Saturday, October 11, 2025
Home Blog Page 527

Kitni Kargar Hai Swadeshi Covaxin Kitna Hoga Fayda, Padhein Poori Jaankari

Kitni Kargar Hai Swadeshi Covaxin Kitna Hoga Fayda , corona vaccine covax samacar hindi, corona vaccine covax samachar in hindi, covax khabar hindi , swadeshi corona vaccine samachar in hindi

कितनी कारगर है को वैक्सीन?

जहां एक तरफ देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना के टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। Kitni Kargar Hai Swadeshi
सरकार ने पहले सभी निजी अस्पतालों को टीकाकरण करने का आदेश दिया और उसके बाद ही या ऐलान कर दिया कि अब टीकाकरण का कोई निश्चित समय नहीं होगा, बल्कि अस्पतालों में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिससे व्यक्ति अपने समय और सुविधा के अनुसार अस्पताल में जाकर टीकाकरण करा सके।

टीकाकरण प्रक्रिया में आई तेजी

ऐसे में टीकाकरण प्रक्रिया और तेजी से शुरु हो गई है जिस से उम्मीद है की कोरोना मामलों में कमी जरूर आएगी हालांकि यह कहना मुश्किल है कि कोरो ना खत्म होगा या नहीं 
आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 1.63 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, और किसी को भी इसका ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं हुआ है किसी किसी व्यक्ति में हल्के से लक्षण देखे गए हैं।

सवाल यह है कि वैक्सीन कितनी कारगर है?
Kitni Kargar Hai Swadeshi

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने तीसरे चरण के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया है कि वैक्सीन 81 फ़ीसदी कारगर है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने अपने तीसरे फेज में 25800 लोगों को शामिल किया था, जिनको को वैक्सीन की दूसरी डोज देने के बाद कोविड-19 को लोगों में 81 फ़ीसदी तक रोकने की क्षमता देखी गई है। Kitni Kargar Hai Swadeshi

हालांकि इसके लिए भारत बायोटेक ने कुछ उपाय भी साझा किए हैं कि वैक्सीन लेने से पहले या बाद में किन चीजों को करें या ना करें? Kitni Kargar Hai Swadeshi

जिसमें उन्होंने बताया है यदि किसी व्यक्ति को दवा या ड्रग से एलर्जी है तो वैक्सीनेशन कराने से पहले उसे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए जिसके लिए उन्होंने कुछ जांचों के नाम भी बताएं जो व्यक्ति करा सकते हैं।

टीकाकरण के समय क्या करे और क्या नहीं
Kitni Kargar Hai Swadeshi

वैक्सीन लगने से पहले अच्छे से खाना खाना चाहिए और अपनी दवाई समय पर लेनी चाहिए और जितना संभव हो सके उसे आराम करनी चाहिए और मन को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति को मधुमेह या रक्तचाप की दिक्कत है या कोई कैंसर से पीड़ित है तो उसे डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए।

क्या बोले वैक्सीन निर्माता

इसके साथ ही वैक्सीन निर्माता कंपनी ने यह भी बताया की वैक्सीन लेने के बाद यदि किसी को हल्का बुखार लगता है या जहां पर वैक्सीन लगाई है वहां पर हल्की सूजन महसूस हो रही है तो इससे घबराने की बात नहीं है क्योंकि यह इस बात का प्रमाण है कि वैक्सीन शरीर के अंदर वायरस से लड़ने की क्षमता गठित किया रही है। Kitni Kargar Hai Swadeshi

लेकिन अगर यह समस्याएं आपके शरीर में काफी लंबे समय तक रहती हैं तो आप एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Kitni Kargar Hai Swadeshi

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Google

Bangaal Me Bhari Suraksha Ke Beech Honge Chunav, Chunav Ayog Ne Shuru Ki Tayyari

Bangaal Me Bhari Suraksha Ke Beech Honge Chunav , west bengal election samachar in hindi west bengal chunav news in hindi, west bengal election news hindi,bangaal samachar

पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर सियासी रण तैयार हो गया है। सभी पार्टियां अपने अंतिम दांवपेच खेलने के प्रयास में लगी हुई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से तो जैसे बंगाल की राजनीति प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है।

जहां एक और बंगाल की शेरनी कही जाने वाली ममता बनर्जी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सत्ता बना रही भाजपा है। लेकिन इस दौड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं कांग्रेस भी चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर रही है। Bangaal Me Bhari Suraksha

चुनाव आयोग ने अब चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।

बाकी राज्यों के मुकाबले बंगाल मे जादा सुरक्षा

8 चरणों के चुनाव के दौरान 820 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच राज्यों में बंगाल में सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। बंगाल में चुनाव के दौरान कोई हिंसक झड़प ना हो और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके इसके लिए बंगाल में ही सबसे ज्यादा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है।

बंगाल के मुकाबले केरल , तमिल नाडु, पुडुचेरी और असम में सुरक्षा कम है चुनाव के चलते बंगाल में उच्चतम प्रबंध किए गए हैं ।पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 25 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की योजना बनाई गई है । राज्य में अराजकता को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ मास्टर प्लान तैयार किए हैं। Bangaal Me Bhari Suraksha

बंगाल के विभिन्न भागो में सुरक्षाबल है तैनात
Bangaal Me Bhari Suraksha

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे और नियमों का उल्लंघन में अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की कंपनियों को स्टेशन के आधार पर चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजा जाएगा। चुनाव के पहले चरण के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।

295 सीएपीएफ की कंपनियां बंगाल के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। बंगाल में कुल 125 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी है बची 170 कंपनियों को 8 मार्च को भेजा जाएगा। Bangaal Me Bhari Suraksha

यह भी पढ़ें
Bangaal Me Bhari Suraksha

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Google

Cheeni Mitti Ke Katore Ki Keemat 3 Karod, Daam Sunte Hi Ud Gaye Hosh, Padhein Poori Khabar

Cheeni Mitti Ke Katore Ki Keemat 3 Karod, Daam Sunte Hi Ud Gaye Hosh, 3 karod ka cheeni katora news in hindi, 3 karod ka cheeni katora samachar hindi, 3 karod ka cheeni katora samachar in hindi

चीनी मिट्टी के कटोरे की कीमत 3 करोड़!
Cheeni Mitti Ke Katore

वैसे तो आपने बाजार में बहुत तरह के और कई कीमत के कटोरे बिकते हुए देखे होंगे लेकिन क्या कभी 3 करोड़ का कटोरा देखा या सुना है?
शायद नहीं या फिर यह आपको एक मजाक लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है और इस कटोरी की इतनी अधिक कीमत क्यों है यह सब हम आपको यहां पर बताएंगे।

आप लोगों ने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं या फिर भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है।
यह कहावतें अमेरिका के वॉशिंगटन में रहने वाले एक व्यक्ति के लिए सच साबित हुई हैं और उसके हाथों यह बेशकीमती कटोरा लगा है।

दरअसल इस व्यक्ति ने कटोरा चौराहे पर लगी सेल में मात्र $35 यानी कि ₹2550 में खरीदा था, लेकिन यह उसके लिए लॉटरी टिकट जैसा निकला। क्योंकि कटोरा 1400 ईसवी का चीन की कलाकृति का निकला, जिसकी कीमत $300000 से लेकर $500000 के बीच है।

कैसे हुई कटोरे की पहचान?
Cheeni Mitti Ke Katore

जब इस कटोरे को एक पुरानी कलाकृतियों के शौकीन व्यक्ति ने देखा तो उसे यह बेहद खास लगा। उसने इसे पहली बार न्यू हैवन इलाके में देखा था और ये कटोरा अपने आप में बहुत दुर्लभ है और इस तरह के कुल 7 कटोरे ही बने हैं।

जिस व्यक्ति ने इसे एक सेल में खरीदा था, उसे जब इस बात का पता चला तो उसने इसकी जानकारी Sotheby को ईमेल करके दी। हालांकि Sotheby के नीलामी विशेषज्ञों को बहुत से ऐसे ईमेल आते रहते हैं, लेकिन कटोरे की जानकारी मिलते ही उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।

क्या बोले Sotheby के वाइस प्रेसिडेंट

जिस पर Sotheby के वाइस प्रेसिडेंट मैक आटीर ने कहा, कि हमने जैसे ही इस कटोरे को देखा तभी लग गया था कि यह बहुत खास है। उन्होंने बताया कि इस कटोरे का आकार इस पर बनी पेंटिंग और नीला रंग या बताता है कि कटोरा जरूर ही 15 वी सदी के चीनी मिट्टी से बना हुआ है।

लेकिन जब उन्होंने खुद इसकी जांच की तो पाया किया कटोरा 1400 ईसवी के आसपास बनाया गया था और यह कटोरा मिंग काल का है।कटोरा सफेद रंग का है और उस पर नीले रंग के फूल के साथ-साथ कई अन्य डिजाइन भी बने हुए हैं। जिसकी अब 17 मार्च को न्यूयॉर्क में महत्वपूर्ण चीनी कला के तहत नीलामी की जाएगी।

जिस व्यक्ति ने यह कटोरा खरीदा था उसने शायद ही कभी सोचा होगा की एक कटोरा इतना महंगा हो सकता है। और जिसे वह एक साधारण कटोरा समझ कर खरीद रहा है वह उसके लिए बेशकीमती वस्तु निकलेगा।

यह भी पढ़ें
Beti Ka Gala Kaatkar

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Google

Beti Ka Gala Kaatkar Pita Pahuncha Police Thaane , Padhein Kya Hai Poora Maamla

Beti Ka Gala Kaatkar Pita Pahuncha Police Thaane , up hardoi beti ka sir kaata samachar hindi, up hardoi gala kaat ke hatya news hindi, hardoi up beti ka kaata sir, baap ki beti ki hatya news in hindi

बेटी का गला काटकर पिता पहुंचा पुलिस थाने।

हमने हमेशा बेटी और पिता के प्यार भरे रिश्ते के बारे में तो सुना है लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है की एक पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया हो ? जी हाँ एक ऐसा क्रूर पिता जिसने अपनी बेटी को मरने से पहले एक बार भी सोचा और ना ही उसको मारते वक़्त उसके हाँथ कांपे।

क्या कोई पिता ऐसा कर सकता है ? आपको भी यह सवाल हैरान कर रहा होगा लेकिन यह सच है , हमारे सामने एक ऐसी घटना आयी है जिसमे एक पिता ने अपनी ही बेटी को जान से मार दिया।

आइये आपको पूरी घटना से रूबरू कराते हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मझिला थाना क्षेत्र के पांडेतारा में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। एक कक्षा 12 में पढ़ने वाली बेटी का पिता सर्वेश ने फरसे से काटकर धड़ से सर अलग कर दिया। और उसके बाद खुद ही वो सर पकड़ कर थाने चल दिया, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया।

पुलिस ने जब उससे इस घटना को अंजाम देने का कारण पूछा तो उसने बताया कि, उसने अपनी बेटी को एक दिन एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्तिथि में देख लिया था, जिसमे वो लड़का तुरंत वहां से भाग निकला था , जिसके बाद से ही उसके सर पर खून सवार था। उसने कहा कि पहले 3 , 4 दिनों तक तो वो भूखा प्यासा उस लड़के को ढूढ़ता रहा लेकिन वो न तो उसे मिला और ना वो लौटकर गाँव वापस आया।

नहीं मिला लड़का तो लड़की का ही काट दिया गला

जिसकी वजह से बौखलाए सर्वेश ने अपनी ही बेटी का गाला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया , और अपना जुर्म क़ुबूल करने के लिए बेटी का सर हाथ में पकड़कर थाने कि तरफ चल दिया था। पुलिस ने जब उसकी यह बात सुनी तो वो दांग रह गए और इस बात कि पूरी जानकारी करने के लिए उन्होंने गाँव वालो से भी पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान गाँव वालो ने भी यही बताया की लड़की का अपने चचेरे भाई के साथ सम्बन्ध था और एक दिन लड़की के पिता ने उसे असामान्य स्तिथि में उस लड़के के साथ देख लिया था जिसके बाद से ही सर्वेश अपने होश को बैठा था और उस पर खून सवार था। Beti Ka Gala Kaatkar

लड़के की भी कर दूंगा हत्या

बौखलाए हुए सर्वेश ने यह भी कहा कि वो लड़का उसे अगर आज मिल जाये तो वो आज उसकी हत्या कर देगा और उसे इन् सबकी क्या सजा मिलती है , उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। Beti Ka Gala Kaatkar

पिता ने अपने बयान ने यह भी बताया कि उसने एक बार पहले भी बेटी और उस लड़के को समझाया था लेकिन वो नहीं समझे। और इसके बाद उन्हें ऐसे हालातों में देख कर खुद पर काबू खो बैठा और यह घटना हो गयी। लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी अफ़सोस नहीं है। यहाँ तक कि उसने यह भी कहा कि अब जाकर मुझे चैन आया है।

अभी तक क्या कार्यवाही हुई है ?
Beti Ka Gala Kaatkar

एक व्यक्ति के हाथ में कटा हुआ सर ले जाते देख रास्ते के सभी लोग दंग रह गए और पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली वह भागी भागी उसी रास्ते पर आ गयी जहाँ से वो जा रहा था और उसे रास्ते से ही पकड़ कर ले गए। पुलिस ने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या करने के आरोप में सर्वेश को गिरफ्तार तो कर लिया है पर वह अभी भी पूरे मामले की जांच कर रही है।

जिसके बाद ही कोई न्यायसंगत फैसला लिया जायेगा। साथ ही पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है जिसे लड़की के पिता ने उसके साथ देखा था। जिससे पूरी घटना का सही सही जायजा लिया जा सके। Beti Ka Gala Kaatkar

लेकिन किसी की गलती पर उसे इस तरह से मौत के घाट उतार देना कही का भी न्याय नहीं है और पुलिस को इस बात का संज्ञान लेकर पुरे मामले की सही जांच करके कोर्ट से न्यायपूर्ण फैसले की अपील करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Beti Ka Gala Kaatkar

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Google

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown, tamilnadu lockdown news in hindi, tamilnadu lockdown samachar in hindi, tamilnadu me badha lockdown, tamilndu lockdown date news hindi

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर सरकार की चिंताएं बढ़ गई थी जिसके बाद सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन  बढ़ा दिया। जिला प्रशासन के अनुसार कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए यह कड़े फैसले लिए गए हैं।इसके साथ ही राज्य में महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। Tamilnadu Me 31 March

इन जारी गाइडलाइंस के अनुसार यात्रियों को 7 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा ।जिस वजह से मुंबई और चेन्नई के बीच एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। यह शहर का तीसरा सबसे व्यस्त मार्ग है। Tamilnadu Me 31 March

तमिलनाडु द्वारा मुंबई से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने वाली घोषणा के बाद जो लोग मुंबई से कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं उन्हें अपनी कोविड-19 रिपोर्ट को नेगेटिव दिखाना आवश्यक होगा।

यात्रियों की संख्या मे हो रही गिरावट

एयरलाइंस के अधिकारी के अनुसार‌ संभावना है कि यात्रियों की संख्या में इस वजह से गिरावट हो रही है क्योंकि जो लोग चेन्नई घूमना चाहते थे वह क्वॉरेंटाइन नियमों की वजह से अब वहां नहीं आ सकेंगे। Tamilnadu Me 31 March

जिस वजह से एयरलाइंस को काफी नुकसान हो सकता है। लोग अक्सर चेन्नई घूमने के लिए आवागमन करते हैं लेकिन नई गाइडलाइंस के अनुसार 7 दिन में रहने वाले आइसोलेशन के कारण अब यात्रियों की संख्या में गिरावट की आशंका है।

लेकिन अभी तक बड़े पैमाने पर टिकट कैंसिल नहीं किए गए हैं।मुंबई-चेन्नई सेक्टर में लगभग 12 उड़ाने संचालित होती हैं, जो एयरलाइंस के लिए उच्च आय वाले क्षेत्रों में से एक है।

मुंबई के बजाय लोग दिल्ली से करवा रहे टिकट
Tamilnadu Me 31 March

आज्ञा अधिकारी ने कहा क्वॉरेंटाइन नियम यात्रा छेत्र को प्रभावित करेंगे क्योंकि अब यात्रियों के बीच डर भी बढ़ा रहेगा।हालांकि ट्रांसिट यात्रियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन जो लोग मुंबई के जरिए विदेश यात्रा कर रहे थे वह अपना टिकट दिल्ली से करवाना चाह रहे हैं।सरकार ने यह फैसला महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लिया है। Tamilnadu Me 31 March

जिस वजह से संक्रमण को इन नियमों के जरिए नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं यदि संक्रमण नियंत्रण में आता है तो आने वाले दिनों में प्रतिबंध हटने की उम्मीद जताई गई है । प्रतिबंध कम होने से लोग आराम से यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Tamilnadu Me 31 March

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Hai Chunavi Mausam

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, maharashtra vaccine se hui vyakti ki maut, maharshtra me vyakti ki maut news in hindi

Covid-19 वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है कि वैक्सीन उनके लिए सुरक्षित है या नहीं। जिस वजह से काफी लोग वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं कई लोगों को शक है कि कहीं वैक्सीन उनके लिए खतरनाक ना साबित हो। Vaccine Lene Ke Thodi

ऐसे में, महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें व्यक्ति की वैक्सीन लगने के थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई।
अब व्यक्ति की मौत का कारण covid-19 की वैक्सीन है या कुछ और आइए हम जानते हैं।

कैसे हुई व्यक्ति की मौत?
Vaccine Lene Ke Thodi

कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद लोगों में कई तरह के साइड इफेक्ट के लक्षण तो देखे गए हैं लेकिन महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ऐसा केस सामने आया है जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई है।

दरअसल 45 साल के सुखदेव किरदित ने मंगलवार को भिवंडी के एक अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी जिसके 15 मिनट बाद ही वह ऑब्जर्वेशन रूम में बेहोश हो गए। बेहोश होने के तुरंत बाद उन्हें पास के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक महीने पहले ली थी वैक्सीन की पहली डोज़े
Vaccine Lene Ke Thodi

सुखदेव एक स्वास्थ्य कर्मी थे जिस वजह से उन्होंने एक महीना पहले ही वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी और उस वक्त उन्हें कोई दिक्कत भी नहीं हुई थी।

क्योंकि देश में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जिसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। Vaccine Lene Ke Thodi

जिस अस्पताल में सुखदेव को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोस दी गई वहां के डॉक्टर केआर खराट ने बताया कि, जब सुखदेव को वैक्सीन की पहली डोस दी जानी थी तब उनके चेकअप में ब्लड प्रेशर और पैरों में सूजन हो जाने की समस्या निकली थी। लेकिन इस बार के वैक्सीनेशन से पहले हुए चेकअप में बीपी और ऑक्सीजन लेवल सब कुछ सामान्य था।

क्या है वजह 

हालांकि अभी तक सुखदेव की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है डॉक्टर का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी। Vaccine Lene Ke Thodi

अब ऐसे में कोविड-19 वैक्सीन की वजह से मौत हुई है या किसी और वजह से यह कह पाना मुश्किल है।
साथ ही आम जनता में भी कहीं वैक्सीन को लेकर जोश है तो कहीं भ्रम है कि यह उनके लिए सुरक्षित होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें
Vaccine Lene Ke Thodi

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij, farook abdulla 370 yachika news in hindi, kashmir cm faruk abdulla samachar in hindi,

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के एक मामले को लेकर दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया। Poorv CM Farooq Abdullah

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह कार्यवाही करने के आदेश जारी करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। Poorv CM Farooq Abdullah

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘सरकार की राय से अलग और असहमति वाली राय रखने वाले विचारों की अभिव्यक्ति को देशद्रोह नहीं कहा जा सकता।वंही इसके साथ ही याचिका की मांग करने वाले के ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

क्या मांगे थीं याचिका में
Poorv CM Farooq Abdullah

आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट में रजत शर्मा नाम के एक शख्स ने याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के खिलाफ बयान देने पर फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही करने के आदेश देने की मांग की गई थी।

याचिका में कहा गया था कि फारूक अब्दुल्ला ने देश विरोधी और देशद्रोही कार्यवाही की है। उनके खिलाफ ना केवल गृह मंत्रालय को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए बल्कि उनकी संसद सदस्यता भी रद्द की जाए।

इसके साथ ही याचिका में कहा गया कि अगर उनको संसद सदस्य के तौर पर जारी रखा जाता है तो इसका अर्थ है कि भारत में देश-विरोधी गतिविधियों को स्वीकार किया जा रहा है और ये देश की एकता को नुकसान पहुंचाएगा। Poorv CM Farooq Abdullah

यह भी पढ़ें 

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla, bhajpa sansad ke bete ko lagi golisamachar hindi, bjp saansad ko lagi goli samachar in hindi

भाजपा सांसद के बेटे ने साले से खुद पर चलवाई गोली।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर गोली चलने की घटना सामने आई थी। आयुष पर गोली चलने की घटना मंगलवार देर रात 2:10 पर लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में हुई थी। Bhajpa Sansad Ke Bete
पहले तो कहा जा रहा था की आयुष पर गोली चलाने का काम बाइक सवार हमलावरों का था। लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ ले लिया है, और पुलिस का कहना है कि यह सब आपसी विवाद के कारण हुआ है।

आइए जानते हैं इस पर पुलिस का क्या कहना है?

इस घटना के बारे में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पहले तो सामने आया था सांसद जी के बेटे पर हमलावरों ने गोली चलाई है। लेकिन अब पता चला है की आयुष ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई है।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा आयुष ने अपने साले से ही खुद पर गोली चलवाई, जिस वजह से आयुष के साले से पूछताछ चल रही है और रिवॉल्वर को भी कब्जे में लिया गया है।

किस वजह से आयुष ने इस घटना को दिया अंजाम ?

पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि लॉकडाउन के वक़्त जब आयुष के पिता कौशल किशोर की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। तभी आयुष ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी जिसके बाद से वह अपने पिता से अलग रहता है। Bhajpa Sansad Ke Bete

किस समय हुई वारदात
Bhajpa Sansad Ke Bete

मंगलवार देर रात आयुष अपने साले के साथ बाहर निकला था जिस वक्त ही यह वारदात हुई। छठे मिल के पास बदमाशों ने भाजपा सांसद के बेटे आयुष को सीने में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

उस वक्त वहां गश्त कर रहे पुलिस वालों ने जब आयुष को देखा तो उसे उठाकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां अभी आयुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। Bhajpa Sansad Ke Bete

अब आयुष को असपताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। लेकिन जब इस मामले में यह बात सामने आई कि आयुष ने अपने आप ही खुद के साले से गोली चलवाई तो इस बात ने सभी को चौंका दिया।

क्या कहना है पुलिस का
Bhajpa Sansad Ke Bete

पुलिस के मुताबिक आयुष के साले ने गोली चलाने की पूरी कहानी को कबूल किया है। जब पुलिस ने आयुष के साले को हिरासत में लिया, उसी दौरान उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया। Bhajpa Sansad Ke Bete

आयुष के साले से अभी भी लगातार पूछताछ चल रही है और इस घटना के असली कारणों को जानने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही है। जिस वजह से आयुष ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav Me BJP Ki Badi Jeet Congress Ke Hath Khali

Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav Me BJP Ki Badi Jeet Congress Ke Hath Khali, gujarat nikaay chunav smaachar in hindi, gujrat nikay chunav news hindi, gujrat nikay cunav kahabr kaun jeeta

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत।

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस जीत पर राज्य की जनता को बधाई दी और कांग्रेस पर निशाना साधा। Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

साथ ही राहुल गांधी के आपातकाल वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस को समझने के लिए बहुत समय लगेगा।वंही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंचायत चुनाव में ग्रामीण और किसान मतदाता होते हैं। 2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 22 और भाजपा ने मात्र नौ जिला पंचायत सीटें जीती थी। लेकिन इस बार भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायत जीते हैं और वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। 

कांग्रेस को केवल 1 सीट
Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि 81 नगरपालिकाओं में से 72 जगह भाजपा जीती हैं, कांग्रेस को केवल 1 सीट मिली है। 18 नगरपालिका में कांग्रेस की इतनी दुर्दशा हुई कि उन्हें एक भी सीट नहीं मिली, 52 नगरपालिकाओं में 10 का आंकड़ा भी कांग्रेस पार नहीं कर पाई।

प्रकाश जावड़ेकर ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इनमें सीट की संख्या 976 हैं, जिनमें से भाजपा ने 2015 में 368 सीट जीती थीं जबकि इस बार 800 सीट जीती हैं। आगे उन्होंने ने कहा कि गुजरात में हम 38 साल से एक तरह से सरकार में हैं। ये एक तरह से राजनीति का अद्भुत करिश्मा है। Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

कुछ विधायक खुद लड़े तो कुछ के परिवार    

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खूब कोशिश की चुनाव लड़ने की लेकिन कुछ विधायक खुद लड़े और कुछ के परिवार के लोग लड़े, ऐसे सभी उम्मीदवार हार गए। Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

भाजपा की इस जीत का अर्थ है कि ये किसानों का वोट है और किसान कृषि सुधारों के साथ है। राहुल गांधी के आपातकाल वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस को समझने के लिए बहुत समय लगेगा। आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जो मानवता और सामाजिक नैतिकता सिखाता है।

राहुल गाँधी नहीं समझ पाएंगे आरएसएस को
Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी इसे कभी नहीं समझ पाएंगे। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी ने माना है कि आपातकाल लगाना गलत था। लेकिन मोदी सरकार ने कभी किसी संसंथा को नहीं छेड़ा है।

उन्होंने कहा कि आपातकाल में मंत्री, सांसद, विधायक सबको जेल में डाला गया, प्रेस की आजादी छीन ली गई, क्या-क्या नहीं उस समय। राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में पता नहीं है। अंत में उन्होंने भाजपा को इस जीत की बधाई दी और सभी को धन्यवाद कहा। Gujarat Sthaaniy Nikay Chunav

यह भी पढ़ें 

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

Keral Court Ne PA Mohd. Riyas, TV Rajesh Aur , KK Dinesh Ko Di Zamaanat

Keral Court Ne PA Mohd. Riyas, TV Rajesh Aur , KK Dinesh Ko Di Zamaanat , air india case hindi,air india proce hike andolan nws in hindi, kk dinesh riyas ko zamaanat  hindi

केरल कोर्ट ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -मर्क्सवादी के नेता पीए मोहम्मद रियास, टीवी राजेश और केके दिनेश को जमानत दे दी है। कोझीकोड अदालत द्वारा एक दिन पहले तीनों 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था। तीनों को एयर इंडिया द्वारा उड़ानों को रद्द करने और हवाई किराए में वृद्धि का विरोध करने के लिए एक मामले में रिमांड पर भेजा गया था। Keral Court Ne PA

अब तीनों को जमानत मिल गई है। बता दें कि रियास केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद हैं। वह पार्टी की युवा शाखा – डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

किस जुर्म में मामला दर्ज था
Keral Court Ne PA

आपको बता दे सीपीएम नेताओं के खिलाफ 2009 में कोझीकोड में एयर इंडिया के खिलाफ विरोध करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।इस मामले में पहले भी नेताओं ने जमानत प्राप्त की थी। Keral Court Ne PA

हालांकि, जमानत अवधि समाप्त होने के बाद, उन्होंने फिर से जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, अदालत ने उन्हें रिमांड पर भेज दिया था। विशेष रूप से, विरोध के समय टीवी राजेश डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव थे और मुहम्मद रियास संगठन के संयुक्त सचिव थे।

बता दें कि विजयन की बेटी वीणा का विवाह रियास के साथ पिछले साल मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न हुई थी। इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया था। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस पर आयोजित हुए सादे समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों समेत 50 लोग शामिल हुए थे। मंत्रियों में से केवल उद्योग मंत्री ई पी जयराजन विवाह समारोह में शमिल हुए थे। Keral Court Ne PA

यह भी पढ़ें 

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath, new york times report for mumbai electricity news hindi, mumbai electricity cut news hindi

पिछले साल अक्टूबर में अचानक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिजली गुल हो जाने से हाहाकार मच गया था। 10-12 घंटे तक हुई इस कटौती के पीछे किसी का हाँथ था या नहीं । आपको बता दे न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी साइबर अटैक की वजह से ऐसा हुआ था। New York Times Ne

रिपोर्ट में हो सकती है सच्चाई

वंही इसके बाद महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने भी कहा है कि है इस रिपोर्ट में सच्चाई हो सकती है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जल्द इसकी रिपोर्ट आ सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी हैकर्स अपने प्रयास के दौरान डेटा में सेंध लगाने में कामयाब रहे थे। New York Times Ne

आपको बता दे महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने भी कहा, ”न्यूयॉर्क टाइम्स के दावे में सच्चाई है। हमने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया था। जल्द ही हमें साइबर डिपार्टमेंट से विस्तृत जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।” महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने शुरुआत में आशंका जताई थी कि मालवेयर अटैक की वजह से मुंबई की बिजली गुल हुई थी।

किन समस्याओं का करना पड़ा था सामना
New York Times Ne

इस लंबी कटौती की वजह से ट्रेनें रुक गई थीं, अस्पतालों में इलाज ठप हो गया था और स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार रुक गया। वंही कुछ इलाकों में तो बिजली 12 घंटों बाद बहाल हुई थी।आपको बता दे नवंबर में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने मालवेयर अटैक का पता लगाया है। New York Times Ne

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भारत और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी पर तनातनी चल रही थी तो चीनी साइबर हमले के जरिए देशभर में बिजली आपूर्ति करने वाले कंट्रोल सिस्टम में मालवेयर डालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी मालवेयर हमले की वजह से मुंबई में बिजली गुल हो गई थी।

कौन हो सकता है इसके पीछे
New York Times Ne

वंही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन से जुड़े रेड इको (RedEcho) ग्रुप इस हमले के पीछे हो सकता है। ऑनलाइन खतरों का विश्लेषण करने वाली मैसाचुसेट्स की कंपनी रिकॉर्डेड फ्यूचर ने इसका पता लगाया है। इसमें कहा गया है कि अधिकतर जो मालवेयर भेजे गए वे एक्टिवेट नहीं हो सके। New York Times Ne

वंही रिकॉर्डेड फ्यूचर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर स्ट्रुअर्ट सोलोमन ने कहा कि भारत में बिजली उत्पादन और वितरण के करीब दर्जनभर अहम नोड्स में साइबर अटैक का प्रयास किया गया था।

वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”POSOCO के कुछ कंट्रोल सेंटर्स पर शैडो पैड नाम के एक मालवेयर खतरे को लेकर 19 नवंबर 2020 को CERT-IN से एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इन खतरों से निपटने के लिए कदम उठाए गए।New York Times Ne

मंत्रालय ने कहा, ”NCIIPC ने 12 फरवरी को एक ईमेल के जरिए बताया कि Red Echo की ओर से मालवेयर शैडो पैड का खतरा है। Red Echo चीन प्रायोजित समूह है और भारत के रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर्स के साथ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स को टारगेट कर रहा है।”खैर ये आने वाला वक़्त बतायेगा की इस ब्लैक आउट के पीछे चाइना का हाँथ है या किसी और का। New York Times Ne

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, maritime india summit sanskaran, maritime india summit news in hindi, modi addresse maritime india summit news hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीटाइम इंडिया समिट -2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इसमें 50 देशों के 100000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए सभी प्रतिभागीयों समिट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है Pradhanmantri Ne Marietime India

इस आयोजन में कई देशों के सीईओ और राजदूत भारत में समुद्री क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए शामिल होंगे यह कार्यक्रम 2 मार्च से 4 मार्च तक आयोजित किया जाएगा केंद्रीय बंदरगाहों के स्वतंत्र प्रभार जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडवीया ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा।

बंदरगाहों में करें निवेश
Pradhanmantri Ne Marietime India

समुद्री क्षेत्र घर के साथ-साथ विदेश में भी भारत उभरता हुआ नजर आ रहा है । बंदरगाहों का आधुनिकीकरण हो रहा है । हमने इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम विजन को तैयार किया है। Pradhanmantri Ne Marietime India

उन्होंने आगे कहा भारतीय समुद्री क्षेत्र में क्रूस पर्यटन , रोपैक्स फेरी सेवा ,आधुनिकीकरण , सीप्लेन सेवा, विकास की मांग बढ़ रही है और इसके लिए पूरा विश्व भारत में निवेश करना चाहता है इस आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा इसमें प्रधानमंत्री दुनिया के सामने मैरीटाइम विशन रखेंगे और इसमें 117000 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है।

विभिन्न देशों की बड़ी कंपनियों के 100 से अधिक सीईओ इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जुड़ेंगे तो वही कई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होंगे यह भारत के लिए गर्व की बात है कि पूरी दुनिया भारत के समुद्री क्षेत्र में निवेश करना चाहती है Pradhanmantri Ne Marietime India

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein, One china policy news in hindi, one china vidheyak in america news, america against chine samachar hindi

अमेरिका और चाइना के रिश्ते कोविड-19 महामारी के पास से और खराब होते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महामारी की बाद से चाइना के जैसे विरोध हो गए थे । यहां तक कि ट्रंप ने कोविड-19 महामारी को चीनी वायरस के कई बार संबोधित किया और महामारी के कारण सबसे ज्यादा अमेरिका के प्रभावित होने की वजह से भी ट्रंप चाइना पर काफी नाराज नजर आ रहे थे। America Me Cheen Ke

इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच हालात इतने खराब हो गए थे कि युद्ध की आशंकाएं नजर आने लगी थी। तो वहीं दूसरी ओर वन चाइना पॉलिसी को लेकर हमेशा से चीन काफी आक्रमक रुख अपनाए हुए रहा है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने उठाए थे सवाल

ऐसे में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान चीन की वन चाइना पॉलिसी पर कई बार खुद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल उठाते हुए इस को गलत बताया था तो वहीं अब एक बार फिर से रिपब्लिकन सांसद इस वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं इस पॉलिसी के विरोध में एक विधेयक भी पेश किया गया है। America Me Cheen Ke

विदेशी मामलों के जानकारों के अनुसार यदि यह विधेयक पास होता है तो चीन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी यही वजह है कि इस विधेयक के कारण चीन काफी परेशान हो रहा है। अमेरिकी सांसद में चीन की वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ विधेयक को सांसद टॉम टीफनी और स्कॉट पेरी ने पेश किया है।

ताइवान कोअंतर्राष्ट्रीय संगठनों की सदस्यता देने का समर्थन
America Me Cheen Ke

इसके जरिए दोनों ने राष्ट्रपति बिडेन से ताइवान कोअंतर्राष्ट्रीय संगठनों की सदस्यता देने का समर्थन करने और उसे फ्री ट्रेड को लेकर समझौता करने की अपील की गई है यदि ऐसा होता है तो चाइना को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है लेकिन सोचने वाली बात यह है वन चाइना पॉलिसी क्या है और क्यों चाइना इसके विरुद्ध विधेयक से इतना परेशान होता हुआ नजर आ रहा है क्यों चीन को इसका इतना असर पड़ रहा है।

क्या हैं चीन की वन चाइना पालिसी

दरअसल चीन ताइवान , मकाउ और हांगकांग को अपना हिस्सा बताता है। जिस वजह से उसने इस मुद्दे को लेकर कड़े रुख इख्तियार किए हैं। इतना ही नहीं ताइवान से यदि कोई राज अपने संबंधों को अलग से स्थापित करता है तो चीन को उस पर आपत्ति होती है चीन का कहना है क्योंकि ताइवान उसका हिस्सा है, America Me Cheen Ke

इसलिए कोई देश सीधे तौर पर ताइवान से संबंध स्थापित नहीं कर सकता। इस नीति के तहत ताइवान उसके अधिकार क्षेत्र में आता है । वहीं ताइवान चीन की इस पॉलिसी को नहीं मानता और खुद को एक स्वतंत्र राष्ट्र बताता है।

क्या कहना है चीन का
America Me Cheen Ke

चीन के अनुसार यदि ताइवान से कोई भी देश संबंध स्थापित करना चाहता है तो उसको चीन से सभी संबंध तोड़ने होंगे जिस वजह से ज्यादातर देश और संयुक्त राष्ट्र भी ताइवान को मान्यता नहीं देते लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ अपनी आक्रमक नीति को अपनाते हुए ताइवान से संबंध बनाने की तरफ कदम बढ़ाया था और अमेरिकी संसद में इसके खिलाफ विधेयक पेश हुआ है। America Me Cheen Ke

जिसके बाद से चीन की सांसे अटकी हुई सी नजर आ रही हैं । जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर एस प्रभाकर के अनुसार यदि यह विधेयक संसद में पास हो जाता है तो इस विधेयक की भारी कीमत चीन को चुकानी पड़ेगी। America Me Cheen Ke

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Bangaal Me Chunaav Ko Lakar Mahaul Hai Garam , Bangaal chunav news hindi,west bengal latest news in hindi begal election samachar in hindi, bengol vidhansabha election

पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक स्तर पर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है सारी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए जीत तोड़ प्रयास कर रही हैं। ऐसे में चुनाव के करीब आने से पहले कांग्रेस में अंतरिम कलह चरम पर पहुंच गया है। जवानों पर पार्टी में आपस में ही सांठगांठ टूटने लगी है। Bangaal Me Chunaav Ko

भाजपा को खुश करने के लिए दिया बयान

कांग्रेस के फुर्फूरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं और इस फैसले को मूल विचारधारा के खिलाफ बताया है वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस बयान पर अपनी आपत्ति भी व्यक्त की है Bangaal Me Chunaav Ko

अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा पर विपक्षी पार्टी भाजपा को खुश करने वाला बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा मुझे लग रहा है कि आनंद शर्मा हमारी पार्टी में रहते हुए किसी और की बात कैसे कर सकते हैं उनके द्वारा दिए गए बयानों से हमारी पार्टी कमजोर और विपक्ष मजबूत होता है वह वरिष्ठ लोग हैं लेकिन फिर भी ऐसी आधारहीन बात कर रहे हैं। इन्होंने जो बयान दिया है वह भाजपा की लाइन है और इस बयान से भाजपा मजबूत नजर आएगी।

आनंद शर्मा को कोई नहीं पहचानता
Bangaal Me Chunaav Ko

अधीर रंजन ने अपनी ही पार्टी के नेता आनंद शर्मा पर आगे टिप्पणी करते हुए कहा उन्हें पश्चिम बंगाल में कोई नहीं पहचानता उनकी बात का कोई मोल नहीं है यह ठन ठन गोपाल के बोलने से क्या होगा। Bangaal Me Chunaav Ko

आगे अधीर रंजन आनंद शर्मा के द्वारा लिखे गए ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा ट्विटर पर आनंद शर्मा ने जो भी लिखा कांग्रेस नेतृत्व की नजर में आने के लिए लिखा वह केवल अपनी ओर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे और इस वजह से उनकी बात एकदम आधारहीन हैं

इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराकर दिखाएगा इस बार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का परचम ही लहराएगा। Bangaal Me Chunaav Ko

सिमट जाएगी भाजपा और कांग्रेस

कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस वामदलों की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए अधीर रंजन ने कहा बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से यह बात साबित होती है कि आगामी चुनाव 2-कोणीय नहीं होगा। Bangaal Me Chunaav Ko

भाजपा और टीएमसी चाहती है कि इन दोनों दलों के अलावा कोई अन्य राजनेता कत मौजूद ना हो जो उनके रास्ते में आए लेकिन भविष्य में भाजपा या टीएमसी नजर नहीं आएगी केवल महागठबंधन ही रह जाएगा। हम एक राज्य के प्रभारी हैं और कोई भी फैसला बिना अनुमति के नहीं करते। Bangaal Me Chunaav Ko

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

Covid19 Vaccine Ke Ho Sakte Hain Side Effect , Padhein Kya Hain Iske Lakshan

Covid19 Vaccine Ke Ho Sakte Hain Side Effect , Padhein Kya Hain Iske Lakshan, civid vaccine side effects in hindi, covid vaccine ke kya kya side effects hain, corona virus vaccine ke side efefects kya kya hain

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है ऐसे में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सारे भ्रम बने हुए हैं जिनमें से एक उसके साइड इफेक्ट को लेकर है।

देश में सबसे पहले वैक्सीनेशन जनवरी माह में शुरू हुआ था जिसमें हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई थी। अब वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। Covid19 Vaccine Ke Ho

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है जिसके बाद से लोगों को इस वैक्सीन पर और भरोसा बढ़ गया है। पर कुछ तरह के भ्रम अभी भी बने हुए हैं। Covid19 Vaccine Ke Ho

कोरोनावायरस की इस वैक्सीन को 1 साल के अंदर ही बनाया गया है जिस वजह से लोगों में इसे लेकर डर बना हुआ है। और उनका सवाल है कि यह कितनी सुरक्षित है, साथ ही सवाल यह भी है कि क्या इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है?

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
Covid19 Vaccine Ke Ho

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है की किसी भी तरह के वैक्सीन के साइड इफेक्ट होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी सेहत के लिए बुरे हो।

वैक्सीन लगने के बाद कुछ साइड इफेक्ट का अनुभव होना सामान्य है जिसका मतलब होता है कि आपका इम्यून सिस्टम वायरस से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है।डब्ल्यूएचओ की मेडिसिन एंड वैक्सीन सेफ्टी टीम की अयाको फुकिशिमा ने ने भी अपनी एक वीडियो के जरिए बताया था की वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट दिखाई देना सामान्य और अपेक्षित होता है। Covid19 Vaccine Ke Ho

कौन-कौन से सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
Covid19 Vaccine Ke Ho

वैक्सीन लगने के बाद एक हफ्ते या उससे कम वक्त तक कुछ सामान्य साइड इफेक्ट के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
जिनमें से मुख्य हैं-
हल्का बुखार
थकान
सिर दर्द
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

क्या करें साइड इफ़ेक्ट होने पर
Covid19 Vaccine Ke Ho

अगर वैक्सीनेशन के बाद आपको इन लक्षणों में से कुछ भी महसूस होता है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि यह कुछ सामान्य लक्षण है जो वैक्सीनेशन के बाद आपके शरीर में होने लगते हैं। लेकिन अगर यह लक्षण आपके शरीर में लंबे समय तक बने हुए हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपनी दिक्कतें डॉक्टर को बताकर उचित सलाह लेनी चाहिए। Covid19 Vaccine Ke Ho

क्या कहा मेरिका के सेंटर ऑफ़ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपने बयान में

अमेरिका के सेंटर ऑफ़ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने अपने एक बयान में यह भी बताया की इंजेक्शन लगने की जगह पर सूजन और दर्द होना भी एक सामान्य साइड इफेक्ट है, जिसकी वजह से आपको घबराना नहीं चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है की वैक्सीन को पूरे परीक्षण के साथ बनाया गया है उसमें आपके शरीर को किसी भी तरह की हानि नहीं होगी। Covid19 Vaccine Ke Ho

इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, और वैक्सीनेशन करा कर अपने आप को कोविड-19 से सुरक्षित रखिए। इसलिए वैक्सीन को लेकर बिल्कुल भी भ्रमित ना हो और वैक्सीन की खुराक लेकर अपने आप को सुरक्षित करें और सरकार के काम में सहयोग दें

यह भी पढ़ें

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

CM Yogi Ne Bangaal Ke Malda Me Jansabha Ko Kiya Sambodhit, TMC Par Saadha Nishana

CM Yogi Ne Bangaal Ke Malda Me Jansabha Ko Kiya Sambodhit, yogi in mlada rally news samachar hindi, yogi adityanath samachar in hindi, yogi aditynath bangaal rally samachar in hindi, cm yogi samachar in hindi,

पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव को देखते हुए जहां एक ओर टीएमसी अपनी सत्ता बचाने के सारे प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा अपनी सत्ता बनाने के लिए अपने बड़े से बड़े नेताओं को जनता के मध्य प्रचार के लिए उतार रही है।

भाजपा के दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर विभिन्न रैलियां, आयोजित कर रहे हैं रोड शो निकाल रहे हैं, जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर रुख अपनाए हुए नजर आ रहे हैं। CM Yogi Ne Bangaal

22 फरवरी को प्रधानमंत्री ने हुगली में जनसभा को संबोधित किया था। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बंगाल के मालदा जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा “मैं बंगाल सरकार व ममता दीदी से आग्रह करना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार थी जिसने अयोध्या में भगवान राम के श्रद्धालुओं पर गोली बरसाई।उस सरकार का आप हाल देख सकते हैं

अब बंगाल में है टीएमसी की बारी
CM Yogi Ne Bangaal

अब बंगाल में टीएमसी की बारी आ गई है।” “बंगाल में जय श्रीराम के नारे की अनुमति नहीं है लेकिन यहां की जनता इससे आगे जारी नहीं रहने देगी। हमेशा से भारत में पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का प्रतीक रहा है स्वतंत्रता संग्राम में यहां क्रांति हुई थी आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद ना केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है, बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता हुआ दिखाई दे रहा है।

आज बंगाल में दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है ईद में जबरदस्ती गौ हत्या में प्रारंभ कराई जाती हैं ,लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। आज बंगाल में अराजकता और बदहाली फैली हुई है। पूरे देश को यह देखकर पीड़ा होती है । आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। केंद्र सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने दिया जा रहा है। CM Yogi Ne Bangaal

बंगाल की जनता को नहीं दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ

यहां के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।”पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा था “बंगाल परिवर्तन का वाहक रहा है आज बंगाल में परिवर्तन की बेला है।”अब बंगाल बदलाव की तरफ अग्रसर हो चुका है। CM Yogi Ne Bangaal

चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। सभी पार्टियां अपनी सत्ता बनाने की होड़ में लगी हुई है पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पुडुचेरी, तमिल नाडु , असम और केरल में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ इन राज्यों में भी सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें
CM Yogi Ne Bangaal

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

Mob Controller Pattharbaazon Se Nipatne Me Jawaanon Ki Sahaayta Krega

Mob Controller Pattharbaazon Se Nipatne Me Jawaanon Ki Sahaayta Krega, Pathrav controller vehicle for soldiers hindi, ptrav controller gadi news in hindi 

अब पथराव को कंट्रोल करेगा व्हीकल
Mob Controller Pattharbaazon Se

जी हां देश के कई इलाकों में ऐसे लोग और माहौल देखने को मिलते रहे हैं जहां पर भीड़ जवानों पर या वहां के नागरिकों पर पत्थरबाजी करती रही है। ऐसे में वहां पर तैनात जवानों को उन्हें काबू करने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी पड़ती है, जिस वजह से कई बार हमने अपने जवानों को खो भी दिया और कई बार जवान बहुत ही घायल भी हुए हैं।

ऐसे में दुर्गापुर स्थित केंद्रीय यांत्रिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मॉब कंट्रोल व्हीकल तैयार किया है जो ऐसे हालातों में सुरक्षाबलों के लिए मजबूत कवच का काम करेगा। जिसकी वजह से सुरक्षा बल पत्थरबाजों के हमले से अपने आप को बिना कोई नुकसान उठाएं बचा पाएंगे और आसानी से अपना ऑपरेशन चला पाएंगे। Mob Controller Pattharbaazon Se

सीएमआरआई ने यह व्हीकल प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर बनाया है। 28 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में एमसीवी का प्रदर्शन हुआ जहां पर मौजूद अधिकारियों ने इसे खूब सराहा।

क्या क्या है इसकी क्षमताएं?

मोब कंट्रोल व्हीकल को एक मजबूत और सुरक्षात्मक अभेद्य दुर्ग की तरह बनाया गया है। जिसको ना तो आसानी से भीड़ पलट सकेगी और ना ही इस पर आग का कोई असर होगा।

वहीं अगर कहीं पर पथराव की स्थितियां बनती हैं तो इसमें बैठे जवानों पर भी कोई असर नहीं होगा और मजबूत होने के साथ-साथ ये व्हीकल स्मार्ट भी है क्योंकि इसमें कैमरे लगाए गए हैं जो उपद्रव के समय की तस्वीरें खींच सकते हैंजिससे आगे वो कार्यवाही में सहायक होंगी। Mob Controller Pattharbaazon Se

इसके साथ ही मुख्यालय में बैठे अधिकारी वाहन में बैठे जवानों को वीडियो ट्रांसमिशन सिस्टम की मदद से उन पर नजर रख सकते हैं और उनको उचित दिशा-निर्देश दे सकते हैं। इसमें उच्च क्षमता के वाइड एंगल कैमरा को लगाया गया है जो कि वाहन से 170 डिग्री क्षेत्र तक की जानकारी दे सकेंगे।

पथराव में किस तरह होगा सहायक?

यदि किसी जगह पर पथराव की स्थितियां बनती है तो इस व्हीकल में लगे मल्टी बैरल लांचर के जरिए भीड़ पर पानी और आंसू गैस छोड़ी जा सकती है, जिस के प्रवाह को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर जवान इसके अंदर बैठे हैं फायरिंग कर सकते हैं और अगर कहीं आग लग जाती है तो वाहन में लगे फोम स्प्रे सिस्टम और पानी की मदद से उसे बुझाया जा सकता है। Mob Controller Pattharbaazon Se

वाहन में लगी लोहे की दीवारें इतनी मजबूत हैं कि इन पर बम का भी कोई असर नहीं होगा और अगर भीड़ वाहन के आसपास आती है तो यह दीवार भीड़ को धकेल सकती है।

कितना समय लगा इसे बनाने में
Mob Controller Pattharbaazon Se

वैज्ञानिकों की डेढ़ वर्ष की कड़ी मेहनत, मशक्कत और परीक्षणों के बाद मोब कंट्रोल व्हीकल को तैयार किया गया है।
जोकि पत्थरबाजी जैसे हमलों में जवानों के लिए काफी सहायक साबित होगा क्योंकि कई इलाकों में पत्थरबाजी की वजह से सेना के जवान जख्मी होते रहते थे।

इस व्हीकल के दो वैरियंट बनाए गए हैं जिनमें से लाइट वैरीअंट एमसीवी का उपयोग छोटे रास्तों मीडियम एमसीवी का शहरों तथा हैवी एमसीवी का इस्तेमाल बड़े मार्गो पर किया जा सकेगा। Mob Controller Pattharbaazon Se

इस व्हीकल के आने से ऐसे हालातों में जहां उग्र भीड़ पत्थरबाजी शुरू कर देती है अब जवान खुद को वहां सुरक्षित रख सकते हैं और खुद पर बिना कोई चोट खाए भीड़ को काबू कर सकते हैं। सीएमआरआई की खोज से बनाया गया यह व्हीकल जवानों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा और जवान खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें
Mob Controller Pattharbaazon Se

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

Googe

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar, tiktok girl suicide case news hindi, tiktok girl and sanjay rathor suicide news in hindi

महारष्ट्र में आए दिन कोई न कोई बवाल होता रहा है इसी राज्य में एक 22 वर्षीय टिकटॉक स्टार की आत्महत्या केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है। वन मंत्री राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कैबिनेट को अपना इस्तीफा सौंपा। Shivsena Ke Mantri Sanjay

वंही सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष राठौड़ के बहाने उद्धव सरकार को घेरने की तैयारी में था।वंही आपको बता दे राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही ‘गंदी राजनीति’ की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

छवि ख़राब करने की हो रही कोशिश
Shivsena Ke Mantri Sanjay

आगे उन्होंने कहा, ”मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विपक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।” उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि सच सामने आ सके। Shivsena Ke Mantri Sanjay

आपको बता दे युवती बीड जिले की निवासी थी और पुणे के हडपसर क्षेत्र में स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई थी। युवती, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर अपने वीडियो डालने के कारण लोकप्रिय थी।

आत्महत्या के बाद राठौर का जुड़ा नाम
Shivsena Ke Mantri Sanjay

युवती की आत्महत्या के बाद से ही सोशल मीडिया पर राठौड़ का नाम जोड़ा जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी आरोप लगाए थे। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एफआईआर में देरी को लेकर सवाल उठाए थे।

वंही बीजेपी का कहना था कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि पुणे पुलिस दबाव में है और निष्पक्ष जांच नहीं कर पा रही है। बीजेपी के नेताओं ने राज्य में कई जगह प्रदर्शन भी किया था। साथ ही यह भी कह दिया था कि यदि राठौड़ इस्तीफा नहीं देते हैं तो विधानसभा का सत्र नहीं चलने दिया जाएगा। Shivsena Ke Mantri Sanjay

राठौर के खिलाफ F.I.R. दर्ज हो

विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मंत्री का इस्तीफा काफी नहीं होगा और राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। सोशल मीडिया में कथित तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो क्लिप्स वायरल होने के बाद बीजेपी ने राठौड़ को घेरना शुरू कर दिया था।वंही राठौड़ के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने खुद अपना इस्तीफा सौंपा है, मुख्यमंत्री अपना फैसला लेंगे। हम चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। यदि कोई दोषी है तो कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी हो और यदि दोषी नहीं है तो यह भी जनता के सामने आना चाहिए। Shivsena Ke Mantri Sanjay

यह भी पढ़ें
Shivsena Ke Mantri Sanjay

Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Padhein Aur Kya Bole PM

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Chunavi Hai Mausam

Hawai Udane Hongi Sasti, Janiye Kise Milegi Chhoot Aur Kise Nahi, Padhein Poori Khabar

Canine ParvoVirus Kya Hai , Aur Kya Hain Iske Lakshan Aur Upay , Kyun Badh Rha Hai Iska Qaher

Google

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar

Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre , 100 rupaye leetar doodh news hindi,doodh ke badhe daam samachar in hindi, doodh ka daam badhe samachar in hindi,kisan bdhayenge doodh ke daam

भारतीय किसान यूनियन के किसान देश में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन, किसान महापंचायत और रैलियां कर रहे हैं।

किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले और देश के किसानों को राहत प्रदान करें, जिसके लिए किसान लगातार दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं साथ ही देश की अलग-अलग जगहों पर जाकर महापंचायत और रैलियां भी कर रहे हैं। Kya Sach Me Ab

किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानून लागू करके किसानों का कोई भला नहीं कर रही बल्कि उनकी परेशानियां और बढ़ा रही है। और इधर लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से हाल ही में किसानों की तरफ से दूध के दाम ₹100 प्रति लीटर किए जाने की खबरें सामने आ रही थी जिस पर भारतीय किसान मोर्चा ने अपना एक बयान जारी किया है। Kya Sach Me Ab

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें बताया जा रहा था कि अगर पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम कम नहीं किए जाते हैं तो किसान दूध के दाम ₹100 प्रति लीटर कर देंगे।
इस मैसेज के वायरल होते ही लोगों में भ्रम फैल गया और उन्होंने इस बात को हकीकत मान लिया। Kya Sach Me Ab

क्योंकि लोगों को लगा कि जब केंद्र सरकार किसानों द्वारा की जा रही मांगों को पूरा नहीं कर रही है और प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है इसलिए किसानों ने भी केंद्र सरकार को चुनौती देने के लिए दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी होगी।

पर असली बात क्या है? किसान बढ़ाएंगे दूध के दाम?
Kya Sach Me Ab

जब दूध के दामों में बढ़ोतरी वाली खबरें फैलने लगी तब भारतीय किसान मोर्चा ने इस पर अपना बयान जारी किया और कहा कि हमारी तरफ से किसी भी चीज के दामों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। और इस वायरल मैसेज को उन्होंने अफवाह करार दिया और उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

सरकारी कोऑपरेटिव सोसायटी के बारे में कही थी बात 

साथ ही बात यह है कि सतरोल खाप पंचायत के प्रतिनिधि ने बताया कि हमने सरकारी कोऑपरेटिव सोसायटी को ₹100 प्रति लीटर दूध बेचने का फैसला किया है जिसका प्रभाव आम जनता पर नहीं होगा। Kya Sach Me Ab

उन्होंने कहा कि हमने डेयरी किसानों से अपील की है कि वह सरकारी को ऑपरेटिव सोसाइटी को इसी नाम पर दूध भेजें।लेकिन इसमें भारतीय किसान यूनियन और किसानों का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है।

अफवाहों पर न दें ध्यान
Kya Sach Me Ab

ऐसे में हमारा आपसे सिर्फ यही कहना है की किसी भी तरह की अफवाह को बिना जाने समझे दूसरों तक साझा ना करें क्योंकि यह ना सिर्फ लोगों को भ्रमित करती है बल्कि कभी-कभी या लोगों को बहुत भारी नुकसान भी पहुंचा देती है।

इसलिए,पहले किसी भी बात की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही उस बात को आगे बढ़ाएं अन्यथा आपके साथ साथ और लोग भी इस भ्रम का शिकार होंगे। Kya Sach Me Ab

यह भी पढ़ें

Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Padhein Aur Kya Bole PM

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Chunavi Hai Mausam

Hawai Udane Hongi Sasti, Janiye Kise Milegi Chhoot Aur Kise Nahi, Padhein Poori Khabar

Canine ParvoVirus Kya Hai , Aur Kya Hain Iske Lakshan Aur Upay , Kyun Badh Rha Hai Iska Qaher

Google

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel

Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine, pm modi ne lagwai corona vaccine samchar in hindi, prdhanmantri corona vaccine samachar in hindi,pm modi corona vaccine news in hindi, modi vaccine samachar in hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री द्वारा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लिए जाने की प्रशंसा की। हर्षवर्धन ने कहा जहां तक इम्यून पावर की बात है मैं शुरुआत से कहता रहा हूं भारत की दोनों वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा वह हमेशा हमें बताते हैं आपको उदाहरण बनना होगा।जब 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ तब प्रधानमंत्री ने सबसे पहले की खुराक ली और लोगों से भी वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi

देश को कोरोना महामारी से मुक्त बनाने में अपना योगदान दें
Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi

‌प्रधानमंत्री द्वारा वैक्सीन लगवाना लोगों के लिए संदेश है कि वैक्सीन सुरक्षित है और हमें टीका लगाकर भारत को इस महामारी से मुक्त बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। प्रधानमंत्री के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन में वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाएं खत्म हो जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनता के बीच वैक्सीनेशन को लेकर फैली हुई गलतफहमी को खत्म करने पर जोर दिया।

वैक्सीनेशन से न हटें पीछे
Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवा कर देश को स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी तरह की झिझक और गलत सूचनाओं के आधार पर हमें वैक्सीनेशन से पीछे नहीं हटना चाहिए ।वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है जबकि इसे वैज्ञानिक तौर पर सटीक बताया गया है। Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi

हो सकती है मामूली अस्वस्थता

वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इससे सुजल या बुखार जैसी मामूली अस्वस्थता होने के लक्षण नजर आ सकते हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के चांस काफी कम है और टीका लेने वाले किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की कोई खबर नहीं आई है लगने के 4 या 10 दिन के बाद किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो आप इसे वैक्सीनेशन के असर से नहीं जोड़ सकते। हर मौत की वैज्ञानिक अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए। Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi

यह भी पढ़ें

Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Padhein Aur Kya Bole PM

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Chunavi Hai Mausam

Hawai Udane Hongi Sasti, Janiye Kise Milegi Chhoot Aur Kise Nahi, Padhein Poori Khabar

Canine ParvoVirus Kya Hai , Aur Kya Hain Iske Lakshan Aur Upay , Kyun Badh Rha Hai Iska Qaher

Google

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

PM Modi Bole Desh Me Krishi Kranti Ki Zarurat, Kisan Sirf Gehun Chawal Tak Na Rahein Seemit, Padhein Poori Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में बजट का कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार बढ़ते हुए कृषि उत्पादन के बीच, 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फिर फूड प्रोसेसिंग क्रांति की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमें कृषि के हर सेक्टर में हर खाद्यान्न, फल, सब्जी, मत्स्य सभी में प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान देना है। इसके लिए जरूरी है कि किसानों को अपने गांवों के पास ही स्टोरेज की आधुनिक सुविधा मिले। PM Modi Bole Desh

कृषि-उद्योग कलस्टर की संख्या बढ़ानी होगी

खेत से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने की व्यवस्था सुधारनी ही होगी।कृषि-उद्योग कलस्टर की संख्या बढ़ानी होगी प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में आगे कहा कि हमें देश के कृषि क्षेत्र का, प्रोसेस्ड फूड के वैश्विक मार्केट में विस्तार करना ही होगा। हमें गांव के पास ही कृषि-उद्योग कलस्टर की संख्या बढ़ानी ही होगी ताकि गांव के लोगों को गांव में ही खेती से जुड़े रोजगार मिल सकें। PM Modi Bole Desh

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने कृषि उद्योग को मदद करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की योजनाएं और पीएलआई स्कीम निकाली। इसके अलावा खाने और बनाने को तैयार समुद्री खाना और दूसरे खाने की चीजों का प्रचार किया।

रेल के लिए सभी फलों और सब्जियों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
PM Modi Bole Desh

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत किसान रेल के लिए सभी फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। किसान रेल भी आज देश के कोल्ड स्टोरेज नेटवर्क का सशक्त माध्यम बनी है।बजट संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेती से जुड़ा एक और अहम पहलू सॉइल टेस्टिंग का है। बीते सालों में केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं। अब हमें देश में सॉइल हेल्थ कार्ड की टेस्टिंग की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचानी है। PM Modi Bole Desh

कोरोना के कारण मोठे अनाज की बढ़ी मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को लेकर ज्यादातर योगदान सार्वजनिक क्षेत्र का ही है। अब समय आ गया है कि इसमें प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़े। PM Modi Bole Desh

हमें अब किसानों को ऐसे विकल्प देने हैं जिसमें वो गेहूं-चावल उगाने तक ही सीमित न रहे।पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोटे अनाज के लिए भारत की एक बड़ी जमीन बहुत उपयोगी है। मोटे अनाज की मांग पहले ही दुनिया में बहुत अधिक थी, अब कोरोना के बाद ये इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में बहुत प्रसिद्ध हो चुका है।

किसानो को करना होगा प्रोत्साहित
PM Modi Bole Desh

मोदी बोले किसानों को प्रोत्साहित कराना भी फूड इंडस्ट्री की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसके अलावा वो बोल्व की हमारे यहां कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग लंबे समय से किसी न किसी रूप में की जा रही है। हमारा प्रयास ये होना चाहिए की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग सिर्फ व्यापार बनकर ही न रहे।

बल्कि उस जमीन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी हम ज़रूर निभाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि किसानों को ऋण, बीज और बाजार, खाद ये किसान की प्राथमिक जरूरत है, जो उसे समय पर चाहिए। बीते वर्षों में किसान क्रेडिट कार्ड छोटे से छोटे किसानों तक, पशुपालकों से लेकर मछुआरों तक इसका दायरा बढ़ाया है। PM Modi Bole Desh

यह भी पढ़ें

Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Padhein Aur Kya Bole PM

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Chunavi Hai Mausam

Hawai Udane Hongi Sasti, Janiye Kise Milegi Chhoot Aur Kise Nahi, Padhein Poori Khabar

Canine ParvoVirus Kya Hai , Aur Kya Hain Iske Lakshan Aur Upay , Kyun Badh Rha Hai Iska Qaher

Google

Grih Mantri Pahunche Pudducherry , Congress Par Jamkar Saadha Nishana

Grih Mantri Pahunche Pudducherry , Congress Par Jamkar Saadha Nishana , Amit shah rally in pudducherry news hindi, amit shah pudducherry samachar in hindi,

केंद्रीय गृह मंत्री ने पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने और चुनाव का बिगुल बजाने के लिए कराईकल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यहां भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।

राहुल पर साधा निशाना

अपने संबोधन में गृह मंत्री कांग्रेस पर काफी हमलावर रुख अपनाए हुए नजर आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस नेता ‘छुट्टी’ पर थे और राजग ने 2019 में ही इसका गठन कर दिया था। Grih Mantri Pahunche Pudducherry

आगे गृहमंत्री ने कहा मैं पुडुचेरी की जनता से पूछना चाहता हूं जिस पार्टी के नेता 4 टर्म से लोकसभा में हैं उनको यह मालूम नहीं कि 2 साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है । वह पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कैसे कर सकती है? जिससे इतनी महत्वपूर्ण बात नहीं पता।

मोदी सरकार ने पुडुचेरी 2,0000 करोड रुपए दिए

जिसे यह नहीं पता कि मत्स्य पालन के महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की खामियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने 2,0000 करोड रुपए का बजट दिया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे पुडुचेरी को मिलने वाला है। आगे गृहमंत्री ने कहां में अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि अगले चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। यह पुडुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है। Grih Mantri Pahunche Pudducherry

महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने लंबे समय तक किया निवास
Grih Mantri Pahunche Pudducherry

यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे की जीवन यात्रा इस स्थान से आगे बढ़ाया।

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुडुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने। इसके लिए प्रधानमंत्री ने कई प्रयास किए प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए 115 से ज्यादा योजनाएं भेज कर राज्य के स्वर्गीय विकास के लिए कदम बढ़ाए लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने ही नहीं दिया। Grih Mantri Pahunche Pudducherry

बिखर रही कांग्रेस
Grih Mantri Pahunche Pudducherry

आगे गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उसकी सरकार को यहां गिराया जिस पर मैं कहना चाहूंगा कि आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में झूठ बोले। ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया । इतने सारे बड़े-बड़े नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में नहीं बल्कि पूरे देश में बिखरती दिख रही है। Grih Mantri Pahunche Pudducherry

यह भी पढ़ें
Grih Mantri Pahunche Pudducherry

Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Padhein Aur Kya Bole PM

Tamilnadu Vidhansabha Chunav Date Ki Hui Ghoshna, Jaaniye Kab se Hain Chunav Aur Kaisa Chunavi Hai Mausam

Hawai Udane Hongi Sasti, Janiye Kise Milegi Chhoot Aur Kise Nahi, Padhein Poori Khabar

Canine ParvoVirus Kya Hai , Aur Kya Hain Iske Lakshan Aur Upay , Kyun Badh Rha Hai Iska Qaher

Google