Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 517

Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana

Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana , rahul gandhi on oxygen sshortage , rahul gandhi on pm modi for oxygen shortage news , rahul gandhi bole ki ab jan ki baat karna zaroori aham ahem

Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana

कोरोना महामारी के इस दौर में भी राजनीति रुकने का नाम नही ले रही। पक्ष और विपक्ष एक – दूसरे पर ऊँगली उठाने से बाज नही आ रहे। जिसके चलते रविवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करें । Ab Jann Ki Baat Karna Aham

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि उपचार के लिए अस्पतालों में जगह नही बची है। ऑक्सीजन ,बेड सहित कई अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी होने लगी हैं।

कोरोना रहा केंद्र
Ab Jann Ki Baat Karna Aham

आज पीएम नरेंद्र मोदी नमन की बात कार्यक्रम में कोरोना को मुख्य केंद्र रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अभी दवाई तथा कड़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके बाद प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करके कहा कि वह राजनीतिक काम छोड़कर लोगों की मदद करें। उन्हीने ट्विटर पर लिखा कि ‘सिस्टम’ फेल है इसलिए जनहित की बात करना आवश्यक है। Ab Jann Ki Baat Karna Aham

इस मुश्किल घड़ी में देश को जिम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता है। कांग्रेस साथियों से निवेदन है कि वह सारे राजनैतिक कार्य छोड़कर सिर्फ जनता की मदद करें तथा हर तरीके से देशवासियों का कष्ट दूर करें। कांग्रेस फैमिली का यह प्रथम कर्तव्य है।

क्या बोले पीएम मन की बात कार्यक्रम मे

रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हम सबको वैक्सीन लगवानी है तथा पूरी सावधानी बरतनी है। दवाई भी और कड़ाई भी। इस मंत्र को कभी भूलना नही है। हम साथ मिलकर जल्द ही इस आपदा से बाहर आएंगे। 

कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने भी अपने कार्यकर्ताओं से जनता की सेवा करने की अपील की। जानकारी के मुताबिक हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार से कहा कि वह को पीआर पर ध्यान देने की बजाय वैक्सीन,ऑक्सीजन तथा अन्य सुविधाओं पर ध्यान दें। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर तथा अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्चा करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन, स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करें। आने वाले समय में यह संकट और भी विकराल रूप लेगा । जिससे निपटने के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। Ab Jann Ki Baat Karna Aham

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar , Jaaniye Kaun Hai Ye Romeo

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar , japan me 35 girlfriend se ek sath kiya date , 25 girlfriend ko ek sath le gaya date par , 35 girlfriend ko ek sath date par le gaya

35 Girlfriend Se Ek Sath Date , Japani Romeo Ke Sir Chdha Pyar

कहा जाता है प्यार अंधा होता है और जब यह परवान चढ़ता है तो हर गलत चीज भी सही नजर आने लगती है और इंसान खुद का ही होश संभालने में नाकामयाब हो जाता है दुनिया मानो उसे अपनी मुट्ठी में नजर आने लगती है और इस मोहब्बत में पड़ा शख्स मानो हवा में उड़ने लगता है लेकिन कहा तो यह भी जाता है 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

कि मोहब्बत हर किसी को जिंदगी में एक बार ही होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतने बेहतरीन पल को सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार जीना चाहते हैं ऐसी ही एक कहानी हमारे सामने आई है जिसमें एक रोमियो ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 35 लड़कियों के साथ अपनी प्यार की कहानी रचाई।

जी हां रोमियो पर प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा कि उसने 35 लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उनसे लगातार मिलता-जुलता रहा तोहफे लेता रहा और बड़ी बात यह किसी एक को भी शक तक नहीं होने दिया

एक गलती पड़ी भारी
35 Girlfriend Se Ek Sath Date

कहते हैं ना की ऐसी चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुपती जिस वजह से रोमियो की भी एक गलती उस पर भारी पड़ गई अब वह गलती क्या है जिससे रोमियो की जूलियट के सामने उसका सच आ गया यह आज हम आपको बताएंगे।

आपने एक बात में ज्यादा से ज्यादा एक या दो गर्लफ्रेंड वाले तो कई मामले सुने होंगे लेकिन अगर हम आपसे तो हैं एक ऐसा शख्स है जो एक ही वक्त में 35 गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है तो आप क्या कहेंगे हम जानते हैं आपका रिएक्शन जरूर ही चौकाने वाला होगा लेकिन हैरान मत हुई है यह मामला सच है और यह जापान से आया है जहां एक साथ एक ही बात पर 35 लड़कियों को डेट कर रहा था। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

लेकिन जब इस रोमियो की कहानी उसकी जूलियट के सामने आई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने एक ही समय में 35 अलग-अलग महिलाओं के साथ संबंध रखने के जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान 39 साल के ताकाशी मियागावा के रूप में हुए मामले का खुलासा बड़े ही अनोखी और दिलचस्प तरीके से हुआ है।

कैसे परवान चढ़ा ताकाशी का प्यार?

दरअसल शुरुआत कुछ इस प्रकार हुई थी जब ताकाशी की पहली गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो से बेहद खास और अच्छा महसूस हुआ जिसके बाद उसके अंदर तो से लेने की लालसा बढ़ती गई जिसके चक्कर में उसने पांच में नई नई गर्लफ्रेंड बनाना शुरू कर दिया ताकाशी की इस लालसा ने उसके गर्लफ्रेंड का आंकड़ा कुछ ही दिन में 35 तक पहुंचा दिया। लेकिन इस पूरे मामले में खास बात या रही थी उसने अपने सबसे पहली और पुरानी गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा इन सब 35 की 35 लड़कियों को एक साथ डेट करता रहा। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

ताकाशी ने अपना बर्थडे भी सबके साथ मनाकर, महंगे महंगे तोहफे लिए।

ताकाशी ने अपने प्यार भरी इस कहानी में इतना तो दिमाग लगाया कि उसने अपने सभी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन अलग-अलग बताया जैसे कि किसी को 22 फरवरी किसी को 19 जुलाई किसी को 21 दिसंबर तो किसी को 7 अप्रैल लेकिन टाकाशी का वास्तविक जन्मदिन 14 नवंबर को होता है लेकिन उसने अपने जन्मदिन की सबको अलग-अलग तरीके बता कर सभी गर्लफ्रेंड से अलग-अलग पार्टी और महंगे महंगे तोहफे जन्मदिन के उपलक्ष में लिए।

इस पूरे मामले का आरोपी पार्ट टाइम भरकर है जो लोगों के घर घर जाकर सामान बेचता है इसके चलते ही उसने सभी महिलाओं से अपने मार्केटिंग के काम के जरिए ही मिला जिसमें उसने इन महिलाओं को अपने सामान भी चाहिए और फिर धीरे-धीरे उनसे संबंध बनाने की कोशिश करके उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाता गया।

पुलिस की कार्यवाई मे हुआ खुलासा
35 Girlfriend Se Ek Sath Date

एक दिन अचानक ही उसकी सभी गर्लफ्रेंड में से एक महिला को आरोपी से कुछ धोखा मिलने का एहसास हुआ जिसकी शिकायत उसने पुलिस के पास जाकर की और जब पुलिस ने इस मामले पर जांच की तो वह भी हैरान रह गई जिसके चलते आरोपी की एक के बाद एक 35 गर्लफ्रेंड सामने आई और जिनमें से ज्यादातर महिलाएं सिंगल ही थी

जिसके बाद महिलाओं ने बताया कि आरोपी उन्हें झूठे प्यार का इजहार कर के शादी का झांसा देकर फसा रहा था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही मीडिया ने अब इसे नया नाम दे दिया है जिसके चलते इसे ‘जापानी रोमियो’ के नाम से जाना जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी महिलाओं ने आरोपी को एक से बढ़कर एक महंगे महंगे तोहफे दिए हैं जिनमें से किसी ने कपड़े गाड़ी और यहां तक कि कैश भी दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी के पास कोई एक अपना रहने तक का ठिकाना नहीं है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एक साथ 35 महिलाओं को शादी का धोखा देने और संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 35 Girlfriend Se Ek Sath Date

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

 

Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali – Greta Thunberg , India Me Oxygen Ki killat Dekh Greta Ne Jataya Dukh

Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali – Greta Thunberg , greta thunberg on oxygen shortage hindi , kya boli greta thunberg india me oxygen ki kami ko dekh kar , india me oxygen ki kami ko dekh kar kya bolin greta thunberg 

Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali – Greta Thunberg

कोरोनावायरस ने पूरे देश को हिला रख दिया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने और हमारे ऑर्गन सिस्टम को ट्रैक पर लाने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। लेकिन मौजूदा हालत में कोविड-19 मामले खतरनाक तरीके से फैल रहे हैं और हर एज ग्रुप के लोग अब इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।ऐसे में तमाम जगहों पर मरीजों के लिए बेड्स की शॉर्टेज देखी जा रही है।इन दिनों भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी जा रही है। Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali

वहीं इस मामले में भारत में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में ऑक्सीजन की कमी दिल दुखाने वाली घटना बताया है।इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दुनिया भर के देशों को आगे बढ़कर कोरोना से जूझ रहे भारत की मदद करनी चाहिए।आपको बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई राज्य कोरोना की दूसरी लहर के बीच मेडिकल ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं।

पहले भी विवादों मे घिर चुकी हैं ग्रेटा
Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali

आपको बता दें कि ग्रेटा पिछली बार भारत में किसान आंदोलन के दौरान ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गईं थीं और उनके ट्वीट के साथ शेयर की गई टूलकिट को लेकर विवाद पैदा हो गया था। इसके अलावा उन आर आरोप लगा था कि भारत विरोधी साजिश के तहत टूलकिट के जरिए अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से ट्वीट करवाए गए, Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali

ताकि इस मामले को उभारा जा सके।एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई म्यूटेंट वैरिएंट की वजह से भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।कोरोना के नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही के कारण भी स्थिति भयावह हुई है। गौरतलब है कि रोजाना 3 लाख से ज्यादा केस आने के बाद अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भयंकर कमी पैदा हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के चलते हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.बता दें कि पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2767 लोगों की मौत हुई है। Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan, Padhein Poori Khabar

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan, oxygen langar in delhi , oxygen langar by gurudwara , gurudwara chala raha oxygen langar , oxygen langar chala raha gurudwara ,

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच जहां लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है और उनके हौसले पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं तो अभी भी हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जिनके ना सिर्फ हौसले बुलंद हैं बल्कि वह इस संकट के समय में लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

महामारी के इस दौर में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और सिर्फ और सिर्फ नेगेटिविटी फैली हुई है ऐसे में या बेहद जरूरी है कि हम खुद को पॉजिटिव रखें और साथ ही इस पॉजिटिविटी के लिए काम कर रहे लोगों के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है ऐसी ही कुछ पॉजिटिविटी से भरी कहानी दिल्ली एनसीआर से सामने आई है जहां गुरुद्वारे के सेवादार कोरोना की इस जंग में योद्धा की तरह खड़े हुए हैं।

दिल्ली का हाल बेहाल

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की लहर इतनी खतरनाक है कि मरीज एक-एक सांस के लिए जिंदगी और मौत से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन मरीजों के परिवार वाले अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा ते हुए नजर आ रहे हैं Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

तो वहीं कई मरीजों की जान सिर्फ इस वजह से चली गई क्योंकि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई अब ऐसे में जहां लोगों की उम्मीद है धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है तो वहीं इस आपातकाल के समय में दिल्ली के करीब गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा ने मरीजों की जान बचाने और परिवार वालों को राहत देने के उद्देश्य से ऑक्सीजन लंगर चलाने का ऐलान किया जिसके तहत गुरुद्वारे ने अपने स्तर से मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन बांटना शुरू किया है।

जिसके लिए गुरुद्वारे के एक सेवादार कम बलजीत सिंह उर्फ मनुष्य का का कहना है कि, “हमारे ऑक्सीजन कमांडर हर पल मुस्तैद हैं, हम अपनी सांस रहने तक अपनी पहुंच तक किसी की भी सांस बंद नहीं होने देंगे।”

इससे पहले भी चलाये कई लंगर
Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

गुरुद्वारा ऑक्सीजन लंगर चलाने से पहले पिछले 1 साल से मुफ्त कोरोना टेस्टिंग और लोगों के लिए लंगर तो चला ही रहा था लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मचे साकार के बीच गुरुद्वारे ने 22 अप्रैल से जरूरतमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन बांटना भी शुरू किया है जिसको गुरुद्वारे में ऑक्सीजन लंगर का नाम दिया है और इस मुहिम में मदद करने वाले लोगों को ऑक्सीजन कमांडर कहा जा रहा है।

गुरुद्वारे की इस महान काम से लोगों को बेहद राहत मिल रही है जिसके लिए ऑक्सीजन की लंबी लाइन में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि, “कई अस्पतालों के चक्कर लगा लिए बेड कहीं खाली नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर भी बाजारों से गायब है मेरे पिताजी की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है उनका सीजन लेबल घटकर 70 पहुंच गया है उनकी सांसे थोड़ी स्थिर होंगी तब जाकर हम कहीं अस्पताल खोज पाएंगे लेकिन गुरुद्वारा कमेटी की ओर से आश्वासन मिला है कि हमें ऑक्सीजन मिल जाएगी।” Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

लोगों को गुरुद्वारे से इतनी उम्मीद है कि उसके बाहर भीड़ लगी हुई है चारों तरफ गाड़ियां खड़ी होने के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई है जिसके लिए गुरुद्वारे के सेवादारों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की इसी के साथ सेवादारों ने यह भी बताया कि पिछले कई हफ्ते से हमारे पास अचानक से ऑक्सीजन की डिमांड करते हुए फोन आए कोई रो रहा था तो कोई बहुत ही ज्यादा घबराया हुआ था वह

सिर्फ इतना चाहते थे कि कहीं से भी उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाए क्योंकि उनके परिवारजनों सीजन की कमी से अपनी जान गवा रहे हैं जिस वजह से ही हमने लगातार ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने तय किया कि अब हम लोगों के खाने के लंगर के साथ ही ऑक्सीजन का लंगर भी चलाएंगे।

जिस वजह से ऐसी स्थिति में जब हमें लगा कि अब लोगों को सिर्फ टेस्ट और खाना खिलाने से काम नहीं चलेगा तो हमने मुफ्त में ऑक्सीजन बांटने शुरू कर दी इसी के साथ गुरुद्वारे की आठ एंबुलेंस भी लोगों को अस्पताल और करंट इन सेंटर में पहुंचाने में लगी हुई है साथ ही गुरुद्वारे ने अंतिम यात्रा के वाहनों का भी इंतजाम किया है।

अनेकों की बचाई जान
Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

गुरुद्वारे ने 20 अप्रैल से ही यह ऑक्सीजन लंगर शुरू किया है जिसके चलते सिर्फ 3 दिनों में ही गुरुद्वारे ने 178 ऐसे मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई है जिनका ऑक्सीजन स्तर 30 से भी नीचे चला गया था और अगर उन्हें थोड़ी देर और तक ऑक्सीजन ना मिलती तो
उनकी जान चली जाती।

गुरुद्वारा कमेटी के पास इस नेक काम को करने के लिए तकरीबन 500 सिलेंडर है जिसके लिए गुरुद्वारा सबसे पहले क्रिटिकल कंडीशन वाले पेशेंट को सिलेंडर पहुंचा रहा है जो गुरुद्वारे में आने की स्थिति में नहीं है। साथ ही गुरुद्वारा अपने वहां पर भी मरीजों को अस्थाई तौर पर ऑक्सीजन देने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है

जिस पर उसका कहना है कि अगर सिलेंडर घर पर पहुंच जाता है तो सिर्फ एक व्यक्ति के ही काम आता है और जरूरत खत्म होने पर वह बेकार पड़ा रहता है लेकिन यहां एक व्यक्ति की जरूरत खत्म होने पर सिलेंडर फौरन दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाता है।

इसी के साथ गुरुद्वारे ने अपनी जिंदगी मौत की लड़ाई में अपनी जान गवा देने वाले व्यक्तियों के लिए भी इंतजाम किया है जिसके लिए गुरुद्वारे के सेवादार ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे ढकने के लिए चादर चाहिए होगी जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने 5000 चांद ने भी मंगाई है जिससे मृतक व्यक्ति की अंतिम यात्रा की जा सके।

गुरुद्वारे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो कि 9097041313 है लोग इस नंबर को डायल करके गुरुद्वारे से ऑक्सीजन एंबुलेंस या को भी टेस्ट के लिए फोन पर मदद मांग सकते हैं। Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda , corona virus active cases in india , corona ke kitnbe marij hain india me , bharat me corona virus ke aankde , indiame corona case live 

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक होती जा रही है। जिसके चलते शनिवार को कोरोना के 3,48,979 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा एक दिन में मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। यह चौथा दिन है जब देश में 3 लाख से अधिक कोरोना के मरीज मिले है। वहीं इस दौरान 2,15,803 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

अगर बात मौत के आंकड़ों की करें तो पिछले दिन देश में 2761 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई, महाराष्ट्र में 676 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। वही दूसरी तरफ दिल्ली में भी 357 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी ।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के पार पहुँच गई है। देश में ऐसे 26,74 , 287 मरीजों का इलाज जारी है। जिसमें शुक्रवार को 1,30,199 मरीज और बढे है। 

भले ही देश में कोरोना के आंकड़ों में काफी रफ़्तार देखने को मिल रही हो , परंतु आबादी के हिसाब से देखा जाये तो अब भी भारत में काफी अच्छी स्थिति है। सबसे ज्यादा केस मिलने वाले देशों में भारत दुनिया में 119वें स्थान पर हैं । आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 लाख की आबादी में 11 हजार 936 व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं तथा 136 व्यक्तियों की मौत हो रही है।

प्रमुख राज्यों में कोरोना के हालात
CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

1. महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में शनिवार को 67 हजार 160 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 63 हजार 818 लोग रिकवर भी हुए तथा 676 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक राज्य में 42,28,836 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें 34,68,610 लोग ठीक हो चुके है और 63,928 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6,94,480 मरीजों का इलाज जारी है।

2. उत्तरप्रदेश

यूपी में शनिवार को 38 हजार 55 लोग पॉजिटिव पाए गए। 23 हजार 231 लोग रिकवर हुए तथा 223 लोगों की इससे मौत हो गई। वहीं अभी तक राज्य में 10,51,314 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं तथा 10 हजार 959 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। फिलहाल 2,88,144 मरीजों का इलाज चल रहा है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

3. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में शनिवार को 22 हजार 695 कोरोना के नए मामले सामने आये है। जबकि 23 हजार 572 लोग ठीक हुए तथा 357 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 10,04,782 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 8,97,804 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 898 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 93 हजार 080 मरीजो का इलाज जारी है।

4. छत्तीसगढ़
CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 16 हजार 731 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। 17 हजार 029 लोग रिकवर हुए तथा 218 संक्रमितों की मौत हो गई। गुजरात में अब तक 6,39,696 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 5,09,622 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 हजार 111 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,22,963 मरीजों का इलाज चल रहा है।

5. गुजरात

गुजरात में शनिवार को 14 हजार 097 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । 6 हजार 479 लोग ठीक हुए तथा 152 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में अब तक 4,81,737 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 3,67,972 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 6 हजार 171 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 7 हजार 594 मरीजों का इलाज चल रहा है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

SC Judge Mohan M. Shantanagoudar Ka Hua Nidhan , Fefde Me Tha Sankraman

SC Judge Mohan M. Shantanagoudar Ka Hua Nidhan , Fefde Me Tha Sankraman , supreme court ke judge ka mohan hua nidhan , supreme court judge corona positive , supreme court ke judge fefde ke sankraman se mare 

SC Judge Mohan M. Shantanagoudar Ka Hua Nidhan , Fefde Me Tha Sankraman

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का 62 साल की उम्र में शनिवार की देर रात निधन हो गया है।बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।दरहसल कोर्ट के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। SC Judge Mohan M. Shantanagoudar

बताया जा रहा है कि जज के फेफड़े में संक्रमण फैल चुका था और ICU में उनका इलाज चल रहा था।फिलहाल जस्टिस शांतनागोदर कोरोनावायरस से संक्रमित थे या नहीं, इसका पता अभी नहीं चला है।

कौन थे जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर

SC Judge Mohan M. Shantanagoudar

गौरतलब है कि जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर ने 5 सितंबर 1980 से वकालत की शुरूआत की थी और 17 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर पदोन्नत हुए थे तथा इससे पहले वह केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे है।बता दें कि जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर कर्नाटक के रहने वाले थे।उनका 5 मई 1958 को कर्नाटक में जन्म हुआ था।

आपको बता दें कि जस्टिस शांतनागोदर ने प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई भी की थी।इसके अलावा कर्नाटक हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस रहते हुए उन्होंने कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण तभी दिया जाए जब कर्मचारी उस पद लायक हो। इसके लिए परीक्षण होना जरूरी है। SC Judge Mohan M. Shantanagoudar

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस शांतनागोदर ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट और मजिस्ट्रेट को नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी उतनी ही है जितनी इस देश की सर्वोच्च अदालत को है।

कहा था कि ट्रायल कोर्ट जज और मजिस्ट्रेट को न सुने जाने लायक मामलों को शुरुआत में ही या ट्रायल से पहले ही निरस्त कर देना चाहिए, उसे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने का मौका ही नहीं दिया जाना चाहिए। SC Judge Mohan M. Shantanagoudar

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta , Kise Mili Jeet Kise Jhelni Padi Haar

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta , rajasthan royals  aur kolkata knight riders ka match kaun jeeta  , kolkata vs rajisthan wala match kaun jeeta , kisne jeeta kolkata vs rajisthan wala match 

Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कल के आईपीएल के 18वें मैच का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स को यह लगातार चौथी हार मिली है। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कल खेले गए रोमांचक मुकाबले में क्रिस मोरिस ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिस कारण राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई। राजस्थान की दो मैचों के बाद यह पहली जीत है इसके साथ ही राजस्थान टीम की यह KKR पर पिछले 9 मैच में तीसरी रही। कोलकाता की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा अपनी इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गयी है। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

कोलकाता को कल फिर बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाई। जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली जिसकी मदद से 18.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर टीम ने 134 रन बनाकर जीत को गले लगाया।

राजस्थान में जोश बटलर 5 , यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद संजू सैमसन शिवम दुबे के साथ 22 रन पर तीसरे विकेट पर 45 रन की साझेदारी की जिसके बाद सैमसंग ने डेविड मिलर के साथ 24 रन जोड़े।

KKR की शुरुआत रही ख़राब
Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta

केकेआर की शुरुआत खराब रही। केकेआर में सबसे ज़्यादा रन राहुल त्रिपाठी द्वारा बनाए गए जो कि 36 रहे, दिनेश कार्तिक ने 25 और नितीश राणा ने 22 रनो की पारी खेली। 9वें से 11वें ओवर में टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान मोरगन बिना खाता खोले दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए । राहुल त्रिपाठी ने शॉट खेला और गेंद दूसरे छोर पर खड़े मोरगन के बल्ले से टकराकर और क्रिस मॉरिस के हाथ में चली गई जिन्होंने आसानी से उनको रन आउट कर दिया। 

RR के पेस गेंदबाज़ों ने किया अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान के तेज गेंदबाज, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट , मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने सधी हुई बॉलिंग कर KKR को बंधे रखा । मॉरिस ने 4 और बाकी तीनों को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता के लिए सबसे ज़्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बटोरे जो की 36 रहे। इसके साथ ही , RR के लिए सैमसन ने मैच विनिंग पारी खेली । KKR की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए। शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किये।

बटलर एक बार फिर हुए फेल और यशस्वी ने लगाए ज़बरदस्त शॉट्स
Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta 

जोस बटलर 7 बॉल पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें वरुण ने LBW (लेग बिफोर विकेट) किया । बटलर इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। वोह 5 मैच में कुल 89 रन ही बना पाए हैं।
इसके बाद यशस्वी ने कुछ ज़बरदस्त शॉट्स खेले। यशस्वी ने 17 बॉल पर 22 रन की पारी खेली और 5 चौके भी लगाए। सीजन का पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने यशस्वी को आउट किया।

यशस्वी 17 बॉल पर 22 रन बनाकर चलते बने। मावी ने यशस्वी को सब्स्टिट्यूट फील्डर कमलेश नागरकोटी के हाथों कैच कराया।
40 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद सैमसन ने शिवम दुबे के साथ साझेदारी कर टीम को संभाला । दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई।
दुबे 18 बॉल पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।दुबे को वरुण ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया।
राहुल तेवतिया कुछ कमाल नहीं कर सके और 8 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद डेविड मिलर ने सैमसन के साथ मिलकर 34 रन की नाबाद पाटनर्शिप की और टीम को जीत दिलाई। Rajasthan VS Kolkata Match Kaun Jeeta 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

 

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , oxygen se hata tax , oxygen xylinder se hatay tax , ab oxygen par nahi lagega tax , oxygen se custom duty hatai gai , custom duty ko oxygen xylinder se hataya

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat

भारत में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपने पैर फैलता जारा है ऐसे केंद्र सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिस कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई। Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty

इस बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीजो की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने के मुद्दे पर ज़ोर दिया गया।

प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स को ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता के लिए एक साथ मिल कर काम करने पर जोर दिया। यह निर्णय भी लिया गया कि 3 महीने के लिए ऑक्सीजन से जुड़ी वस्तुओं उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस हटा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने राजस्व विभाग को ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस देने के दिशा – निर्देश जारी कर दिए है। इसके साथ ये निर्णय भी लिया गया की कोरोना के टीकों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 3 महीने के तक लिए समाप्त कर दिया जाए।

इससे पहले भी हुई थी समीक्षा बैठक
Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty

इससे पूर्व गुरुवार को भी प्रधानमंत्री द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर हाई लेवल बैठक आयोजित की गयी थी । इसमें प्रधानमंत्री ने अफसरों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि भारत की विभिन राज्यों को भेजी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए।

गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिशा – निर्देश जारी करते हुए कहा – बिना रुकावट हो ऑक्सीजन वाली गाड़ियों का मूवमेंट

एक से दूसरे जिले या इलाके में ऑक्सीजन की सप्लाई लेकर जा रही गाड़ियों को रोका नहीं जाएगा ।
ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों के एक से दूसरे राज्य में जाने पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी ।
ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर्स से यह नहीं कहा जा जाएगा कि वे किसी एक राज्य या शहर के अस्पतालों को ही सप्लाई दे।
शहरों के अंदर भी ऑक्सीजन वाली गाड़ियों के मूवमेंट पर समय की नहीं रहेगी।

इस बैठक में वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कॉमर्स व इंडस्ट्री मंत्री, पीएम के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य, डॉक्टर गुलेरिया और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सचिव भी रहे
Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty

बीते कुछ दिनों से केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे ऑक्सीजन व मेडिकल सामानों की आपूर्ति व्यवस्था उचित हो सके। मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति एयरफोर्स के विमानों द्वारा कराई जा रही है एयरफोर्स के विमान से ऑक्सजीन के टैंक सिंगापुर से मंगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों के बीच भी ऑक्सीजन टैंकों को ले जाने के लिए उड़ानों का उपयोग किया जा रहा है जिससे कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा राज्यों को मदद पहुंचाई जा सके। इसी तरह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए मई -जून के महीने में मुफ्त अनाज देने का निर्णय किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों व विभागों को इसके लिए काम करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह निर्णय लिया गया है। ताकि इस महामारी को भारत जल्द से जल्द मात दे कर खुली हवा में सांस ले सके। बता दे इस समय भारत में चारों ओर त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है। इस घातक महामारी की चपेट में आई देश की जनता को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही यहां तक की सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है।ऑक्सीजन की कमी से प्रतिदिन कितने मरीज़ अपनी जान गवा रे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3.40 लाख से अधिक मरीज़ मिले है । लेकिन इसके साथ ही , इस संक्रमण को 2.19 लाख से अधिक लोगों ने मात भी दी है और मृत्यु दर घटकर 1.14% हो गया है । Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court , delhi court on oxygen cylinder , delhi high court on oxygen cylinder supply , 

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

कोरोना महामारी के संकट के बीच अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है।तो वहींऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट कितना नाराज है, इसका अंदाजा उसके एक कमेंट से लगा सकते हैं।आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने शनिवार को कहा कि अगर कोई केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन के किसी अधिकारी ने ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट डाली तो उसे फांसी पर चढ़ा देंगे। Oxygen Supply Me Hui Rukawat

गौरतलब है कि जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की। अस्पताल ने कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर अर्जी लगाई थी।

जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे।बता दें कि हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट डालने से जुड़ी कोई एक घटना बता दें, हम उसे सूली पर चढ़ा देंगे।हम किसी को बख्शेंगे। इसके अलावा हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थानीय प्रशासन के ऐसे अफसरों के बारे में केंद्र को बताए, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

केंद्र से किया सवाल
Oxygen Supply Me Hui Rukawat

हाई कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया – दिल्ली को पूरी ऑक्सीजन कब मिलेगी?इसके अलावा हाई कोर्ट ने केंद्र से पूछा, ‘दिल्ली को हर दिन 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट करने की बात हकीकत कब बनेगी? जबकि आपने 21 अप्रैल को यह भरोसा दिया था।’ यह सवाल तब उठा जब दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि उसे पिछले कुछ दिनों से हर रोज सिर्फ 380 मीट्रिन टन ऑक्सीजन मिल रही थी और शुक्रवार को तो 300 मीट्रिक टन ही मिली थी।

हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हाई कोर्ट ने यह सिफारिश भी की है कि जरूरी हो तो अस्पतालों को सुरक्षा मुहैया करवाया जाए। कोर्ट ने कहा कि हम यह बात समझते हैं कि किसी करीबी को खोने पर लोग कैसे रिएक्ट करते हैं।

इसके अलावा हाईकोर्ट ने पूछा- कोरोना का पीक आने पर कैसे निपटेंगे?कोर्ट ने यही भी कहा कि इस मुद्दे का दूसरा पहलू अखबारों में देखने को मिल रहा है तथा IIT दिल्ली के मुताबिक मई के मध्य में कोरोना का पीक आएगा।यह सुनामी है। कोर्ट ने पूछा कि हम क्या तैयारियां कर रहे हैं? मई मध्य की स्थिति से निपटने के लिए हमने अब तक क्या किया है? Oxygen Supply Me Hui Rukawat

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein ,24 ghante me kitne corona mareej mile , pichle 24 ghante me corona ke kitne active cases aaye hain , corona virus se pichle 24 ghante me kitne mare hain

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein 

भारत में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है प्रतिदिन हर ही मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है भारत में प्रतिदिन आ रहे मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं पिछले 24 घंटों में महामारी के रिकॉर्ड तोड़ 3,46,786 मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही इस महामारी से सर्वाधिक 2624 लोगों की मौत हुई है। है तूफान की तेजी से बढ़ रही है दूसरी लहर हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है। Beete 24 Ghante Me 2.20 lakh

लंबे समय बाद एक रहतभरी खबर सामने आए है। देश में कोरोना मरीजों के रिकवर होने की संख्या में वृद्धि देखि गयी है। रिकवर होने वाले मरीज़ों की संख्या में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा देखा गया है। शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 2,20,382 लोगों ने इस महामारी को मात दी है । अब तक दुनिया भर में एक दिन के अंदर ठीक होने वाले मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए।

हालांकि, संकट अभी भी बरक़रार है क्युकी संक्रमित मरीज़ों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है इसके साथ ही नए मामलों में भी वृद्धि देखि गयी है। शुक्रवार को भारत में रिकॉर्ड 3,44,949 नए मरीज मिले है । पिछले वर्ष से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ी संख्या है। शुक्रवार को 2,620 लोगों की इस महामारी ने जान ले ली। Beete 24 Ghante Me 2.20 lakh

भारत में कोरोना के आंकड़ों में भले ही भरी वृद्धि देखी जारी, लेकिन आबादी के हिसाब अभी भारत काफी सकात्मक स्थिति में बना हुआ है। इस मामले में भारत दुनिया में 119वें नंबर पर हैं, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आरे है।

आंकड़ों के अनुसार भारत में हर 10 लाख की आबादी में 11,936 लोग इस संक्रमण की चपेट में आरे है और 136 लोगों की जान जारी है। इतनी ही आबादी में अमेरिका में 98 हज़ार , इजराइल में 91 हज़ार , फ्रांस में 83 हज़ार ,बहरीन में 96 हज़ार , बेल्जियम में 82 हज़ार , स्पेन में 74 हज़ार और ब्राजील में 66 हज़ार लोग इस संक्रमण की चपेट में आरे है। इस देशों में आबादी के हिसाब से मौत के आंकड़े भी काफी अधिक हैं। इससे साफ है कि भारत में अभी संक्रमण काफी काबू में बना हुआ है। यदि हम थोड़ा सावधान रहे तो हम मिल के इस महामारी को हरा सकते है।

सक्रिय मामले इस समय 25 लाख के पार
Beete 24 Ghante Me 2.20 lakh

इस समय भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 25 हज़ार के पार है। यानि, ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है। अभी देश में ऐसे 25 लाख 43 हजार 914 मरीज हैं जिनका इलाज किया जारा है । शुक्रवार को इसमें 1,21,770 की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

भारत के प्रमुख राज्यों के हाल

1. महाराष्ट्र
Beete 24 Ghante Me 2.20 lakh

महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों की सूचि में पहले नंबर पर है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 66,836 लोग संक्रमित पाए मिले थे। 74,045 लोग रिकवर हुए और 773 की इस महामारी के कारण जान चली गयी है।

2. उत्तरप्रदेश

महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश नज़र आ रहा है जहाँ शुक्रवार को 36,605 लोग संक्रमित पाए गए। 22,566 लोग स्वस्थ हो चुके है और 196 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 10 लाख 13 हजार 370 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। इनमें 7 लाख 28 हजार 980 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,737 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 2,73,653 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 24,331 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। 23,572 लोग ठीक हुए और 348 की जान चली है। अब तक 9,80,679 लोग संक्रमण से ग्रस्त हो चुके है। इनमें 8,75,109 लोग स्वस्थ हुए है। हो वहीँ , 13 हज़ार 541 मरीजों की जान चुकी है। 92,029 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. छत्तीसगढ़

छतीसगढ़ में शुक्रवार को 17,397 लोग कोरोना इस संक्रमण की चपेट आये है। 14,284 लोग रिकवर हुए और 219 ने अपनी जान गवां दी। अब तक राज्य में 6,22,965 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

5. गुजरात

गुजरात में पिछले 24 घंटो में 13,105 नए मरीज़ मिले है। 5010 लोग स्वस्थ हुए और 137 की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 53 हजार 836 लोग इस संक्रमण की चपेट की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 55 हजार 875 लोग इस महामारी को मात दे चुके है। तोह वहीँ , 5 हज़ार 877 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही एक्टिव केसेस संख्या 92,084 हैं।

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , uttarakhand me dobara glacier toota , uk me phir ayie tabahi phir toota glacier , uttarkahnd me ayie badh , uttarakhand me phir se ayie naadh 

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi

देश में जहां एक और कोरोना संक्रमण से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है इसी बीच उत्तराखंड से ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है जिसने उत्तराखंड वासियों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। Uttarakhand Me Phir Toota Glacier

उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ में ग्लेशियर टूटा है जिसके बाद वहां पर सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ग्लेशियर टूटने के बाद मलारी सुनना सड़क पर जा गिरा था जहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।

सेना ने अपने रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक इस आपदा में मरे 8 लोगों के शव बरामद किए हैं तो वहीं इससे 384 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है इसी के साथ फिलहाल 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सेना की सेंट्रल कमांड ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग इस घटना का शिकार हुए हैं वह जोशीमठ के सुनना इलाके में बॉर्डर रोड पर बने ऑर्गनाइजेशन के कैंप में रह रहे थे खराब मौसम के चलते रात के वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था जिसके बाद सुबह होते ही इसे फिर से शुरू किया गया है।

सिर्फ ग्लेशियर टूटना ही उत्तराखंड की समस्या नहीं है इसी के साथ मौसम विभाग ने भी चेतावनी जताते हुए कहां है कि उत्तराखंड के चमोली में अगले 28 घंटों के भीतर तेज बारिश के साथ साथ ही आंधी भी आ सकती है जिस दौरान यहां का तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है इसी के साथ मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी जानकारी साझा की है कि 26 अप्रैल से आसमान साफ रह सकता है।

ग्लेशियर टूटने के बाद सड़क पर मजदूर कर रहे थे काम।

दरअसल बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने घटना की जानकारी देते वक्त बताया कि जिस समय यह ग्लेशियर टूटा उस समय सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था जहां पर कई मजदूर काम में लगे हुए थे वह इसी के साथ ग्लेशियर टूटने का कारण बर्फबारी को माना जा रहा है जिस वजह से जोशीमठ मलारी हाईवे पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है।

ग्लेशियर टूटने के बाद रोके गए कंस्ट्रक्शन के काम
Uttarakhand Me Phir Toota Glacier

इतनी बड़ी आपदा आने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस घटना पर कहा कि उन्हें ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है जिसके लिए उन्होंने एरिया में अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के संपर्क में हैं और साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश जारी किए हैं। ग्लेशियर टूटने के बाद एनटीपीसी और अन्य परियोजनाओं के तहत चल रहे काम को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से पहले हाल ही में 7 फरवरी 2021 को चमोली जिले के ही तपोवन में ग्लेशियर टूट कर ऋषि गंगा नदी में गिरा था हादसे में करीब 50 से ज्यादा लोगों की लाशें बरामद हुई थी तो वहीं लगभग 150 लोग ऐसे हैं जिनका हादसे के बाद से अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

प्रशासन ने इन लोगों की कुछ दिन तक खोजबीन करने के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्लेशियर टूट कर नदी में गिरने की वजह से धौलीगंगा पर बना बांध भी बह गया था इसी दौरान चमोली के तपोवन में एक प्राइवेट पावर कंपनी के ऋषि दंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और सरकारी कंपनी एनटीपीसी के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा था जिसमें आपदा की वजह से भारी नुकसान हुआ था।

उत्तराखंड मे फिर बढ़ा कुदरती कहर
Uttarakhand Me Phir Toota Glacier

जब चमोली के तपोवन में या आपदा आई थी तो देवभूमि उत्तराखंड में करीब साडे 7 साल बाद या कुदरती कहर देखा गया था जिसने उत्तराखंड के हरे भरे और पहाड़ों के खूबसूरत नजारे को तहस-नहस करके रख दिया और साथ ही लोगों को भी झकझोर कर रख दिया था।

आपको बता दें कि इस आपदा के दौरान आई बाढ़ ने ऋषि दंगा पावर प्रोजेक्ट को तहस-नहस करने के बाद भारत चीन को जोड़ने वाले बृज को भी तबाह करके रख दिया था। भारत चीन को जोड़ने वाला या ब्रिज एकमात्र जरिया था जिससे हमारे देश के सैनिक चीनी बॉर्डर तक जाते थे जिसके बाद ब्रिज टूटने की वजह से आसपास के लगभग 12 गांवों से भी कनेक्शन टूट गया था।

चमोली के तपोवन के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में आई है आपदा लोगों के जीवन को बहाल करती नजर आ रही है जिसके चलते उत्तराखंड सरकार लगातार मदद प्रदान करने के प्रयास कर रही है और इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैनात है। Uttarakhand Me Phir Toota Glacier

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi , corona virus se bachne ke tips hindi , corona virus se khud ko kaise surakshit rakhein , corona virus se kaise bachein 

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार के साथ साथ आम चिंता की लहार दौड़ रही है और ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिन्हे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल , आज कुछ सवालों के जवाब हम आपको यहाँ पर देंगें। Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कोशिश है कि लोग अपने घरों में ही रहें। कई राज्यों , शहरों में लॉकडाउन नाईट कर्फ्यू भी लागू है, लेकिन घर के अंदर बैठे लोगों को भी राशन, दूध, सब्जियां-फल और दवा लेने तो बाहर जाना ही पड़ता है।

ऐसे में उनकी चिंता का विषय है कि उनके या सामान के साथ कोरोना वायरस घर में न घुस जाए। अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के मुताबिक कोरोना के 18 प्रतिशत मरीज उनके घर में रहने वाले सदस्यों को ही संक्रमण के चपेट में ले रहे हैं। तो ऐसे में घर में रहने के दौरान कोरोना से बचने के लिए अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने गाइडलाइन जारी की हैं , तो आइये उनपर नजर डालते हैं। Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

होम डिलीवरी की ले सुविधा। क्योंकि इससे जाने से बच सकते हैं।

इस पर जरूर ध्यान दें की डिलीवरी देनै वाले ने मास्क और दस्ताने पहने हों। अगर ऐसा नहीं है तो डिलीवरी ना लें साथ ही कंपनी में शिकायत भी कर सकते हैं।

खाने की चीजें या किराने का सामान की प्लास्टिक पैकेजिंग को हटा दें।

घर के बाहर रखे कचरे के डिब्बे में पैकिंग मटेरियल को फेंकें।

अपने हाथों को बार बार साबुन से अच्छी तरह धोएं या सैनिटाइज करें।

राशन के सामान को कैसे लाएं ?
Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

आपको जो भी सामान लेना है उसकी लिस्ट बनाये जिससे आपको सामान आसानी रहे और लगे।

मास्क के साथ दस्ताने भी पहनें, ताकि लेन-देन के वक़्त अगर आपने कुछ छू लिया तो वो आप के लिए हानिकारक ना साबित हो।

ऑनलाइन पेमेंट से ही करें बिल भुगतान । लेन-देन करना पडे़ तो नोट दस्ताने वाले हाथों से दें या लें।

दूकान पर काम भीड़ होने के वक़्त की करे खरीददारी।

सुरक्षा के साथ करे घर वापसी

पैक्ड खाने पीने की चीज़ों को पानी या साबुन से धोएं।

फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धुलें।

सब्जी, फल और मटन वगैरह को साबुन या ब्लीच से बिलकुल न धोएं यह उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।

मोबाइल फोन के कवर को समय समय समितीज़ेर से साफ़ करते रहें।
Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

अपने हाटों पैरों को साफ़ पानी के साथ साबुन से धोये और अगर हो सके तो नहा ही लें।

अपने कपड़ो को साफ़ पानी से डिटर्जेंट से धोएं।

ज़रूरी सामान की ही खरीददारी करें।

समय समय पर डॉक्टर से ले सलाह। और सावधानी के साथ आये जाएँ।

डॉक्टर को दिखने से पहले भी बरतें सावधानी

अगर हो सके तो डॉक्टर से ऑनलाइन मध्यम या फ़ोन पर ही बात चीत करें।
टेली मेडिसिन सुविधा का भी उपयोग कर।
अति आवश्यक इलाज को डॉक्टर से जल्द से जल्द आगे बढ़ाने को कहें।

हॉस्पिटल और क्लिनिक के अंदर भी जरुरी है सावधानी
Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं तो सबसे पहले इसकी जानकारी डॉक्टर को दें।
बाहर किसी भी स्थान पर सही ढंग से मास्क लगाएं।
किसी भी सतह, काउंटर, रेलिंग आदि को बॉडी से टच न करें।
अपने चेहरे, आंखों, नाक या मुंह को टच न करें।
पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल न करें।
सभी से उचित दूरी बना कर रखें।

मेडिकल स्टोर या काउंटर पर भी बरतें सावधानी

डॉक्टर की सलाह के बाद दवाओं को एक साथ लेने का प्रयास करें।
सभी आवश्यक दवाओं को एक साथ ही प्रयास करें।
ऑनलाइन दवाई सेल करने वाली इस्तेमाल कर सकते हैं। Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjabmumbai vs punjab result ipl 17 th match , ipl 2021 mumbai vs punjab 23 apr match result , mumbai vs punjab match result

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

कल का 17 वा आईपीएल का मुकाबला पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर लगातार तीन हार के बाद जीत को पंजाब के गले लगाया। पंजाब टीम की इस सीजन में यह 5 मैच में दूसरी जीत है। Punjab Ne Mumbai Ko 

दूसरी जीत के साथ पंजाब की टीम ने पॉइंट टेबल पर 5वें नंबर पर जगह बना ली है।
पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रवि रहे जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट लिए तो वही मोहम्मद शमी ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट के नुक्सान पर 131 रन बनाए। दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने जवाब में 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 35 गेंदों पर 43 रन और मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए एकलौता विकेट राहुल चाहर ने लिया।

पंजाब ने शुरू से बनाया दबाव
Punjab Ne Mumbai Ko 

पंजाब ने मुंबई पर शुरू से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था जिस कारण मुमबई का पावर प्ले में काफी ख़राब प्रदर्शन रहा । मुंबई के सबसे सफल बल्लेबाज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 63 रन बनाए लेकिन क्विंटन डी कॉक 3 रन बनाकर एक बार फिर नाकाम साबित हुए।

बता दे इस सीजन में अब तक क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दीपक हुड्डा भी कैच आउट हो गए। मुंबई की पारी का पहला चौका पांचवे ओवर की अंतिम गेंद पर आया जब रोहित ने गेंद को सीमा पार किया।

पावर प्ले में मुंबई का यह इकलौता चौका था और टीम शुरुआती ओवरों में एक विकेट पर सिर्फ 21 रन ही बना सकी थी। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 60 रन की नाबाद पारी खेली। Punjab Ne Mumbai Ko 

79 रन की रही अटूट साझेदारी

कप्तान राहुल और क्रिस गेल के बीच दूसरे विकेट पर 79 अटूट साझेदारी रही। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 132 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही 1 विकेट पर हासिल कर लिया। क्रिस गेल ने 43 रन बनाए तो वही राहुल के साथ 14 गेंद शेष रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।लोकेश राहुल ने IPL में 24वीं बार अर्धशतक लगाया।जिसके बाद राहुल ने इस मामले में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

राहुल ने यह उपलब्धि 86वें मैच में हासिल की।लेकिन धोनी ने 208 मैच में 23 अर्धशतक लगाया था । इसके साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में रोबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है।दिलचस्प बात ये है की तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। Punjab Ne Mumbai Ko 

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna , shiv sena saamna on corona mahamari , corona mahamari par supreme court ko kya bole shivsena saamna , shiv sena samna corona mahamari

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

देश में हर दिन कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिलती है ।आए दिन लोग अपनी जान गवा रहें हैं।प्रतिदिन कोरोनावायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस मामले में शिवसेना के मुखपत्र सामना का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट सही समय पर संज्ञान लेता तो ऐसी भयावह स्थिति पैदा नहीं होती।इसके अलावा सामना का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक नेताओं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री द्वारा किए गए रोड शो हरिद्वार कुंभ को लेकर सही समय पर संज्ञान लिया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। Supreme Court Samay Par Sangyan
आप सब जानते हैं कि कोविड महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।देशभर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जिसे देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया।

सरकार को जारी किया नोटिस
Supreme Court Samay Par Sangyan

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के कारण  दवाओं की किल्लत और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बेहद गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए उनके पास कौन सा नेशनल प्लान है इसके अलावा कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार अहम मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है जिसने पहला मुद्दा है ऑक्सीजन की सप्लाई और दूसरा है दवाओं की सप्लाई तथा तीसरा है वैक्सीन देने का तरीका और आखरी है प्रक्रिया जबकि चौथा लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य को है और कोर्ट को नहीं इन सभी मुद्दों को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया। Supreme Court Samay Par Sangyan

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , chhattisgarh train saazish , naxaliyon ki train palatne ki saazish , naksaliyon ka train par hamla 

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। नक्सलियों ने इस बार रायपुर से जगदलपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को अपना निशाना बनाया। नक्सलियों ने भांसी तथा बचेली के बीच रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है, जिस वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे के वक़्त ट्रेन में 30 पैंसेजर सवार थे, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi

इस बारे में दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रिजर्व गार्ड को तुरंत मौके पर भेजा गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है।

3 अप्रैल को 24 जवानों हुए थे शहीद
Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi

बस्तर के बीजापुर में इससे पूर्व तीन अप्रैल को नक्सलियों ने 7 सौ जवानों पर हमला किया था। जिसमें 24 (चौबीस) जवान शहीद हो गए थे। इन शहीदों में कोबरा बटालियन के 9 , डीआरजी (DRG) के 8 , एसटीएफ (STF) के 6 और 1 बस्तरिया बटालियन का जवान शामिल है।

इस इलाके में दो हजार से अधिक जवान नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान ग्राउंड जीरो का 1 वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बीस जवानों के शव घटनास्थल पर ही दिखाई दे रहे थे।

सीआरपीएफ जवान को बनाया था 5 दिन तक बंधक

जानकारी के मुताबिक बीजापुर में तीन अप्रैल को जोनागुड़ा में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद माओवादियों ने सीआरपीएफ के 1 जवान राकेश्वर सिंह को बंधक बना लिया था। जिसे उन्होंने 5 दिन बाद रिहा किया था।

नक्सलियों का आरोप ड्रोन से गिराए गये बम
Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi

वही इस मामले के 18 दिन बाद नक्सलियों ने जवानों पर एयर स्ट्राइक का करने आरोप लगाया था। उन्होंने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने बीजापुर में ड्रोन के जरिये 12 बम गिराए हैं। उन्होंने ब्लास्ट के बाद जमीन में हुए गड्ढों की तस्वीरें भी जारी की हैं। फिलहाल पुलिस विभाग ने ऐसी किसी भी एयरस्ट्राइक की पुष्टि नही की है।

सीआरपीएफ ने भी एयरस्ट्राइक की बात से इंकार कर दिया था । उनका कहना है कि नक्सली लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए यह सब तरीके अपना रहे हैं। इस बात का दावा नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी करके किया है।

उनका कहना है कि 19 अप्रैल को हेलिकॉप्टर तथा ड्रोन से बम गिराए गए। वहीं हेलिकॉप्टर देखने के बाद नक्सलियों ने अपना ठिकाना बदल लिया जिससे उनको नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के अनुसार, यह हमला पामेड़ क्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में किया गया। Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Salman Khan Film Radhe Release Date , Kab Release Hogi Radhe , Film Release Hone Me Aa Rahi Hain Mushkilein

Salman Khan Film Radhe Release Date , Kab Release Hogi Radhe , salman khan  upcoming film radhe release date , radhe movie kab release hogi , salman ki radhe kab hall pe release hogi , upcoming film movie radhe releasing date , 

Salman Khan Film Radhe Release Date , Kab Release Hogi Radhe

सलमान खान ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म के साथ नजर आते है। वहीं इस बार भी ईद पर ‘राधे’ की रिलीज का ऐलान करके सलमान ने अपना वादा तो पूरा कर दिया, परंतु कोरोना महामारी के चलते अभी देश के अधिकतर राज्यों में सिनेमा हॉल को खोलने में पाबन्दी लगाई गयी है। जिसके चलते मल्टीप्लेक्स में ये फिल्म दिखाई जाए या नही इसको लेकर मल्टीप्लेक्स के ओनर्स काफी दुविधा में है। Salman Khan Film Radhe Release Date

इसके साथ ही फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के फैसले को लेकर सिनेमाघरों के मालिक बहुत उदास है। उन्होंने सोचा था कि जब ये फिल्म रिलीज होगी तो इससे पिछले साल का थोड़ा बहुत घाटा पूरा हो जायेगा । परंतु अब यह उम्मीद टूट चुकी है। वहीं सिनेमाघरों के मालिकों को एक यह डर भी सता रहा है कि जब सलमान जैसे स्टार ने ये रास्ता अपनाया है तो कहीं बाकि के स्टार भी न उनके रास्ते पर चल कर ओटीटी प्रीमियर का इरादा कर लें।

इस फैसले से टूटी उम्मीद

सलमान खान एक्टर के तौर पर लगभग डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। उन्हें आखिरी बार 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई ‘दबंग 3’ में देखा गया था। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक जी प्लैक्स और सिनेमाघरों में रिलीज होने से सिंगल स्क्रीन सिनेमा का भारी नुकसान होगा। वह पिछले 1साल से कोरोना के कारण हुए घाटे से अभी तक उबरे भी नहीं हैं।

यह बहुत पहले ही तय हो चुका है कि मल्टीप्लेक्स केवल वही फिल्म दिखाएंगे जो केवल थिएटर में रिलीज हो रही हो। मल्टीप्लेक्स चेन कंपनियों की यह मांग हैं कि फिल्म की थिएटर रिलीज तथा ओटीटी रिलीज के मध्य कम से कम 4 सप्ताह का फासला हो। लेकिन ‘राधे’ को फर्स्ट डे से ही ओटीटी पर भी रिलीज किया जा रहा है। जिससे यह तय है कि मल्टीप्लेक्स को दर्शक न के बराबर ही मिलने वाले है। जिसको लेकर मल्टीप्लेक्स के मालिक दुविधा में हैं। उनका मानना है कि यदि फिल्म लगाएं तो नुकसान झेलना पड़ेगा और अगर न लगाएं तो सलमान जैसे सुपरस्टार से रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। Salman Khan Film Radhe Release Date

राधे का फॉर्मेट होगा पे ऑन प्ले

कोरोना के बाद राधे ऐसी पहली फिल्म होगी जो एक साथ सिनेमा हॉल और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए पे ऑन प्ले फॉर्मेट निर्धारित किया गया है। मतलब डीटीएच पर देखने वालों को इस फिल्म को देखने के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे तथा जी प्लैक्स पर फिल्म देखने के लिए सबस्क्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसको देखने के लिए दर्शकों को 499 रुपए देने पड़ेंगे । जिसमें जी-प्लैक्स पर दो दिन रेंटल वैलिडिटी तथा 6 घंटे वॉच टाइम वैलिडिटी मिलेगी।

सिनेमा रिलीज सिर्फ घोषणा रह जाएगी
Salman Khan Film Radhe Release Date

वैसे देखा जाये तो सिनेमा रिलीज केवल एक ऐलान भर रह जायेगा। महाराष्ट्र जैसे राज्य में सिनेमा पूरी तरह बंद हैं। वहीं राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार जैसे राज्य पहले से ही सिनेमा पर रोक लगा चुके हैं। अधिकतर राज्यों में सिनेमा वीकेन्ड पर बंद हैं। कुछ स्थानों पर 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की छूट निर्धारित की गयी है। बिहार में तो केवल 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की ही छूट है। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता नहीं है कि 13 मई तक कोई बड़ा सुधार संभव है। जिसका मतलब है कि सिनेमा हॉल को हाथों राधे हाथ धोना पड़ेगा।  salman khan  upcoming film radhe release date , radhe movie kab release hogi , salman ki radhe kab hall pe release hogi , upcoming film movie radhe releasing date , 

ओटीटी प्रीमियर पर रिलीज हुई तो सिंगल स्क्रीन पर लगेगा ताला

ट्रेड एनालिस्ट और प्रोड्यूसर गिरीश वानखेड़े की माने तो सलमान खान की फिल्म भारत में लगभग साढ़े चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जाती है। वहीं ईद पर इनकी फिल्मों का सबसे ज्यादा बिजनेस मुंबई और दिल्ली टेरिटरी से होता है। कोरोना की वजह से इस बार महाराष्ट्र भी बंद है। जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार साढ़े चार हजार स्क्रीन्स के बजाय सलमान की इस फिल्म को अधिक से अधिक 2 या ढाई हजार स्क्रीन ही मिल पाएंगे। वहीं मल्टीप्लेक्स ने भी अब तक राधे की रिलीज को लेकर अप्रूवल नहीं दिया है।

परंतु अब इसको डिजिटल पर रिलीज करना मतलब सिनेमाघरों पर ताला लगाना । जी प्लैक्स ने डिजिटल और सैटेलाइट के राइट्स के लिए राधे को 250 करोड़ दिए है। सिनेमाघरों में रिलीज होती इसका बिजनेस टोटल 400 करोड़ होता। वैसे देखा जाए तो इस तरह प्रोड्यूसर का भी नुकसान हो रहा है। Salman Khan Film Radhe Release Date

सलमान की फिल्म राधे के ओटीटी पर रिलीज होने से सूर्यवंशी और 83 के ओटीटी पर रिलीज होंने के चांसेंज बढ़ गए हैं। जिससे सिंगल स्क्रीन का बिजनेस खतरे में दिखाई दे रहा है। राधे का एक साथ थिएट्रिकल और डिजिटल पर रिलीज होने से एक ट्रेंड भी सेट हो जाएगा। जिसे दूसरे प्रोड्यूसर भी फॉलो कर सकते हैं। इससे आगे आनी वाली फिल्मों के प्रोड्यूसर भी यही चाहेंगे कि उन्हें दोनों का बिजनेस मिले ।

समय से पहले खत्म हो जाएगा सिंगल स्क्रीन बिजनेस

सिनेमा ओनर्स एंड एक्जीबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट नितिन दातार का कहना है कि देश में लगभग 6500 सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं। जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत बंद हैं। मौजूद समय देश में जिस तरह से कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है तथा हर राज्य में स्थानीय प्रशासन भी कई पाबंदियां लगी हुई है , इससे 13 मई तक थियेटर शुरू होने के चांसेज न के बराबर हैं।

बाहरी देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Salman Khan Film Radhe Release Date

राधे को ओवरसीज में 40 देशों के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जिसका मतलब मिडिल ईस्‍ट, नॉर्थ अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, सिंगापुर, यूरोप टेरिटरी से है। इंग्‍लैंड में पिछले साल से लेकर अभी तक के लॉकडाउन के पश्चात यह पहली फिल्म होगी, जिसे वहां के सिनेमाघरों में देखा जायेगा।

यह भी पढ़ें

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Air Lift kiya Ja Rahe Oxygen , Bigadte Halaat Ke Maddenazar Bhartiya Vayu Sena Ne Sambhala Morcha

Google

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , Kitna Kargar Hai Double Masking

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask , kya double mask pehenne se corona nahi hoga , corona se bachne ke liye kaise pehene double mask , double mask kaise pahene , covid 19 se bachne ke liye double mask 

Double Mask Pehenne Ka Tarika , Kaise Pehne Double Mask

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क को हमेशा से ही प्राथमिकता दी गयी है। सरकार भी मास्क पहनने के लिए शुरुआत से ही सख्ती बरत रही हैं। वहीं मास्क के प्रकार और अलग-अलग मास्क के संक्रमण रोकने की क्षमता पर भी कई रिपोर्ट्स आती रही हैं। Double Mask Pehenne Ka Tarika

जिसके चलते अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने मास्क को लेकर एक नई बात सामने रखी है। CDC के विशेषज्ञों के मुताबिक एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद है। इसको डबल मास्किंग कहा जाता है। यह शरीर में जाने वाले संक्रमण के ड्रॉपलेट को रोकने में 90 (नब्बे ) प्रतिशत से भी ज्यादा लाभदायक है।

आइये जानते है कि डबल मास्किंग है क्या , कैसे पहने जाते हैं एक साथ दो मास्क , कब सही है डबल मास्क पहनना ?

– यदि आप घर में हैं तो आपका एक मास्क से काम चल सकता है।
– अगर किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग सतर्क है तो डबल मास्क न पहनें।
– बच्चों को डबल मास्क न पहनाएं।

कब पहनें डबल मास्क ?
Double Mask Pehenne Ka Tarika

घर से बाहर जाते वक़्त
डॉक्टर के पास जाते वक़्त
यात्रा करते समय
किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह जाने पर
साथ ही ऐसी जगह जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो

कितनी कारगर है डबल मास्किंग ?

यदि आप साधारण तरीके से पहनेंगे तो सर्जिकल मास्क ड्रॉपलेट को रोकने में 56.1% कारगर
वहीं इलास्टिक में गांठ बांधने और किनारों को मोड़ने पर सर्जिकल मास्क 77% कारगर
जबकि डबल मास्क ड्रॉपलेट को रोकने में 85.4 प्रतिशत कारगर 

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ?

Ghat Te Oxygen level Se Kaise Nipte , Kaise Badhayein Oxygen Level ? , how to control oxygen level hindi , oxygen level kaise badhayein , oxygemn ko kaise badhayein , oxygen level ko kaise karein kaabu

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बेकाबू होती जा रही है जिसके चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि उन्हें अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर नहीं मिल रहे हैं तो इसी के साथ ऑक्सीजन मिलने में भी दिक्कतें हो रही हैं। Ghat Te Oxygen level Se

जिस वजह से कई मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है इस तरह की विकराल स्थिति को देखते हुए ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन मरीजों को सांस संबंधी दिक्कतें हो रही हैं उनके लिए प्रोनिंग के कुछ आसान तरीके बताए हैं जिससे कोरोना मरीजों को अपना ऑक्सीजन स्तर सुधारने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।

इससे पहले की प्रोनिग की प्रक्रिया को बताया जाए हमारे लिए यह जान लेना जरूरी है कि आखिर, प्रोनिंग है क्या?

अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी पर बात करें तो प्रोनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मरीज अपना ऑक्सीजन स्तर खुद ही व्यवस्थित रख सकते हैं,प्रोनिंग प्रक्रिया ऑक्सीजन स्तर को सही रखने में लगभग 80% तक कारगर है और इस प्रक्रिया को पेट के बल लेट कर पूरा किया जाता है Ghat Te Oxygen level Se

इतना ही नहीं प्रूनिंग की प्रक्रिया मेडिकली भी स्वीकार है जिससे सांस लेने में सुधार होता है और साथ ही ऑक्सीजन स्तर को व्यवस्थित रखने में भी सहायता मिलती है कोरोना से ग्रसित जो मरीज इन दिनों होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए प्रोनिंग प्रक्रिया काफी मददगार साबित हो सकती है

साथ ही प्रोनिंग पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी मदद से अगर मरीज को खून में ऑक्सीजन लेवल के बिगड़ने की आशंका हो रही है तो इससे नियंत्रित किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस प्रक्रिया की मदद से आईसीयू में भर्ती मरीजों में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई अस्पतालों में इस प्रक्रिया को उपयोग में लाया जा रहा है जिसमें या प्रक्रिया सबसे अधिक कारगर साबित हो रही है।

कैसे और कब करें प्रोनिंग की प्रक्रिया?
Ghat Te Oxygen level Se

प्रोनिंग प्रक्रिया क्या है यह जान लेने के बाद अब यह जानना अति आवश्यक है कि इसे कैसे और कब करें।
इस प्रक्रिया को उस वक्त ही अपनाना चाहिए जब कोरोना मरीज को सांस लेने में अत्यंत परेशानी हो रही हो और उसका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम हो जाए अगर मरीज होम आइसोलेशन में है

तो उसका समय समय पर ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए और साथ ही बुखार ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर भी समय-समय पर मापते रहना चाहिए अगर हम यह करते हैं तो अगर मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम है तो प्रोनिंग की प्रक्रिया से मरीज के ऑक्सीजन लेवल में सुधार लाया जा सकता है और उसको गंभीर समस्या से बचाया जा सकता है।

प्रोनिंग की प्रक्रिया करने के लिए ग्रसित मरीज को उसके पेट के बल लिटा कर उसकी गर्दन के नीचे एक तकिया रखें और फिर इसी के साथ एक या दो तकिए उसके पेट और छाती के नीचे बराबर में रखें और फिर 2 तथ्यों को पैर के पंजों के नीचे रखें इसके बाद लगभग 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक यदि मरीज इस पोजीशन में लेटा रहता है Ghat Te Oxygen level Se

तो उसे काफी हद तक फायदा मिलता है लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 30 मिनट से 2 घंटे के बीच में मरीज को लेटते वक्त अपनी पोजीशन को बदलना जरूरी है जिसके लिए मरीज को बारी बारी से दाएं और और बाएं तरफ करवट करके लेट आए इसके बाद प्रक्रिया की समय अवधि पूरी होने पर मरीज को कुछ देर तक बिठाकर रखें।

प्रोनिंग कि इस प्रक्रिया से फेफड़ों में खून का संचार अच्छा होता है जिससे फेफड़ों में मौजूद लूट इधर उधर हो जाता है जिस कारण फेफड़ों में ऑक्सीजन आसानी से पहुंचती है और मरीज का ऑक्सीजन स्तर बेहतर हो जाता है।

लेकिन प्रोनिंग की प्रक्रिया करते वक्त इस बात को ध्यान में रखना अति आवश्यक है कि इससे खाना खाने के तुरंत बाद ना करें खाना खाने के कम से कम 1 घंटे बाद ही इस प्रक्रिया को करें और यदि कोई व्यक्ति कार्डियक की कंडीशन से परेशान है या उसे स्पाइनल से जुड़े कोई समस्या है तो इस प्रक्रिया को बिल्कुल भी ना करें इसी के साथ अगर कोई महिला गर्भावस्था की अवस्था में है तो इस प्रक्रिया को ना अपनाएं अन्यथा इससे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। Ghat Te Oxygen level Se

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep , patna jeep accident news , bihar me hua passenger jeep accident , bihar ke ptana shaher me hua acident

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep

ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर का है। जहाँ पीपा पुल से अनियंत्रित होकर एक सवारी जीप शुक्रवार की सुबह गंगा में समा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर और जीप के ऊपर बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकल गए। पहले जानकारी में नाय था कि इस इस गाड़ी में 18 लोग है ,परन्तु जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों द्वारा निकाली गई 1 लाश और गंगा में समाई जीप के अंदर से मिली 8 लाशों की पहचान करने के बाद बताया कि बस इतने ही लोग थे। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

पैतृक गांव में बेटे का तिलक करने गया था परिवार

जानकारी के मुताबिक अकिलपुर दियारा में 21 अप्रैल को मदन सिंह के पुश्तैनी घर में तिलक का समारोह था तथा शादी 26 अप्रैल को नासरीगंज से होनी थी। वहीं इस परिवार का घर भी दानापुर के नासरीगंज में है। शादी मदन सिंह के बेटे राकेश कुमार की थी। इसी के चलते सामान तथा घर के 12 सगे-संबंधी दानापुर पीपा पुल के रास्ते नासरीगंज आ रहे थे।

इसी बीच गाड़ी पीपा पुल से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। जिसको स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे निकालने का पूरा प्रयत्न किया परन्तु गाड़ी निकालने में नाकामयाब रहे। मृतकों में रामाकांत सिंह (66 वर्ष), अरविंद सिंह (50 वर्ष), गीता देवी (55 वर्ष), अनुरागी देवी (65 वर्ष), गायत्री देवी (50 वर्ष), सरोज देवी (50 वर्ष), आशीष कुमार (10 वर्ष), मधु कुमारी (14 वर्ष) और शिव कुमार (12 वर्ष) सम्मिलित हैं। इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हादसे के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

लोगों के पहुँचने से पहले गंगा में समाई जीप

बताया जा रहा है की अस्थायी रूप से लोहे के पीपा से तैयार होने वाले इस पुल से कोई भी गाड़ी गुजरती है तो इसमें कंपन होता है। वहीं जब शुक्रवार को पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई यह सवारी जीप पुल में गिरी तो यह पुल तेजी से हिला। जिसे देखकर पीछे की गाड़ियां जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचीं, परन्तु तबतक जीप गंगा में समा गयी । लोगों का शोर सुनकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग पुल पर पहुंच गए, जबकि लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग गंगा किनारे इकठ्ठा हो गए।

ड्राइवर तथा छत पर बैठे 2 लोग ही बचे जिन्दा
Patna Bihar Passenger Jeep Accident

कहा जाता है गाड़ी की छत बैठना खतरनाक होता है। परन्तु शुक्रवार को गंगा में समाने वाली सवारी जीप के ड्राइवर मुकेश कुमार के अलावा गाड़ी की छत पर बैठे 2 लोग ही जिंदा बचे। वजन होने के कारण गाड़ी कुछ ही समय में पानी में समा गई। इस हादसे के कुछ समय के अंदर गाड़ी से बाहर निकले व्यक्ति की लाश सबसे पहले गोताखोरों ने निकाली थी। वहीं बाकी लाशें जीप से निकलीं।

पहली लाश को पोस्टमार्टम के लिए जाने से रोका

शुरुआत में गोताखोरों ने एक महिला की लाश निकाली तथा परिवार के दो लोग जिंदा तैरकर बाहर निकले थे। वहीं सिर्फ एक लाश मिलने और बाकी लोगों के गायब होने की खबर मिलने के कारण जिंदा बचे दोनों लोग जिद पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि जबतक गाड़ी नहीं मिलती तबतक पोस्टमार्टम के लिए लाश उठाने नहीं देंगे।

वहां मौजूद भीड़ ने भी उनका साथ दिया। जिसके बाद प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें घटनास्थल से कुछ दूरी पर सवारी जीप गंगा में 25 फीट की गहराई पर बरामद हुई। इसके बाद पीपा पुल पर आई जेसीबी ने गंगा से जीप को खींचकर निकाला जिसमें 8 लाशें अंदर ही नजर आईं। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , Hame Sarkar Par Bharosa Nahi- Rakesh Tiakit

Vaccine Lagwa Lenge Lekin Corona Test Nahi Karwayenge , tikait on vaccine , rakesh tikait kya bole corona vaccine ke bare me , covd test nahi karwayenge rakesh tikait , kisn andolan covid news , kisan andola corona test 

किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को हरियाणा के हिसार में पहुंचे हैं।इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के धरने को संबोधित किया है।संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर हमें छेड़ने का प्रयास किया गया तो हम भी सुताई करेंगे और सुताई शब्द का मतलब हमारे गांव के लोग काफी अच्छे से समझते हैं। Vaccine Lagwa Lenge Lekin

वहीं कोरोना वैक्सीन पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बॉर्डर पर बैठे किसान इंजेक्शन लेंगे लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे इंजेक्शन भी तब लवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिसकर्मी लगाएंगे हमें सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।

यूपी मे उखाड़ रहे तम्बू
Vaccine Lagwa Lenge Lekin

वहीं इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में भी तंबू उखाड़ रहे हैं। सरकार का पूरा देश में विरोध है। एक डेढ़ महीने बाद यूपी में सबसे अधिक सभाएं होंगी। दिल्ली के चारों ओर करीब 300 मीटर के एरिया के हिस्से को हरियाणा ही माना जाता है। इन एरिया के लोग सबसे कम समय में दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस कारण आंदोलन की जिम्मेदारी इस क्षेत्र के लोगों के कंधों पर ज्यादा हैं। 

एक सवाल पूछे जाने के दौरान टिकैत ने कहा अगर कोरोना इतना खतरनाक है तो कुछ लोग बंगाल में रैली क्यों कर रहे हैं कोरोना को एक तरह का बुखार ही मान सकते हैं।लोगों को अब ऑक्सीजन नहीं मिल रही तो वहां की सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।इसके अलावा राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा हमारे साथ धोखा करती है बंगाल के साथ भी धोखा कर रही है अभी 5 महीने ही आंदोलन चला है अगर सरकार 5 साल चलती है तो आंदोलन 5 साल क्यों नहीं चल सकती। Vaccine Lagwa Lenge Lekin

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , pm modi meeting about corona , pradhanamantri ki cm ke sath meeting , pm modi ki high level meeting  video , modi ki meeting

कोविड के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग स्टार्ट हो गयी है। इस मीटिंग में वह उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं, जिनमें कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। जिसमें वह सबसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बात कर रहे है। Corona Ko Lekar PM Modi

दिल्ली के सीएम ने उठाया ऑक्सीजन और वैक्सीन का मुद्दा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से कहा, ‘हम आभारी हैं कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है, परन्तु अब हालात गंभीर हो चुके हैं। हम किसी भी मरीज को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। इसके लिए हमने केंद्र को मंत्रियों को ही फोन किए। उन्होंने पहले तो मदद की, परवो भी थक गए। यदि दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या यहाँ के दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं प्राप्त होगी । क्या जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वह दूसरों को ऑक्सीजन देने से मना कर सकते है। यदि किसी हॉस्पिटल में 1 -2 घंटे की ऑक्सीजन बच जाए या रुक जाए जिससे लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं, अगर कोई ट्रक रोक ले तो किससे बात करूं?’ Corona Ko Lekar PM Modi

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे लोगों को यकीन दिलाना होगा कि हमारे लिए हर एक की जिंदगी कीमती है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों की तरफ से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं कि इसके लिए फ़ौरन कोई कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली में बड़ी तबाही हो सकती है। मैं आपका मार्गदर्शन चाहता हूं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन के ट्रकों को रोका जा रहा है। यदि आप उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक फोन कर दें तो वह बहुत होगा। केजरीवाल ने कहा कि मै सीएम होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा।

ऑक्सीजन प्लांट होना चाहिए आर्मी के हवाले
Corona Ko Lekar PM Modi

इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक नेशनल प्लान तैयार करना चाहिए। जिसके आधार पर देश के सभी ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी के माध्यम से सरकार टेकओवर करे। अगर ट्रक के साथ आर्मी का एसकॉर्ट व्हीकल रहेगा तो उसे कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने आगे बोला कि 100 टन ऑक्सीजन ओडिशा तथा बंगाल से आनी है। जिसे हम दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यदि हो सके तो हमें ऑक्सीजन हवाई जहाज के माध्यम से उपलब्ध कराएं अथवा अगर आपका आइडिया है ऑक्सीजन एक्सप्रेस का, तो उससे से हमें ऑक्सीजन मिले।’ जिस पर प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को बीच में टोकते हुए कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है। 

वैक्सीन एक रेट दो कैसे?

वहीं वैक्सीन के रेट को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन का वन नेशन, वन रेट होना चाहिए। एक देश में वैक्सीन के दो रेट कैसे हो सकते हैं। केंद्र और राज्य दोनों सरकार को एक ही रेट पर वैक्सीन उपलब्ध हो। हमारे लिए हर जान कीमती है। यह एहसास हमें हर भारतीय को कराना होगा। हर किसी को दवाई, वैक्सीन और ऑक्सीजन बिना किसी विवाद और रुकावट के मिले।

प्रधानमंत्री ने की इंटरनेशनल बैठक
Corona Ko Lekar PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सुबह 9 बजे एक इंटरनल बैठक की। जिसमें वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। पीएम की तीसरी बैठक ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करने वाले कंपनी मालिकों के साथ होगी। इसके लिए उन्होंने अपना बंगाल दौरा भी रद्द कर दिया है। वह पहले मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और दक्षिण कोलकाता में रैलियों को संबोधित करने वाले थे, परन्तु अब वे चारों रैलियों को वर्चुअली करेंगे। जानकारी के मुताबिक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैलियों की पूरी तैयारी कर ली थी, परंतु आखिर समय पर सब रैलियां रद्द कर दी गईं।

ऑक्सीजन के मामले पर 6 हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वहीं ऑक्सीजन के मामले पर देश के 6 हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली गाड़ियों पर रोक न लगाई जाये। इसके पहले गुरुवार को देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। जिसमें उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि राज्यों को की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। Corona Ko Lekar PM Modi

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein

Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein , active Corona cases in hindi , corona se kitne log mare  24 ghante ke andar kitne corona xase aaye hain , corna virus ke kitne marij mil rahe hain 

भारत में संक्रमण की दूसरी लहर ने चिंताजनक परिस्थितियां खड़ी कर दी हैं भारत में जहां एक और संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड यहां तक कि दवाइयों की कमी हो गई है। भारत में गुरुवार को 3,32,730 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले।  Pichhle 24 Ghante Me Corona

बुधवार को 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दूसरे दिन तीन लाख (3,00,000) से ज्यादा मामले पाए गए । डब्ल्यूएचओ (WHO) के आकड़ों के अनुसार इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब मामले तीन लाख से ऊपर गए और दोनों बार अमेरिका के रहे है । 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका में 4,02,270 और 10 जनवरी 2021 को अमेरिका में ही कोरोनावायरस के 3,13,516 मामले सामने आए थे।

बिखरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था
Pichhle 24 Ghante Me Corona

संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिखरती जा रही है। दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान जा रही है पिछले 24 घंटों में देश में 2,263 मरीजों की मौत हो गयी है। Pichhle 24 Ghante Me Corona

भारत में इस समय एक्टिव केसेस की संख्या 24,28,616 हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज इस महामारी को मात दे कर अपने घर जा चुके है। इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,36,48,159 हो गई है। देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

यदि मामलों में इसी तरह विरिधि होती रही तो स्तिथि खतरनाक हो सकती है मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत में तीन दिन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख (10 thousand ) को पार कर जाएगी । प्रतिदिन हो रही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार 10वें दिन देश में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं और पिछले तीन दिनों से वायरस 2 हज़ार से अधिक लोगों की जान ले ली है । पिछले 10 दिनों में ही 15000 से अधिक लोग इस महामारी से अपनी ज़िन्दगी खो चुके है Pichhle 24 Ghante Me Corona

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google