Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter Ne Mangi 3 Mahine Ki Mohlat , twitter na mangi 3 mahine ki mohlat , social media site ne modi sarkar se teen mahine ka manga samay
ट्विटर ने और सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है जिसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को लेकर 3 महीने की मोहलत मांगी है साथ ही कंपनी ने नियमों को लेकर अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में पड़ने को लेकर चिंता जाहिर की। ट्विटर हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा कंपनी के दिल्ली और गुड़गांव स्थित दफ्तरों में हुए एक्शन को लेकर भी काफी फिक्रमंद है। Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
ट्विटर ने चार मुद्दों पर जारी किया अपना बयान।
1- दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर
Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
कंपनी का कहना है कि हम भारत में अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर काफी प्रबंध है इसलिए हाल ही में भारत में हमारे प्राइस के साथ जो घटना हुई और इसके अलावा जिन लोगों को हम सर्विस देते हैं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भी परेशान है हालांकि कंपनी ने दिल्ली पुलिस का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया और कहा कि हम भारत में कई सोसाइटी और दुनिया भर में पुलिस की धमकाऊ और प्रगति को लेकर काफी चिंतित हैं।
2- सोशल मीडिया के नियमों को लेकर।
कंपनी का कहना है कि हमने नियमों को लागू करने के लिए तो तैयार हैं लेकिन यह पूरी तरह से पारदर्शिता के उसूलों के साथ होगा और इस पूरे मामले को लेकर हम भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे। कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि इस मामले को लेकर दोनों और से सहयोगात्मक रवैया अपनाना बेहद जरूरी है इसलिए हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि हमें 3 महीने की मोहलत दी जाए ताकि हम इन नियमों को सही ढंग से लागू कर सके। Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
3- भारत में अधिकारी की नियुक्ति पर भी दिया बयान।
सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार हर सोशल मीडिया नेटवर्क को भारत में एक अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी जिसको लेकर ट्विटर ने कहा कि हम इस नियम को लेकर फिक्र बंद है क्योंकि प्लेटफार्म पर कंटेंट को लेकर वही अधिकारी जवाबदेह होगा और अगर ऐसा हुआ तो इस नियम के जरिए यह पहुंच खतरनाक स्तर तक बढ़ सकती है।
4- किस तरह से लागू करेंगे गाइडलाइन।
Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
कंपनी का कहना है कि हम भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि भारत में हमारी सर्विस कम्युनिकेशन के लिए एक प्रभावी जरिया साबित हुई है महामारी के समय भी हमारा प्लेटफार्म कम्युनिकेशन का जरिया बना और अपनी इन्हीं सेवाओं को जारी रखने के लिए हम यह नए नियम लागू करने का पूरा प्रयास करेंगे जिन नियमों को हम लागू कर सकते हैं उनके लिए कोशिश करेंगे लेकिन हम जिस तरह से पूरी दुनिया में काम करते हैं उसी तरह से नियमों को लागू करते वक्त हम पारदर्शिता अभिव्यक्त की मजबूती अभिव्यक्ति की आजादी और प्राइवेसी पूरी तरह से ध्यान रखेंगे और उसके बाद ही इन नियमों को लागू करेंगे।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
UP Police Ki Barbarta , Mask Na Pahenne Par Hath Pair Me Thoki Keel
Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base Nahi Banae Denge – Qureshi
1 June Se MP Hoga Unlock Magar Dhara 144 Rahegi Lagu , Jaaniye Isse Judi Aur Bhi Baatein
Whatsapp Pahuncha Dilli High Court , Kendra Ki Nayi Guidelines Ke Khilaf Jataya Aetraz
Aaj Chand Rahega Khaas , Aaj Chand bada Aur Chamkeela Ayega Nazar
Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank , 42 Lakh Mauton Ka Hai Andaza
Chakrwati Toofan Yaas Ke Maddenazar Lakhon Logon Ki Bachai Gai Jaan
America In Toolkit Controversy : Dilli Police Ke Nitice Ke Baad Twitter KE Americi Officers Active