Thursday, June 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरिश्ते हुए तार तार, समस्तीपुर में एक कलयुगी पिता ने की दरिंदगी...

रिश्ते हुए तार तार, समस्तीपुर में एक कलयुगी पिता ने की दरिंदगी की सारी हदे पार !

इस कलियुग के समय में ना पिता बेटी का सागा रहा ना बेटी बाप की सगी रही, यू तो सोशल मीडिया पर कई तरह के अनसुने सच देखने को मिलते है। जिसमे रिश्तो को तार तार कर देने वाली घटना सामने आती है। कुछ वैसी ही एक और हदो को पार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। आपको बता दे कि खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जहा एक कलयुगी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदे पार करते हुए रेप कर डाला। जिसके बाद बच्ची की माँ को ये कहकर डराया गया है, कि अगर उसने ये जानकारी पुलिस तक पहुंचाई। तो बच्ची के साथ उस माँ का भी वही हश्र होगा।

Samastipur Father Misdeed With 6 Year Old Daughter and Killed Her Two Accused Arrested ANN Samastipur News: समस्तीपुर में पिता ने 6 साल की बेटी से किया रेप, हत्या कर शव फेंका, आरोपित समेत दो गिरफ्तार

दरिंदगी की हदे पार कर देने वाली घटना

आपको बता दे की बीते 3 जनवरी को एक बच्ची के पिता ने उसका रेप कर दिया बच्ची की उम्र करीबन 6 साल थी इस पूरी घटना के बाद गुरुवार (11 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया की तीन जनवरी की रात महिला अपने चार बच्चों के साथ घर के अंदर सोई हुई थी। उसका पति भी उसी कमरे में खाट पर सोया था। अचानक महिला की छह साल की बेटी जोर से चिल्लाई तो मां की नींद खुल गई।

16 साल तक बाप ने किया रेप, बेटी ने लड़की को दिया जन्म - father raped his daughter from 16 years in maharashtra - AajTak

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने लिया फैसला

इसके बाद महिला अपने पति से झगड़ा करने लगी। इस पर पति ने मारपीट कर बेहोश कर दिया। सुबह उठकर अपनी पुत्री और पति को महिला ने खोजा लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला। जांच और पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला का पति पांच जनवरी को घर आया। उसके बाद फिर महिला ने अपने पति से पुत्री के बारे में पूछा तो उसने कहा कि रेप करने के बाद हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

read more : 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर सरकार का आदेश जारी !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments