Pradhanmantri Ne Purulia Me Ki Rally, Modi Rally in Bengol, modi rally in bengol, modi bangaal purulia rally news samachar hindi, pradhanmantri bangaal rally news samachar hindi , pradhanmantri purulia bangaal rally samachar hindi,
प्रधानमंत्री पुरुलिया रैली
Pradhanmantri Ne Purulia Me
प्रधानमंत्री पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर हुए , प्रधानमंत्री बोले आगामी 2 मई को बंगाल से दीदी जा रही है और बंगाल में असल परिवर्तन होने जा रहा है Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol
आज पुरुलिया के एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही और लोगों को यह भरोसा दिलाया कि इस चुनाव में मोदी ही चेहरा हैं।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा ,दीदी जो भय दिखाने की राजनीति कर रही है वो जल्द ही खत्म हो जाएगी दीदी बोल रही है “खेला होबे” और भाजपा बोल रही है कि स्कूल अस्पताल और विकास होबे बंगाल से तुष्टीकरण की राजनीति दूर होगी बंगाल में सबका साथ सबका विकास होगा| Pradhanmantri Ne Purulia Me
उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करते करते दीदी आतंकवादियों की सहायता करने लगी| प्रधानमंत्री ने दीदी पर एक संगीन आरोप लगाते हुए कहा की बाटला हाउस एनकाउंटर व पुलवामा पर सवाल उठाने वाली दीदी सीधा-सीधा आतंकवादियों की समर्थन कर रही है| Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol
भाजपा की सरकार आई तो होगा विकास – मोदी
modi rally in bengol
उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल में आतंक, तोला बाजी, कट मानी की स्थिति खत्म होकर राज्य में विकास का वातावरण होगा|
उन्होंने राज्य में डबल इंजन के सरकार बनने पर जोर देते हुए कहा डबल इंजन के सरकार बनते ही जंगलमहल में आदिवासियों को अपना अधिकार लौटाया जाएगा| Pradhanmantri Ne Purulia Me
युवाओं को नौकरी मिलेगी , बच्चे को शिक्षा मिलेगी , सभी अत्याचारी और हिंसा फैलाने वाले गुंडों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने पुरुलिया में जंगलमहल के लिए घोषणा करते हुए कहा की यहां लोगों को खेती करने के लिए और पीने के लिए पानी नहीं मिलता पिछले 8 साल में पानी परियोजना का यहां काम नहीं हुआ|Pradhanmantri Ne Purulia Me
भाजपा की सरकार बनते ही जल्द से जल्द यहां की पानी की समस्या दूर की जाएगी| इसके अलावा उन्होंने बताया कि झाड़ग्राम समेत पूरा जंगलमहल को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा|
एक भी युवा नही रहेगा बेरोज़गार
modi rally in bengol
प्रधानमंत्री ने पुरुलिया के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पुरुलिया को ईस्ट कॉरीडोर से जोड़ा जाएगा| उन्होंने पुरुलिया समेत जंगलमहल के युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा भाजपा की सरकार बनते ही सोनार बांग्ला में एक भी युवक बेरोजगार नही होंगे| Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol
तो वहीं ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए मेदिनीपुर के अमलासुली में कहां मैं शेरनी हूं अपना सर किसी भी पार्टी के सामने नहीं झुकाऊगीं ममता बनर्जी सीधे तौर पर तो प्रधानमंत्री पर नहीं बरसी लेकिन भाजपा को आड़े हाथों जरूर लिया।
आगे ममता बनर्जी ने कहा मेरा सर सिर्फ जनता के सामने झुकता है लेकिन महिलाओं और दलितों पर अत्याचार करने वाली भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों का मै किसी भी हाल में समर्थन नहीं कर सकती इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भाजपा पर वोट खरीदने का आरोप भी लगाया। Pradhanmantri Ne Purulia Me, modi rally in bengol
Written By : Sheetal
यह भी पढ़ें
Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar
Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit
Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak
Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar
Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch