Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha , bharat ki air force sambhal rahi oxygen ka kaam , indian air force oxygen cylinder lifting
Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha
देश में हो रही ऑक्सीजन की समस्या की जिम्मेदारी अब भारतीय वायु सेना ने अपने हाथों में ली है। वायु सेना के विमान देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं जिससे सप्लाई के मिशन में तेजी लाकर हालात को नियंत्रित किया जा सके।
इस मामले में वायु सेना के C-17 और IL-76 विमानों ने अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत देश भर में कर दी है। इस समय देशभर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, जिससे ऑक्सीजन पहुंचाने में तेजी लाई जा सके।
वायु सेना द्वारा ऑक्सिजन को एयरलिफ्ट करना हुआ शुरू Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen
भारतीय वायु सेना द्वारा जारी ताजा बयान के मुताबिक देश भर के बड़े स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है, जिससे आवश्यक ऑक्सीजन को पहुंचाने में तीव्रता लाई जा सके। सेना की तरफ से कहा गया है कि ऑपरेशन के एक भाग के रूप में, IAF के C-17 और IL-76 विमानों ने पिछले दिन 2 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया तथा एक IL-76 विमान ने 1 खाली कंटेनर को वेस्ट बंगाल के पनागर में एयरलिफ्ट किया।
ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर हो चुकी है बैठक
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर में ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई थी।
Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag , 13 Marijon Ki Hui Maut , maharashtra hospital me lagi aag , maharahtra corona hospital me lagi aag , corona ke hospiatl me lagi aag , vijay vallabh covid centre me lagi aag
Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag , 13 Marijon Ki Hui Maut
जहाँ महामारी का संकट बढ़ रहा है ऐसे में लोग अपनी जान की रक्षा के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे है मगर आग के कारण अस्पताल लोगों के लिए काल साबित हो रहे है ऐसा ही एक मामला सामने है महाराष्ट्र के पालघर जिले से जहाँ अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज आग की बलि चढ़ गए। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
महाराट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित विजय वल्लभ कोविड सेंटर के ICU (इंसेंटिव केयर यूनिट) में आग लगने से 13 मरीजों की जान चली गयी। जान गवाने वाले मरीजों में 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के वक्त ICU में 15 मरीज मजूद थे और पूरे अस्पताल में 90 मरीज़ों का इलाज चल रहा था । इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया चूका है।
कब , कैसे और किस समय लगी आग
आग 3:25 मिनट पर रात्रि में लगी। आग पर 1 घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री (cheif minister ) उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मरीजों के परिजनो आरोप लगते हुए कहा जब आग लगी तब हॉस्पिटल का स्टाफ मरीजों को अंदर मरने के लिए छोड़कर खुद सुरक्षित बाहर भाग आया था। ऐसे में परिजनो ने खुद अंदर जाकर मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की । Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ICU में दो नर्स मौजूद थीं। वहीं अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने दावा करते हुए कहा रात में अस्पताल में डॉक्टर मजूद थे। लेकिन डॉक्टरो से उस वक़्त मजूद स्टाफ की गिनती पूछे जाने पर कोई भी सही आंकड़ा नहीं बता पाया।
भारत के प्रधानमंत्री ने विरार की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया है। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital Me Lagi Aag
गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपए मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंद ने कहा है कि जो भी जिम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 5- 5 लाख रुपए की मदद देने घोषणा की है।
घटना में जान गवाने वाले 13 लोगों पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के साथ आज की मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर बात करेंगे तो उन्होंने कहा हम ऑक्सीजन के बारे में बात करेंगे, रेमेडेसिविर इंजेक्शन के बारे में बात करेंगे। विरार में जो घटना हुई है वह कोई नेशनल न्यूज नहीं है। राज्य सरकार हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। Maharashtrea Ke Covid19 Hospital
Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , slamn khan film radhe trailer review , radhe movie trailer review , salman ki film radhe ka trailer kaisa raha
Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release
बॉलीवुड के सुल्तान कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से उनके फैंस को इंतजार रहता है हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को निराश नहीं करते। Trailer
हर वर्ष ईद के त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए सलमान खान की फिल्म सिनेमाघरों में उतारी जाती है। सलमान खान का यह अपने फैंस को ईदी देने का अनोखा तरीका सभी को बेहद पसंद आता है।
दर्शकों का ख़त्म हुआ इंतज़ार
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार अब उसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सलमान खान ने यह ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह फिल्म सलमान खान की 2009 में आई फिल्म ‘वांटेड’ का सीक्वल कहां जा रहा है इस फिल्म का नाम है ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’।
इस फिल्म में सलमान खान और भी एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। सलमान खान की नई फिल्म का ट्रेलर रोमांस अपराध और गानों से भरा हुआ है।
सुपर कोप के अंदाज़ में आएं नज़र
कुल मिलाकर दर्शकों के हिसाब से यह फिल्म फुल मसाले वाली है। ट्रेलर में सलमान खान एक सुपर कॉप के अंदाज़ में नज़र आए हैं।
जैसा कि आपने पहली फिल्म देखा था सुपर कॉप का काम करने का अंदाज सभी से काफी हटके है वैसे ही इस फिल्म में भी सलमान खान सुपर कॉप का किरदार निभा रहे हैं उसका काम करने का अपना ही तरीका है।
इसमें सलमान खान मुंबई में एक ड्रग्स का बिजनेस जो तेजी से जोर पकड़ रहा है और रणदीप हुड्डा जो इस ड्रग्स को कंट्रोल करने के बॉस बने हुए हैं उन्हें रोकेंगे।
सलमान खान यानी राधे को उनके सीनियर अफसर गोविंद नामदेव शहर की सफाई करने के लिए और मुजरिमों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए बुलाते हैं।
12 साल पहले वाले राधे के अंदाज़ में आएंगे नज़र Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer
सलमान खान फिर पूरी तरह से 12 साल पहले वाले राधे के अंदाज में ही नजर आने वाले हैं बिल्कुल वैसे ही डायलॉग डिलीवरी चलने फिरने का अंत तो वही दुश्मनों को मार गिराने का इनका अपना ही तरीका होने वाला है।
इस ट्रेलर में वांटेड वाले राधे की हूबहू छाप दिखाती है। तो वही जैकी श्रॉफ जहां सीनियर पुलिस अधिकारी बने हैं और दिशा पटानी जैकी श्रॉफ की बहन की किरदार में है।
दिशा पटानी इस फिल्म में सलमान से ऑनस्क्रीन रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगी। ‘राधे’ का ट्रेलर कुल मिलाकर कई जगहों पर ‘वांटेड’ फिल्म की याद दिलाता है Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , bank opening timing , new timing for bank , new bank opening time , bank ke khulne ka naya samay , ab kitne baje khulega bank
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बेकाबू हो रहे हालातों को देखते हुए ही बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है जिसका निर्णय राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ही रहेगा यानी कि इस महामारी के वक्त अब बैंक रोजाना सिर्फ 4 घंटे के लिए ही खोले जाएंगे
इन 4 घंटों में ही ग्राहकों को बैंक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी इसी के साथ यह आदेश 22 अप्रैल से प्रभावी हो गया है और फिलहाल 15 मई तक लागू रहेगा आगे स्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुरौना महामारी के वक्त बैंक कर्मचारियों के भी सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैंकों के समय को घटाया जाए
जिसके तहत अब बैंक सिर्फ 4 घंटे के लिए ही कार्यरत रहेंगे और इन 4 घंटों के भीतर नगद जमा, 25,000 से अधिक नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे।
50% कर्मचारियों को आने की होगी अनुमति
इसी के साथ इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए बैंकों में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ही बुलाया जाएगा और यह व्यवस्था रोटेशनल मोड में जारी रहेगी जिसके तहत जिन 50% कर्मचारियों को आज बुलाया जाएगा उन्हें कल नहीं बुलाया जाएगा।
क्या-क्या सुविधाएं कराई जाएंगी मुहैया?
अब क्योंकि बैंकों के समय में बदलाव किया गया है और बैंक सिर्फ 4 घंटे ही कार्यरत रहेंगे तो इसके तहत सभी कार्य कर पाना मुश्किल होगा जिसके लिए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
कि इन 4 घंटों के दौरान चेक क्लीयरिंग हेतु जमा, नगदी जमा, डीडी बन्ना, 25,000 से अधिक निकासी, कोर बैंकिंग सलूशन प्रोजेक्ट, ऑफिस इन डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर, एटीएम कैश लोडिंग वेंडर, एटीएम बैंक ऑफ एस, सिक्योरिटी ऑपरेशंस फॉर साइबर सिक्योरिटी, ऑफिस ब्रांच एवं स्विफ्ट सेंटर, मुख्यालय और अन्य सभी सेवाएं रूप से संचालित रहेंगी।
कौन-कौन सी सेवाओं पर होगी रोक? Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
4 घंटों के भीतर बैंक में सारी सुविधाओं को मुहैया कर पाना मुश्किल होगा इसलिए बैंक की कुछ सुविधाओं पर रोक भी लगाई गई है जिसके चलते 25000 से कम निकासी के लिए ग्राहकों को एटीएम का सहारा लेना होगा
वही लोन की सारी सेवाएं बंद रहेंगी पासबुक प्रिंटिंग बंद रहेगी साथ ही साथ बैंकों की तमाम स्कीम पर जानकारी और उससे प्रदत सेवाओं को बैंक द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
इसी के साथ बैंकों में को रोना दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए बैंक शाखा के अंदर एक बार में सिर्फ पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा और साथ ही बैंक में प्रवेश के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा अन्यथा आप को बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों के हित में यह निर्णय लिया है जिससे बैंक सुविधा को बाधित किए बिना ग्राहकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , mujeeb ahmad siddiqui journalist death , journalist mujeeb ahmad siddiqui ka hua nidhan , patrakar mujeeb ahmad death news
Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan
लखीमपुर-खीरी }चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए…ये जगजीत सिंह की मशहूर लाइन को चुराकर मैंने मोहम्मदी के वरिष्ठ पत्रकार व डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी को अर्पित कर दिया है। Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui
जिसने अपनी जिंदगी को बिना कुछ कहे अलविदा कह दिया।वरिष्ठ पत्रकार व डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी का बुधवार शाम अचानक मृत्यु का समाचार मिलने पर नगर से लेकर क्षेत्र के सभी लोग अचंभित से हो गए सभी ने अचानक हुए इस घटना पर गहरा दुःख जताया।
समाज में ग़म का माहौल Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui
सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से मुजीब अहमद सिद्दीकी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है,पत्रकारिता जगत के लिए ही नही बल्कि समाज को भी एक बहुत बड़ी क्षति पहुँची है,मरहूम डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी लगभग 35 वर्ष से पत्रकारिता करते आ रहे हैं
इनके लिखे हुए समाचार कई पेपरों में प्रकाशित हुआ करते थे तथा निर्भीक पत्रकारों में उनकी गिनती होती थी,लेकिन आज कुदरत ने वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर मुजीब अहमद सिद्दीकी को हम लोगों से छीन लिया
मरहूम की कमी पत्रकारिता जगत में हमेशा खलती रहेगी,पत्रकारिता क्षेत्र में लाने के लिए मुजीब अहमद सिद्दीकी ने कई युवा पत्रकारों को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ में शामिल किया और इतना ही नहीं उनका मार्गदर्शन लगातार करते रहे,उनके निधन पर सभी ने गहरा दुख: व्यक्त किया है।
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , ai doll artificial intelligence se bani doll , artificial intelligence se bani hui doll , artificial intelligence ne banai ai doll
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal
आज के आधुनिक दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने काफी तरक्की कर ली है मगर क्या आपने कभी ऐसी डॉल के बारे में सुना है जो इंसानों से बात कर सके उनके हाव-भाव को समझ सके क्योंकि अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसी डॉल का निर्माण किया है जो बिल्कुल वास्तविक महिला जैसी दिखती है Mahila Jaisi Dikhne Wali
यह कंपनी वास्तविक महिला रोबोट बनाने के लिए काफी मशहूर है ऐसे में कंपनी ने एक महिला रोबोट की तस्वीर साझा की जिसे देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि यह बिल्कुल एक महिला की तरह दिखती है इस के हाव भाव इसके नाक नक्शे बिल्कुल इंसानों की तरह है कंपनी का नाम ओलिविया रखा है।
तस्वीरें देख लोग हो रहें हैरान Mahila Jaisi Dikhne Wali
कंपनी द्वारा शेयर की गई ओलिविया नामक डॉल की तस्वीर लोगों को काफी हैरान कर रही है मगर बेहद पसंद आ रही है यह डॉल काफी इमोशनल नजर आ रही है कंपनी ने अपने रोबोटिक डॉन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर एक्स मोड की मदद से तैयार किया है।
बता दे एक्स मोड जैसे बेहतरीन एआई सॉफ्टवेयर की मौजूदगी के साथ इन डॉयस में एक मॉड्यूलर हेड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस हेड सिस्टम की मदद से यह सर भी हिला सकती हैं। और अपने हाव-भाव बदल सकती हैं। इतना ही नहीं यह डॉल्स इंसानों की तरह बात भी कर सकती हैं
और इनकी खास बात यह है कि यह अपनी आंखें भी घुमाती हैं और पलकें भी झपकाती हैं। यहां तक कि इन डॉल्स को आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। Mahila Jaisi Dikhne Wali
UP Me Ghaatak Ho Raha Corona , 24 Gahante Me 33 Hazaar Naye Marij 187 Mautein ,up me corona cases , uttar pradesh me kitne hai corona marij , up me corona se maut , uttar pradesh corona se kitni mautein hui hain ,
UP Me Ghaatak Ho Raha Corona , 24 Gahante Me 33 Hazaar Naye Marij 187 Mautein
यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से हालात संभलने की जगह लगातार बिगड़ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 33214 नए मरीज मिले हैं जबकि 187 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 242265 है और अब तक 10346 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5902 मरीज मिले हैं। जबकि 21 मौतें रिकॉर्ड की गईं। इसके पहले मंगलवार को आंकड़ा पांच हजार रहा।
शमसान पर पहले नही आते थें इतने आंकड़े
मंगलवार को भी शहर के दो प्रमुख श्मशान स्थलों पर करीब 200 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा करीब 50 तक कम रहा, मगर सामान्य मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। श्मशान के पंडे भी अब ऊपर वाले से दया करने की प्रार्थना कर रहे हैं।
श्मशान स्थलों पर अंतिम संस्कार कराने वाले कहते हैं कि साल में कभी कभार अधिक गर्मी या अधिक सर्दी में ऐसा होता था कि 25-30 शव अंतिम संस्कार को आएं। वरना सामान्य तौर पर 15 से 20 का आंकड़ा रहता है। मगर, इधर तो यह संख्या रोजना 200 के पार ही जा रही है।
कोरोना से दो पुलिस अफसरों को मातृ शोक, एक की पत्नी ने दम तोड़ा UP Me Ghaatak Ho Raha Corona
कोरोना संक्रमण से दो पुलिस अधिकारियों की मां और एक पुलिस अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात शुभ्रा भाष्कर की माता धर्मावती का निधन हो गया। वह कोविड संक्रमण के चलते एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थीं। शुभ्रा भाष्कर के पति पुर्णेंदु सिंह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात हैं।
उधर, एसआईटी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अमृता मिश्रा की मां पुष्पा मिश्रा (74 वर्ष) की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनके पति मनोज अवस्थी गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं, आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा जो कासगंज में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं उनकी पत्नी सीमा का निधन कोरोना संक्रमण से हो गया। उनका इलाज नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। UP Me Ghaatak Ho Raha Corona
Kendra Ne Dilli Ka Oxygen Quota Badhaya , Kejriwal Ne Shukriya Ada Kiya, dilli oxygen cylinder quota , indian government increases quota for delhi , delhi xoygen quota increase by pm
दिल्ली समेत पूरा देश इस समय बढ़ते कोरोना मरीज और उनके लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। अब खबर है कि दिल्ली के मैक्स, सेंट स्टीफेंस अस्पताल, अपोलो अस्पताल और होली फैमिली अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई है। Kendra Ne Dilli Ka Oxygen
ऑक्सीजन की कमी के चलते मैक्स अस्पताल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं जानकारी मिली है कि केंद्र ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। इस बात के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र का धन्यवाद देते हुए ट्वीट भी किया।
केंद्र के कोटा बढ़ाने के बाद अब दिल्ली को इन राज्यों से ऑक्सीजन होगी सप्लाई Kendra Ne Dilli Ka Oxygen
140 एमटी- एयर लिक्विड पानीपत, हरियाणा
20 एमटी- आईनॉक्स बरोटीवाला, हिमाचल प्रदेश
40 एमटी- लिंडे राउरकेला, ओडिशा
30 एमटी- लिंड कलीगानगर, ओडिशा
20 एमटी- आईनॉक्स भिवाड़ी, हरियाणा
30 एमटी- गोयल एमजी गैसेज गाजियाबाद, यूपी
35 एमटी- आईनॉक्स सूरजपुर, यूपी
30 एमटी आईनॉक्स मोदीनगर, यूपी
30 एमटी- इंडिया ग्लाईकोल्स कहसीपुर, उत्तराखंड
55 एमटी- लिंडे सेलाकी, उत्तराखंड
20 एमटी- एयर लिक्विड रूड़की, उत्तराखंड
30 एमटी- लिंडे सेल, दार्जिलिंग
कुल- 480 एमटी
क्या है अस्पतालों मे ऑक्सिजन का हाल Kendra Ne Dilli Ka Oxygen
इनमें से सेंट स्टीफेंस में तो सिर्फ दो घंटों की ही ऑक्सीजन बची है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की सप्लाई हो नहीं तो मुश्किल हो सकती है। यहां करीब 300 कोरोना के मरीज भर्ती हैं। अस्पताल की मांग पर अब सेंट स्टीफेंस के लिए ऑक्सीजन भेजी जा रही है, जो जल्द ही वहां पहुंच जाएगी।
वहीं सर गंगाराम अस्पताल से भी सूचना है कि वहां सिर्फ पांच घंटे की ऑक्सीजन बची है। यहां 58 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 10 आईसीयू में हैं। वहीं 35 मरीज अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं अपोलो अस्पताल में सिर्फ 10-12 घंटे की ऑक्सीजन बची है और अस्पताल में इस वक्त 350 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहद जरूरी है।
दिल्ली में मैक्स अस्पताल की विभिन्न शाखाओं में ऑक्सीजन की स्थिति- मैक्स साकेत ईस्ट ब्लॉक- 185 मरीज 18 घंटे का स्टॉक मैक्स साकेत- 235 मरीज, 18 घंटे का स्टॉक मैक्स पटपड़गंज- 262 मरीज, तीन घंटे का स्टॉक मैक्स शालीमार- 285 मरीज, 2 घंटे का स्टॉक मैक्स वैशाली- 170 मरीज, 8 घंटे का स्टॉक Kendra Ne Dilli Ka Oxygen
Nasik Me Oxygen Tank Leak Hone Se 24 Marijon Ki Maut , 2 Ghante Tak Ruki Rahi Supply , maharshtar oxygen cylinder leak news hindi , maharshtra me oxygen tanker hua leak , maharshtra me oxygen hadse se hui kai marijon ki maut
Nasik Me Oxygen Tank Leak Hone Se 24 Marijon Ki Maut
महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया। इसे रिपेयर करने में 30 मिनट का वक्त लगा और इतनी देर ऑक्सीजन सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते 24 मरीजों की मौत हो गई और 33 की हालत अभी नाजुक है। मौतों की पुष्टि नासिक के जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने की है। Nasik Me Oxygen Tank Leak
नासिक के मेयर सतीश कुलकर्णी ने देर शाम दो और मौतों की पुष्टि की। दोपहर दो बजे के करीब हुई इस घटना में 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने मामले की जांच हाई पावर कमेटी से कराने की घोषणा की है।
238 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर Nasik Me Oxygen Tank Leak
जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई, उस वक्त 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। अभी इसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज के दौरान 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई। फिलहाल हॉस्पिटल के साथ जिला प्रशासन ने भी इस लीकेज की जांच शुरू कर दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने संवेदना जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन दुखी हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’ Nasik Me Oxygen Tank Leak
बहू को आँखों के सामने मरता देखा
इस घटना में एक महिला की भी मौत हुई है। उसके ससुर ने बताया कि 4 दिन पहले अस्पताल लेकर आए थे। हालत में लगातार सुधार हो रहा था, लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई रुकते ही तबीयत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने उसे अपनी आंखों के सामने तड़पता हुआ देखा। मैं इधर-उधर भाग रहा था, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। हॉस्पिटल प्रशासन भी कोई जवाब नहीं दे पाया।
मंत्री जी को समय पर नहीं मिली खबर Nasik Me Oxygen Tank Leak
अस्पताल में मौतों की शुरुआती जानकारी सामने आते ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से सवाल हुए। उन्होंने कहा कि हमें नासिक में ऑक्सीजन लीकेज की जानकारी मिली है। मैं लगातार वहां के प्रशासन से संपर्क में हूं और जानकारी ले रहा हूं। मौतों के बारे में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।
इसके करीब 45 मिनट बाद उन्होंने मौतों की बात स्वीकारी और कहा- वॉल्व में लीकेज हुआ था। इससे ऑक्सीजन सप्लाई रुकी। जिन मरीजों की मौत हुई, उनमें वेंटिलेटर पर मौजूद 11 मरीज भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से मरीजों की जान जाने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से संवेदना जताई। Nasik Me Oxygen Tank Leak
Oxygen Cylinder Ki Chal Rahi Loot Ho Rahi Maaramari, oxygen cylinder news hindi , nahi mil raha oxygen cylinder , oxygen cylinder ki machi hai hod , oxygen cylinder ke liye log hain pareshaan
Oxygen Cylinder Ki Chal Rahi Loot Ho Rahi Maaramari
भारत में कोविड-19 संक्रमण की लहर तूफान की तरह बढ़ रही है प्रतिदिन आ रहे मामले चिंताजनक हो रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है जहां एक और अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है Oxygen Cylinder Ki Chal
दवाइयों की कालाबाजारी शुरू हो गई है तो वहीं ऑक्सीजन की कमी भी मरीजों की जान ले रही है ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनकर इस मुश्किल समय में उभर रही है मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारत के सभी राज्य इस परेशानी का सामना कर रहे हैं ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर सभी राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने की अपील की है।
मध्य प्रदेश मे भी हालत गंभीर Oxygen Cylinder Ki Chal
महाराष्ट्र समेत मध्य प्रदेश में भी हालत बहुत गंभीर हो गई हैं । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि दामोह में आक्सीजन सिलेंडरों को लूटने का मामला सामने आया है।
दमोह के जिला अस्पताल में देर रात लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया जिले के कलेक्ट्रेट के अनुसार जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रक आया कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया और अपने मरीजों के पास ले जाकर रख दिया हालांकि अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
ऑक्सीजन सिलेंडर रॉकी किल्लत के कारण आज यह समस्या उत्पन्न हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत पर है पंजाब के अमृतसर और जालंधर में भी ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं बताई जा रही है फिर भी एहतियात सरकार ने राज्य के सभी 29 संयंत्रों से ऑक्सीजन की औद्योगिक आपूर्ति पर रोक लगा दी है। केवल अस्पतालों को ही इसकी आपूर्ति की जा रही है। Oxygen Cylinder Ki Chal
Corona Ke Dar Se Bukhar Peedit Ne Ki Aatmhatya , Khud Ko Maari Goli, corona ke darr se marij ne khud o maari goli , corona kepatient marij ne khud ko maari goli , corona patient ne ki aatmhatya
Corona Ke Dar Se Bukhar Peedit Ne Ki Aatmhatya , Khud Ko Maari Goli
कोरोना महामारी से काफी लोगों की मौतें हो रही हैं।आए दिन दुःखद घटनाएं सुनने को मिलती हैं।कोरोना महामारी ने लोगों में ऐसे दहशत बना दी है कि लोग चैन से जी भी नहीं पा रहे हैं।
वहीं कोरोना संकट के बीच दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक बुखार पीड़ित व्यक्ति ने कोरोना की आशंका पर खुद को गोली से उड़ाया है।जी हां हम बात कर रहे हैं
उन्नाव के अचलगंज कस्बा निवासी ज्वेलरी कारोबारी निर्मल कुमार की जिनको लगभग 1 सप्ताह से बुखार आ रहा था उन्हें लगा कि उनको कोरोना है इसी के चलते वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
डिप्रेसन मे आके खुद को मारी गोली Corona Ke Dar Se Bukhar
बता दें कि 1 सप्ताह से बुखार से पीड़ित ज्वैलर कारोबारी ने कोरोना की बढ़ती संख्या पर डिप्रेशन में आकर मंगलवार रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बहरहाल मौके पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि देश के मौजूदा हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।गौरतलब है कि बुखार से निजात ना मिलने पर उन्होंने मंगलवार रात तमंचे से कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है गौरतलब है कि व्यक्ति ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया था। Corona Ke Dar Se Bukhar
Engineering Chhod Bana Kabadi , Ab Kamata Hai Itne Rupaye , kabadi ki kamai , kabadi kitne rupaye kamate hain , kabad bechne wale kitne paise kamate hai , kek kabadi dinbhar me kitne paise kamata hai
Engineering Chhod Bana Kabadi , Ab Kamata Hai Itne Rupaye , kabadi ki kamai
कहते है न जहाँ चाह है वहां राह है।अगर हम किसी काम को दिल से करना चाहे तो हमे उसमें सफलता अवश्य मिलती है । ऐसा ही कुछ मानना है लखनऊ निवासी ओम प्रकाश प्रजापति का। ओम प्रकाश ने सिविल इंजीनयर की नौकरी छोड़कर कबाड़ का बिजनेस स्टार्ट किया। Engineering Chhod Bana Kabadi
जिससे आज वह 70000 रुपये महीने कमा रहे है । पर कहते है न कि सफलता इतनी आसानी से नही मिलती उसके लिए जरूरत होती है मेहनत और आत्मविश्वास की । आज हम आपको बताएंगे कि प्रकाश कैसे बने सिविल इंजीनयर से ‘लखनऊ कबाड़ीवाला’।
कौन है वो शख्स और क्या है उसका इतिहास
कोरोना महामारी के कारण न जाने कितने लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। इसकी वजह से, दुनियाभर में लोग बहुत सी परेशानियां झेल रहे हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है । लखनऊ के 29 वर्षीय ओम प्रकाश प्रजापति भी इन्हीं लोगों में से एक हैं।
वैसे तो ओम प्रकाश हमेशा से ही अपना कोई काम करना चाहते थे और एक आईडिया पर वह काफी समय से काम भी कर रहे थे। परंतु किसी न किसी कारण से वह नौकरी छोड़कर काम शुरू करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।
डिप्लोमा पूरा होने के बाद उन्होंने कुछ समय तक लखनऊ में ही एक कंपनी में काम किया और फिर बनारस में एक कंपनी ज्वॉइन कर ली। अपना स्टार्टअप शुरू करने से पहले, वह बनारस में ही काम कर रहे थे। जहाँ उन्हें हर महीने 30 हजार रुपये मिलते थे । Engineering Chhod Bana Kabadi
वही जब कोरोना महामारी स्टार्ट हुई और देश में लॉकडाउन लग गया । तब ओम प्रकाश छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। उन्हें पता नहीं था कि उनकी कुछ दिनों की छुट्टी महीनों में बदल जाएगी। लॉकडाउन की वजह से वह बनारस वापस नही जा पाए।
जिसके बस उन्हें लगने लगा की यही वह समय है जब उन्हें अपना बिजनेस शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने इस बारे में परिवार में बात की और खुद को एक मौका देने की ठानी। जिसके चलते जून 2020 में, उन्होंने अपना स्टार्टअप ‘लखनऊ कबाड़ीवाला‘ के नाम से शुरू कर दिया।
उन्होंने अपना बिजनेस वेबसाइट के जरिये स्टार्ट किया। जिसपर ओम प्रकाश ने कबाड़ के लगभग 33 सामानों का मूल्य (प्राइस लिस्ट) डाला हुआ है। जिसमें अखबार, एल्यूमीनियम, तांबा, किताबें, बैटरी, कूलर, केबल, फाइबर और इलेक्ट्रॉनिक जैसे सामान शामिल हैं।
वैबसाइट पर दे सकते है जानकारी
यदि किसी को अपना कोई पुराना या खराब सामान, कबाड़ वाले को देना है तो उसके लिए यह वेबसाइट एक अच्छा विकल्प है। लोग इस वेबसाइट पर जाकर या फोन के माध्यम से, अपने सामान के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जिसके बाद बातचीत करने के बाद, ओम प्रकाश की टीम उनके घर पहुँचती है और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तौल कर कबाड़ की खरीद की जाती है। Engineering Chhod Bana Kabadi
इस बारे में ओम प्रकाश बताते है कि जब उन्होंने काम की शुरुआत करने की बात की थी तब कुछ लोगों को उनका यह फैसला सही नही लगा था।उनका मानना था कि सिविल इंजीनयर की नौकरी छोड़कर ऐसा काम स्टार्ट करना सही नही है। परंतु ओमप्रकाश ने अपना मन बना लिया था ।
वह हमेशा से ही खुद का कुछ काम करना चाहते थे। इस काम में उनके परिवार ने भी उनकी पूरी मदद की। बिजनेस की शुरुआत में उन्हें एक दो बार लगा भी की शायद उन्हें अभी भी अपना फैसला बदल देना चाहिए। फिर भी उन्होंने हार नही मानी और आज वह इस मुकाम पर है।
खुद का बनाया गोदाम Engineering Chhod Bana Kabadi
ओम प्रकाश ने अब खुद का एक गोदाम बना लिया है, जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा खरीदा हुआ कबाड़ भरना शुरू कर दिया है । वह कबाड़ के सामान को खरीदने के बाद, इस क्षेत्र में काम करने वाले बड़े डीलर्स या रिसायक्लर्स को बेच देते है। जोकि फ़िलहाल सिर्फ लखनऊ तक ही सीमित हैं।
शहर में उनके लगभग पांच हजार ग्राहक हो गए हैं। वहीं उनके इस काम से तीन लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। वर्तमान में, ओम प्रकाश की कमाई लगभग 70 हजार रुपए प्रति महीना है। उन्हें संतोष है कि वह अब अपना काम कर रहे हैं, जो वह हमेशा से करना चाहते थे ।
अभी ओम प्रकाश और उनकी टीम केवल लखनऊ में ही काम कर रही है और वे सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही कबाड़ इकट्ठा करते हैं। फिर इसे अलग-अलग करके कई डीलर्स तक पहुँचाते हैं। जिसको लेकर ओम प्रकाश का कहना है कि वह पूरे सप्ताह यह काम करना चाहते है।
इसके अलावा, वह और अधिक ग्राहकों के साथ-साथ नए डीलर्स से जुड़ना चाहते हैं। उनकी योजना, पहले अपने काम को उत्तर-प्रदेश के दूसरे शहरों तक फैलाने की है। जिसके बाद वे दूसरे राज्यों के बारे में विचार करेंगे। Engineering Chhod Bana Kabadi
Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah , Ho Sakta Hai Apka Wahtasapp Hack , whatsapp hack news hindi , whatsapp hack hone ki afwah
Whatsapp Ko lekar Failai Ja Rahi Afwah
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक , इंस्टाग्राम इन सब पर हमेशा कोई न कोई अप्डेट्स होते रहते है । जिसके माध्यम से हमें इन एप्स में नए – नए फीचर्स मिलते रहते है। लेकिन कभी – कभी अप्डेट्स के नाम पर कुछ लोग लिंक्स के जरिये इन एप्स में वायरस फैलाने की कोशिश करते है। Whatsapp Ko lekar Failai
वही इस समय भी व्हाट्सऐप को लेकर एक अफवाह फैलाई जा रही है जिसके बारे में साइबर विशेषज्ञों लिंक के जरिये फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है ।इस लिंक में दावा किया जाता है कि व्हाट्एसऐप गुलाबी रंग का हो जाएगा और उसमें नए नए फीचर्स जुड़ जायेंगे ।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्एसऐप की तरह से आधिकारिक अद्यतन के लिये है । लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित उपयोगकर्ता का फोन हैक हो सकता है इसके साथ ही यह भी संभव है कि वह आगे व्हाट्एसऐप का उपयोग न कर पाए।
क्या कहना है साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ का Whatsapp Ko lekar Failai
इस बारे में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने बताया कि ‘‘व्हाट्एसऐप पिंक को लेकर सवाधान! एपीके डाउनलोड लिंक के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप वायरस फैलाने का प्रयास किया जा रहा है । व्हाट्सऐप पिंक के नाम से उपलब्ध किसी भी पर क्लिक न करें । लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा ।’’
वहीं साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी वोयागेर इनफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या एप्पल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा एपीके या अन्य मोबाइल ऐप को इंस्टॉल न करें। Whatsapp Ko lekar Failai
उनका कहना है कि इस प्रकार के ऐप से आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है और फोटो, एसएमएस, संपर्क आदि जैसी सूचनाएं चुरायी जा सकती हैं । इस बारे में संपर्क किये जाने पर व्हाट्स ऐप ने कहा, ‘‘अगर किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं,
उसका जवाब देने से पहले पूरी जांच कर ले और सतर्क रुख अपनाये । व्हाट्सऐप पर हम लोगों को सुझाव देते हैं कि हमने जो सुविधाएं दी हैं, उसका उपयाग करें और हमें रिपोर्ट भेजे, संपर्क के बारे में जानकारी दे या उसे ब्लॉक करे ।’’ Whatsapp Ko lekar Failai
Massom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe Nagar Nigam Ki Khuli Pol , bachi ko kutton ne nocha , 12 kutton ne ek sath bachchi ko nocha , 7 saal ki bachchi ko kutton ne berahmi se nocha
Massom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe Nagar Nigam Ki Khuli Pol
नगर निगम जहां एक तरफ करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।वहीं दूसरी ओर शहर में रहने वाले लोग आवारा पशुओं का शिकार होते जा रहे हैं और सुरक्षित नहीं है। आज हम आपको अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ में हुई एक घटना के बारे में बताएंगे जहां पर एक 7 वर्षीय बच्ची पर 12 कुत्तों ने हमला कर दिया। Massom Ko 12 Kutton
बच्ची सामान लेने निकली थी बाहर
बता दें कि 7 वर्षीय बच्ची घर का सामान लेने जा रही थी तभी रास्ते में करीब 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने उसको घेर लिया और उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया।बच्ची अपनी जान बचाकर भागने लगी लेकिन कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ती चली गई और कुत्तों ने बच्ची को जमीन पर गिरा दिया और घसीटने लगे। Massom Ko 12 Kutton
जिसके बाद राहगीरों ने बच्ची की जान बचाने के लिए उस ओर दौड़ पड़ें।हालांकि बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है। बता दें कि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। लेकिन देश में करोड़ों रुपए खर्च करने वाले नगर निगम की पोल खुल गई है।
नगर निगम ने नहीं किया समाधान Massom Ko 12 Kutton
बता दें कि अलीगढ़ के क्वारसी क्षेत्र के केला नगर के पत्थर वाली गली में रहने वाली 7 वर्षीय मोहम्मद कासिम की बेटी रेशमा सोमवार को अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते में कुछ आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।
वहीं घटना के बाद राहगीरों ने बच्ची की जान बचाई और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए और वहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
इस मामले पर जब नगर निगम के जीवनगढ़ क्षेत्र के पार्षद शाहिद अली से वार्ता की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने कई बार आवारा कुत्तों के बारे में लिखकर नगर निगम को दिया है परंतु नगर निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है। Massom Ko 12 Kutton
Jaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan , raiway karmchari ne bachai bachchi ki jaan , raiway karmchari ne masoom ki bachai jaan , railway ke karmchari ne bachai masoom ki jaan
Jaan Par Khelkar Railway Karmchari Ne Bachai Masoom Ki Jaan
आज के बाद तुम्हें जहां हर कोई अपनी निजी जिंदगी में इतना व्यस्त है कि उसके पास दूसरों के लिए जरा सा भी समय नहीं है और ऐसे व्यक्ति बहुत ही कम है जो किसी दूसरे के लिए कुछ करना चाहे। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari
ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रेलवे कर्मी ने अपनी जान पर खेलकर एक मासूम की जान बचाई।
दरअसल यह वीडियो मध्य रेल के वांगणी स्टेशन का है जहां पर रेलवे के पॉइंट्स मैन मयूर सखाराम शेलके ने अपनी सूझबूझ साहस और हिम्मत से अपनी जान को जोखिम में डालकर एक 6 साल के मासूम की जान बचाई।
कब हुआ ये हादसा Jaan Par Khelkar Railway Karmchari
मयूर सखाराम शेल्के 17 अप्रैल की शाम लगभग 6:30 बजे मध्य रेल के मुंबई मंडल की बांधनी स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात है जिस दौरान एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और उस दौरान ही सामने से तेजी में उद्यान एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ रही थी
जब मयूर सखाराम ने यह देखा कि बच्चा प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश तो कर रहा है लेकिन वह इतना छोटा है कि प्लेटफार्म पर चढ़ने में असमर्थ है तब शेल्के ने अपनी समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रैक पर कूद गए और तेजी से बच्चे की ओर दौड़े जहां से उन्होंने बच्चे को रेलवे ट्रक से उठाकर प्लेटफार्म पर धकेला और खुद भी पूरी तेजी से 1 सेकंड के भीतर प्लेटफार्म पर चढ़ गए। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari
मयूर सखाराम की सूझबूझ और हिम्मत से बच्चे की जान बाल बाल बची। बच्चा प्लेटफार्म पर खेलते खेलते ट्रैक पर जा गिरा था और क्योंकि बच्चे की मां नेत्रहीन है तो वह अपने बच्चे को बचाने में असमर्थ थी जिसके बाद शेल्के नहीं अपना साहस दिखाते हुए उस बच्चे की जान बचाई।
जमके हो रही तारीफ Jaan Par Khelkar Railway Karmchari
मयूर सखाराम द्वारा दिखाए गए इस साहस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी व्यक्तिगत रूप से शेल्के की तारीफ की और ट्वीट करके पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है जिसके लिए पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उनके पराक्रम की तुलना किसी पुरस्कार या पैसे से नहीं की जा सकती बल्कि उन्हें उनके काम से मानवता को प्रेरित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
शेल्के द्वारा दिखाई गई इस हिम्मत पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं जिस बीच ही अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने पीयूष गोयल द्वारा शेयर किए गए ट्वीट पर शेल्के की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि, “मैंने मयूर शेल्के की निस्वार्थथा और अनुकरणीय वीरता को सलाम किया मयूर आपकी बहादुरी हम सभी को प्रेरित करती है।”
इसी के साथ अभिनेता आर माधवन ने भी अपने टि्वटर हैंडल के जरिए रेलवे कर्मचारी की तारीफ की और साथ ही उन्हें सच्चे जीवन का नायक बताया।कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी भी रेलवे कर्मचारी की बहादुरी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और उसके इस साहस की सराहना कर रहे हैं। Jaan Par Khelkar Railway Karmchari
Maharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi , oxygen express in maharashtra , maharshtra me chalai ja rahi oxygen express , hospital me oxygen pahunchane ke liye chalai oxygen express
Maharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi
देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बेकाबू होती जा रही है जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र राज्य में देखने को मिल रहा है, प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में से लगभग 50% आंकड़े महाराष्ट्र के होते हैं। Maharashtra Me Oxygen Express
महाराष्ट्र में हालात इतने गंभीर और चिंताजनक हो गए हैं कि सरकार भी ऐसे तंग आ चुकी है और इससे बचने के लिए तरह तरह के उपायों को कर रही है।
मरीजों की जान बचाने के लिए उठाये जा रहे कदम
महाराष्ट्र में बेकाबू हुए संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाया गया एक हफ्ते का लॉकडाउन किया गया लोगों से प्रशासन लगातार दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है बावजूद इसके अभी भी लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके चलते राज्य में दिन पर दिन आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। Maharashtra Me Oxygen Express
इतनी तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है तो वहीं मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की प्राप्ति भी नहीं हो पा रही है जिसके चलते संक्रमण से तो मरीजों की जान जा ही रही है इसी के साथ पर्याप्त इलाज ना मिल पाने के कारण भी मरीज अपनी जान गवा रहे हैं।
राज्य में संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की मांग की थी जिसके चलते अब महाराष्ट्र राज्य में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है।
क्यूँ आवश्यक है ऑक्सीजन एक्सप्रेस Maharashtra Me Oxygen Express
दरअसल ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोरोना मरीजों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की कमी को दूर करेगी जिससे ऑक्सीजन को विशाखापट्टनम जमशेदपुर राउरकेला और बोकारो से सप्लाई किया जाएगा, ताकि महाराष्ट्र में किसी भी तरह ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके और मरीजों को उनकी जान गवाने से बचाया जा सके।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी शशिकांत ऐसे ने बताया कि अभी प्रयोग के तौर पर 10 टैंकरों को भेजा जा रहा है, जो कि आमतौर पर नाइट्रोजन और ऑर्गन गैस लेकर जाते हैं लेकिन अब इन टैंकरों का इस्तेमाल ऑक्सीजन सप्लाई करने में किया जा रहा है। Maharashtra Me Oxygen Express
टैंकरों द्वारा की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई में पुणे की लिंडे, आईनॉक्स और टाइकॉन जैसी कंपनियों ने मदद की है। टैंकरों द्वारा भेजी जा रही लिक्विड ऑक्सीजन का उद्देश्य है कि इसके जरिए ऑक्सीजन के उत्पादन पर असर ना पड़े।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे ने एक खास तौर पर ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया है जिसके जरिए जल्दी और आसानी से ऑक्सीजन को राज्य में भेजा जा सके और उसके आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Maharashtra Me Oxygen Express
UP Me Laga Weekend Lockdown, Yogi Sarkar Ne Liya Faisla , uttar pradesh me laga lockdown , kya uttar pradesh up me lagega lockdown , yogi sarkar ne up me uttar pradesh me lagaya lockdown ,ab uttar pradesh me bhi laga lockdown
UP Me Laga Weekend Lockdown, Yogi Sarkar Ne Liya Faisla
देश के अन्य राज्यों के साथ साथ ही उत्तर प्रदेश में भी करो ना मामलों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए यूपी सरकार की रोजाना चिंताएं बढ़ती जा रही हैं संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था UP Me Laga Weekend Lockdown
जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नकार दिया था और साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा था कि इस पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।
जिसके तहत ही सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समन्वय बैठ आते हुए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है जिसके बाद उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉक डाउन का ऐलान किया है जिस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू UP Me Laga Weekend Lockdown
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहां प्रतिदिन रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा और साथ ही वीकेंड लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा
इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जहां तक जरूरी हो घर से बाहर ना निकले और अपने सभी पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं और यदि किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकलना भी पड़ता है तो मास्क लगाकर जरूर निकले।
भारी संख्या में लौट रहे प्रवासी मजदूर
दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद प्रवासी लोगों की तेजी से राज्यों में वापसी हो रही है जिसके चलते सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है
जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रवासी कामगार और श्रमिक जनों के सुगमता पूर्वक आगमन की व्यवस्था की जाए उन्होंने इसके लिए गृह विभाग और पर वह परिवहन विभाग को समन्वय बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि आने वाले सभी जनों की टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था की जाए। UP Me Laga Weekend Lockdown
उत्तर प्रदेश में जहां एक और संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं प्रशासन की व्यवस्था की वजह से टीकाकरण की रफ्तार भी तेजी से चल रही है जिसके चलते प्रदेश में अब तक टीकाकरण अभियान काफी बेहतर ढंग से संचालित हुआ है
जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है इसलिए सभी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण अभियान में भाग लें और खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखें।
अब 18 वर्ष से अधिक वालों को भी लगेगा टीका UP Me Laga Weekend Lockdown
देश में अभी तक 45 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था लेकिन प्रधानमंत्री ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को भी टीकाकरण लगाए जाने की अनुमति दे दी है जिसके बाद टीकाकरण का नया चरण कोवेट से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा
इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1 मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को को रोना का टीका लगाया जा सके और हम इस संक्रमण पर तेजी से काबू पा सके।
कुवैत संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार परिस्थितियों को संभालने के उद्देश्य से लगातार अपने कदम उठा रही है प्रदेश के सभी जिलों में लगातार अस्पतालों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है तो वही आईसीयू और आइसोलेशन बेड की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है
जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों में ना आएं। UP Me Laga Weekend Lockdown
Bete Ne Ki Pita Ki Hatya , Pita Ko Kulhadi Se Utara Maut Ke Ghaat , bete ne pita ko kulhadi se maara , bete ne baap ko kulhadi se jaan se maar diya jalaun jila , jalaun jila me bete ne pita ko jaan se maara
Bete Ne Ki Pita Ki Hatya , Pita Ko Kulhadi Se Utara Maut Ke Ghaat
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सिरसा कलार थाना इलाके के गांव सिकन्ना निवासी संतराम दोहरे पुत्र मूंगालाल( 70 )वर्ष की सोमवार की रात 9:00 बजे छोटे पुत्र अरविंद ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि बड़े बेटे के घर जाने की खुन्नस से आरोपी ने अपने पिता की हत्या की है और आरोपी की तलाश जारी है। Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
बता दे कि मृतक संतराम के तीन बेटे हैं बड़े बेटे का नाम गोविंद है जोकि गांव में रहता है और दूसरे बेटे का नाम अरविंद है जिसने अपने पिता की हत्या की है और वह सूरत में काम करता है। मृतक संतराम दो-तीन दिन पहले बनारस से लौटे थे।
बता दें कि यह वही रहते थे और वहां कुछ काम करते थे।पिता लौट कर अपने बड़े बेटे गोविंद के घर खाना खाने चले गए इसी बात से नाराज होकर अरविंद ने अपने पिता की हत्या कर दी ।
क्यूँ उठाया आरोपी ने ये क़दम Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
गौरतलब है कि आरोपी अरविंद ने अपने पिता से पूछा तुम गोविंद के घर क्यों गए थे इस पर पिता संतराम ने कहा कि वह भी मेरा बेटा है मैं उसके घर क्यों नहीं जा सकता। इतना कहते ही अरविंद ने अपने पिता पर वार कर दिया।
मौके पर ही पिता की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद बंटवारे को लेकर भाइयों से हमेशा खुन्नस खाया करता है। इसी के चलते अरविंद्र ने ऐसा कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक अरविंद दिमाग का इलाज चल रहा था तब से वह सनकी टाइप की हरकतें करता था। घटना के बाद से संतराम की पत्नी मूर्ति देवी का बुरा हाल है। फिलहाल पिता के मौत की तहरीर मृतक के बड़े बेटे गोविंद ने दे दी है। Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari, corna ke beech ho rahi chinav ki rally sabha , bhajpa corona ke beech bhi chunavi rally kar rahi hai , kya corona ki tabahi ke beech bhi ho raha chunav prachar ,
Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari
भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। दूसरी लहर से भारत के हर राज्य में तबाही का मंजर आ रहा है अस्पतालों में मरीजों की संख्या के साथ-साथ श्मशान घाट पर शवों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। Desh Me Corona Se
अस्पताल में इलाज ना मिलने के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। श्मशान घाट पर जगह न मिलने के कारण मृतकों को इंतजार करना पड़ रहा है।
परिजन नहीं आ रहे कन्धा देने Desh Me Corona Se
हालात यह हो गए हैं कि अब तो परिजन भी अर्थी को कंधा देने या चिता को आग लगाने से कतरा रहे हैं। अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस में मरीजों का इलाज हो रहा है् ऑक्सीजन की कमी के कारण आक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी शुरू हो गई है।
देश के हालात दिन पर दिन बाद से बदतर होते जा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी चुनावी रैलियों, महाकुंभ के साथ-साथ किसान आंदोलन धार्मिक कार्यक्रम भी जारी है। चुनावी रैलियों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है जिससे संक्रमण की रफ्तार चौगुनी होती जा रही है।
सरकार के इस लापरवाही पर भारतीय सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष ने महामारी को लेकर आगाह करते हुए कहा कारगिल से ज्यादा मौतें कोरोना महामारी से हुई।
क्या बोले भारतीय सेनाध्यक्ष
कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक ने संक्रमण के कारण प्रतिदिन हो रही मौतों पर कहा हमारा देश महामारी से युद्ध लड़ रहा है शनिवार को 1338 भारतीयों की जान गई इससे पहले 1182 लोगों की जान गई थी।
कारगिल युद्ध में जितने लोगों की जान नहीं गई थी उससे कई गुना ज्यादा लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। लेकिन क्या इस देश का ध्यान इस युद्ध पर है? Desh Me Corona Se
आगे जनरल वेद प्रकाश मालिक ने कहा चुनावी रैली धार्मिक कार्यक्रम किसान आंदोलन इन सभी में हमारे संसाधन खत्म हो रहे हैं। जागो भारत।
भारत में प्रतिदिन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई हस्तियों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है कर्फ्यू, लॉकडाउन लग रहे जैसे आलम में बड़ी संख्या में लोगों की चुनावी रैलियों में उपस्थित थी संकट को और भी गहरा कर रही है। Desh Me Corona Se
Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , luckno city me bache ke marne par kisi ne kandha nahi diya , baap ne bete ki laash naale kinare dafnai kisi nahi diya saath
Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में डर पैदा हो गया है। देशवासी डर डर कर जी रहे हैं ।हर वक्त लोगों को डर सताता है कि उन्हें कोरोना तो नहीं हुआ है।इसी बीच लखनऊ के चिनहट से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। Lucknow Me Bachche Ki Maut
जी हां यहां पर एक शख्स के 13 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई हो गई है। जिसके बाद पिता ने हर तरफ मदद की गुहार लगाई लेकिन कोरोना समझकर किसी ने भी पिता की मदद नहीं की।
कोई कन्धा देने नहीं आया Lucknow Me Bachche Ki Maut
पिता ने बेटे की लाश को कंधे पर रखकर चिनहट के लोलाई उप केंद्र के पास बने नाले के पीछे मिट्टी खोदकर अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।इस घटना के बाद पिता का रोरो कर बुरा हाल है।आपको बता दें कि बेटे की मौत बुखार से हुई थी। लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के डर से कंधा देने के लिए शामिल नहीं हुए।
पिता सूरजपाल का कहना है कि बेटे की मौत बुखार से हुई थी और मैंने कंधा देने के लिए लोगों से मदद मांगी लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के डर से कंधा देने में शामिल नहीं हुए और कहा कि वह सबको क्वारंटाईन है।
वहीं दूसरी ओर रिश्तेदार लॉकडाउन की वजह से इस दुख में शामिल नहीं हो पाए ।उसके बाद मैंने खुद कंधे पर बेटे का शव रखकर मिट्टी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।मेरा बेटा को कोरोना पॉजिटिव नहींथा। Lucknow Me Bachche Ki Maut
Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai, kya corona virus hawa se bhi failta hai , kya corona hawa se faelta hai , kya karona hava se bhi hota hai , hawa me bhi rehta hai corona virus , kya corona virus hawa se bhi hota hai
Hawa Se Fail Raha Corona ?
कोरोना वायरस जिसका नाम सुनते ही लोग डरने लगे है। इस वायरस से न जाने कितने लोगों की मौत हो गयी और न जाने अभी कितनी मौतें होनी बाकी है। इस वायरस को आये हुए लगभग 15 महीने हो चुके है । परंतु इससे निपटने का अभी तक कोई सफल हल नही निकाला जा सका है। Hawa Se Fail Raha Corona
दुनियाभर के शोधकर्ता लगातार इससे निपटने के प्रयासों में लगे हुए है। इस बारे में कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस गर्मियों में ज्यादा फैलता है तो कुछ का कहना है कि यह सर्दियों में ज्यादा फैलता है। जिसके बाद भारत सरकार के 17 वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद बताया कि गर्मी के कारण वायरस के फैलने की क्षमता बढ़ जाती है ।
सांस लेने पर स्प्रे की तरह फ़ैल रहा कोरोना
इस बारे में सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिकुलर बॉयोलॉजी (CCMB) हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ. राकेश के. मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में सांस तेजी से भाप बन जाती है।
ऐसे में जब कोई संक्रमित व्यक्ति सांस छोड़ता है तो वायरस छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाता है। वायरस के अतिसूक्ष्म कण सांस के साथ स्प्रे की तरह तेजी से बाहर आते हैं। फिर देर तक हवा में रहते हैं। अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क उस जगह पहुंचता है तो उसके संक्रमित होने की आशंका होती है। Hawa Se Fail Raha Corona
हालांकि, खुले वातावरण में संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन अगर किसी हॉल, कमरे, लिफ्ट आदि में कोई संक्रमित व्यक्ति छींक भी दे, तो वहां मौजूद लोगों को संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
हवा में वायरस के असर को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने हैदराबाद और माेहाली में 64 जगहों पर सैंपल लिए। इसमें अस्पतालों के ICU, सामान्य वार्ड, स्टाफ रूम, गैलरी, मरीज के घर के बंद और खुले कमरे, बिना वेंटिलेशन और वेंटिलेशन वाले घर शामिल हैं।
इस रिसर्च में यह कुछ ऐसे सवालों के जवाब ढूंढें गये जिससे यह पता किया जा सके की कोरोना कब और किन परिस्थितियों में अधिक प्रभावी होता है –
क्या हवा से फ़ैल रहा है वायरस ? Hawa Se Fail Raha Corona
नहीं। CCMB के पूर्व डायरेक्टर डॉ. सीएच मोहन राव के मुताबिक, वायरस हवा में भी फैल रहा है, लेकिन हवा से नहीं फैल रहा। उदाहरण के लिए किसी जगह संक्रमित व्यक्ति खांसता है तो उस 2-3 मीटर के दायरे में आने वाला व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।
क्या बंद कमरे ज्यादा खतरनाक हैं?
जिस हॉल में कोविड मरीज ने समय बिताया हो, वहां हवा में वायरस के कण 2-3 मीटर के दायरे में मौजूद रहते हैं। इसीलिए, घर में इलाज करा रहे लोगों को हवादार कमरे में रखने की सलाह दी जाती है। Hawa Se Fail Raha Corona
घर में जो पॉजिटिव नहीं, क्या उसे भी मास्क पहनना जरूरी है?
यदि घर में किसी व्यक्ति को क्वारंटाइन किया गया हो या उसमें कोरोना के लक्षण हों तो उनके लिए मास्क अनिवार्य है ही, इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी हर वक़्त मास्क पहनना चाहिए।
कौन- कौन सी ऐसी जगह है, जहां वायरस का खतरा ज्यादा है? Hawa Se Fail Raha Corona
टॉयलेट। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जिस टायलेट का प्रयोग कर रहे हैं, उसका प्रयोग पिछले 30 मिनट में नहीं किया गया हो। टायलेट में मास्क पहनना बेहद जरूरी है। हाथ धोने के लिए साबुन ही बेहतर है।
यात्रा करते वक्त संक्रमण की कितनी संभावना रहती है?
यदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना है, तो 30 मिनट से ज्यादा सफर करने से बचना चाहिए। प्रयास करें कि यात्रा को छोटे-छोटे हिस्सों में पूरा करें। अगर मास्क लगा हो तो संक्रमित व्यक्ति के पास 30 मिनट तक रहने से भी वायरस से बचा जा सकता है। Hawa Se Fail Raha Corona
Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , dilli me couple ne mask na pehenne par macha bavaal , couple bhadka police par , delhi me mask na pehenne par couple se hui bahes
Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka
जहां एक ओर देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन की चिंता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो वहीं कुछ लोगों का इस को लेकर रवैया प्रशासन की चिंताओं को और बढ़ा रहा है Bina Mask Pehne Couple
वहीं ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं अगर उनको निर्देशों का पालन करने को कहा जाए तो वह उल्टा पुलिस वालों के साथ ही अभद्रता करना शुरू कर दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को मास्क ना पहने हुए रोकने पर महिला ने पुलिस वालों के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी।
2 ग़ज़ की दूरी मास्क है ज़रूरी
जबसे कोरोना का शुरू हुआ है तब से हम यही सुनते आ रहे हैं कि “2 गज की दूरी मास्क है जरूरी” लेकिन क्या लोग इसे सतर्कता के साथ ले रहे हैं क्या लोग सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं
क्या लोग सरकार द्वारा जारी की जा रही कोशिशों को कामयाब होने में साथ दे रहे हैं शायद नहीं क्योंकि हमारे सामने कुछ ऐसे मामले आ रहे हैं जिनको देखने या सुनने से पता चल रहा है कि लोगों की कोरोना को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति के साथ बिना मास्क और कर्फ्यू पास के दरियागंज इलाके में घूम रही है जिसके बाद जब पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए रोकती है तो वह पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर देती है। Bina Mask Pehne Couple
जिसके लिए आप वीडियो में सुन सकते हैं कि महिला पुलिस वालों से यह कहते हुए नजर आ रही है कि तुमने मेरी कार रोकी कैसे?कोरोना के नाम पर तुम लोग जो ड्रामा फैला रहे हो वह नहीं चलेगा मैं चालान भी नहीं बनूंगी और यही सब के सामने पति को किस भी करूंगी।
जो कर सकते हो कर लो। इलाके में आसपास महिला पुलिस ना होने की वजह से पुलिस महिला के सामने थोड़ी असहाय दिखाई पड़ी हालांकि जब महिला की बदतमीजी बढ़ती गई तो बाद में महिला पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या कहना है डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स का
देश में बढ़ रहे कुरोना संकट को लेकर दुनिया भर के डॉक्टर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अगर मास्क पहने और लोगों से उचित दूरी बनाकर रखे तो कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है
इसी के साथ हाईकोर्ट ने भी हाल ही में यही कहा था कि कोई शख्स गाड़ी में अकेला भी हो फिर भी उसे मास्क पहनना जरूरी है लेकिन शायद लोगों को को रोना नियमों का पालन करना एक बोझ लग रहा है जिस वजह से ही इस तरह की अभद्रता भरी घटनाएं हमारे सामने आ रहे हैं। Bina Mask Pehne Couple
जिसके चलते ही जब गाड़ी में बैठे हुए पति पत्नी को मास्क ना पहने होने के कारण पुलिस ने रोका तो उसकी पत्नी ने सड़क पर ही पुलिस के साथ अभद्रता भरा व्यवहार शुरू कर दिया और वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया।
सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रही वीडियो Bina Mask Pehne Couple
सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो सामने आने पर लोग महिला को भी जमकर भला-बुरा कह रहे हैं जिसके चलते ही ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही कोरो ना इतना अधिक फैल रहा है
तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसी देवी जी को देश के कानून से सुरक्षा प्राप्त है इसलिए ही यह कानून और वर्दी पहने कानून के रक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है।
महिला द्वारा पुलिस वालों के साथ किए जा रहे हैं अभद्र व्यवहार की हर कोई निंदा कर रहा है और साथ ही हमारा भी ऐसे लोगों से यही कहना है कि पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार और हंगामा मचाने से बेहतर है
कि आप अपने ऊपर नियमों को लागू करें और खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रखें अन्यथा आप तो इस संक्रमण की चपेट में आएंगे ही साथ ही आपके परिवार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। Bina Mask Pehne Couple