Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , pryanka gandhi attack on up yogi government , 700 shikshakon ki hui maut , 700 teachers ki hui maut , 700 teachers died in panchayat chunav election
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सात सौ शिक्षकों की मौत होने का दावा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर कसकर निशाना साधा । अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये उन्होंने राज्य सरकार के साथ ही राज्य के इलेक्शन कमीशन को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में इलेक्शन में ड्यूटी करने वाले करीब 7 सौ शिक्षकों की मौत हो चुकी है। Panchayat Chunav Me Duty
जिसमें एक प्रेग्नेंट लेडी भी शामिल है। जिसको इलेक्शन में ड्यूटी करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया गया था । उन्होंने बोला कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के विषय पर एक बार भी सोचे बगैर यूपी की करीब 60 हजार ग्राम पंचायतों में ये चुनाव को कराये गये । इलेक्शन के दौरान बैठकें हुईं तथा चुनाव अभियान चलाए गये जिससे अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर विकराल रूप ले रहा है।
क्या बोलीं प्रियंका
Panchayat Chunav Me Duty
प्रियंका गांधी ने बोला कि ग्रामीण इलाकों में काफी संख्या में लोग मर रहे है जिसका आंकड़ा झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है । उन्होंने कहा कि पूरे यूपी के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मौतें हो रही है
तथा उनको कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिना तक नहीं जा रहा क्योंकि उन इलाकों में टेस्ट ही नही किये जा रहे हैं । कांग्रेस महासचिव का कहना है कि सरकार का प्रयास सच दबाने की ओर है तथा उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयास जनता तथा लोगों की सेवा कर रहे मेडिकल कम्युनिटी को डराने में रहा है । प्रियंका गांधी का कहना है कि यूपी में जो घटित हो रहा है वह मानवता के विरुद्ध किसी जुर्म से कम नहीं है तथा इसमें उत्तरप्रदेश राज्य चुनाव आयोग भी शामिल है। Panchayat Chunav Me Duty
आपको बता दें कि यूपी के 75 जिलों में 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोट डाले जा चुके हैं। पहले चरण में 15 अप्रैल , दूसरे में 19 अप्रैल व तीसरे में 26 अप्रैल तथा चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग संपन्न हुई। इलेक्शन की तैयारियों को लेकर SC भी कमीशन को फटकार चुका है।लेकिन बाद में कोर्ट ने इन चुनावों की कॉउंटिंग की परमिशन दे दी है।
Written By : Aarti
यह भी पढ़ें
PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla
Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match , Kolkata VS Delhi Match Winner
All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad
IPL 2021 23rd Match Result , CSK VS SRH Me Kaun Jeeta Match
UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa , Kahin Chal Rahi Goliyan , To Kahi Aapas Me Bhid Rahe Log
Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown , Corona Sankraman Ko Dekhte Hue Badhaya Lockdown