Thursday, June 19, 2025
Homedelhiश्रद्धा की तरह निक्की के कई टुकड़े करना चाहता था साहिल ?...

श्रद्धा की तरह निक्की के कई टुकड़े करना चाहता था साहिल ? सामने आईं चौंकाने वाली बातें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से श्रद्धा मर्डर केस जैसी वारदात से दहल गई है। एक बार फिर सनकी आशिक की हैवानियत का मामला सामने आया है। जिसमें साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की को मौत के घाट उतार दिया। चौंकाने वाली बात तो ये है कि हत्या के अगले ही दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली। सिर्फ इतना ही नहीं उसने कई दिनों तक निक्की के शव को अपने ढाबे के फ्रिज में रखा।

इस पूरी घटना ने राजधानी में ही हुए श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। जिसमें आरोपी ने इसी तरह अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा और उसके बाद कई महीनों तक उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा। अब इस नए मामले में भी पुलिस ऐसी ही कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के से पूछताछ जारी है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपी लड़के का नाम साहिल गहलोत है।

क्या है पूरा मामला

मित्राऊं गांव का रहने वाला साहिल गहलोत साल 2018 में निक्की यादव से उत्तम नगर के एक कोचिंग सेंटर में मिला था। यह पहली मुलाकात दोनों के बीच कब प्यार में बदल गई, किसी को पता नहीं चला। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि साहिल और निक्की ने ग्रेटर नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और फिर ग्रेटर नोएडा में ही एक किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे। दोनों के सिर पर प्यार इस कदर सवार था कि निजी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स में दाखिला लेने वाले निक्की यादव और साहिल गहलोत अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।

इसके बाद साहिल ने किसी और कॉलेज में दाखिला ले लिया और निक्की यादव के साथ द्वारका इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगा इसके बाद दोनों ने उत्तम नगर में एक घर किराए पर लिया। निक्की यादव ने साहिल के साथ शादी का सपना देखा था लेकिन वह नहीं जानती थी कि जिसे वह अपना हमसफर चुन रही है, वही एक दिन उसकी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर देगा।

साहिल के घरवालों को थी निक्की से आपत्ति

साहिल के घर वालों को निक्की यादव और साहिल गहलोत का रिश्ता पसंद नहीं था और इसी कारण से साहिल के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इन सब बातों से अनजान निक्की, साहिल के साथ गोवा घूमने का प्लान कर रही थी। जिसके लिए निक्की ने गोवा के लिए अपनी टिकट भी बुक करा ली थी।

लेकिन किसी कारण से साहिल की टिकट कंफर्म नहीं हो पाई और इसके बाद दोनों ने उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया। लेकिन इसी बीच निक्की को साहिल की 10 फरवरी को होने वाली शादी के बारे में भनक लग गई। जिसके बाद निक्की ने साहिल को मिलने के लिए अपने घर बुलाया और फिर दोनों गाड़ी में सवार होकर आनंद विहार की तरफ चल दिए।

बीच रास्ते में लगातार साहिल निक्की को समझाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उत्तराखंड जाने के लिए बस आनंद विहार बस अड्डे से नहीं बल्कि कश्मीरी गेट बस स्टेशन से मिलेगी।

साहिल ने डाटा केबिल से कार में गला घोंटा

दोनों ने कश्मीरी गेट बस स्टेशन का रुख किया लेकिन साहिल की शादी को लेकर निक्की इस कदर नाराज थी कि दोनों के बीच कहासुनी इस हद तक बढ़ गई की साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की डाटा केबल से अपनी ही गाड़ी में निक्की यादव की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद वहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर साहिल, निक्की के शव को अपनी गाड़ी में रखकर मित्राऊँ गांव के अपने ढाबे पर पहुंचा। ढाबे पर पहुंचने के बाद साहिल ने निक्की यादव के शव को ढाबे में रखे एक फ्रिज में छिपा दिया।

पुलिस कर रही है साहिल से पूछताछ

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखरी साहिल ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को लगभग चार-पांच दिनों से फ्रिज में क्यों छुपाया हुआ था ? क्या साहिल इस युवती के शव को श्रद्धा की तरह ही टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने की फिराक में था ? इन्हीं सब सवालों की लंबी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस के पास है और साहिल से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

मर्डर से अनजान था साहिल का परिवार

10 फरवरी को साहिल ने इस पूरे हत्याकांड से अनजान परिवार की मर्जी से शादी की और शादी के महज 4 दिन बाद यानी 14 तारीख को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस हत्याकांड की भनक लग गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मित्राऊं गांव में बने साहिल के ढाबे पर पहुंच गई और वहां से निक्की यादव के शव को बरामद कर लिया और उसके बाद इस हत्याकांड के आरोपी साहिल को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।

read more : बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments