Gais Subsidi Kyun Nahi Aa Rahi Hai Kya Hai Asli Wajah,gas subsidy news hinid,gas cylinder sybsidy samachar,gas subsidy news in hindi,gas subsidy hindi samachar,gas cylendar subsidy samachar,Gas Subsidy Kyun Nahi
न धरना न प्रदर्शन, सब्सिडी हुई खत्म !
-घरेलू गैस की सब्सिडी समाप्ति पर, पिछले दस माह से खाते में पहुंच रहे 34 से 35 रुपये
-रणनीति बनाकर पेट्रोलियम कम्पनियों ने खेला खेल
। अब केन्द्र सरकार को देश की जनता से घरेलू गैस की सब्सिडी छोडऩे के लिए निवेदन नहीं करना पड़ेगा। सरकार का काम पेट्रोलियम कम्पनियों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से कर दिया है। जनता को कानोंकान खबर तक नहीं हुई और आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेण्डर पर मिलने वाली सब्सिडी लगभग समाप्ति की ओर है।
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि आम जनता से जुड़े इस इस मुद्दे पर किसी भी संस्था या दल ने कोई चीख पुकार नहीं मचायी। देश भर में कहीं पर भी कोई धरना प्रदर्शन नहीं होता दिखायी पड़ा। Gas Subsidy Kyun Nahi
मालूम हो कि अप्रैल 2020 में जब 779 का सिलेण्डर था उस समय उपभोक्ताओं के खाते में 197.67 रुपये सब्सिडी के आये थे। उसके बाद से आज जनवरी 2021 में आम उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी के नाम पर मात्र 35.17 पैसे आ रहे हैं।
इस क्षेत्र के जानकारों की माने तो यह तो पहले से ही तय था कि धीरे-धीरे सब्सिडी को समाप्त कर दिया जायेगा। पेट्रोलियम कम्पनियों की तरफ से पिछले दस माह से जो सब्सिडी भेजी जा रही है, वह न के बराबर है। उतना पैसा तो सिलेण्डर की डिलीवरी करने आने वाले डिलीवरी मैन को एक से दो फ्लोर पर सिलेण्डर पहुंचाने पर देना पड़ता है। Gas Subsidy Kyun Nahi
इसी व्यवसाय से जुड़े लोगों की माने तो सारा खेल पेट्रोलियम कम्पनियों का है। इस खेल को पूरी रणनीति बनाकर अंजाम दिया गया है। पहले अचानक से सिलेण्डर के दाम अप्रैल में बढ़ाये गये। उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी 197.67 खातों में भेजी गयी। फिर अचानक से मई माह में 198 रुपये सिलेण्डर के दाम घटा दिये गये। Gas Subsidy Kyun Nahi
उस माह उपभोक्ता के खाते में कोई सब्सिडी नहीं आयी। उसके बाद जून में फिर 46 रुपये घरेलू सिलेण्डर पर बढ़ा दिये गये। उस समय उपभोक्ता के खाते में 34.17 रुपये सब्सिडी के रूप में भेजे गये। जुलाई में फिर 4 रुपये की बढ़त हुई। उस समय भी सब्सिडी के नाम पर 34.17 रुपये खाते में भेजे गये। Gas Subsidy Kyun Nahi
अगस्त माह में फिर सिलेण्डर के दाम में 1 रुपये की बढ़त की गयी। अब उपभोक्ताओं को सिलेण्डर जो मई में 581 कर मिल रहा था वह 632 रुपये का मिलने लगा। लेकिन सब्सिडी के नाम पर सिर्फ एक रुपये की बढ़त हुई। अगस्त से दिसम्बर 2020 तक घरेलू गैस सिलेण्डर 632 कर मिला और सब्सिडी 35.17 रुपये आती रही। अचानक से जनवरी 2021 में सिलेण्डर के दामों में सौ रुपये का इजाफा किया गया। वर्तमान में सिलेण्डर 732 रुपये का मिल रहा है पर सब्सिडी के नाम पर मात्र 35.17 रुपये खाते में भेजे जा रहे हैं। Gas Subsidy Kyun Nahi
कोरोना काल का उठाया फायदा
इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि कोरोना काल का पेट्रोलियम कम्पनियों बड़े अच्छे तरीके से उपयोग किया है। सारे काम को बहुत ही चालाकी से किया गया। जब व्यक्ति भीड़ में जाने से डर रहा था। बैंक में पासबुक अपडेट कराने नहीं पहुंच पा रहा था। शायद लोगों को अभी तक पता नहीं है कि वह सब्सिडी लेस होने की कगार पर पहुंच गये हैं। Gas Subsidy Kyun Nahi
घटते बढ़ते दाम
माह कीमत प्रति सिलेण्डर रुपये सब्सिडी
अप्रैल20 779 197.67
मई20 581 –
जून20 627 34.17
जुलाई20 631 34.17
अगस्त20 632 35.17
सितम्बर20 632 35.17
अक्टूबर20 632 35.17
नवम्बर20 632 35.17
दिसम्बर20 632 35.17
जनवरी21 732 35.17
Related Post
Gas Subsidy Kyun Nahi
America Kya Dene Ja Raha Hai Bharat Ko Kyun Chintit Hua Cheen , Jaanein Poori Khabar
Aakhir Kyun Ruk Gaya Ram Mandir Niram Ka Karya,Kya Hai Wajah Jaanein Poori Khabar
Xiaomi Mi 11 Smartphone Sirf 5 Minute Me 350000 Sale,Jaanein Poori Khabar