Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon Par Palatvaar, Vipaksh Ko Bataya Shaadi Me Naraz Fufi,vidhansabha news in hindi,vidhansabha samachar in hindi,pm modi kisan bill news in hindi,narendra modi comment on kisan andolan,
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री बोले कि जब देश में सुधार होते हैं तो उसका विरोध होता है। उन्होंने कहा कि जब देश में हरित क्रांति आई थी उस समय भी कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों का विरोध किया गया था। Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
पीएम मोदी बोले की इतना बड़ा देश है और जब भी कोई नई चीज आती है तो थोड़ा बहुत असमंजस होता है, हालांकि असमंजस की भी स्थिति थोड़ी देर होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार भी किया।
तृणमूल के सांसद डेरक ओ ब्रायन हों या कांग्रेस सांसद बाजवा दोनों ही लोगों ऐसे घेरा कि खुद दोनों मुस्कुरा पड़े। वहीं गुलाम नबी आजाद को लेकर कांग्रेस के जी-23 पर भी तंज कसा।
‘मोदी है, मौका लीजिए’
प्रधानमंत्री अपने भाषण में बोले , “सदन में जिस तरह से चर्चा हुई , और मैं सच बताता हूं, के चर्चा का स्तर भी अच्छा था, वातावरण भी अच्छा था। Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
ये ठीक है ,इससे कितने लाभ भी होते हैं। मुझपर भी कितना हमला किया गया है, हर प्रकार से मुझे जो भी कहा जा सकता था, कहा गया है। लेकिन मुझे बहुत ही आनंद हुआ कि मैं कम से कम आपके किसी काम तो आया।
देखिए आपके मन में एक तो कोरोना की वजह से ज्यादा आना-जाना नहीं होता होगा, फंसे रहते होंगे, और घर में भी किच-किच चलती रहती होगी। अब इतना गुस्सा यहां पर निकाल दिया है तो आपका मन कितना हल्का हो गया है।
आप घर के अंदर कितनी खुशी चैन से अपना समय बिताते होंगे तो ये जो आनंद आपको मिला है,इसके लिए मैं काम आया इसे भी मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
मैं चाहूंगा ये आनंद आप लगातार लेते रहिए। चर्चा करते रहिए औरलगातार चर्चा करते रहिए,सदन को जीवंत बनाए रखिए, मोदी है तो मौका लीजिए, बहुत बहुत धन्यवाद।
“आन्दोलनजीवी” नमक नया शब्द भी दिया
मोदी राज्यसभा में बोले कि हम लोग कुछ शब्दों से परिचित हैं, जैसे कि बुद्धिजीवी, श्रमजीवी। लेकिन मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से देश में एक नई जमात पैदा हो गई है और वो जमात है आंदोलनजीवी। अगर देश में वकीलों का आंदोलन हो रहा हो या छात्रों का हो रहा है या मजदूरों का हो रहा हो ये जमात हर जगह पर आपको नजर आएगी। कभी ये परदे के पीछे तो कभी पर्दे के आगे नज़र आती है। ये पूरी टोली आंदोलनजीवी की ही है। ये लोग बिना आंदोलन के जी नहीं सकते, हमें इस तरह के लोगों की पहचान करनी होगी। Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
गुलाम नबी की शालीनता की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गुलाम नबी आजाद की शालीनता की तारीफ भी की। वो बोले कि गुलाम नबी आजाद की भाषा में हमेशा संयम होता है, वो कभी अभ्रद भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों को भी सराहा। मेरा मानना है कि आपकी पार्टी इसे सही भावना में ले जाएगी और इसके उल्ट जी-23 के सुझावों को सुनकर गलती नहीं करेगी।
विपक्ष को बताया शादी में नाराज फुफी
Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कहा कि चर्चा में कृषि कानूनों की स्पिरिट पर कोई बात नहीं हुई, शिकायत तो ये है कि उनका तरीका ठीक नहीं था, जल्दी कर दी। मोदी बोले कि परिवार में शादी होती है तो भी फूफी नाराज होकर कहती है कि मुझे कहां बुलाया है, इतना बड़ा परिवार है तो होता रहता है। Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
ये भी पढ़ें
Pradhanmantri Ne Kiya Vipakshon
Bharat Ke Cyber Space Par Cheen Ka Hamla, Kya Hai Maamla, Padhein Poori Khabar
Kisan Ne Lagayi Phansi Gayi Jaan-Tikri Border,Suicide Note Bhi Mila, Padhein Poori Khabar