Tuesday, September 17, 2024
HomeदेशModi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir...

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi Magagr Corona Mahamri Ne Kholi System Ki Pol

Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal Me Jaaniye , Ram Mandir Aur Article 370 Se Batori Wah Wahi , modi sarkar ke hue 7 saal , modi sarkar ne apne saat saal ke raaj me kya kiya kya nahi , 7 years of pm modi , narendra modi pradhanmantri 7 years of central govcernment

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर इस बार का दिन जश्न नहीं ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। NDA सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा ने देश में मची कोरोना महामारी की वजह से जश्न ना मनाने का फैसला किया हालांकि पिछले साल भी यह काफी फीका ही रहा था 2014 में स्पष्ट बहुमत और अकेले भाजपा को 282 सीटें मिलने के बाद 5 साल के बाद 2019 में सरकार ने 303 सीटें जीतकर अपनी एक बार फिर से सरकार बनाई। लेकिन इसका मतलब यह है कि मोदी सरकार के 7 साल में सब कुछ अच्छा ही हुआ है? Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

यह कहा जा सकता है कि सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे और घोषणा पत्र की ज्यादातर बातों को पूरा करने की कोशिश की लेकिन खासतौर पर 1 साल से कोरोना संकट के चलते सरकार के ऊपर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं अगर हमें सरकार का आकलन करना हो तो कई कामयाबी और नाकामी के हो सकते हैं लेकिन फिलहाल कुछ खास मुद्दों पर अपनी नजर डालने की कोशिश करते हैं।

बीजेपी सरकार में राम मंदिर का निर्माण होना
Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

राम मंदिर का निर्माण भाजपा का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा था जिसका पूरा होने की उम्मीद लोगों को बीजेपी सरकार में भी नहीं थी लेकिन इसे पूरा करके प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में मंदिर निर्माण का सिला पूजन करके इस कामयाबी को अपने नाम करा लिया।

करीब 80 के दशक में आर एस एस प्रमुख देवरस ने बीजेपी को अपनी ताकत बढ़ाने के लिए राम मंदिर आंदोलन को राजनीतिक मुद्दा बनाने की सलाह दी थी लेकिन बावजूद इसके आडवाणी की यात्रा और 6 दिसंबर 1992 को गिराई गई बाबरी मस्जिद के बावजूद भी मंदिर के निर्माण शुरू होने की कोई भी उम्मीद नहीं दिख रही थी लेकिन मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इन सब को समझाया और से कर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जो काम ‘हिंदू हृदय सम्राट’ लालकृष्ण आडवाणी नहीं कर पाए वह मोदी सरकार ने करके दिखाया जिस वजह से ही बीजेपी ने नारा दिया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’

कश्मीर का मुद्दा बना मुख्यधारा
Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

कश्मीर से आर्टिकल 370 के अस्थाई प्रावधान को हटाने में करीब 70 साल लग गए मोदी सरकार ने संसद में आर्टिकल 370 हटाने का बिल पास करके ना सिर्फ बीजेपी के बल्कि पूरे देश के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ी जगह बनाई।

राम मंदिर निर्माण के शिला पूजन से ठीक 1 साल पहले 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जब 1954 के राष्ट्रपति आदेश को खत्म कर दिया तो यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा फैसला था इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बदलना और वहां 1 साल तक बंदी रखने के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को कराना एक बड़ी कामयाबी मानी जाती है लेकिन फिलहाल अभी भी हम अपने ही मुल्क में शरणार्थी बने कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बड़े फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से दूर हुआ जिंदगी का धुंआ

प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी मां का धुआं भरे चूल्हे के साथ रसोई का काम करने का जिक्र किया जिस दौरान किसी को इस बात का एहसास भी नहीं था कि भाजपा सरकार देश की करीब 5 करोड महिलाओं की जिंदगी को धुआं मुक्त करने वाली है जिसके चलते मोदी सरकार ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की जिसमें गरीबी रेखा के नीचे की करीब 5 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

इसके बाद मार्च 2020 को इसे 8 करोड महिलाओं के लिए कर दिया गया और फिर हाल ही में 2021 में वित्त मंत्री ने अपने बजट के तहत इसे एक करोड़ और परिवारों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है इस योजना के लिए यह भी माना जाता है कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना से 2019 में जो दमदार वापसी की है उसमें इस योजना की एक अहम भूमिका है।

मोदी सरकार के ये मुद्दे रहे नाकाम

मोदी सरकार का मंत्र पहला सुख निरोगी काया

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल भी पूरा नहीं हुआ था कि देश को रोना जैसी महामारी के गिरफ्त में आ गया जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मार्च 2020 को देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा जान है तो जहान है जिसके बाद मानो लोगों की जिंदगी आंख थम सी गई तो वहीं सड़कों पर हजारों लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटने लगे और फिर उसके बाद मोदी सरकार ने लॉकडाउन खोलते हुए कहा कि जान भी जहान भी तो मानो लगा कि जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौट आई।

लेकिन पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर देश में बड़ी तबाही के साथ आई देश में सभी स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी प्रबंधन की मानो पोल खुल गई बेबस लोग और लापरवाह सरकार साथ ही जब देश में वैक्स लगाने की बात आई तो सरकार ने दुनिया भर में मित्रता के नाम पर वैक्सीन की करीब 6 करोड़ पुरा के दूसरे देशों को भेज दी जिसके बाद अपने ही देश में वैक्सीन की खुराक कम पड़ गई सरकार मौतों और मरीजों के आंकड़े छिपाकर अपनी नाकामी को छुपाती रही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 3 करोड़ लोग संक्रमित हुए तो वही तीन लाख से अधिक लोगों की जान गई जबकि सच्चाई कुछ और है। Modi Sarkar Ne Kya Kiya 7 Saal

गिरती अर्थव्यवस्था ने मोदी सरकार को लुढ़काया।

2014 में काले धन को खत्म करने का मुद्दा लेकर आई मोदी सरकार ने नवंबर 2016 में अचानक से ही नोटबंदी का ऐलान कर दिया और कहा कि इस फैसले से काले धन पर रोक लगेगी और देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी लेकिन हुआ इसका पूर्णतया उल्टा नोटबंदी से छोटे शहरों में चलने वाले काम धंधे बंद हो गए हालांकि भ्रष्टाचार और आतंकवाद फिर भी खत्म नहीं हुआ

इसके बाद ही साल 2016 में ही आर्थिक विकास दर 8.25% थी जो कि 2017 में 7.04% 2018 में 6.11% और 2019 में 4.18% तक पहुंच गई भारत देश जीडीपी के मामले में 147 में स्थान पर है जो कि 2016 में 125 स्थान पर हुआ करता था इन 2 सालों में देश की अर्थव्यवस्था इस तरह से लुढ़की है कि देश पहले से ज्यादा गरीब हो गया है।

कई पड़ोसी अब दोस्त नहीं रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में सितंबर के माह में अमेरिका के मेडिसिन स्क्वायर में आयोजित हुए एक शानदार कार्यक्रम में जब विदेशों में अपनी धाक जमाने का रस चलाया था वह तेजी से बढ़ रहा था और लोगों को ऐसा लग रहा था

कि मोदी विश्व नेता बन गए हैं और उन्होंने भारत के सम्मान को बढ़ाया है लेकिन आज हालात पूरी तरह से उड़ते हैं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से पूरी तरह से बातचीत बंद है तो वहीं बांग्लादेश कई मामलों में आ गए हैं नेपाल भारत को आप दिखा रहा है तो वहीं चीन नहीं रहा और दक्षिण में कन्याकुमारी से सिर्फ 290 किलोमीटर चीन भारत से दूर है इसलिए अगर चैन से सोना है तो जागना पड़ेगा।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Coronavirus Ka Kamalnath Varient : Kamlanath Virus Ka Naya Varient Jo Murdon Se Bhi Baat Karta Hai – Ghrih Mantri

Gautam Adani Bane Asia Ke Doosre Sabse Ameer Aadmi , Jaaniye Kaise Hua Ye Sambhav

Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par

Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat

Palghar Ke Paas Samudra Me Phasa Jahaaj Beet Chuke Hain 11 Din , Jahaj Me 80 Hazaar Litre Diesel Ka Risav Shuru

UP Board High School Ke Exam Cancel , Intermediate Ke July Ke 2nd Week Me Ho Sakte Hain Exam

Kaise Pehchane Bachchon Me Corona Ke Lakshan , Sarkar Ne Bataye Tarike

Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay

Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments