Friday, September 20, 2024
HomeदेशKhud Ko Chhod Kutte Ko Lagaya Mask , Kaha Khud Mar Jaunga...

Khud Ko Chhod Kutte Ko Lagaya Mask , Kaha Khud Mar Jaunga Magar Ise Kuchh Nahi Hone Doonga

Khud Ko Chhod Kutte Ko Lagaya Mask , aadmi ne kutte ko pehnaya mask , kutte ne pehna mask news , social media video aadmi ne apne paltu kutte ke muh par pehnaya mask

कोरोना की दूसरी लहर दिन पर दिन चिंताजनक होती जा रही है तो वही लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं। Khud Ko Chhod Kutte

इसी के साथ पूना से जुड़ी कई ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जिसे सुनकर आश्चर्य और हैरानी दोनों हो रहे हैं जिस बीच ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स में खुद को छोड़कर कुत्ते को मास पहना रखा है जिसे देखकर आप कहीं ना कहीं हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
Khud Ko Chhod Kutte

बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार लोगों से लगातार दिशा निर्देशों के पालन और मास्क लगाने की अपील कर रही है इस बीच ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे इस वीडियो में शख्स ने खुद को छोड़कर कुत्ते को मास पहना रखा है और इस बात को लेकर उसने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप की भी हंसी छूट जाएगी।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उस शख्स ने कुत्ते को अपने कंधे पर बैठा रखा है और कुत्ते के मुंह पर मास्क लगा हुआ है लेकिन शख्स ने मांस नहीं लगा रखा है जब इसे लेकर एक व्यक्ति ने उससे पूछा कि तुमने कुत्ते को मास्क लगा रखा है लेकिन खुद नहीं लगाया है तो इस पर उस शख्स ने तर्क देते हुए कहा कि, “मैं तो मर जाऊंगा लेकिन, इसको नहीं मरने दूंगा।” उसने कहा, मैंने इसे बचपन से पाला है यह मेरे बच्चे जैसा है इसलिए मैं इसे कुछ भी नहीं होने दूंगा। Khud Ko Chhod Kutte

शख्स द्वारा कही गई यह बात लोगों के दिल को भी छू रही है और साथ ही कहीं ना कहीं इस वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोटपोट भी हो रहे हैं जिसके चलते ही इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं जानवरों के प्रति सच्चा प्यार। तो वही दूसरे ने कहा, खुद भी लगा लोगे तो अपने बच्चे के साथ आगे भी जी सकोगे। Khud Ko Chhod Kutte

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

UP Board 10th 12th Ki Pariksha Radd , Bdhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

UP Ke 2000 Se Adhik Sankraman Ke Mamlon Wale Janpad Me Raat 8:00 Baje Se Subah 7:00 Baje Tak Lagega Night Curfew

Pehle Covaccine Phir Covishield Ki Di Khurak , Badi Laparwahi, Buzurg Ki Halat Bigdi

Kaal Ban Raha Corona , Desh Me Ek Din Me 2,00,739 Naye Mamle 1,038 Mautein

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments