Saturday, July 12, 2025
Homeअमेठीनाबालिक लड़की को रातों रात किया दफन, देखती रही पीपरपुर पुलिस

नाबालिक लड़की को रातों रात किया दफन, देखती रही पीपरपुर पुलिस

 अमेठी : राजेश सोनी : जनपद अमेठी के थाना पीपरपुर के घोरहा अमेठी से है । जहां पर कनीज फातमा पत्नी अनवर का आरोप है की अपने मायके कनीज फातमा के तीन बच्चे थे कनीज फातमा की मां बीमार थी उनको देखने के लिए अपने साथ दो बच्चो को लेकर ग्राम विसावा थाना सिकराया जिला जौनपुर मां के पास गई थी। उसी बीच 2 मई को लगभग शाम 5 अनवर जब पीड़िता के माता पिता के पास अनवर ने फोन कर के सूचना दिया की अपनी नातिन सुहाना की मर गई है जब इसकी सूचना कनीज फातमा को चली तो वहा से भाग कर अमेठी पहुंची तब से कनीफ फातमा न्याय के लिए थाने का चक्कर काट रही है।

कनीज फातमा का कहना है जब डायल 112 पीपरपुर पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर जब डायल112 पीपरपुर पुलिस पहुंची तो ग्राम प्रधान ने समझा बुझा कर वापस कर के अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More : राम राज्य में चोर मस्त, प्रशासन पस्त

थाना पीपरपुर का क्या था मामला

थाना पीपरपुर के घोरहा अमेठी से है । जहां पर कनीज फातमा पत्नी अनवर का आरोप है की अपने मायके कनीज फातमा के तीन बच्चे थे कनीज फातमा की मां बीमार थी उनको देखने के लिए अपने साथ दो बच्चो को लेकर ग्राम विसावा थाना सिकराया जिला जौनपुर मां के पास गई थी। उसी बीच 2 मई को लगभग शाम 5 अनवर जब पीड़िता के माता पिता के पास अनवर ने फोन कर के सूचना दिया की अपनी नातिन सुहाना की मर गई है

जब इसकी सूचना कनीज फातमा को चली तो वहा से भाग कर अमेठी पहुंची तब से कनीफ फातमा न्याय के लिए थाने का चक्कर काट रही है।कनीज फातमा का कहना है जब डायल 112 पीपरपुर पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर जब डायल112 पीपरपुर पुलिस पहुंची तो ग्राम प्रधान ने समझा बुझा कर वापस कर के अंतिम संस्कार कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments