Pakistan Ke Lahore Me Hua Aatanki Hamla , 2 Logon Ki Maut 17 Ghayal , lohre mehua aatanki hamla , pakistan ke lahore me aatanki hamla , pakistan ke lahore me hua bomb blast , aatanki hamla in pakistan
पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के पास हुआ बड़ा धमाका।इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए है।सुचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।ये धमाका लाहौर के जौहर टाउन इलाके में एक घर में हुआ है। बता दें कि यह वही इलाका है जहां आतंकी सरगना हाफिज सईद का घर है।बताया जाता है कि जिस इलाके में विस्फोट हुआ है वह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस घटना में बचाव अधिकारियों का कहना है कि 17 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें निजी कारों और ऑटो-रिक्शा के जरिए जिन्ना अस्पताल में भेजा गया है।बता दें कि धमाका इतना तेज़ था की आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं और तो और एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भरी नुकसान हुआ है।गौरतलब है कि घायलों में एक पुलिसकर्मी और दो बच्चे भी शामिल हैं।
मोटरसाइकिल से लाया गया था विस्फोटक
बताया जाता है कि विस्फोटक एक मोटरसाइकिल से लाया गया था तथा मोटरसाइकिल में धमाका होते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी।एक चश्मदीद के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने घर के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिसमें धमाका हुआ।फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Ram Mandir Ki Farzi Website Banakar Logon Se Thage 1 Karod Rupaye
Jaaniye Bharat Me Kab Aa Sakti Hai Corona Ki Teesri Laher , Aur Kitni Ghatak Ho Sakti Hai Ye Laher
Modi Ke Muqable Kaun , Jaaniye Prashant Kishore Ne Kya Kaha Apne Bayan Me
In Karano Se Simti Bhartiya Team Ki Paari , Janiye Kya Hai Mukhya Karan