राम राज्य में चोर मस्त, प्रशासन पस्त

राम राज्य में चोर मस्त, प्रशासन पस्त
राम राज्य में चोर मस्त, प्रशासन पस्त

गोण्डा : जहाँ प्रदेश सरकार लुटरे और अपराधी पर शिकंजे कसने की बात करती है । वहीं गोण्डा में बस स्टाप से 10 कदम महज़ दूरी पर पुलिस चौकी के पास दिन दहाड़े 10 बजे घर से महिला रजिस्ट्री कराने जा रही थी तभी बस स्टॉप पुलिस चौकी के पास से चोर ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं। इस महीने की अंदर दूसरी घटना फिर आज दिन दहाड़े साढे़ तीन लाख लूट कर लुटेरे फरार हो गये । इस मामले में गोण्डा पुलिस विफल नजर आ रही है। अब ये चोर को आखिर कौन पकड़ेगा। क्योंकि अभि  तक ये पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या गोण्डा में लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे जब दिन दहाड़े चोर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देंगे ।

Read More : ज्ञानवापी केस की सुनवाई पर संशय, वाराणसी कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य का बहिष्कार

वहीं गोण्डा में बस स्टाप से 10 कदम महज़ दूरी पर पुलिस चौकी के पास दिन दहाड़े 10 बजे घर से महिला रजिस्ट्री कराने जा रही थी तभी बस स्टॉप पुलिस चौकी के पास से चोर ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं। इस महीने की अंदर दूसरी घटना फिर आज दिन दहाड़े साढे़ तीन लाख लूट कर लुटेरे फरार हो गये । इस मामले में गोण्डा पुलिस विफल नजर आ रही है। अब ये चोर को आखिर कौन पकड़ेगा। क्योंकि अभि  तक ये पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या गोण्डा में लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे जब दिन दहाड़े चोर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देंगे ।