Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit , kya corona ki tisri leher bachon ko nuksan pahunchayegi , kya corona teesri laher me bchon par hoga ghatak , corona virus bachon ke liye hoga ghatak
देश अभी तक कोरोना की दूसरी लहर से उबर नहीं पाया है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ ही दिनों बाद देश में संक्रमण की तीसरी लहर को देखा जा सकता है जिसकी चपेट में देश की करीब 35 फ़ीसदी जनता आ सकती है साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और किशोर अवस्था के लोगों को है।
तीसरी लहर के खतरे की आशंका के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्यों से 1 हफ्ते के भीतर बच्चों के लिए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के आंकड़े जमा करने के आदेश दिए हैं जिसके लिए एनसीपीसीआर की अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कि देश में क्या हालत है यह दूसरे लहर में सामने आ गया है Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit
देश में हेल्थ इंटरेस्ट अक्षर की बड़ी दिक्कत है और जो मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर है वह भी पूरी तरह से चालू हालत में नहीं है और इसकी मुख्य वजह मेडिकल सिस्टम में टेक्नीशियन की भारी किल्लत होना और लापरवाही भरा रवैया है दूसरी लहर के दौरान कई ऐसे मामले देखने को मिले जिनमें कई राज्यों में वेंटिलेटर दूर खाते हुए मिले तो कई मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए।
इस वजह से ही राज्यों से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के आंकड़े मांगे गए हैं ताकि आगे जाकर किसी भी बहाने बाजे की गुंजाइश ना रहे और राज्य पहले से ही अलर्ट हो जाएं और अगर हमें डाटा उपलब्ध हो जाता है तो हम केंद्र सरकार को पहले से ही यह बता सकेंगे कि किस राज्य में कैसी स्थिति है और किसे कितनी मदद की आवश्यकता है।
राज्यों के पास उपलब्ध नहीं आंकड़े, आयोग ने मांगा जवाब Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit
आयोग ने सभी राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर का आंकड़ा भरने के लिए एक विस्तृत फॉर्म भेजा है लेकिन इस फॉर्म को भरते वक्त कई राज्यों के पसीने छूट जाएंगे। आयोग द्वारा डीजे गैस फॉर्म में बच्चों के इलाज के लिए कुल अस्पताल नर्सिंग होम प्राथमिक चिकित्सा के डॉक्टर नर्सों के आंकड़े कुछ उठाने में तो शायद राज्य को ज्यादा दिक्कत ना हो लेकिन इसके आगे के आंकड़ों को भरने में राज्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पब्लिक डोमेन में मौजूद रिपोर्ट में चाइल्ड हेल्थ इन फर्स्ट अक्षर के आंकड़े कहीं हद तक गायब नजर आते हैं अब ऐसे में आयोग को इतनी बारीकी से आंकड़े उपलब्ध कराना राज्यों के लिए आसान नहीं होगा।
किन आंकड़ों की आयोग ने राज्यों से की है मांग? Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit
* नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट – 0 से 28 दिन तक के बच्चों के लिए आयोग ने मांगा इंटेंसिव केयर यूनिट
* सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट – 28 दिन के अंदर किसी भी तरह की बीमारी होने पर जानकारी
* पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट – 0 से 18 साल तक के बच्चों के लिए मौजूदा संख्या कितनी है और चालू हालत में कितने हैं और कितनों की सेक्शन हुई है।
* अगर कोई बच्चा गंभीर अवस्था में अस्पताल आए तो कितने बेड चालू हालत में है।
* बच्चों के लिए मौजूदा समय में कितनी एंबुलेंस चालू हालत में है।
* कितने डॉक्टर बच्चों के लिए रेजिडेंशियल है और जरूरत पड़ने पर कितने कॉल करके बुलाया जा सकते हैं।
* मौजूदा समय में राज्य में कितना पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है।
* आयोग ने इन सबके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, रेडिएंट वार्मर, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, phototherapy, besinet, सक्शन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर समेत 22 और मेडिकल इक्विपमेंट के बारे में जानकारी मांगी है।
तीसरी लहर से आबादी की बड़ी संख्या खतरे के निशान पर
साल 2011 में की गई जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि देश में जीरो से 4 साल तक के बच्चों की जनसंख्या तकरीबन 11 करोड से ज्यादा है यानी कि यह आबादी का करीब 11 फ़ीसदी है तो वही 12 करोड़ से ज्यादा की आबादी 5 से 9 साल तक के बच्चों की है जो की आबादी का कुल 12.5 फ़ीसदी है 10 से 14 साल तक के बच्चों की आबादी 12 करोड़ से ज्यादा है जो की कुल आबादी का 12 फ़ीसदी है साल 2019 में जारी किए गए सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के मुताबिक भारत में 5 साल से कम उम्र के लोग करीब 46.9 फ़ीसदी हैं। इसलिए अगर इस रिपोर्ट के अनुसार गौर किया जाए तो कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आने वाली आबादी देश की करीब 35 से 38 फ़ीसदी आबादी होगी।
बच्चों के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के आंकड़े खोजना आसान नहीं Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और भारतीय बाल विकास अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक राय का इस मामले पर कहना है कि देश में बच्चों का हेल्थ सिस्टम बिल्कुल अलग होता है उनके लिए अलग तरह के वेंटिलेटर केयर यूनिट और मेडिकल उपकरणों का प्रयोग किया जाता है इस वजह से ही बच्चों के बोर्ड में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स इस भी अलग तरह से प्रशिक्षित होते हैं
जिस पर डॉ अशोक राय ने कहा कि क्या हमारे यहां बच्चों के लिए प्रशिक्षित नर्सेज है डॉक्टर का कहना है कि हमारे पास बाल रोग चिकित्सकों की भारी कमी है हालांकि इसका कोई आंकड़ा तो नहीं है लेकिन अगर गौर किया जाए तो देश में प्रशिक्षित नर्स से बेहद कम संख्या में मिलेंगे। साथ ही डॉ अशोक राय का कहना है कि पब्लिक हेल्थ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के आंकड़ों के बीच में ही बच्चों के लिए आंकड़े मौजूद होंगे और इसकी किसी स्पेसिफिक रिपोर्ट के बारे में फिलहाल मुझे किसी भी तरह की जानकारी नहीं है।
कई सारे मेडिकल एक्सपर्ट और डॉक्टर कोरोना की तीसरी लहर के बारे में सचेत कर चुके हैं और इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर होने वाला है यह भी बता चुके हैं ऐसे में बाल आयोग ने हर राज्य से बच्चों के इंफ्रास्ट्रक्चर की जो रिपोर्ट मांगी है वह किस हद तक उपयोगी साबित होती है इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है। Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit
Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match , ipl ke baki ke match kab honge , kab karaye jayenge ipl ke bache hue match , indian premier league ke bache hue match kis din honge
आईपीएल पर भी कोरोना संक्रमण का असर आने लगा था जिस कारणवश इससे स्तगित करने का फैसला लिया गया था। जिससे IPL के करोड़ों फंस का दिल टूट गया था तो वहीँ BCCI को इस फैसले से काफी नुक्सान हुआ था लेकिन BCCI के साथ साथ फंस का ध्यान रखते हुए BCCI ने बचे हुए मैचेस के लिए विंडो तलाश कर ली है। Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match
प्राप्त जानकारी के अनुसार IPL के बचे हुए मैच UAE में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएंगे। पहले भी BCCI बोर्ड इन मैचों के लिए दो ऑप्शंस पर विचार कर रहा था। दो ऑप्शंस में से एक इंग्लैंड और दूसरा UAE शामिल था ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक UAE में पहले भी IPL का आयोजन किया जा चूका है हालाँकि इस सीजन की मेज़बानी के लिए कई देश सामने आए थे मगर BCCI ने एक बार फिर UAE को चुना है। ऐसे में यहीं IPL टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को पूर्ण करवाने का निर्णय किया गया है। IPL 2021 सीजन को 29 मैच के बाद ही कोरोना संक्रमण के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सीजन को टालना पड़ा था । IPL 2021 के 60 में से 31 मैच होने अभी बाकी हैं।
29 मई को BCCI कर सकता है डेट और जगह की घोषणा Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match
UAE में पहले भी एक बार IPL कराया जा चुका है और ऐसे में UAE में ही IPL 2021 टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन को पूर्ण करवाने का निर्णय किया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार BCCI 29 मई को IPL2021 की नई जगह और डेट का अनोउसमेंट कर सकता है। इस दिन BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग आयोजित होनी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) में 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज स्टार्ट होगी। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिनों का गैप है। यदि इस गैप को घटा कर 4 दिन तक ले आया जाता है, तो BCCI को IPL के मैचों को आयोजित करने के लिए अधिक दिन मिल जाएंगे। हालाँकि , इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से BCCI की इस पर चर्चा अभी जारी है। Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match
Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad , CM Ne Collector Ko Hatane Ke Diye Nirdesh, collector ne bachche ko mara thappad , chhattisgarh me cm ne collector ko hataya , collector ko cm ne hatay , collector ne yuvak ko mara tamacha
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर ने एक युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारा और पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी घटना सूरजपुर के भैया थाना चौक की है इस जिले में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए 22 मई को खुद कलेक्टर रणवीर शर्मा सड़क पर उतरे व लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाते पढ़ाते खुद इंसानियत का पाठ भूल गए और दादागिरी पर उतारू हो गए। Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
इस दौरान वह महिलाओं के साथ बदतमीजी करते नजर आए कुछ लोगों को सरेआम उठक बैठक लगवाए नाबालिक बच्चा जो अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था कलेक्टर साहब इतने तेवर में दिख रहे हैं कि उन्होंने एक युवक का मोबाइल सरेआम सड़क पर पटक कर तोड़ दिया और पुलिस वालों से उसकी पिटाई करवाई इस दौरान वह इतने मगरूर थे कि जो लोग उन्हें सड़क पर आने का कारण बता रहे थे वह उन्हें भी नहीं छोड़ रहे थे लेकिन कलेक्टर की इस कार्रवाई में एक 13 वर्षीय बच्चे सहित कई लोगों को काफी चोटे आई इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
इस घटना के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से कलेक्टर रणवीर शर्मा ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं सोशल मीडिया में उन्हें हटाने के लिए कई हैशटैग चलाए जा रहे हैं जिसके बाद खुद रणवीर शर्मा ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर इस पूरे मामले में सफाई देते हुए माफी मांगी है। Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
इस मामले पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि वह युवक कह रहा था कि वह वैक्सीन लगवाने जा रहा है लेकिन उसके पास सही कागज नहीं थे बाद में उसने कहा कि वह दादी के घर जा रहा है उसके गलत बर्ताव की वजह से मैंने उस वक्त उसे थप्पड़ जड़ दिया कलेक्टर यह भी कहते हैं कि उस लड़के की उम्र 23 से 24 साल की थी ना कि 13 साल उनका कहना है कि मुझे अपने किए पर पछतावा है और मैं अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं।
कलेक्टर ने शनिवार को सूरजपुर के जिस लड़के का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया था उसे नया मोबाइल मिलेगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दुर्व्यवहार का शिकार नवयुवक को प्रतिपूर्ति के तौर पर नया मोबाइल फोन देने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
CM भूपेश का एक्शन, तत्काल प्रभाव से दिए हटाने के आदेश Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक के दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है यह बेहद दुखद और निंदनीय है छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
सीएम ने आगे कहा किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है इस घटना से क्षुब्ध हूं, मैं नवयुवक व उसके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं जानकारी के मुताबिक रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेज दिया गया है वहीं इस घटना पर आईएएस एसोसिएशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है आईएएस एसोसिएशन ने कहा, ‘आईएएस एसोसिएशन, कलेक्टर सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है यह अस्वीकार्य है और सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और इस कठिन समय में संवेदना से पेश आना चाहिए’।
पहले भी विवादों में रहे हैं थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं उन्होंने एक युवक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं बता दे की आईएएस अफसर रणवीर शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं साल 2015 में वह तब चर्चा में आए थे जब वह कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर में एसडीएम के पद पर तैनात थे एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें पटवारी से 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था इस कार्रवाई के बाद रणवीर शर्मा को पद से हटा दिया गया था।
साल 2014 में रणवीर शर्मा ने जंगली भालू को गोली मरवा दी थी तब वह पेंड्रा मरवाही इलाके में एसडीएम थे जनवरी 2014 में ग्राम भरी डांड निवासी युवक भूपेंद्र सिंह लाश मिली थी जानकारी है कि यह भालू के हमले में मारा गया था ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी देर रात भालू उसी शव के पास आया और उसे खाने लगा ग्रामीण वहां से भाग गए मगर इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही कुछ और लोगों पर भालू ने हमला किया तब सूचना पर एसडीएम रहे आईएएस रणवीर शर्मा वहां पहुंचे साथ में पुलिस भी थी।
भालू को जब खदेड़ा नहीं जा सका तो शर्मा के आदेश पर पुलिस ने इंसास राइफल से भालू पर फायरिंग की और वह मर गया ने वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत टाइगर पैंथर भालू की जान लेने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है इन जानवरों के आदमखोर होने की दशा में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ की अनुमति के बिना जान नहीं ली जा सकती इस बारे में बेहद कड़े नियम है। Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
गोली मारने के पहले निर्देश है कि पहले वन्य प्राणी को जाल में फंसाकर या बेहोश करने वाली गन का इस्तेमाल कर काबू में करने का प्रयास किया जाए पेंड्रा में ऐसा प्रयास करने का सोचा भी नहीं गया तब वन विभाग के प्रमुख पीसीसीएफ रामप्रकाश ने कहा था कि रिपोर्ट में यदि यह प्रमाणित हो गया कि भालू को जीवित पकड़ना संभव था लेकिन ऐसा नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस बयान बाद शर्मा अलग-अलग पदों पर रहते चले गए अंदाजा लगाया जा सकता की कार्रवाई के नाम पर क्या हुआ होगा।
कई और भी बने गुस्से का शिकार
कलेक्टर सुबह से ही गुस्से में थे लॉक डाउन की गश्त में मिलने वाले आम आदमी को को पुलिस से पिटवा रहे थे जिस पर दया आ रही थी उसे चालान के बाद छोड़ दे रहे थे एक अन्य घटना में चेकिंग के दौरान उन्होंने एक बाइक सवार को रोका उसने अपना आईडी कार्ड दिखाया कलेक्टर साहब का दिमाग गर्म था कार्ड को दरकिनार कर पुलिस जवान से बोले क्या देख रहे हो लगाओ एक डंडा, हड़बड़ा कर युवक बाइक से उतर कर बोला सर मेरी covid में ड्यूटी लगी है कर्मचारी हूं तो दूसरे अफसरों ने उसे जाने दिया । Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad
Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak , Kya Honge 12th Ke Ezam ,kya 12th class ke paper honge , kya intermediate ke exams honge , 12th exam meeting , exam meeting 2021 , corona ke beech kya 12th ke exam honge
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह प्रभावित है ऐसे में कई सेक्टर इस महामारी से प्रभावित हुए है जिसमे एजुकेशन सेक्टर भी शमिल है। महामारी के चलते स्कूल बंद है और बच्चो की क्लासेज ऑनलाइन आयोजित की जा रही है मगर ऐसे में बच्चों के एक्साम्स को लेकर कई प्रश्न अभी भी खड़े हुए है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं क्लास में मुख्य विषयों यानी मेजर विषयों की परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है। 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के केवल 3 मुख्य विषयों की ही एग्जाम लेने पर विचार किया जा रहा है। बाकी विषयों में मुख्य सब्जेक्ट्स पर मिले नंबर्स के आधार पर मार्किंग का फॉर्मूला भी बन सकता है। Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak
एग्जाम के लिए बुलाई गयी बैठक Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak
इसके साथ ये भी कहा गया जो छात्र कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा देने में असमर्थ है उनको 1 और मौका मिलना चाहिए। इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रविवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित मंत्रियों और अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में 12वीं के एग्जाम और प्रोफेशनल एजुकेशन के एंट्रेंस टेस्ट पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्तित रहेंगे । कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरी लहर के चलते 12वीं बोर्ड का एग्जाम पोस्टफोने करने का फैसला लिया था।
परीक्षा के मद्देनज़र CBSE के पास 2 विकल्प Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak
1 – सिर्फ मेजर विषयों के एग्जाम निर्धारित किये गए सेंटर्स पर कराई जा सकती है। इन परीक्षाओं के नंबर्स को आधार बनाकर माइनर सब्जेक्ट में भी अंक दिए जा सकते हैं। इस विकल्प को अपनाने से प्री-एग्जाम के लिए 1 महा , परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने के लिए 2 महीने और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 45 दिनों के समय की ज़रूरत होगी। अर्थात इस ऑप्शन को तब ही अपनाया जा सकेगा जब CBSE के पास 3 महीने की विंडो हो।
2 – दूसरे ऑप्शन में सभी विषयों की परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे यानि (90 मिनट) का समय निर्धारित करने का परामर्श दिया गया है। इसके साथ ही पेपर में सिर्फ ऑब्जेक्टिव या शॉर्ट प्रश्न ही पूछने की सलाह दी गई है। इस तरह 45 दिनों के भीतर परीक्षा को पूर्ण किया जा सकेगा। हालाँकि ,इसमें 12वीं के छात्रों के मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा उनके ही स्कूल में ले ली जाए इसके साथ ही एग्जामिनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी जाए। Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak
Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar : Sagar Muder Case Me Farar Gold Medalist Sushil Kumar Aur Unke Sathi Dilli Se Hue Giraftar, sushil kumar sagar murder case , sagar murder case me wrestler sushil kumar dilli se hue arrest , sagar murder case ke suspect sushil kumar ko police ne dilli se kiya giraftar
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंडका इलाके से सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके साथी अजय को भी गिरफ्तार किया गया है दोनों ही 4 मई की देर रात को हुई इस घटना के बाद से फरार चल रहे थे और दिल्ली पुलिस ने आरोपी सुशील पर ₹100000 और अजय पर ₹50000 का इनाम भी घोषित किया था। Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar
इसी के साथ आरोपी सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जमानत याचिका भी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था अब दोनों को स्पेशल सेल रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी और इसके बाद सुशील और अजय को नॉर्थवेस्ट जिले की पुलिस को सौंप दिया जाएगा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को स्पेक्टर शिव कुमार इंस्पेक्टर कर्मवीर और एसीपी अवतार सिंह लीड कर रहे थे जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है सुशील पर आईपीसी सेक्शन 302 (हत्या), 365 (अपहरण) और 120 बी आपराधिक साजिश रचने के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल पुलिस के मुताबिक 4 मई की देर रात को दिल्ली के मॉडल टाउन थाने इलाके में सुशील और उनके साथियों ने एक फ्लैट से पहले सागर और उसके दोस्तों को हथियार के बल पर किडनैप किया और फिर उसे छत्रसाल स्टेडियम में ले जाकर पिटाई की इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ भी लगा है जिसमें सुशील हॉकी स्टिक से सागर और उसके साथियों को मारते दिखे। Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar
इस मामले के बाद से स्पेशल क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने पंजाब के भटिंडा मोहाली समेत कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की साथ ही दिल्ली में भी कई इलाकों में लगातार छापेमारी की गई लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आए बीच-बीच में सुशील के गिरफ्तारी की अफवाहें भी उड़ती रही जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है।
घटनास्थल से पुलिस को हथियार भी हुए थे बरामद।
घटनास्थल से पुलिस को 5 गाड़ियों के अलावा एक लोडेड डबल बैरल गन और तीन कारतूस बरामद हुए थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस का कहना था कि वह सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं क्योंकि उन पर सागर के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद से ही पुलिस लगातार सुशील और अन्य आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी। Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar
लंबे वक्त से आरोपी थे फरार।
पुलिस ने आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था जिसके बाद सुशील लगातार फरार चल रहे थे जिस कारण ही दिल्ली पुलिस ने फिर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उनके साथी अजय के ऊपर इनाम की भी घोषणा की थी जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जो भी आरोपियों की जानकारी देगा उसे दिल्ली पुलिस इनाम देगी इन दो आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
सुशील ने आरोपों से किया था साफ इंकार Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar
सुशील ने इस घटना के एक दिन बाद मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि वह हमारे साथ ही पहलवान नहीं थे और हमने ही इस मामले में पुलिस को सूचित किया था कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में घुसकर झगड़ा कर रहे हैं।
मेरठ टोल पर कार में बैठे हुए नजर आए थे सुशील
हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथों एक फोटो लगी थी जिसमें बताया जा रहा था कि यह फोटो मेरठ टोल की है और कार में बैठा हुआ जो शख्स दिखाई दे रहा है वह सुशील है पुलिस के मुताबिक यह फोटो घटना के बाद 6 मई की थी। फोटो मिलने के बाद से ही पुलिस सुशील कुमार की छानबीन को लेकर और भी ज्यादा सख्त हो गई थी जिसके बाद कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है। Pahalwan Sushil Kumar Hue Giraftar
Ab White Fungus Ke Case Bhi Aa Rahe Samne , white fungus in india , bharat me whiate fungs se hui mautein india me ab white fungus beemari fail rahi , kya hai whaite fungus beemari
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जल्दी रहत मिलना आसान नहीं लग रहा है एक मुश्किल कम होती है तो दुसरी बढ़ने लगती है। संकट के इस काल में कोरोना वायरस के साथ-साथ एक और नई बीमारी सामने आई है, जिसका नाम है ब्लैक फंगस मुसीबत बस यहीं नहीं रुकी है ब्लैक फंगस के अलावा अब व्हाइट फंगस नाम की भी एक बीमारी फैलने लगी है। ब्लैक फंगस के मामले देश के कई राज्यों से सामने आ रहे है। इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक हो गया है। Ab White Fungus Ke Case
इसके साथ ही मई के महीने में महामारी ने भारत में सर्वाधिक तबाही मचाई है। यदि मई के महीने में आए आकड़ो पर ध्यान दिया जाए तो भारत में रिकॉर्ड 71.3 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आए है। 83 हज़ार 721 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। यह आंकड़ा एक महीने में मिलने वाले संक्रमितों और मौत के मामले में सर्वाधिक है। इससे पूर्व अप्रैल के महीने में 69.36 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आए थे और 48 हज़ार 879 लोगों की मौत हुई थी। Ab White Fungus Ke Case
पहली लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित महीना सितंबर 2020 से अगर हम तुलना करें, तो इस दौरान 26.22 लाख लोग ही कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए है। अर्थात कोरोना संक्रमण की पहली लहर दौरान सर्वाधिक प्रभावित महीना सितंबर की तुलना में दूसरी लहर के दौरान मई में संक्रमितों और मौत के मामले में करीब 2.5 गुना की वृद्धि देखी गई है।
बीते दिन 2.57 लाख मामले Ab White Fungus Ke Case
भारत देश में बीते दिनों 2,57,299 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह संख्या पिछले 35 दिनों में सबसे कम है। इससे पूर्व 16 अप्रैल को 2.34 लाख संक्रमितों की पहचान की गयी थी। हालाँकि। इसमें रहत वाली खबर ये है की इस दौरान 3,57,625 लोग स्वस्थ हुए है।
सक्रिय मामलों की संख्या में 1,04,595 की गिरावट देखी गयी है। भारत में इस समय 29,18,282 महामारी से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है। बीते 24 दिनों में ऐसा पहली बार देखा गया की सक्रिय मामलों की संख्या 30,00,000 के नीचे आया है। इससे पहले 27 अप्रैल को 29.72 लाख सक्रिय मामले थे।
बीते दिन रिकॉर्ड 20.66 लाख जाँच
ICMR के अनुसार , भारत में शुक्रवार को कोरोना के लिए रिकॉर्ड 20,66,285 सैंपलों की जांच की गई। यह 1 दिन में की गई जांच के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पूर्व 20 मई को 20.61 लाख जाँच की गई थी। भारत में अब तक कुल 32,64,84,155 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। Ab White Fungus Ke Case
Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , uttar pradesh ke sansad yahan kitni bar aye hain , uttar pradesh ke sansad corona kal me kitni bar up aye hain ,
कहते हैं कि दिल्ली में सत्ता बनाई है तो फिर यूपी में पैठ बनाना जरूरी है बात सही भी है अकेले यूपी से 80 लोकसभा के खातमें आती हैं ऐसे में जिसे यहां पर बढ़त मिली उसके लिए फिर सिहासन की दौड़ जरा आसान हो जाती है खैर यह तो रही चुनाव की बात मगर करोना काल में जब यूपी परेशान रहा तब यहां के सांसद को कितनी बार यहां की याद आई यह बड़ा चर्चा का विषय है तो आइए देख लेते हैं यूपी के सभी 80 सांसदों के ऊपर निकाली गई रिपोर्ट में कई सांसदों की कलई खुल गई है Corona Mahamari Ke Beech UP Me
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी यहां पर रायबरेली से सांसद हैं उनके यहां पर अंतिम बार दर्शन 22 जनवरी 2020 को मिले थे इसके बाद से वह अब तक यहां नहीं आई है हालांकि उनकी तरफ से केएल शर्मा उनका पूरा काम देखते हैं बेटी प्रियंका भी यहां पर सक्रिय रहती है पर वह भी यहां पर अंतिम बार 30 ने सितंबर 2020 को ही आई थी यानी इस साल तो वे भी नहीं आई
मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह तो इस मामले में और भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह इस तरफ आखरी बार 19 अप्रैल 2019 में नजर आए थे वह भी बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ चुनाव प्रचार के वास्ते, तो कुल मिलाकर बीते 25 महीने से उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की याद नहीं आई
अब भाजपा से वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो वह यहां पर कुछ सक्रिय दिखाई देते हैं वे यहां पर करीब 6 महीने पहले आए थे लेकिन इस दौरान उन्होंने 7 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां का जायजा लिया है और अफसरों, डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर्स, स्टूडेंटस और आम लोगों से बातचीत की है पीएम मोदी का संसदीय कामकाज यहां पर रिटायर्ड आईएएस अफसर और एमएलसी एके शर्मा देख रहे हैं Corona Mahamari Ke Beech UP Me
मथुरा से सांसद हेमा मालिनी दूसरी लहर के सक्रिय होने के बाद यहां से दूर हो गई हैं वह वैसे तो यहां 25 मार्च को मुरारी बापू के प्रवचन में नजर आई थी और 28 मार्च तक मथुरा पर थी लेकिन इसके बाद वे दिखाई नहीं दी है जब सोशल मीडिया पर उनके गायब होने की खबरों ने जोर पकड़ा तब हाल ही में 18 मई को उन्होंने मुंबई से एक वीडियो जारी किया और उन्होंने किसानों से वैक्सीनेशन करवाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा
कोरोनावायरस की सेकंड स्ट्रेन की चपेट में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में होम आइसोलेशन में थे इसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से बेहद एक्टिव हो गए मई में अब तक सभी मंडलों का दौरा करने के साथ ही उन्होंने 9 जिलों में जाकर समीक्षा भी की है लखनऊ में कोविड अस्पताल के साथ कोबिट कंट्रोल रूम का अक्सर ही दौरा करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने महामारी पर आंशिक अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त की है लखनऊ में उनके कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी बेहद सक्रिय हैं
5 सांसदों के क्षेत्र में लग चुके हैं लापता होने के पोस्टर Corona Mahamari Ke Beech UP Me
कोरोना संक्रमण काल में कोई भी सुविधा ना मिलने से लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया इन लोगों ने अपने-अपने लोकप्रिय सांसदों के गुमशुदा होने के पोस्टर्स जगह जगह पर लगा दिए बलिया हाथरस उन्नाव कौशांबी झांसी के साथ मथुरा में पोस्टर्स लगे हैं
मायावती की बसपा के दो सांसद अमरोहा से कुंवर दानिश अली और बिजनौर से मलूक नागर भी क्षेत्र से गायब ही रहते हैं इन के लापता होने के पोस्टर भी क्षेत्र में लग चुके हैं बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर तो मायावती के जन्मदिन 15 जनवरी को ही नजर आए थे उसके बाद गायब है
क्षेत्र में न निकल पाने की वजह से 5 संसदीय इलाकों के लोगों ने अपने सांसदों के लापता होने का पोस्टर भी लगा दिया इनमें सबसे पहला नाम संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद का आता है प्रवीण निषाद वही है जिन्होंने 2018 के उपचुनाव में सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी को गोरखपुर से हराया था
वही लखनऊ कैंट में विधायक रीता बहुगुणा जोशी के लापता होने के पोस्टर कई जगह लगे हुए हैं इसमें विधायक के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की गई है पोस्टर में लिखा है आदरणीय विधायका जी जब से आप चुनाव जीत कर गई हैं वापस जनता में लौटकर नहीं आई आप को वोट देने वाली जनता आपकी राह देख रही है कृपया करके आ जाएं क्षेत्र की गंदगी अतिक्रमण जैसी समस्याओं से रो-रोकर जनता का बुरा हाल है एक बार क्षेत्र में आ जाएं
भाजपा के 16 तथा विपक्ष के 2 सांसद पॉजिटिव Corona Mahamari Ke Beech UP Me
कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष के साथ भाजपा के सांसद भी संक्रमित हुए हैं इस दौरान भाजपा के 16 तथा विपक्ष के दो सांसद संक्रमित हुए बरेली,जौनपुर,अंबेडकरनगर, गोंडा, सुल्तानपुर, झांसी, बलिया, कौशांबी, बाराबंकी, डुमरियागंज, देवरिया, आजमगढ़,मुरादाबाद,कानपुर,बदायूं, मुजफ्फरनगर के सांसद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इन सभी जगह पर भाजपा के ही सांसद हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर भी संक्रमित हो चुके हैं इनमें से कुछ ठीक होकर क्षेत्र में लोगों के बीच भी पहुंचे जबकि कुछ करोना कि डर से घर से अब तक नहीं निकल रहे हैं माना जा रहा है कि अब यह सब चुनाव प्रचार के दौरान ही सक्रिय होंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं जेपी नड्डा ने खुद टि्वट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरी तबीयत ठीक है डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं मेरा अनुरोध है जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं Corona Mahamari Ke Beech UP Me
CoronaVirus Mahamari Failane Me Cheen Shak Ke Dayre Me , cheen par corona failane ka shak , china par corona failane ka shak , kya china ne failaya coronavirus , kya cheen se faila coronavirus
कोरोना महामारी ने विश्व में त्रासदी मचा रखी है। पहली लेहर से जहाँ अमेरिका ग्रस्त था वहीं दूसरी की चपेट में भारत है। भारत में दूसरी लेहर के चलते सवस्थ व्सवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रतिदिन मिलने वाले मामलों में जहाँ गिरावट देखी जा रही है वहीँ मौत का आंकड़ा चिंताजनक है। ऐसे में ये महामारी के उत्पन्न होने को लेकर शक की सुई अभी भी चीन की साजिश की ओर ही इशारा कर रही है। CoronaVirus Mahamari Failane Me Cheen
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन में मानव कोशिकाओं पर इस कोरोना नामक वायरस के असर को लेकर 2015 से प्रयोग चल रहे थे। संक्रमण को लेकर कई बार चीन पर उंगली उठी है ऐसे में पता चला है की ये प्रयोग वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में चल रहे थे और इस शोध में बैट लेडी नाम से मशहूर महिला विज्ञानी शी झेंग-ली शामिल थी। शी अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के प्रमुख कोरोना संक्रमण शोधकर्ता राल्फ एस बारिक के साथ भी काम कर रही थी।
वुहान के लैब से निकला कोरोना CoronaVirus Mahamari Failane Me Cheen
कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर अभी भी कई सवाल है ,अभी तक जितनी भी आशंकाएं जताई गई हैं उनमें विज्ञान के मामलों के प्रमुख लेखक निकोलस वाडे का मनना है की ये वायरस वुहान की लैब से बाहर आया है। एटॉमिक साइंटिस्ट्स के बुलेटिन में वाडे के लेख के अनुसार वुहान की लैब से कोरोना के बाहर आने की सर्वाधिक संभावना है।
क्योंकि पूरे चीन में वह इकलौती लैब है जहां पर इस वायरस पर शोध किया जा रहा था। इस लैब में चमगादड़ में पाए जाने वाले वायरस को जेनेटिक इंजीनियरिंग से तब्दील कर उसका मानव कोशिकाओं पर असर देखा जा रहा था। ये प्रयोग दक्षिण चीन स्थित युन्नान की गुफाओं में रहने वाले सैकड़ों प्रजातियों के चमगादड़ लाकर उनके भीतर के वायरस निकालकर किए जाते थे और यदि इसमें से कोई वायरस जन्म लेता है तो ये आश्चर्यजनक नहीं होगा।
प्रतिदिन स्वरुप में हो रहा बदलाव CoronaVirus Mahamari Failane Me Cheen
वाडे ने आगे लिखा इसमें कोई शक की बात ही नहीं है की चीन के वुहान में स्तित लैब में इस वायरस में आनुवांशिक रूप से बदल कर उसका मानव कोशिका पर हमला कराया जा रहा था और इस हमले का असर देखा जा रहा था। कोरोना वायरस बीते डेढ़ साल से विश्व में जिस प्रकार तबाही मचा रहा है और म्युटेंट बना रहा उससे देखकर ये बात साफ़ होती है की यह मूल स्वरूप में न होकर बल्कि लैब में तैयार जेनेटिक इंजीनियरिंग से तैयार ज्यादा असरदार कोरोना वायरस है, जो समय के साथ अपने स्वरूप को बदल रहा है और अपना प्रकोप बनाए रखे हुए है। प्रतिदिन इसके स्वरुप में बदलाव इन चीज़ों की ओर इशारा करता है। ये वायरस प्रतिदिनअपना दुष्प्रभाव दिखा रहा है। CoronaVirus Mahamari Failane Me Cheen
Black Fungus Pandemic Updates India : Desh Me Ab Tak Black Fungus 9320 Mamle Aur 235 Mautein , black fungus in india , bharat me black fungus ke cases , india me black fungus se hui mautein , india me kitne logon ko hua black fungus , bharat me black fungus
कोरोना महामारी के संकट के बीच ब्लैक फंगस का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों में अब तक ब्लैक फंगस के 9320 मामले आ चुके हैं वहीं इससे 235 लोगों की जान जा चुकी है।
ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं जिनकी संख्या 5000 है। वही यह संक्रमण आंखों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है जिसके चलते इस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद कुछ मरीजों की आंख तक निकालनी पड़ रही है।
11 राज्यों ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित Black Fungus Pandemic Updates India
कोरोना वायरस के बाद ब्लैक पंकज का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए हरियाणा ने सबसे पहले ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया था। जिसके बाद राजस्थान ने भी इस संक्रमण को महामारी एक्ट में शामिल किया है इसके बाद केंद्र सरकार ने भी आदेश जारी करते हुए सभी राज्यों से कहा है कि ब्लैक फंगस को pandemic act के तहत नोटिफाई किया जाए। जिसके बाद अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु और तेलंगाना भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं। Black Fungus Pandemic Updates India
पहली बार गुजरात में 15 साल के किशोर को हुआ ब्लैक फंगस
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण को मात देकर उभरे 15 साल के किशोर में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया। जिसके बाद उसका ऑपरेशन करना पड़ा 4 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद किशोर ब्लैक फंगस से मुक्त हो गया। जिस पर डॉ अभिषेक बंसल ने बताया कि राज्य में किसी किशोर में पाया गया ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है, जिसमें ऑपरेशन के दौरान उसके तालु और साइड के दांत निकालने पड़े।
ब्लैक फंगस पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह? Black Fungus Pandemic Updates India
अब तक देश के करीब 15 राज्यों से 9000 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं हालांकि यह संक्रमण डायबिटीज के मरीजों में ज्यादा देखा जा रहा है। जिसे लेकर दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं और बचाव के कुछ उपाय बताए हैं।
* डॉ गुलेरिया नेट से बचाव के लिए कुछ अहम बातों को बताया है जिसके लिए डॉक्टर का कहना है कि मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर ही steroid दिया जाना चाहिए और साथ ही इस स्टेरॉयड की बहुत ही हल्की और मीडियम डोज देनी चाहिए और अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से स्टेरॉइड ले रहा है तो उसमें डायबिटीज जैसी समस्या आ सकती है ऐसे में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। Black Fungus Pandemic Updates India
* मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने पंकज को लेकर बताया कि इस संक्रमण में नाक में दर्द गाल पर सूजन मुंह के अंदर पंकज तेज जकड़न आंख की पलक में सूजन आंख में दर्द या रोशनी का कम होना और चेहरे के किसी भी बात पर सूजन जैसे लक्षण आ जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है आगे उन्होंने बताया कि इस संक्रमण को काबू करने का एक ही रास्ता है जो की है स्टेरॉइड का सही तरीके से इस्तेमाल करना और डायबिटीज को कंट्रोल में रखना। Black Fungus Pandemic Updates India
Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat Babhni Saida Aur Containment Zone Rajendra Nagar Ka Nirikshan , nodal daura in rajendra nagar , rajendra nagar me conatainment zone ka nirikshan , nodal ne saida ka kiya nirikshan , saida ka nirikshan by nodal
बहराइच 21 मई। नोडल अधिकारी डाॅ. हरिओम ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत बभनी सैदा व नगर पंचायत रिसिया के कन्टेनमेन्ट जोन मोहल्ला राजेन्द्र नगर का निरीक्षण कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं एवं निगरानी समितियों की गतिविधियों का जायजा लिया। Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
ग्राम पंचायत बभनी सैदा के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रिसिया में ग्राम की निगरानी समिति के सदस्यों से घर-घर जांच, ग्राम में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एवं उनके उपचार की व्यवस्था मेडिकल किट का वितरण आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करें और लक्षणयुक्त पाये जाने पर उनकी जांच अवश्य कराये। साथ ही घर-घर भ्रमण के दौरान वैक्सीन का महत्व बताकर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी करें।
इसके उपरान्त उन्होंने नगर पंचायत रिसिया के कन्टेनमेण्ट जोन राजेन्द्र नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ईओ शैलेन्द्र मिश्रा को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार समुचित साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि का कार्य कराये। निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वार्ड में घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करे और लक्षण पाये जाने पर उनकी जांच भी करायें। भ्रमण के दौरान लोगों के टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें। Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
नोडल अधिकारी ने क्षेत्रीय सभासदों से टीकाकरण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को बतायें कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण लगवाना आवश्यक है।
इस अवसर पर एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार ंिसह, सीओ पयागपुर के.पी. भारती, पीओ. डूडा संजय कुमार सिंह, बीडीओ रविशंकर प्रधान, एम.ओ.आई.सी. रिसिया डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, लाइजनिंग आॅफिसर/आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत 31 मई तक वितरित होगा निःशुल्क खाद्यान्न Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
बहराइच 21 मई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत वितरण माह मई हेतु 20 मई 2021 से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। योजनान्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल) का वितरण किया जा रहा है। योजना के तहत कार्डधारकों को 31 मई 2021 तक खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में कुल 7,00,985 राशनकार्ड धारक हैं जिन्हें ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 के मध्यान्ह 12ः00 बजे तक जनपद के 78,783 कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। डी.एस.ओ. ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम खरगापुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अस्पताल चैराहा क्षेत्र के उचित दर विके्रता ओंमकार सिंह की राशन दुकान पर विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राशन वितरण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
डी.एस.ओ. श्री सिंह ने बताया कि जनपद के ऐसे कार्डधारक जिनका अंगूठा ई-पास मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता है अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाती है उन्हें 31 मई 2021 को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित उचित दर दुकान पर जाकर अपना अंगूठा ई-पास मशीन पर लगाकर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें।
न्यायिक कार्य के लिए निर्धारित किया गया रोस्टर Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
बहराइच 21 मई। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल माध्यम से सम्पादित किये जायेंगे। न्यायिक कार्य हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-1 मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 24 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरजन सिंह चतुर्थ द्वारा 25 व 26 मई तथा 02 जून 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक,
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा प्रकाश तृतीय द्वारा 27, 28 व 31 मई तथा 01 जून 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट वरूण मोहित निगम द्वारा 03 जून 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक तथा विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट राकेश कुमार पंचम द्वारा 04 जून 2021 पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक सुनवाई की जायेगी। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि बन्दियों के ट्रायल, रिमाण्ड व अन्य आवश्यक न्यायिक कार्य सेशन कोर्ट द्वारा पूर्वाप्ह 11ः00 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा। Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
इसी प्रकार मजिस्ट्रियल कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल सिंह 24 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक, सिविल जज (सी.डि.) ईश्वर शरण कन्नौजिया द्वारा 25 व 27 मई तथा 01 व 04 जून 2021 तक पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक, एडिशनल मुख्य जुडिशियल मजिस्ट्रेट अनुपम दीक्षित द्वारा 26 व 31 मई तथा 03 जून 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा एडिशनल सिविल जज (जू.डि.)/जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट नं. 04 सुश्री वर्तिका शुभानन्द द्वारा 26 मई तथा 02 जून 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक सुनवाई की जायेगी। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि मजिस्ट्रीयल कोर्ट पर उक्त नामित मजिस्ट्रेटों द्वारा बन्दियों के ट्रायल, रिमाण्ड व अन्य आवश्यक न्यायिक कार्य पूर्वान्ह 10ः00 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पादित किये जायेंगे।
पेशकार, आशुलिपिक व चपरासी के पद हेतु सेवानिवृत्त कार्मिकों से आमंत्रित किये गये आवेदन
बहराइच 21 मई। जनपद बहराइच में गठित स्थाई लोक अदालत में पेशकार, आशुलिपिक व चपरासी के एक-एक पद पर भर्ती की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, को अधिकतम दो वर्ष के लिए एक निर्धारित मानदेय रूपये 9000 व रूपये 7000 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
यह जानकारी देते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रारूप तारा गल्र्स इण्टर कालेज बहराइच के निकट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीआर भवन) से अथवा जनपद न्यायालय बहराइच की आधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट डाट ई-कोर्टस डाट जीओवी डाट इन से प्राप्त कर भरे हुए आवेदन-पत्र विलम्बतम 31 मई 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे तक स्वयं अथवा डाक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में प्राप्त कराये जा सकते हैं। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त पद पर चयन हेतु 05 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे जनपद न्यायालय बहराइच के मीटिंग हाल में साक्षात्कार आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 15 जून Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
बहराइच 21 मई। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया है कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 अन्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति 15 जून 2021 तक अपने पूर्ण आवेदन-पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच में जमा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जिनकी आयु 18-40 वर्ष, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण के साथ-साथ उसे किसी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री स्वरोज़गार योजना, वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोज़गार योजना या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य किसी स्वरोज़गार योजना का लाभ न प्राप्त किया गया हो। योजनान्तर्गत आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को केवल एक बार ही लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है। आवेदक को इस आशय का शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि वह पात्रता की समस्त शर्तें पूर्ण कर रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि आवेदक की आयु 01 अपै्रल 2021 को कम से कम 18 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना हेतु आनलाइन आवेदन ही मान्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक आयुक्त उद्योग बाबू राम, 9453248812, सहायक प्रबन्धक तकनीकी जे.पी. यादव के मो.नं 9451008022 एवं सहायक प्रबन्धक संदीप कुमार के मो.नं 7905357176 पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 तक सम्पर्क किया जा सकता है।
जनपद के 32 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
बहराइच 21 मई। जनपद के तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम तमाचपुर, आदिलपुर रंजीतपुर, रामपुर किन्धौरी, गड़वा, तहसील नानपारा के ग्राम बक्शीगांव, बख्तावरगांव, ढकिया, लक्ष्मनपुर, तहसील कैसरगंज के ग्राम सिदरखी, आदिलपुर हमीरपुर, तहसील सदर के ग्राम नरसिंह डीहा, नगरौर, तहसील पयागपुर के ग्राम चन्द्रावा, कन्छर, नेजाभार, कोड़रीताल, चाती रामनगर खजुरी, पैडी, पूरे शिवसहाय मर्वतिया, बेलदारन टोला, चीनी मिल, नेजवाभार, पण्डितपुरवा सोहबतिया, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम सांईपुरवा, जालिम नगर, सेमरी घटही, पाण्डेयपुरवा, कबेलपुर, में 01-01 व्यक्ति तथा तहसील कैसरगंज के ग्राम सेमरी, तहसील नानपारा के ग्राम रग्धूपुरवा, भवनियापुर व तहसील सदर के ग्राम रानीपुर में 01 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 19 मई 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। इसी प्रकार जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम जालिमपुरवा, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम हरदाही, विलखा, ग्राम गांगूदेवर, हरैय्या, ग्राम सुहाईपुरवा नेठिया, ग्राम जोगनी, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम बर्दिया, हरखापुर, तहसील नानपारा के ग्राम मिर्जाफाटा में 01-01 व्यक्ति के संक्रमित पाये जाने तथा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम भौली, मनिकापुर, बगिया, मोहल्ला अन्भापुर, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम रामनगर, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम सालिकपुरवा में 01 से अधिक व्यक्तियों के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 20 मई 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्राम/मोहल्लों में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कन्सालीडेटेड गाईड लाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कन्टेनमेन्ट ज़ोन के लिए नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी व सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण का एकल प्रकरण होने के फलस्वरूप 25 मीटर रेडियस तथा उससे अधिक संक्रमण के प्रकरण पाये जाने पर कन्टेनमेन्ट ज़ोन का दायरा 50 मीटर रेडियस का होगा। Nodal Adhikari Ne Kiya Gram Panchayat
CHC Kaiserganj Oxygen Plant Opening : Sahkarita Mantri Ne Kaiserganj Me Kiya Oxygen Plant Ka Shubharambh , chc ka kaiserganj me shubharambh , chc ka oxygen plant ki opening , oxygen plant opening in kaiseganj , kaiserganj me chc ka oxygen plant
कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से हुए रू-ब-रू CHC Kaiserganj Oxygen Plant Opening
बहराइच 21 मई। कोविड चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम लिमिटेड के सी.एस.आर. फण्ड से वित पोषित आॅक्सीजन प्लान्ट का विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुभारम्भ किया।
श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के सहयोग से स्थापित आक्सीजन प्लान्ट से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। श्री वर्मा ने कहा कि लोगों की बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाने में यह प्लान्ट अत्यन्त उपयोगी साबित होगा।
ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने सीएचसी के कोविड चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों व अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अधीक्षक डॉ एन.के. सिंह ने बताया कि इस चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त 12 आक्सीजन कंसंट्रेटर, तीन बड़े सिलेंडर, 12 छोटे सिलेंडर आक्सीजन के मौजूद हैं।
और क्या बोले मंत्री
उन्होंने बताया कि इस चिकित्सालय मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था है। सहकारिता मंत्री ने सीएमओ को इस चिकित्सालय की पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री वर्मा ने आशा कर्मियों को मेडिकल किट का भी वितरण किया।
कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा रोज कमाकर गुज़र बसर करने वालों के जीवकोपार्जन के प्रति केन्द्र व प्रदेश सरकार दृढ़संकल्पित है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जहाॅ एक ओर व्यापक स्तर पर गाॅव-गाॅव व घर-घर अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य जाॅच, सेनिटाईज़ेशन तथा मेडिसिन किट वितरण का कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्तर पर स्थापित कोविड चिकित्सालयों के माध्यम से संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा है।
इसके अलावा व्यापक स्तर लक्षित वर्ग का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेश ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने लक्षित वर्ग से अधिकाधिक वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की। CHC Kaiserganj Oxygen Plant Opening
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोगों के जीवकोपार्जन हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा. निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूॅ तथा 02 किग्रा. चावल) का वितरण किया जा रहा है।
इसके अलावा पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिकों, सभी पटरी, रेहड़ी दुकानदारों, ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज़ कमाकर खाने वालों को धनराशि रू. 1,000=00 प्रति परिवार एक माह के ‘‘भरण-पोषण भत्ता’’ प्रदान किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह धनराशि सम्बन्धित को दिये जा रहे निःशुल्क राशन के अतिरिक्त होगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम लिमिटेड के एम.डी. श्रीकान्त गोस्वामी, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम महेश कुमार कैथल, तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, डाॅ. बी.डी. वर्मा, बुद्धिसागर गुप्ता, प्रभात सिंह, विवेक सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, संदीप सिंह विसेन, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चैधरी, बीपीएम आदित्य गुप्ता, बीपीसीएम रामप्रताप, सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी वैक्सीनेशन के पंजीकरण की सुविधा CHC Kaiserganj Oxygen Plant Opening
बहराइच 21 मई। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु आनलाइन पंजीकरण कराने के लिए सीएचसी 3.0 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों का प्रयोग किये जाने का निर्देश दिये गये है।
उन्होनें बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी 3.0 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि वह पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतु आनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। CHC Kaiserganj Oxygen Plant Opening
UP Me Lockdown Hoga Khatm ? Kab Se Khulenge Bazaar, uttar pradesh me lockdown kab khatm hoga , up me lockdown kab hatega , uttar pradesh up ma night curfew kab khatm hoga
उत्तरप्रदेश में 24 मई के बाद बाजार खोले जा सकते हैं। सुबह से शाम आठ बजे तक बाजार खुलेंगी। हालांकि, इस दौरान वीकली लॉकडाउन पहले की तरह बरकरार रहेगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार के आला अधिकारी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है।
ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है। हालांकि, इस दौरान बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है। लेकिन बावजूद उसके बाजार खुलने के पूरे आसार हैं। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही है। इस दौरान शनिवार और रविवार को पहले की तरह बंदी रहेगी। ताकि बाजारों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा सके। जानकारों का कहना है कि प्रदेश में अब बंदी की आवश्यकता नहीं है।
20 लाख रिटेल कारोबारियों की बढ़ गई थी परेशानी
प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा से रिटेल कारोबारी है। इस दौरान करोड़ों का काम प्रभावित होने लगा था। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनियां को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट थी, लेकिन इसकी वजह से रिटेल को बड़ा नुकसान होने लगा था। रिटेल सेक्टर से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर सीएम को ट्वीट भी किया था। हालांकि उसमें बाजार खोलने की बात न होने ऑनलाइन पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अब अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार बाजार को पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर रही है।
बाजारों के अलावा कई सेक्टर पर अभी भी पहले की तरह पूरी तरह से पाबंदी जारी रह सकती है। इसमें सिनेमा हॉल, जिम, ब्यूटी पॉर्लर, शादियों में 25 की संख्या । वहीं स्कूलों को फिलहाल सरकार ने 30 मई तक बंद रखने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल इससे आगे भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak, air india passenger data leak , air indai ne passengers ka data kiya leak , passengers data leak in airindia , air india ne apne passengers ka data kiya leak
सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया के यात्रियों का डाटा लीक होने की खबर सामने आ रही है जिसमें कहां जा रहा है कि एयर इंडिया के डाटा सेंटर पर साइबर सिक्योरिटी का हमला हुआ जिसके तहत कंपनी का डाटा चोरी हुआ है। कंपनी पर यह साइबर हमला इसी साल फरवरी महीने में हुआ था जिसकी जानकारी एयर इंडिया ने खुद अपनी वेबसाइट पर दी है।
कंपनी का कहना है कि साइबरसिक्योरिटी हमले से यात्रियों की पर्सनल जानकारी चुराई गई है जिसमें करीब 4500000 यात्रियों का डाटा चोरी हुआ है इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल है कंपनी ने बयान देते हुए कहा है कि यह हमला पूरे वैश्विक लेवल पर उनके यात्रियों के साथ किया गया है जिसमें कहा जा रहा है कि यात्रियों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल भी चोरी हुई है। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
कंपनी ने यात्रियों के साथ साझा की जानकारी
कंपनियों ने हमले से प्रभावित हुए यात्रियों के साथ जानकारी साझा करते हुए हैं कहा है कि यह डाटा चोरी 26 अगस्त 2011 और 20 फरवरी 2021 को हुई है। जिसमें यात्रियों के नाम जन्मतिथि कांटेक्ट डिटेल पासपोर्ट डीटेल्स टिकट की जानकारी स्टार अलायंस और एयर इंडिया फ्रिक्वेंट फ्लायर का डाटा चोरी हुआ है। दरअसल स्टार अलायंस एक वैश्विक कंपनी है जिसके साथ एयर इंडिया का tie-up है और फ्रिक्वेंट फ्लायर का मतलब है, वे यात्री जो हमेशा एयर इंडिया से ही यात्रा करते हैं।
क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी होने की भी खबर आई सामने Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड का डाटा भी चोरी हुआ है पर इस साइबर हमले में सीवीवी या सीबीसी नंबर चोरी नहीं हुए हैं। सीवीवी नंबर कार्ड के पीछे 3 अंकों का एक नंबर होता है जिसे पेमेंट करते वक्त डालना जरूरी होता है।
कंपनी का कहना है कि यह डाटा चोरी SITA PSS से चोरी हुआ है जिओ डाटा प्रोसेसर का काम यात्रियों की सेवाओं के लिए करता है और यही प्रोसेसर डाटा की स्टोरी और प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होता है कंपनी का कहना है कि इस मामले को लेकर उसे पहली बार 25 फरवरी 2021 को जानकारी दी गई और फिर इसके बाद 25 मार्च और 5 अप्रैल 2021 को इस मामले पर एक बार फिर से जानकारी साझा की गई। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
फिलहाल घटना की जांच की जा रही है
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डाटा को पूर्णतया सुरक्षित रखने के लिए डाटा सिक्योरिटी की घटनाओं की जांच की जा रही है साथ ही इस मामले के लिए एक्सटर्नल स्पेशलिस्ट को डाटा सिक्योरिटी घटना के लिए काम पर लगाया गया है साथ ही एयर इंडिया के एफएफपी प्रोग्राम का पासवर्ड भी बदला जा रहा है। एयर इंडिया ने जानकारी साझा और करते हुए कहा कि कंपनी ने यात्रियों से भी कहा है कि वह अपने कार्ड और अन्य चीजों का पासवर्ड भी बदल दें ताकि आगे के लिए डाटा सुरक्षित रहे। Air India Ke Passengers Ka Data Hua Leak
Israel Aur Palestine Ki Jung Me Bharat Kiske Sath Hai , israel aur palestin ki jung , israel uar palestine ke baach jung q ho rahi hai
इजराइल और फलस्तीनियों के मध्य एक बार फिर तनाव ने ज़बरदस्त हिंसा का रूप धारण कर लिया था।दोनों ओर से कई सालों से चल रही तनाव इसी हालत गुस्सा बन कर निकल पड़ती है। मगर इस कारणवश कई मासूम लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। दोनों ओर से किये गए हमलों की कीमत आम नागरिकों को चुकानी पड़ती है। यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज से एक बार फिर दोनों पक्षों में हिंसा को दावत दी थी। Israel Aur Palestine Ki Jung
जिसके बाद गुस्से की आग में जलते हुए इस्राइली की सेना हमास शासित क्षेत्र से रॉकेट दागने के बीच कई आतंकी ठिकाने उड़ाने का एलान किया था। हमले में कई लोगों की जान चली गयी। ऐसे में गाजा क्षेत्र के अस्पताल व स्कूल बंद के साथ साथ हजारों लोग विस्थापित हो गए।
हालात इतने बिगड़े की गाजा में एकमात्र कोरोना परीक्षण लैब तक तबाह हो गया गलियों में मल बह रहा है और 8 लाख लोगों को पेयजल देने वाले पाइप तोड़ दिए गए । यहां सीवेज सिस्टम नष्ट है और ढाई लाख लोगों को ताजा पानी देने वाला संयंत्र बंद है। गाजा में 17 अस्पताल-क्लीनिक क्षतिग्रस्त हुए जिससे 20 लाख लोग पर मानवीय संकट छा गया ।
हिंसा के कारण 6 लाख से अधिक छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया और करीब 72,000 लोग अपने घरों से पलायन करने पर मजबूर हो गए। लेकिन अब अमेरिका के दबाव में एकतरफा युद्धविराम का एलान किया गया है। हालाँकि ,इस प्रकार की हिंसक करवाई की नींदा पुरे विश्व में की गयी है। मगर इसके साथ ही गाजा की ओर से भी इजरायल पर 1000 से अधिक रॉकेट दागे गए ।
इस्राइल को पूर्ण समर्थन – जो बिडेन Israel Aur Palestine Ki Jung
अमेरिका इस मुद्दे पर खुलकर सामने आया राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात करते हुए इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था।
मगर आखिरकार आज 11 दिन के बाद इस हिंसा का अंत हुआ और इस्राइल युद्ध विराम पर राजी हो गया है। ग्यारह दिन तक लगातार इस्राइल की ओर से फिलस्तीनी इलाकों पर हमले जारी रखने के बाद आखिरकार इस हिंसा का अंत हुआ है । फिलस्तीनी गुट हमास ने भी अब कोई आक्रामक कार्रवाई ना करने का वादा किया है। लेकिन युद्धविराम किन शर्तों पर हुआ है, इसे लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग बयान दिए है। इस्राइल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा यह एक ‘दोतरफा और बिना शर्त युद्धविराम’ है। Israel Aur Palestine Ki Jung
लेकिन मिस्र के जिस प्रस्ताव के आधार पर युद्धविराम पर सहमति बनी, उसमें कहा गया है आगे चल कर गाजा से संबंधित मुद्दों पर दोनों पक्ष बातचीत करेंगे। हमास के अधिकारियों ने कहा है युद्धविराम यरुशलम में इस्राइल की नीति बदलने के वादे के आधार पर हुआ है। इन वायदों में अल-अक्सा मस्जिद की निगरानी की व्यवस्था बदलना और पूर्वी यरुशलम से फिलस्तीनियों को निकालने पर रोक शामिल हैं। सोचने वाली बात ये है की इस्राइली अधिकारियों ने दो-टूक इनकार किया कि ऐसा कोई वचन दिया गया है।
पर सवाल ये है की भारत ने इस मुद्दे पर क्या किया है और भारत किसके पक्ष में खड़ा है ? Israel Aur Palestine Ki Jung
क्युकी भारत को अमेरिका का एक अच्छा सांझेदार माना जाता है और अमेरिका ने साफ़ शब्दों में कहा था की वोह इस्राल के साथ है इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात करते हुए इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन तक दिया था।
लेकिन, भारत की ऐतिहासिक पोजीशन हमेशा फिलिस्तीन के सपोर्ट में रही है। भारतीयों को लग रहा है कि मोदी सरकार के समय में फलस्तीन को भारत की ओर वह सपोर्ट नहीं दी जा रही जो कांग्रेस के समय में दी जाती थी। मगर भारत हमेशा हिंसा के विरुद्ध रहा है भारत में कभी भी हिंसा का जवाब और हिंसक हो कर देने का नहीं सोचा ऐसे में इजरायल द्वारा आम नागरिकों पर हमले किए जाने का सपोर्ट भारत कैसे कर सकता है?
मगर कुछ ऐसे भारतीय नागरिक है जो फलस्तीन में हो रही हिंसक घटनाओं पर इजरायल को सपोर्ट कर रहे हैं बच्चों पर औरतों पर हो रहे अत्याचार पर खुशियां मना रहे हैं इतना ही नहीं ऐसे लोगों के मिल रहे सपोर्ट को इसराइल ने स्वयं लेने से इनकार कर दिया है।
मोदी सरकार फलस्तीन की किस प्रकार मदद कर रही है क्या आपको पता है?
– यून रेसुलेशन भारत ने फलस्तीन के फेवर में में वोट किए हैं।
– इजरायल और अमेरिका के विरुद्ध भारत ने पोजीशन ली है
-वैसे ही इस बार भी भारत का नेतृत्व कर रहे टीएस मूर्ति ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में कहा भारत का मजबूत सहयोग सिर्फ फलस्तीन के साथ है और भारत अपने इस पक्ष पर अडिग है। – मोदी सरकार का मानना है वहां पर दो देश बनने चाहिए । वहां सिर्फ इजरायल नहीं बल्कि वहां पर फिलिस्तीन भी रहेगा। -भारत हमास द्वारा की जा रही फायरिंग और छोडे रहे रॉकेट का विरोध करता है क्योंकि भारत आम नागरिकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहा है Israel Aur Palestine Ki Jung
2017 में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने जेरूसलम को कैपिटल ऑफ इजराइल के रूप में मान्यता दे दी थी। ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के अच्छी संबंधों के चलते भारत किस पक्ष में खड़ा होगा?
जिस पर भारत ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है और इस मुद्दे पर भारत अपना नजरिया रखता है भारत किसी भी दूसरे देश से इनफ्लुएंस नहीं होता है। भारत और अमेरिका के संबंध एक तरफ है मगर भारत का फिलिस्तीन मुद्दे पर नजरिया अलग है।
Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch .how to use coviself kit at home , how to do corona test at home , ghar par corona ki jaanch kaise karein , coroa virus ki jaanch ghar par kaise karein
कोरोना काल के संकट की घड़ी के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अहम फैसला लेते हुए ऐसी जांच किट को मंजूरी दी है जिसकी मदद से लोग घर बैठे ही 2 मिनट में कोरोना की जांच कर सकेंगे जिसे coviself नाम दिया गया है इस साइट की मदद से लोग घर बैठे ही करो ना की जांच कर सकेंगे और 15 मिनट में इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी। Coviself Kit Ki Madad Se
इस किट की सहायता से पता चल जाएगा कि कोरोना संक्रमण है या नहीं साथ ही इस किट की कीमत भी काफी उचित रखी गई है जो कि 250 रुपए है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने इस किट की जानकारी देते हुए कहा कि यह अगले 3 से 4 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी और इसे आईसीएमआर ने भी मंजूरी दे दी है।
घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच। Coviself Kit Ki Madad Se
इस किट के जरिए घर बैठे ही व्यक्ति नाक के जरिए जांच का सैंपल ले सकता है और इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल के लक्षण या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं।
इस किट को पुणे की माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने तैयार किया है जिसके लिए आईसीएमआर का कहना है कि जो लोग घर पर ही कोरोना की जांच करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से संबंधित मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम माई लैब कोवि सेल्फ है। इसके बाद किट पर जैसे-जैसे दिशा निर्देश दिए गए हैं उस हिसाब से जांच करनी होगी और फिर इस मोबाइल ऐप के जरिए रिपोर्ट आ जाएगी जिससे पता चल जाएगा कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकेंगे कोरोना जांच की रिपोर्ट। Coviself Kit Ki Madad Se
Mylab Coviself आपके मदद से कोरोना जांच की पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट की एक स्टिरिप मिलेगी जिसका फोटो लेकर उसे अपलोड करना होगा और फिर मोबाइल फोन का डाटा सीधे आईसीएमआर कोविड-19 जांच पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा जिसमें मरीज की गोपनीयता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा और अगर इस टेस्ट के जरिए किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा और उन्हें दोबारा जांच कराने की जरूरत नहीं होगी
लेकिन नेगेटिव पाए जाने वाले मरीजों को तुरंत rt-pcr जांच करानी होगी। साथ ही आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव का कहना है कि घरेलू टेस्ट के लिए अभी तक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है और साथ ही तीन अन्य कंपनियां पाइप लाइन में है इसके साथ ही अगले सप्ताह तक हमारे पास तीन और कंपनियां जुड़ जाएंगे। Coviself Kit Ki Madad Se
Varanasi Ke Doctors Aur Paramediacal Staff Ke Sath Baat Karte Samay PM Modi Hue Bhavuk , modi hue bhawuk , pradhanmantri hue bhawuk , pm modi hue emotional , emotional hue pm modi , corona virus se mare logon ko yad kar pm hue bhavuk
वाराणसी के डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाद कि जिस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हरे काशीवासी का हृदय से धन्यवाद करता हूं विशेष रूप से मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में खुद को सबसे आगे रखा जिसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी डॉक्टर्स नर्सेज वार्डबॉय और एंबुलेंस ड्राइवर को धन्यवाद कहा और उनके काम की सराहना की। Varanasi Ke Doctors Aur
Varanasi Ke Doctorप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरामेडिकल स्टाफ से बात करते वक्त कहा कि हमने इस महामारी के दौर में ना जाने कितने अपनों को खोया है उन सभी को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिस दौरान प्रधानमंत्री कुछ भावुक भी हो गए।
प्रधानमंत्री ने ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ के मंत्र से डॉक्टर्स को किया संबोधित।
प्रधानमंत्री ने पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर को संबोधित करते वक्त कहा कि आप लोगों की तपस्या ने जिस तरह से बनारस को संभाला है उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है आगे प्रधानमंत्री ने कहा अब हमारा नया मंत्र है ‘जहां बीमार वही उपचार।’ जिसके लिए सिद्धांत पर चलकर आप लोग जिस तरह से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर और शहर और गांवों में घर-घर जाकर दबाए बांट रहे हैं यह एक सराहनीय पहल है अब इस अभियान को जितना हो सके उतना ग्रामीण इलाकों में व्यापक करना है। Varanasi Ke Doctors Aur
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना पड़ रहा है वहीं इस बार की संक्रमण दर पहले से कई गुना ज्यादा है मरीजों को काफी दिन अस्पताल में बिताने पढ़ रहे हैं और फिर बनारस तो वैसे भी सिर्फ काशी के लिए ही नहीं पूर्वांचल के सभी स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है बिहार के भी अधिकतर लोग काशी पर ही डिपेंड है ऐसे में बनारस के लिए कोरोना एक तरह से चुनौती बन कर आया है।
बनारस के हेल्थ सिस्टम ने 7 सालों के अंदर जो भी काम किया है उसने सरकार का बहुत साथ दिया है जिस तरह से हालात असाधारण हुए हैं उससे भी संभालने में बनारस ने हर संभव प्रयास किया है इसके लिए सभी ने दिन-रात काम किया है और खुद की जिंदगी और तकलीफों को बुलाकर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ जी जान लगाकर काम कर रहे हैं जिस वजह से ही उनके द्वारा की जा रही तपस्या से बनारस ने खुद को संभाला हुआ है
जिस वजह से ही इसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल दौर में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी लगातार काम कर रहे हैं जिसके तहत कई ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं जोकि सराहना योग्य है।
प्रधानमंत्री ने बनारस के स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुए अन्य जिलों से सीख लेने को कहा। Varanasi Ke Doctors Aur
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बनारस की निरंतर गति से किए जा रहे काम के द्वारा जिस तरह से अस्पतालों में आईसीयू बेड को बढ़ाया गया और डीआरडीओ अस्पताल को स्थापित किया है इसकी सराहना की जिसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बनारस के काका covid कमांड सेंटर के काम की भी तारीफ की।
यहां जो भी योजनाएं बनी और जो भी अभियान चलाए गए उससे कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिली है साथ ही प्रधानमंत्री ने बनारस के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2014 में आप लोगों ने मुझे सांसद चुना जिसके लिए मैं आपका धन्यवाद करने आया और मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में योग के मुद्दे को भी उठाया जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले योग दिवस की आलोचनाएं की गई जबकि आज पूरे विश्व में कोरोना से लड़ने में योग का महत्व प्रचलित हुआ और योग ने लोगों की ताकत को बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने व्यवसायियों की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बनारस के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर्स जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की सराहना करने के साथ ही व्यवसायियों की भी तारीफ की जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस के व्यवसायियों ने आगे आकर खुद ही अपनी दुकानें बंद की और इस मुश्किल घड़ी में समझदारी का परिचय देते हुए कोरोना से लड़ने में हमारी मदद की जिसके लिए मैं ना सिर्फ उनके इस निर्णय की सराहना करता हूं बल्कि उनका धन्यवाद भी करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा आपके और प्रयास से महामारी के हमले को काफी हद तक संभाला गया है लेकिन अभी संतोष का समय नहीं है क्योंकि लड़ाई लंबी करनी है जिसके लिए ग्रामीण इलाकों पर जोड़ देना है और जहां बीमार वहीं उपचार के मंत्र के साथ ही इस अभियान को गांव में व्यापक करना है। Varanasi Ke Doctors Aur
Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke Samandar Me 4 Jahaaj Fase , 2 Jahaajon Ko Ab Bhi Koi Madad Nahi , mumbai ke samundar me fanse jahaj , sea ship samundar me fase , mumbai ke samundar me paani wale jahaj fase ,
ताऊ ते तूफान के बाद मुंबई के समुंदर में भारत के 4 जहाज फंस गए हैं।जिनमे जहाजों पर 710 लोग फंस हुए हैं।बता दें कि इनमें से अब तक 215 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।गौरतलब है कि मुंबई से 175 किमी दूर हीरा फील्ड्स में बार्ज P-305 पर रेस्क्यू मिशन जारी है जिस पर सबसे ज्यादा 273 लोग सवार थे, हालांकि इनमें से 177 को रेस्क्यू किया जा चुका गया है। Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke
बता दें कि बार्ज P-305 के रेस्क्यू में INS कोलकाता और INS कोच्चि मदद के लिए जुटे हुए हैं और अगले कुछ घंटों में सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिए जाने की संभावना भी है।बता दें कि बार्ज गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 सवार थे।जिसमे से 38 को रेस्क्यू किया गया था।दो जहाजों तक भी मदद पहुंच रही है।
नेवी के प्रवक्ता मेहुल कर्णिक के मुताबिक बार्ज P-305 पर रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है और जल्दी ही सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने बताया बार्ज गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे हैं।
ये कोलबा पॉइंट से 48 नॉटिकल मील उत्तर की ओर फंसा है। यहां बचाव के लिए इमरजेंसी नौका वाटर लिली भेजी गई है और CGS ,सम्राट भी यहां मदद के लिए पहुंच रहा है। इस पर से अब तक 38 लोगों को बचाया गया है।
किस जगह कितने लोग फसें ? Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke
आपको बता दें कि सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हुए हैं जबकि बार्ज SS-3 पर 196 लोग फंसे हुए हैं और ये दोनों जहाज पिवाव पोर्ट से 50 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व में फंसे हुए हैं।इन दोनो पर मदद पहुंचाई जा रही है।गौरतलब है कि INS तलवार को यहां रेस्क्यू मिशन के लिए रवाना किया गया है। नेवी के सर्विलांस एयरक्राफ्ट P8I और हेलिकॉप्टर्स के जरिए रेस्क्यू मिशन पर नजर रखी जा रही है।
मांडर मधवाल के मुताबिक सोमवार को अरब सागर में चक्रवात की वजह से डावांडोल हुई भारतीय टगबोट कोरोमंडल सपोर्टर IX में फंसे 4 क्रू मेंबर्स को नौसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया गया था।इसके अलावा उन्होंने कहा कि समुद्र में फंसे इस जहाज के मशीनरी वाले हिस्सों में पानी भर गया था, जिसकी वजह से यह आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
इसकी बिजली सप्लाई भी बंद हो गई थी।इसके अलावा उन्होंने बताया कि चक्रवात को देखते हुए भारतीय नौसेना के 11 गोताखोर दल तैयार रखे गए हैं। बारह बाढ़ राहत दल और मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। तूफान प्रभावित राज्यों में जरूरत पड़ने पर इन्हें भेजा जाएगा। Tauktae Toofan Ke Baad Mumbai Ke
Coronavirus Total Cases 18 May 2021 : 24 Ghante Me 2.63 Lakh Naye Case , 4000 Mautein , total coronavirus cases in india , bharat me coronavirus
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते देखी जा रही है जिसके चलते लगातार दूसरे दिन 300000 से भी कम मामले सामने आए हैं बीते 24 घंटे के अंदर 2.63 लाख नए केस सामने आए, तो वही संक्रमण के कारण 4334 मौतें हुई। Coronavirus Total Cases 18 May 2021
इसी के साथ बीते 24 घंटे के अंदर ही रिकॉर्ड 422391 लोगों ने कोरोना सोमवार थी जो कि 1 दिन में करो ना से ठीक होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस यानी 2 मरीज इलाज करा रहे हैं उनकी संख्या में 1.63 लाख की कमी दर्ज की गई है हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है जिसके चलते बीते 24 घंटे के अंदर 4334 संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है जो कि 1 दिन में जान गवाने वाले लोगों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश में कोरोना महामारी के कुल आंकड़े इस प्रकार हैं- Coronavirus Total Cases 18 May 2021
देश में बीते 24 घंटे के अंदर 2.63 लाख नए के सामने आए। बीते 24 घंटे के भीतर 4.22 लाख लोग इस संक्रमण से ठीक हुए। देश में पिछले 24 घंटे में 4334 मौतें दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 2.52 करोड लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 2.15 करोड लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 2.78 लाख मौतें हुई हैं। देश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 33.48 लाख है।
कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, तो कहीं लगाया गया आंशिक लॉकडाउन
देश में संक्रमण की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच देश के करीब 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। जिसमें हिमाचल प्रदेश दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान झारखंड बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश केरल कर्नाटक में जोरम तमिलनाडु तेलंगाना गोवा पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल है। जहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। Coronavirus Total Cases 18 May 2021
इसी के साथ देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है यहां पावन दिया तो लगाई गई है लेकिन कुछ छूट भी दी गई। इनमें जम्मू कश्मीर पंजाब उत्तराखंड लद्दाख सिक्किम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मेघालय मणिपुर असम आंध्र प्रदेश और गुजरात राज्य शामिल है।
IMA ने जारी किए ताजा आंकड़े
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कुछ ताजा आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर से अब तक 269 डॉक्टरों की जान जा चुकी है जिनमें सबसे ज्यादा डॉक्टर बिहार के हैं जिनकी संख्या 78।
पदम श्री और मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल का देर रात को रोना से निधन हो गया उन्हें कोरोना से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। Coronavirus Total Cases 18 May 2021
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री और जिलों के अधिकारियों के साथ पूर्णा की स्थिति पर चर्चा की शादी उनसे महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी हासिल की।
UP Sarkar Ki Allahabad Highcourt Me Sunwai, Kaha- Sarkar Ka Medical System Ram Bharose , ilahabad high court on yogi sarkar , allahabad highcourt ne yogi sarkar ko lagai fatkar , up goverment in allahabad high court ,
उत्तर प्रदेश सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 महीने के अंदर तीसरी बार फटकार लगाई है। जिसमें कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा संसाधनों की कमी और गांव में लापरवाही को देखते हुए कोर्ट ने सरकार पर तीखी टिप्पणी की। UP Sarkar Ki Allahabad Highcourt Me Sunwai
कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदेश के 1 गांवों कस्बों और छोटे शहरों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है और अगर इसमें समय रहते सुधार नहीं किया गया तो इसका मतलब को रोना की तीसरी लहर को दावत देना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार ने जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान सरकार पर यह टिप्पणी की।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहीं 10 बड़ी बातें UP Sarkar Ki Allahabad Highcourt Me Sunwai
1- कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा प्रदेश के 20 बेड वाले सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों में 40% बेड आईसीयू के होने चाहिए।
2- जिनमें से 25% बेड वेंटिलेटर युक्त हो और 25% हाईफ्लो नोजल कैनेडा से युक्त होने चाहिए।
3- अस्पतालों में 50% बेड सामान्य मरीजों के लिए रिजर्व रखे जाएं।
4- प्रदेश के गांव और कस्बों में पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाए।
5- प्रदेश के हर जिले में करीब 20 एंबुलेंस और हर गांव में कम से कम 2 एंबुलेंस आईसीयू वाली होनी चाहिए।
6- प्रदेश के हर नर्सिंग होम में ऑक्सीजन की सुविधा और वेंटिलेटर की व्यवस्था होनी चाहिए।
7- जिन अस्पतालों में 30 से ज्यादा बेड है वहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए।
8- सरकार दूसरी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का फार्मूला देश साथ ही खुद भी वैक्सीन का निर्माण करें।
9- सरकार द्वारा बड़े उद्योगों और धार्मिक गतिविधियों में खर्च होने वाले फंड को वैक्सीन खरीदने में लगाया जाए।
10- प्रदेश के वाराणसी गोरखपुर प्रयागराज आगरा मेरठ के मेडिकल कॉलेजों को एसजीपीजीआई के स्तर का बनाया जाए।
हाईकोर्ट ने डिटेल रिपोर्ट देने का किया आदेश
हाईकोर्ट ने सुनवाई करते वक्त केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव से कोरोना की रोकथाम और उसको लेकर किए जा रहे इलाज की डिटेल प्लानिंग मांगी है। जिसके लिए कोर्ट ने कहा कि नौकरशाही छोड़कर एक्सपर्ट के साथ मिलकर अच्छे तरीके से अपने प्लान को तैयार करें। साथ ही कोर्ट ने प्रदेश के गांव और कस्बों में भी सुविधाएं और टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 22 मई को की जाएगी। UP Sarkar Ki Allahabad Highcourt Me Sunwai
प्रदेश के 5 शहरों में बने मेडिकल कॉलेज साथ ही 12 जिलों के नोडल ऑफिसर करेंगे रिपोर्ट।
कोर्ट ने सरकार को प्रदेश के 5 शहरों प्रयागराज आगरा मेरठ कानपुर और गोरखपुर में एसजीपीजीआई लखनऊ और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज तथा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं वाले मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्देश दिया है।
जिसके लिए कोर्ट ने कहा कि यह प्रक्रिया 4 महीने के अंदर पूरी होनी चाहिए और इसके लिए जमीन और फंड में किसी भी तरह की कमी ना रहे साथ ही इन 5 मेडिकल कॉलेजों को ऑटोनॉमी भी दी जाए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश के हर गांव और कस्बों में आईसीयू सुविधा वाली एंबुलेंस तैनात करने का आदेश दिया है जिसके लिए कोर्ट में प्रदेश के कई जिला जजों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है जो कि कोर्ट के आदेश का पालन करके रिपोर्ट तैयार करेंगे।
सरकार ने बनाई 3 सदस्य कमेटी। UP Sarkar Ki Allahabad Highcourt Me Sunwai
केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से सुनवाई के दौरान रिपोर्ट दाखिल की गई है जिसमें सरकार ने कहा है कि महामारी से जुड़ी शिकायतों के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिस पर कोर्ट ने कहा कि कमेटी जिले से संबंधित नोडल अधिकारियों से चर्चा करके महामारी से जुड़ी हर शिकायत का निस्तारण 24 से 48 घंटे के अंदर करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या देरी ना की जाए अन्यथा कोर्ट को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।
Sarkar Oxygen , Vaccine , Aur Medical Upkarnon Ke Bajaaye Vista Par Kyun Kharch Kar Rahi , kendra sarkar health line me kyun paise nahi kharch kar rahi hai
देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में देश की मूलभूत सेवाओं की पोल खुल कर सामने आ गई है देश में हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन की कमी ने हाहाकार मचा रखा है लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में कैद हैं लेकिन इस भयानक स्थिति का मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा पर कोई असर नहीं पड़ा है इसका निर्माण कार्य लॉकडाउन के दौरान भी धड़ल्ले से जारी है जिसके लिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को आवश्यक सेवाओं की सूची में भी शामिल कर दिया है ताकि इसका निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके वहीं इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर ट्विटर से लगाकर सुप्रीम कोर्ट तक बहस जारी है। Sarkar Oxygen Vaccine Aur
हाईकोर्ट में मामले पर हो रही है सुनवाई
सरकार के सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोहेल हाशमी और अन्य मल्होत्रा द्वारा एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई जिस पर 12 मई को सुनवाई हुई थी मामले की सुनवाई के 1 दिन पहले केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके इस याचिका को बेबुनियाद बताया था और कहा कि यह सिर्फ प्रोजेक्ट में बाधा डालने का एक तरीका है। जिसके बाद हाई कोर्ट 17 मई को इस मामले पर सुनवाई करेगा।
क्या है याचिकाकर्ता की मांग और केंद्र ने अपने हलफनामे में क्या कहा? Sarkar Oxygen Vaccine Aur
सरकार के सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को लेकर याचिकाकर्ता ने मांग की है कि इस काम को तुरंत रोका जाना चाहिए क्योंकि दिल्ली में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से यहां पर लाया और ले जाया जा रहा है जिससे इलाके में कोरोना फैलने का खतरा है।
अब इसके लिए केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा कि मजदूरों को यहां से लाने ले जाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर 19 अप्रैल से करीब 400 मजदूर काम कर रहे थे लेकिन स्थिति को देखते हुए इनकी संख्या घटाकर 250 कर दी गई जो यहीं पर काम कर रहे हैं और यही पर रह रहे हैं साथ ही सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट भी नियमित कराया जा रहा है और उन्हें हर तरह की मेडिकल सुविधाएं भी दी गई है। काम करने के दौरान मजदूर को रोना नियमों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं साथ ही इन मजदूरों का हेल्थ इंश्योरेंस भी कराया गया है।
सुप्रीम कोर्ट मामले में फैसला सुना चुकी है फिर भी हाईकोर्ट में मामले पर होगी सुनवाई Sarkar Oxygen Vaccine Aur
जनवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट में जिन मामलों पर सुनवाई हुई वह पर्यावरण और भूमि उपयोग से जुड़ी हुई थी इस पर 3 जजों की बेंच ने फैसला देते हुए इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी थी जिसके लिए जस्टिस संजीव खन्ना ने असहमति व्यक्त की थी लेकिन अन्य दो जजों ने इस मामले पर फैसला लेते हुए बहुमत के आधार पर निर्माण की अनुमति दे दी थी। अब इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है वह दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक आर्डर को आधार बनाकर 19 अप्रैल को की गई है जिसमें लॉकडाउन के दौरान सभी निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक की बात की गई है जिसके लिए ही याचिकाकर्ता ने सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को आधार बनाकर यह याचिका कोर्ट में दायर की है और इसके निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
विपक्ष भी लगातार सेंट्रल विस्टा पर साधे हुए हैं निशाना
केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद से ही तमाम विपक्षी दल इसके विरोध में लगे हुए हैं जिसमें राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेता आए दिन सरकार को गिरते रहते हैं साथ ही प्रोजेक्ट के लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य को लेकर सरकार के लिए आलोचनाएं और भी तीखी हो गई है
सरकार ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को आवश्यक सेवाओं की सूची में शामिल कर दिया ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भी रुकावट ना सके जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर विरोध और भी ज्यादा बढ़ गया है जिसके लिए नेताओं का कहना है कि देश में जो स्थिति बनी हुई है उस दौरान इस प्रोजेक्ट पर खर्चा करना पूरी तरह से गैर जरूरी खर्च है इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के बजाय यह खर्च स्वास्थ्य सुविधाओं पर किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो इस प्रोजेक्ट को आपराधिक बर्बादी करार दे दिया उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि लोगों की जिंदगी को केंद्र में रखिए ना कि नया घर पाने के लिए अपनी जिद।केंद्र सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार सरकार का घेराव कर रहा है।
Film Radhe Ki Piracy Par Darj Hui Shikayat , radhe movie piracy news , radhe film piracy , salman khan film radhe piracy samachar , radhe film ki piracy par bhadke salman khan
सलमान खान आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते। बॉलीवुड के भाईजान जहाँ एक ओर अपने कामों से अपने फैंस के दिलों मे राज करते है तोह वहीँ उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचती है। हाल ही में भाईजान की एक और फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ विश्व के सिनेमाघरों और OTT-DTH पर ‘पे पर व्यू’ सर्विस के तहत 13 मई यानि ईद के ख़ास मौके पर रिलीज़ हुई थी। Film Radhe Ki Piracy
मगर जैसा हम सब जानते आज कल जितना आसान फिल्म देखना है उतना ही आसान उसे लीक करना ऐसे के मामले सामने आते है और ऐसा ही कुछ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के साथ भी हुआ है। रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ये फिल्म इंटरनेट पर लीक भी हो गई थी। कई व्हाट्सएप ,टोरेंट साइट्स और टेलिग्राम एप पर ‘राधे’ के पायरेटेड वर्जन को अपलोड कर दिया गया था। जिसके बाद मामला कुछ यु है की सलमान खान के मैनेजर ने ‘राधे’ की पाइरेसी करने वालों के खिलाफ मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में 1 लिखित शिकायत दर्ज कराई है। Film Radhe Ki Piracy
इसके साथ ही भाईजान ने पायरेसी करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए फिल्म की रिलीज़ से 1 दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल अब उन ऑनलाइन साइट्स के सोर्स को ट्रैक करने में जूट गयी है, जिसके माध्यम से कई लोगों द्वारा फिल्म का पायरेटेड वर्जन अपलोड और डाउनलोड किया गया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार , ” ZEE ने साइबर सेल में 1 लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
क्या बोले डीसीपी Film Radhe Ki Piracy
लिखित शिकायत दर्ज के मामले में डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर ने कहा हमने प्राप्त शिकायत की जांच शुरू कर दी है और हमारी टीम उन साइटों के सोर्स को ट्रैक करेगी, जिन पर फिल्म के पायरेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं।”
पायरेसी करने वालों पर भड़के भाईजान Film Radhe Ki Piracy
पायरेसी किये जाने पर सलमान खान काफी गुस्से में नज़र आए और एक पोस्ट साँझा करते हुए उसके माध्यम से कहा “हमने अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ आपको वाजिव दाम 249 रुपए पर देखने की पेशकश की। लेकिन इसके बाद भी पायरेटेड साइट्स गैरकानूनी रूप से फिल्म की स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, जो कि एक बहुत गंभीर अपराध है।
आगे सलमान खान ने कहा साइबर सेल इन सभी गैरकनूनी पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कारवाही कर रही है। प्लीज पायरेसी का हिस्सा मत बनिए, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कारवाही करेगी लेगी। प्लीज समझिए आप साइबर सेल के पचड़े में फंस सकते हैं।” Film Radhe Ki Piracy
Israel Aur Palestine Ke Beech Jung Ab Bhi Jaari , israel vs palestine conflict , israel aur hammas ke beech jung , israel and hammas palestine war , masjid al aqsa conflict news
इस्राइल और फलस्तीनियों के मध्य हिंसा का दौर बना हुआ है। इस हिंसक झड़प में कई लोगों की जान जा चुकी है जिसमे बच्चे और महिलाएँ भी शामिल है। ऐसे में पोप फ्रांसिस ने इस्राइल और फलस्तीनियों के बीच ‘अस्वीकार्य’ हिंसा की कड़ी शब्दों में निंदा की और कहा बच्चों की मौत इस बात का ‘संकेत है कि वे विध्वंस करना चाहते भविष्य का निर्माण नहीं करना चाहते।
पोप फ्रांसिस इस सम्बन्ध में कहा इस नफरत और बदले से आखिर हमें क्या मिलेगा? पोप फ्रांसिस ने आगे अपील करते हुए कहा इस हिंसा को जल्द से जल्द बंद किया जाए।’ तो वहीँ दूसरी ओर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा इस्राइल चाहता है कि हमास को ‘बड़ी कीमत’ चुकानी पड़े। दोनों ही पक्ष इस हिंसा से पीछे हटने को त्यार नहीं है।
हवाई हमलों में तीन इमारतें नष्ट
गाजा सिटी पर इस्राइल की ओर से किए गए हवाई हमलों में ३ इमारतों को भरी नुक्सान हुआ है तीनो ईमारत धवस्त हो गयी है।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमला करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा।
हमारा ऑपरेशन अभी जारी है और जब तक जरूरी होगा यह जारी रहेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा की स्थिति को लेकर चर्चा की है। इस्राइल की ओर से किये गए हमले में बयालीस लोगों ने अपनी जान गवा दी। ।
इस्राइली हमास के शीर्ष नेता के घर को बनाया गया निशाना
इस्राइली सेना के अनुसार उन्होंने गाजा में हमास के 1 शीर्ष नेता के घर को निशाना बना उस पर हमला किया गया है। सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने कहा गाजा में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार अपने घर में छुपे थे इस लिए उनके घर को निशाना बनाया।
हेडलाइंस
इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में 3 इमारतें नष्ट
हिंसा में कई लोग गंवा रहे जान ,दोनों पक्ष पीछे हटने को नहीं तैयार
[5:12 PM, 5/17/2021] Sheetal Srivastava Office: सलमान खान आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते। बॉलीवुड के भाईजान जहाँ एक ओर अपने कामों से अपने फैंस के दिलों को राज़ करते है तोह वहीँ उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचती है। हाल ही में भाईजान की एक और फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ विश्व के सिनेमाघरों और OTT-DTH पर ‘पे पर व्यू’ सर्विस के तहत 13 मई यानि ईद के ख़ास मौके पर रिलीज़ हुई थी।
मगर जैसा हम सब जानते आज कल जितना आसान फिल्म देखना है उतना ही आसान उसे लीक करना ऐसे के मामले सामने आते है और ऐसा ही कुछ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के साथ भी हुआ है। रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ये फिल्म इंटरनेट पर लीक भी हो गई थी।
कई व्हाट्सएप ,टोरेंट साइट्स और टेलिग्राम एप पर ‘राधे’ के पायरेटेड वर्जन को अपलोड कर दिया गया था। जिसके बाद मामला कुछ यु है की सलमान खान के मैनेजर ने ‘राधे’ की पाइरेसी करने वालों के खिलाफ मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में 1 लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इसके साथ ही भाईजान ने पायरेसी करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए फिल्म की रिलीज़ से 1 दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल अब उन ऑनलाइन साइट्स के सोर्स को ट्रैक करने में जूट गयी है, जिसके माध्यम से कई लोगों द्वारा फिल्म का पायरेटेड वर्जन अपलोड और डाउनलोड किया गया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार , ” ZEE ने साइबर सेल में 1 लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
हमने प्राप्त शिकायत के मद्देनज़र जांच शुरू कर दी है: डीसीपी
लिखित शिकायत दर्ज के मामले में डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर ने कहा हमने प्राप्त शिकायत की जांच शुरू कर दी है और हमारी टीम उन साइटों के सोर्स को ट्रैक करेगी, जिन पर फिल्म के पायरेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं।”
पायरेसी करने वालों पर भड़के भाईजान
पायरेसी किये जाने पर सलमान खान काफी गुस्से में नज़र आए और एक पोस्ट साँझा करते हुए उसके माध्यम से कहा “हमने अपनी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ आपको वाजिव दाम 249 रुपए पर देखने की पेशकश की। लेकिन इसके बाद भी पायरेटेड साइट्स गैरकानूनी रूप से फिल्म की स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, जो कि एक बहुत गंभीर अपराध है।
आगे सलमान खान ने कहा साइबर सेल इन सभी गैरकनूनी पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कारवाही कर रही है। प्लीज पायरेसी का हिस्सा मत बनिए, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कारवाही करेगी लेगी। प्लीज समझिए आप साइबर सेल के पचड़े में फंस सकते हैं।”