Tuesday, September 17, 2024
Homeक्राइमCorona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue - Ramdev ,...

Corona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue – Ramdev , Kaha Alopathy Duniya Ka Sabse Bada Jhooth

Corona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue – Ramdev , Kaha Alopathy Duniya Ka Sabse Bada Jhooth , baba ramdev on alopathy , ramdev ne alopathy ko bataya jhooth , baba ramdev vs alopathy , alopathy ke paas nahi hai corona ka ilaj ramdev , baba ramdev ne alipathy par sadha nishana 

कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस के इलाज और इसकी दवाइयों के बीच ही चिकित्सा जगत में सबसे बड़ा विवाद योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच छिड़ा हुआ है जिसमें आईएमए ने योग गुरु बाबा रामदेव पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग और मानहानि का दावा किया है तो वही इन सब के बीच बाबा रामदेव ने सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि एलोपैथी ने सिर्फ 10% गंभीर मरीजों का इलाज किया और बाकी जो 90% मरीज ठीक हुए हैं उनमें सिर्फ और सिर्फ योग और आयुर्वेद का हाथ है। इसके साथ ही योग गुरु रामदेव ने कोरोना की तैयारियों से लेकर कुंभ तक कई विषयों पर जवाब दिए हैं जो कि इस प्रकार हैं। Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ जारी किए गए एक बयान पर दी टिप्पणी

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोगों को योग और नेचुरोपैथी की सबसे ज्यादा जरूरत है और यह मोर्चाबंदी एलोपैथी के खिलाफ नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ इसलिए है कि बीमारी के कारण का निवारण किया जाए और इस बीमारी का कारण है कमजोर फेफड़े लीवर हॉट इम्यून सिस्टम नर्वस सिस्टम और मनोबल जबकि एलोपैथी के पास इन सब का इलाज ही नहीं है वह सिर्फ और सिर्फ symptomatic ट्रीटमेंट कर रहे हैं।

बाबा रामदेव ने डॉक्टरों के इलाज पर भी दिया बयान
Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

बाबा रामदेव ने डॉक्टरों के लाश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इलाज इन डॉक्टरों ने ही किया यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है आगे उन्होंने कहा कि बीमारी के असली कारण का इलाज सिर्फ योग और नेचुरोपैथी में है तो अगर इलाज सिर्फ इन डॉक्टरों ने किया है तो क्या हम यहां भंडारा खाने आ गए? बाबा रामदेव ने कहा कि मैं मानता हूं कि डॉक्टरों ने बहुत कुछ किया है लेकिन यह कहना कि पूरा इलाज और सब कुछ नहीं डॉक्टरों ने किया है

यह पूरी तरह से गलत और तथ्य हिना बात होगी आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों का हक सीजन स्तर 70 तक पहुंच गया था उन्हें योग और देसी उपचारों से ठीक किया गया इन डॉक्टरों ने गंभीर मरीजों का इलाज जरूर किया है साथियों गुरु बाबा रामदेव ने डॉक्टर गुलेरिया के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि डॉ गुलेरिया ने कहा कि करीब 90% लोगों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी जबकि मैं कहता हूं कि 95 से 98% लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी और वह घर पर ही आयुर्वेद योग और स्वस्थ जीवन शैली से ठीक हुए हैं। Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

कोरोना के इलाज में सरकार ने कोरोनिल को क्यों नहीं किया शामिल?

सरकार द्वारा करुणा की लाज में एक कोरोनेल को शामिल करने पर योगगुरु रामदेव ने कहा कि यह हमारा दोष नहीं है यह सरकार की नीतियों का दोष है इसे हम पर नाथ हो पर आप देश के किसी भी जगह देख लीजिए कोरोना के 100 में से 90 मरीजों ने योग प्राणायाम और आयुर्वेद के तरीकों से खुद को ठीक किया लेकिन फिर भी हम यह कह सकते हैं कि लोगों की जान सिर्फ एलोपैथी डॉक्टरों ने बचाई योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मैं मानता हूं कि डॉक्टरों ने कई लोगों की जान बचाई है और इसलिए उनका धन्यवाद भी है और फिर ऐसे संकट की घड़ी में उन्हें तो मदद करनी ही चाहिए वरना मेडिकल साइंस का मतलब ही क्या है।

आगे रामदेव ने कहा कि मैं मानता हूं कि 10% लोगों की जान डॉक्टरों ने बचाई जबकि 90% लोगों की जान योग और आयुर्वेद ने बचाई है डॉक्टरों को मेरी बात से आपत्ति क्यों है और यह आपत्ति सिर्फ इसलिए है क्योंकि उनका बहुत बड़ा कारोबार इससे जुड़ा हुआ है लेकिन वह ताकत के दम पर सच्चाई को नहीं छुपा सकते मैं एलोपैथी का विरोध नहीं करता हूं इमरजेंसी इलाज में आधुनिक मेडिकल साइंस में बहुत काम किया है लेकिन लाइफ़स्टाइल डिजीज इसको लेकर एलोपैथ के पास कोई भी इलाज नहीं है।

डॉक्टर्स के देशद्रोह मुकदमे पर भी रामदेव ने दिया बयान
Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

योग गुरु बाबा रामदेव ने डॉक्टर द्वारा की जा रही देशद्रोह मुकदमे की मांग पर कहा कि अगर रामदेव देशद्रोही है तो फिर देश भक्त कौन है और अगर देश की सेवा करना देशद्रोह है तो फिर क्या देशभक्त वह हैं जिनके तार कन्वर्जन से जुड़े हैं जो कि यह कहते हैं कि को रोना अच्छा है और इसका कन्वर्जन अच्छा होगा इसमें दवा की जरूरत नहीं और मजहब विशेष की कृपा से यह ठीक हो जाएंगे अगर ऐसे कन्वर्जन और अंधविश्वास में यकीन रखने वाले आई एम के अध्यक्ष बने हुए हैं तो फिर मुझे कोई ऐसा उदाहरण बता दें जब मैंने सत्य प्रमाण युक्त बात ना की हो।

रामदेव ने डॉक्टरों की मौत और डबल वैक्सीनेशन के बाद भी हुई मौतों पर की टिप्पणी

बाबा रामदेव ने डॉक्टरों की हुई मौत को लेकर कहा कि डब्ल्यूएचओ के द्वारा जारी आंकड़े में बताया गया कि करीब डेढ़ करोड़ लोगों की मौत हुई जिनमें कई डॉक्टर भी बड़े हैं मैंने डॉक्टरों की मौत का उपहास नहीं किया जबकि इन्होंने जरूर किया उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के पास कोई कैसे मर सकता है जिसे लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि मैं कोई सर्वशक्तिमान नहीं हूं लेकिन डॉक्टर जरूर कहते हैं कि हम तो सर्वशक्तिमान है और हमें कोई भी चैलेंज नहीं कर सकता मेरा कहना है कि आपके भी डॉक्टर बड़े हैं जिसके लिए हमें दुख दर्द और वेदना है तो वही डबल वैक्सीनेशन के बाद भी हजारों लोगों की मौतें हुई हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव ने डबल वैक्सीनेशन के बाद भी हुई मौतों को लेकर कहा कि इस बात का प्रमाण भी सबको मिल जाएगा हालांकि मैंने इन सब के साथ कनेक्शन नहीं किया लेकिन मैंने टोटलिटी में जरूर बोला तो वहीं अगर प्रमाण चाहिए तो डब्ल्यूएचओ का डाटा निकाल कर देख लें जिनमें करीब 100000 डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की मौत हुई है इसलिए सिर्फ और सिर्फ वैक्सीनेशन नहीं बचा पाएगा एक तरफ आफ वैक्सीनेशन ले तो वहीं दूसरी तरफ योग और आयुर्वेद को भी अपनाएं। Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

कुंभ मेले को लेकर भी रामदेव ने की बातचीत

रामदेव ने कहा कि मैं हरिद्वार में ही रहता हूं और अगर आप हर की पैड़ी के दृश्य दिखा कर यह कहे कि कुंभ कोरोना का सुपर स्प्लेंडर बन गया तो यह महा झूठ है इसमें हिंदू विरोधी भारत विरोधी और सोशल मीडिया की एक जमात शामिल है जिन्हें इंटरनेशनल फंडिंग आ रही है कुंभ में करीब 90% तंबू खाली थे और हर अखाड़े में सिर्फ और सिर्फ 500 से 1000 साधु थे जिनमें से दो या तीन की मौत हुई है और फिर यह तो कहीं भी हो सकता है देश में 5 से 7 रात तक साधु हैं जिनमें से सिर्फ पांच साधुओं की मौत कोरोना से हुई जिसे लोगों ने यह बात फैला दी कि कोरोना कुंभ से फैल रहा है।

कोरोना वैक्सीनेशन के साथ योग आयुर्वेद भी इलाज में कारगर

बाबा रामदेव ने कहा कि हमने इस मामले को लेकर केंद्र को सुझाव दिया है और शायद जल्द ही इस पर एक पीआईएल भी दायर करने वाले हैं जिसके लिए हम चाहते हैं कि डॉक्टर किसी भी श्रेणी का हो वह रिसर्च बेस्ड दबाएं ट्रीटमेंट और थेरेपी को प्रेस्क्राइब करें जिस पर एलोपैथी के करीब 90% डॉक्टर सहमत भी हैं और जो आईएमए के लोग नेतागिरी कर रहे हैं वह भी घर पर बैठकर कपालभाति करते हैं।

बाबा रामदेव और एलोपैथी को लेकर चल रहे विवाद पर भी बात को किया साफ
Corona Ke 90% Marij Yog ayurved

योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथ के डॉक्टरों द्वारा उठाए गए मुद्दे राजद्रोह के मुकदमे को लेकर कहा कि मैंने कोई भी राजद्रोह नहीं किया है और जिस बयान कि यह लोग बात कर रहे हैं वह मेरा बयान था ही नहीं मैंने सोशल मीडिया पर सिर्फ एक मैसेज को पड़ा था जिसको मैंने वापस भी ले लिया और बात खत्म हो गई अब यह क्या चाहते हैं कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए।

साथ ही बाबा रामदेव ने उनके द्वारा एलोपैथी को पूछे गए 25 प्रश्नों को लेकर भी कहा कि प्रगतिशील समाज में सभी को प्रश्न पूछने की आजादी है और मैंने तो उनसे सिर्फ इतना पूछा कि क्या आपके पास इन 25 बीमारियों का इलाज है क्योंकि आयुर्वेद में तो इन बीमारियों का पूर्णतया इलाज है।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Dono Dose Me Alag Alag Vaccine Se Koi Chinta Ki Baat Nahi – Neeti Ayog , Kayi Desho Me Chal Rahe Vaccine Mixing Ke Trial

Kendra Sarkar Ne Twitter Se Kaha Duniya Ke Sabse Bade Loktantra Ko Na Sikhaye Kya Karna Hain

Desh Me Corona Se 12 Guna Jada Mautein – NYT , Neeti Ayog Ne NYT Ki Report Ko Manghadat Bataya

American Company Bharat Ko Degi Vaccine , 12 Saal Aur Usse Adhik Umr Ke Logon Par Rahegi Asardar

Desh Corona Ke Mamlon Ho Me Raha Utar Chadhav , Jaaniye Kin Rajyon Me Hai Lockdown Jaise Niyam

Chakrawati Toofan Yaas Se Bangaal Aur Odisha Me Machi Tabahi , Jharkhand Aur Bhar Me High Alert Jari

Laal Kila Par Kabza Kar Dharnasthal Banana Chahte The Kisan – Dilli Police , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla

Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter Ne Mangi 3 Mahine Ki Mohlat , Jaaniye Aur Kya Kaha Twitter Ne

UP Police Ki Barbarta , Mask Na Pahenne Par Hath Pair Me Thoki Keel

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments