Fake Email ID Mamle Me CBI Ne Ki Hrithik Roshan Se Pooch Taach , fake email id news in hindim, email id samachar in hindi , what is fake mail id case news in hindi
ई-मेल विवाद को लेकर कंगना रणौत के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में ऋतिक रोशन ने अपना बयान दर्ज करा दिया दिया। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
बाहर निकलने के बाद ऋतिक रोशन ने कुछ नहीं कहा और मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते नजर आए। बता दें ऋतिक रोशन को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को बयान दर्ज कराने लिए कहा गया था। Fake Email ID Mamle
यह पूरा मामला साल 2016 का है जब ऋतिक ने कंगना के अकाउंट से 100 से ज्यादा ई-मेल मिलने की शिकायत की थी। मामले की जांच जारी है। ऋतिक रोशन का आरोप है कि 2013 से 2014 के बीच 100 ई-मेल मिले थे। बताया गया कि ये ई-मेल कंगना रणौत की मेल आईडी से भेजे गए थे। इसे लेकर ऋतिक रोशन ने साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी।
इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर हुआ था मामला
कुछ दिन पहले ही ऋतिक रोशन के इस मामले को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया था। मामला ट्रांसफर करने की जानकारी मुंबई पुलिस ने खुद दी थी। रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन के वकील महेश जेठमलानी ने मामला ट्रांसफर करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। Fake Email ID Mamle
इस पत्र में महेश जेठमलानी ने कहा कि साल 2013 और 2014 में कथित तौर पर अभिनेत्री कंगना रणौत की ई-मेल आईडी से ऋतिक रोशन को भेजे गए मेल के मामले में अब तक साइबर सेल की ओर से प्रगति नहीं हुई है। ऐसे में इस मामले को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर देना चाहिए। साथ ही वकील ने यह भी कहा कि अभिनेता इस पूरे मामले में सहयोग भी कर रहे हैं। Fake Email ID Mamle
ऋतिक को समन मिलने पर कंगना ने दी थी प्रतिक्रिया
कंगना ने ऋतिक रोशन की खबर पर एक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा कि ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा बेवकूफ पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अभी भी वहीं है, उसी मोड़ पे, जहां ये वक्त दोबारा लौट के नहीं जाने वाला।
यह भी पढ़ें
Kisan Badhayenge Doodh Ke Daam 50 Ke Bajaaye 100 Rupaye Litre Bikega Doodh
Bharat Pakistan Ke DMO Ki Hui Baat, Sudhar Sakte Hain Rishte , Padhein Poori Khabar
Beech Sadak Par Dost Ka Reta Gala, Apradhi Mauke Se Faraar
Socila Media Aur OTT Ke Liye Sarkaar Ne Jari Kiye Naye Disha Nirdesh , Padhein Poori Khabar