Action Me Biden kya Karenge Bhartiyon Ke Liye, Jaaniye Poori Khabar,joe Biden shapath news in hindi,joe biden news hindi, america news president hindi news,
अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन सत्ता संभालते ही पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं। बुधवार के दिन राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद उन्होंने 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को पलट दिया है।
इस बीच बाइडन ने प्रवासियों को राहत देने वाले एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इसका फायदा 1.1 करोड़ प्रवासियों को मिलेगा। जिसमे से लगभग पांच लाख भारतीय हैं। Action Me Biden
जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले आव्रजन प्रणाली को पूरी तरह से बदलने की शुरुआत करी है । उन्होंने अपने आदेशों के तहत कई ऐसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं जो ट्रंप की विवादास्पद आव्रजन नीतियों को बदलने वाले हैं।
उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध किया है कि वे 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को स्थायी दर्जा दें और उन्हें नागरिकता देने का रास्ता बनाने के लिए कानून बनाएं। एक अनुमान के अनुसार इसमें लगभग भारतीय मूल के पांच लाख लोग हैं जिनके पास वैध कानूनी दस्तावेज नहीं हैं।
बाइडन प्रशासन का आव्रजन विधेयक ट्रंप प्रशासन की कड़ी आव्रजन नीतियों के विपरीत रहेगा । विधेयक के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी बोले कि बाइडन के शपथ ग्रहण के बाद इस विधेयक को पेश किया जा सकता है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपती जो बाइडन ने ट्रंप की आव्रजन नीतियों को अमेरिकी मूल्यों पर ‘कठोर हमला’ करार दिया था जिससे इन इन 1.1 करोड़ अवैध लोगों पर अमेरिका से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा था।
किसने किया 1 . 1 करोड़ प्रवासियों को वैध बनाने का वादा Action Me Biden
सत्ता संभालने से पहले बाइडन ने कहा था कि वह इस ‘नुकसान की भरपाई करेंगे।’ बाइडन के विधेयक के , एक जनवरी 2021 तक अमेरिका में किसी कानूनी दर्जे के बिना रह रहे लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी और यदि वे टैक्स (कर) जमा करते हैं
और अन्य बुनियादी अनिवार्यताएं पूरी करते हैं, तो उनके लिए पांच साल के अस्थायी कानूनी दर्जे का मार्ग प्रशस्त होगा या उन्हें ग्रीन कार्ड दिया जाएगा। इसके बाद वे नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अमेरिका की सत्ता संभालने से पहले बाइडन बोले थे कि वह इस ‘नुकसान की भरपाई करेंगे।’ बाइडन के विधेयक के अनुसार, एक जनवरी 2021 तक अमेरिका में जो भी लोग बिना किसी कानूनी दर्जे के रह रहे है उन लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी और यदि वे टैक्स (कर) जमा करते हैं और अन्य बुनियादी अनिवार्यताएं पूरी करते हैं, तो उनके लिए पांच साल के अस्थायी कानूनी दर्जे का मार्ग प्रशस्त होगा या उन्हें ग्रीन कार्ड दिया जाएगा। इसके बाद वे नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। Action Me Biden
Corona Vaccine Side Effects Ke Kya Hai Lakshan , Jaaniye Poori Khabar,corona vaccine side effect news in hindi,corona vaccine side effect symptoms, corona vaccine ke side effects kya kya hai,
पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से नौ करोड़ 54 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोगो की जान जा चुकी है । कई देशों में इस वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं,
जिसमें भारत समेत ब्रिटेन, अमेरिका और इस्रायल जैसे देश शामिल हैं। हालांकि कई जगहों पर वैक्सीन के साइड-इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। इस्रायल से तो वैक्सीन के साइड-इफेक्ट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, यहां टीका लेने के बाद 13 लोग फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में इसके मामले अधिक भी हो सकते हैं।
Image Source And Credit istock
रिपोर्ट के मुताबिक इस्रायल में डॉक्टर अब यह विचार कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी भी जाए या नहीं। हालांकि मंत्रालय ने डॉक्टरों से आग्रह किया है कि अस्थायी पक्षाघात दूर होने पर दूसरी खुराक वाले लोगों को टीका लगाएं।
दरअसल, आपको बता दें की इस्रायल ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में अपने यहां टीकाकरण अभियान शुरू किया था और तब से डॉक्टर यहां 60 वर्ष की आयु के लगभग 72 फीसदी लोगों को टीका लगा भी चुके हैं। Corona Vaccine Side Effects
Image Source And Credit istock
मीडिया रिपोर्ट्स के मद्देनज़र , इस्रायल में कोरोना का टीका लेने वाले एक व्यक्ति ने बताया है की ‘कम से कम 28 घंटों तक मैं फेशियल पैरालिसिस (चेहरे का पक्षाघात) के साथ ही घूमता रहा। मैं यह नहीं कह सकता कि यह पूरी तरह से बाद में चला गया या ख़तम हो गया , लेकिन इसके अलावा मुझे और कोई दर्द नहीं था, सिवाय एक मामूली दर्द के, जहां इंजेक्शन लगाया गया था।
Image Source And Credit istock
कुछ दिन पहले ब्रिटेन में इसी तरह का केस सामने आया था , जिसमें एक व्यक्ति को फाइजर की वैक्सीन दी गई थी और उसके बाद उसे फेशियल पैरालिसिस (आधे चेहरे का लकवा) हो गया था। हालांकि पिछली रिपोर्टों के हिसाब से , कुछ दिनों में उसकी हालत ठीक भी हो गई थी। Corona Vaccine Side Effects
Image Source And Credit istock
हाल ही में नॉर्वे देश में भी कोरोना वैक्सीन का गंभीर साइड-इफेक्ट देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से , यहां टीका लेने के तुरंत ही कुछ समय पक्ष्यांत ही 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 23 लोगों की मौत हो गई।
नॉर्वे के अधिकारियों का कहना है की कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनमें एमआरएन वैक्सीन के सामान्य साइड-इफेक्ट विकसित हुए थे।
Image Source And Credit Twitter.com/CannonFernandes
Tandav Webseries Vivadon Me Kyun Hai Kya Hai Poora Mamla Jaanein Poori Khabar,tandav webseries news in hindi, tandav webseries controversy,tandav web series ban news khabar , tandav webseries samachar,
किसने बनाई है ये वेबसीरीस
अली अब्बास जफर के निर्देशन की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ (15 जनवरी) को रिलीज हुई थी ।यह वेब सीरीज रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक समूह बन गया है जो इसे पसंद नहीं कर रहा है। इस वेब सीरीज में एक दृश्य है जिसमें अभिनेता जीशान अय्युब एक हास्य नाटक के दौरान सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं। जिसे लोग नापसंद कर रहे हैं।
यह वेब सीरीज छातत्रों के आंदोलन की बात करती है। किसानों की जमीन छीने जाने की सियासी साजिशों की बात करती है। इसके साथ साथ ये सीरीज वामपंथ और दक्षिणपंथ के तमाम भेद खोलने की कोशिश करती हुई भी दिखती है। सीरीज को पूरा देखने के बाद लोग इसमें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के किरदारों की गालियों पर मुंह बना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को जीशान अय्युब के एक दृश्य पर भी आपत्ति है।
किस वजह से मचा है बवाल Tandav Webseries Vivadon Me
जिस दृश्य पर बवाल मचा हुआ है, उसमें दिखाया गया है कि जवाहर लाल यूनीवर्सिटी जैसी दिखती विवेकानंद यूनीवर्सिटी में वामपंथी छात्रों और दक्षिणपंथी छात्रों के गुटों की राजनीति शुरू हो रही है। तांडव वेबसीरीस के दृश्य में नारद बना कलाकार दक्षिणपंथी नेता को श्रीराम से जोड़ते हुए उसके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ने की बात करता है तो जीशान का किरदार कहता हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ और यह दृश्य पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि इसी बीच नाटक के दौरान पीसीआर में बैठे एक मुस्लिम छात्र नेता को पुलिस उठाकर ले जाती है और शिवा उसे बचाने के लिए थाने में छात्रों की पूरी फौज को लेकर पहुंच जाता है।
और आपको बता दें की अब सोशल मीडिया पर यूजर्स सीरीज के इस दृश्य को साझा करते हुए इसे लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। एक सोशल मीडिया के यूजर ने से साझा करते हुए लिखा है की तांडव वेबसीरीज के डायरेक्टर ‘अली अब्बास हैं और वो इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े नमक गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।’ इसके साथ साथ कई यूजर्स इसे भगवान ‘शिव’ का अपमान भी बता रहे हैं। Tandav Webseries Vivadon Me
और वहीं इस वेब सीरीज के एक अन्य सीन को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है। इस सीन में डीनो मोरिया संधाय मृदुल से बोलते हैं की ‘जब एक छोटी जाति वाला आदमी एक ऊंची जाति वाली औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।’ इस सीन पर आपत्ति जताते हुए कुछ यूजर्स ने इसे हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा बताया हैं तो कई लोग इसका बचाव भी करते नज़र आए हैं।
वेबसीरीज़ की कास्टिंग क्या है
बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज एक पॉलीटिकल ड्रामा है। इससे पहले अली अब्बास जफर ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। Tandav Webseries Vivadon Me
Kya Bole Kisan Hema Malini Ke Bayan Par, Jaanein Poori Khabar, } kisan on hema malini,hema malini and kisan news,hema malini on kisan bill kisan and hema mailnie latest news in hindi
उत्तर प्रदेश के मथुरा से किसानों ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को न्योता भेजा है। किसानों ने हेमा मालिनी को पंजाब बुलाया है।आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी वजह से किसान संगठनों ने हेमा मालिनी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। Kya Bole Kisan Hema Malini
बता दें की पंजाब के एक किसान संगठन ने हेमा मालिनी को न्योता दिया है। इस किसान संगठन ने हेमा मालिनी को पत्र भी भेजा है, इस पत्र में कहा गया है कि वह पंजाब आएं और यहां के किसानों को केंद्रीय कृषि कानूनों के फायदे के बारे में बताये । पंजाब के किसान संगठन कांधी किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से भेजे गए पत्र में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को पंजाब आने को कहा गया उन्हें पंजाब आने का न्योता दिया गया है। Kya Bole Kisan Hema Malini
क्या लिखा है पत्र में
किसान संगठन ने पत्र में लिखा है कि पंजाब के किसान आपसे मिलना चाहते हैं। इसके लिए आपको यहां आना होगा और किसानों को केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के फायदे बताने होंगे। पत्र में लिखा गया है कि हेमा मालिनी के पंजाब आने के टिकट और फाइव स्टार होटल का एक सप्ताह का खर्च भी संगठन वहन करेगा।
क्या बयान दिया था हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन पर
भूपिंदर सिंह जो किसान संगठन के अध्यक्ष है और उपाध्यक्ष जरनैली सिंह ने कहा कि पंजाब में हेमा मालिनी को भाभी के समान सम्मान दिया जाता है। भाभी मां के समान होती है। आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन के बारे में बोली थी कि किसान यह नहीं जानते कि उन्हें क्या चाहिए, उनके पास कोई एजेंडा नहीं है, वे सिर्फ विपक्ष के बहकावे में आ रहे हैं।
जैसा की आप जानते ही होंगे की हेमा मालिनी के पति अभिनेता धर्मेंद्र लुधियाना के सहनेवाल के रहने वाले हैं। पठानकोट में धर्मेंद्र का फार्म हाउस भी है। अक्सर वे अपने खेतों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वहीं उनके बेटे सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा के सांसद भी हैं। Kya Bole Kisan Hema Malini
Trump Ne Hataya Yatra Pratibandh To Biden Ne Phir Se Lagayie Rok, Jaanein Poori Khabar,Joe Biden On corona virus update news, joe biden vs trump on air tour news hindi
अमेरिका में सोमवार के दिन कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 24 मिलियन से ज्यादा हो गई। इसके बाद भी निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, ब्रिटेन, ब्राजील, आयरलैंड पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। ये आदेश 26 जनवरी से प्रभावी हो जाएंगे। इन प्रतिबंधों को कोरोना महामारी को देखते हुए लगाया था। हालांकि ट्रंप के आदेश के कुछ देर बाद ही निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि यात्रा प्रतिबंधों को नहीं हटाया जाएगा यह प्रतिबन्ध जारी रहेगा। Trump Ne Hataya Yatra Pratibandh
ट्रंप द्वारा जारी किए गए कार्यकारी आदेश के अनुसार, मैं डोनाल्ड ट्रंप संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों और अमेरिका के कानून के अनुसार, शेनगेन जोन में आने वाले 26 यूरोपिय देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाता हूं।
आदेश में ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील जैसे देशों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया गया है। इसमें कहा गया है कि इन देशो से यात्रा अब अमेरिका के हितों के लिए हानिकारक नहीं हैं। यह आदेश 26 जनवरी से रात के 12 बजकर एक मिनट से प्रभावी हो जाएगा। हालांकि जो बाइडन की प्रेस सेक्रेटरी ने इसका विरोध किया है।Trump Ne Hataya Yatra Pratibandh
क्या बोले जो बिडेन Trump Ne Hataya Yatra Pratibandh
बाइडन की प्रेस सेक्रेटरी जिनका नाम जेन साकची है उन्होंने ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार , प्रशासन इन प्रतिबंधों को 26 जनवरी से हटाने का इरादा नहीं रखता है।
महामारी से हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं और पूरी दुनिया में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का समय नहीं है बल्की हम कोविड-19 के प्रसार को और कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के आसपास सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने की योजना बना रहे हैं।’Trump Ne Hataya Yatra Pratibandh
आपको बता दें कि ट्रंप बुधवार को अपना पद छोड़ देंगे। वहीं यह आदेश उनके कार्यकाल समाप्त होने के लगभग एक हफ्ते के बाद प्रभावी होगा। जिसपर बाइडन प्रशासन ने रोक लगाने का एलान कर दिया है।
पिछले हफ्ते, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के प्रमुख ने सभी हवाई यात्रियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में 26 जनवरी से प्रवेश करने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट या संक्रमण से रिकवरी का प्रमाण पेश करने की आवश्यकता वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।
WHO Aur Cheen Ki laparwahi Ne Lee Lakhon Jaanein Roki Ja Sakti Thi Tabahi Jaanein Poori khabar,corona virus update,
चीन के वुहान शहर से निकलकर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा ला दी लाखों लोगों की जानें गई तो वही करोड़ों जिंदगियां बर्बाद हो गई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है,WHO Aur Cheen
जिसमें चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की लापरवाही के चलते दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस।
एक स्वतंत्र पैनल (इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैन्डेमिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पॉन्स) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की अगर चीन चाहता तो कोरोना वायरस को महामारी का रूप लेने से रोक सकता था, लेकिन उसने समय रहते वायरस को काबू नहीं किया। WHO Aur Cheen
इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। वैश्विक महामारी की जांच करने वाले इस स्वतंत्र समूह ने निष्कर्ष निकाला है कि जब चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था,
तब डब्ल्यूएचओ और बीजिंग तेजी से काम कर सकते थे। परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन दोनों की लापरवाही के कारन ही दुनियाभर में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया।
कब आया कोरोना का पहला मामला WHO Aur Cheen
स्वतंत्र पैनल ने महामारी संबंधी तैयारियों और प्रतिक्रिया पर अपनी दूसरी रिपोर्ट क है उसके मुताबिक , महामारी प्रकोप के प्रारंभिक चरण के क्रोनोलॉजी का मूल्यांकन इस बात की ओर इशारा करता है कि कोरोना महामारी के शुरुआती संकेतों के बाद अधिक तेजी से काम करने की आवश्यकता थी।
बता दें कि 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। चीन जब तक इस खतरनाक वायरस को अपनी सीमाओं तक सीमित रखता, इससे पहले ही यह वैश्विक महामारी बन गई और इससे करीब 20 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई और कई देशो की अर्थव्यवस्थाओं को बहुत नुकसान भी पहुंचा ।
पैनल ने WHO की भी गिनाइ कमियां
पैनल ने कहा कि यह स्पष्ट दिखा है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को जनवरी के महीने में ही चीन में स्थानीय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अधिक बलपूर्वक लागू किया जा सकता था।
इस पैनल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी आलोचना करि है। पैनल ने आलोचना करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने 22 जनवरी, 2020 तक अपनी आपातकालीन समिति को भी इस कोरोना महामारी संकट की सूचना नहीं दी और न ही कोई बैठक बुलाई।
समिति नोवल कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में भी समय से पहले घोषित करने में असफल रही थी।
पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि समिति जनवरी के तीसरे सप्ताह तक क्यों नहीं मिली है और और यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा पर सहमत क्यों नहीं हो पाई?
जब से कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया में छाया है तब से ही इसके जवाबी कार्रवाई में ढीलापन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की आलोचना निरन्तर हो रही है। महामारी को आपदा घोषित करने और फेस मास्क को अनिवार्य करने में देरी से उठाए गए कदमों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की आजतक आलोचना हो रही है। अमेरिकी की ओर से की गई आलोचना के बारे में तो सभी को मालूम है।
किसने लगाए थे चीन और डब्ल्यूएचओ पर आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कोरोना महामारी को लेकर चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के प्रति सख्त रुख अपनाया था। डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) को चीन का कठपुतली तक कह दिया था और डब्ल्यूएचओ को अमेरिका की तरफ से जो आर्थिक मदद दी जाती थी उसे भी बंद कर दिया था।
America Kya Dene Ja Raha Hai Bharat Ko Kyun Chintit Hua Cheen }} India vs China latest update ,america selling weapons to india for china war,china vs india and america news hindi,
चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच और राष्ट्रपति जिनपिंग के उकसाने वाले बयान के बाद भारत सरकार ने नौसेना को और मजबूत करने की तैयारी को शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारत और अमेरिका के बीच 3800 करोड़ (3800 Crores) का एक समझौता हुआ है जिसके तहत अमेरिका भारतीय नौसेना को तीन बेहद घातक कैलिबर बंदूकें देगा।
कैलिबर बंदूकों के मिलने से भारतीय नौसेना की ताकत पहले के मुक़ाबले और अधिक बढ़ जाएगी। भारत ने 127 एमएम की 11 मीडियम कैलिबर बंदूकों की खरीद के लिए अमेरिकी सरकार को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट इश्यू किया है।
कब मिलेंगी बंदूकें America Kya Dene Ja
जानकारी के हिसाब से एक बार अमेरिका में नई बंदूकों का उत्पादन शुरू हो जाए फिर वे दूसरों देशों में सप्लाई होने के लिए तैयार हो जाएंगी। भारतीय युद्धतोपों पर अमेरिकी नौसेना की बंदूकों को नए सिरे से बदला जाएगा। मध्यम कैलिबर बंदूकें भारतीय नौसेना में पहली बार उपलब्ध होंगी और पहले की बंदूकों की तुलना में ये बंदूके काफी अपग्रेड भी रहेंगी। America Kya Dene Ja
भारत और अमेरिका के नज़दीकी सम्बन्ध हुए विकसित America Kya Dene Ja
आपको बता दें कि पिछले चार सालों में भारतीय नौसेना ने अमेरिकी समकक्ष के साथ अपने नजदीकी संबंध को विकसित किया हैं, क्योंकि सैन्यबलों के लिए अधिकतर नए उपकरण अमेरिका से ही आ रहे हैं।
Aakhir Kyun Ruk Gaya Ram Mandir Niraman Ka Karya,Kya Hai Wajah Jaanein Poori Khabar,ram mandir nirman latest news in hindi,ram mandir hindi news
राम मंदिर की जमीन के नीचे 200 फीट तक बालू और सरयू का पानी, चार IIT सुझाएंगे उपाय
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बोले , ‘किसी ने कल्पना नहीं की थी कि भगवान का जहां गर्भगृह बना है, वहां जमीन खोखली है, ठोस नहीं है.’ Aakhir Kyun Ruk Gaya
क्या है राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय का कहना
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय का कहना है की किसी ने कल्पना भी नही की थी की भगवान राम का जहाँ का जहाँ गर्भगृह बना है वहां ज़मीन खोखली है ,ठोस है ही नहीं
लखनऊ: Ram mandir:अयोध्या में जिस जगह पर राम मंदिर (Ram mandir in Ayodhya) का निर्माण कार्य चल रहा था ,वहां उसके नीचे 200 फीट तक बालू मिल रहा है और गर्भगृह से थोड़ी सी दूरी पर ज़मीन के नीचे सरयू का प्रवाह भी मिला है,
इसकी वजह से मंदिर की नींव भरने का काम रोक दिया गया है गया है. अब देश के चार IIT सहित सात नामचीन रिसर्च संस्थानों से कहा गया है कि वे यह बताएं कि ऐसी बालू और पानी वाली जमीन में ऐसी नीव कैसे डाली जाये जो 1000 सालों तक चले। Aakhir Kyun Ruk Gaya
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर निर्माण के तहत एक ‘मेकशिफ्ट टेंपल’ बनाया गया है. गर्भगृह जहां था, वहां से मूर्ति को हटा दिया गया है क्योंकि उस जगह से मंदिर निर्माण शुरू होना है। यहां एक खूबसूरत सा पर्दा लगा दिया गया है जिस पर ‘जय श्रीराम’ लिखा हुआ है। Aakhir Kyun Ruk Gaya
क्या है पूरी खबर Aakhir Kyun Ruk Gaya
जहां पहले रामलला की मूर्तियां रखी हुई थीं, अब उस जगह को मंदिर के निर्माण कार्य के लिए समतल कर दिया गया है. यहां मंदिर की नींव डालने के लिए 200 फीट तक मिट्टी की जांच में पता लगा है
कि ज़मीन के नीचे भुरभुरी बालू है और मंदिर के गर्भगृह वाली जगह के पश्चिम में कुछ ही दूरी पर जमीन से नीचे सरयू नदी का प्रवाह है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है, की ‘किसी ने कल्पना नहीं की थी कि भगवान का जहां गर्भगृह बना है,
वहां जमीन खोखली है, ठोस नहीं है।’ सरयू नदी यूं तो जमीन पर नहीं बहती हुई दूसरी जगह पर नजर आती है, लेकिन उसकी धारा जमीन के नीचे भी वहां आ रही है जिसके पास मंदिर का गर्भगृह बना हुआ है.
श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की वेबसाइट पर भी इसका जिक्र किया गया है कि गर्भगृह के करीब पश्चिम में सरयू नदी का प्रवाह है. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बोले ,
की ‘ये लोग (इंजीनियर) चाहते थे कि ज़मीन के 100 फीट के नीचे से नींव उठाई जाए लेकिन 100 फीट के नीचे बालू और पानी मिला है जिससे यह कहा जा सकता है कि जो प्राचीन सरयू की धारा थी उस धारा का जल वहां मिला है इसलिए उस पर नींव उठाई नहीं जा सकती क्यूंकि अगर नीव उठायी जाएगी तो नीचे धंसने की आशंका है।
राममंदिर की नई डिजाइन के मद्देनज़र ,मंदिर अब पहले से अधिक बड़ा बनेगा, अब मंदिर, तीन मंजिल का होगा और हर मंजिल की उचाई 20 फीट की होगी।
जमीन से 16.5 फीट की उचाई पर फर्श होगा, लंबाई 360 फीट की रहेगी और चौड़ाई 335 फीट होगी। इसी तरह शिखर 161 फीट पर होगा. लाल पत्थरों से बनने वाले तीन मंजिल के इस मंदिर का जमीन पर अधिक भार रहेगा।
ट्रस्ट चाहता है कि यह मंदिर भूकंप के झटकों को झेल सके और 1000 साल तक चले इसलिए अब देश के सात नामी रिसर्च को यह काम सौंपा गया है कि ऐसी जमीन पर ये मंदिर कैसे बने? इसके लिए IIT दिल्ली, IIT मुंबई,IIT चेन्नई, IIT गुवाहाटी, CBRI रुड़की,लार्सन एंड ट्रुबो और टाटा के इंजीनियर भी इस पर रिसर्च कर रहे हैं।
क्या बोले राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास Aakhir Kyun Ruk Gaya
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बोले, ‘अच्छी तरह से विचार विमर्श करके जो किया जाता है, वह कभी भी गलत नहीं हो पाता इसलिए पूर्णतया सोच-विचार करके ही इस पर इंजीनियरों की राय ली जा रही है।’ अयोध्या, राम मंदिर का इंतजार कर रही है। इस नई अड़चन से लोग चिंतित तो हैं ही लेकिन उम्मीद है कि इंजीनियर जल्द ही इसका कोई समाधान निकाल लेंगे।
Xiaomi Mi 11 Smartphone Sirf 5 Minute Me 350000 Sale,Jaanein Poori Khabar,mi 11 smartphone news in hindi, xiaomi 11 smartphone selling news hindi
Xiaomi Mi 11 Smartphone Sirf 5 Minute Me 350000 Sale }} Xiaomi ने अभी हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही Xiaomi Mi 11 लोकप्रिय हो गया है। यह दावा फोन की बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं।
पहली सेल के सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही 3,50,000 लोगों ने Xiaomi Mi 11 को खरीद लिया है। बता दें कि xiaomi Mi 11 ही दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगाया गया है।
इसके अलावा फोन की डिस्प्ले E4 लाइट इमिटिंग मैटेरियल से बनी हुई है जिसकी ब्राइटनेस को लेकर 1,500 निट्स का दावा किया जा रहा है। Xiaomi Mi 11 की पहली सेल चीन (China) में एक जनवरी को हुई थी।
MyDrivers की दूसरी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महज़ सात घंटे की सेल में ही Xiaomi Mi 11 के 8,54,000 यूनिट्स बेचे गए हैं।
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की क्या है स्पेसिफिकेशन (Specification)
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है। इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (Resolution) 1440×3200 पिक्सल है।
डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ पंचहोल है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ के साथ मोशन एस्टिमेशन, मोशन कॉम्पेनसेशन (MEMC) भी सपोर्ट है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज, 12 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।
कैसा है Xiaomi Mi 11 का कैमरा Xiaomi Mi 11 Smartphone
अगर कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसकी पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी शामिल है।
दावा किया जा रहा है कि मेन लें आईफोन 12 के कैमरे के मुकाबले 3.7 गुणा बड़ा है। कैमरे से आप 8K रेसोल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। दूसरा कैमरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है।
आइये जानते हैं कैसी है Mi 11 की बैटरी
Xiaomi ने अपने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, , GPS/A-GPS, NFC,Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2 इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। Xiaomi Mi 11 Smartphone
फोन में Harman Kardon ऑडियो का स्टेरियो स्पीकर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।
फोन में 4600mAh की बैटरी है जो कि Mi TurboCharge 55W वायर चार्जिंग को और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हुआ है। फोन का वजन सिर्फ 194 ग्राम है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
क्या कीमत है Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब भारतीय 45,000 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
वहीं अगर बात करें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 48,300 भारतीय रुपये है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 52,800 भारतीय रुपये है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जायेगा ।
Vaccine Covishield Ko Manzoori Is Date se Hoga Teekakaran, Covishield vaccine approved news,Covishield corona vaccine new updates,Covishield vaccine news update news in hindi
Vaccine Covishield Ko Manzoori Is Date se Hoga Teekakaran }} नए साल 2021 में पूरे देश में दो जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राय रन से पहले ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी की तैयारी कर ली गई है।
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से कोविशील्ड को लेकर भारत में तमाम परीक्षण किए जा रहे थे। बहरहाल, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है Covishield vaccine approved news
कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ शुक्रवार को हुई सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति की बैठक में मंजूरी की बात को लेकर विचार-विमर्श के बाद यह सिफारिश की गई है।
इस वैक्सीन की सिफारिश के तहत ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी है। Covishield vaccine news update news in hindi
दरअसल, आपको बता दें की सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति ने कोविशील्ड को मंजूरी देने का अनुमोदन किया है अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) इस अनुमोदन पर विचार कर इसको अंतिम रूप से मंजूरी देने पर काम करेगा।
और अगर ऐसा होता है तो यह देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली पहली वैक्सीन बन जाएगी। साथ ही साथ आपको बता दें कि केंद्र सरकार टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए पहले से ही तैयारी में लगी हुई है।
image Source And Credit Pixabay
हालांकि इसी बीच सूत्रों का कहना है कि समिति की बैठक अभी जारी है। भारत बायोटेक का प्रजेंटेशन भी अभी चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के में , डीसीजीआई के समक्ष समिति उचित निर्णय लेकर अपनी सिफारिश करेगी।
इसके बाद डीसीजीआई का फैसला ही अंतिम फैसला रहेगा। आपको बता दें कि पिछले वर्ष देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद डीसीजीआई ने दवाओं को मंजूरी देने से जुड़े अपने नियमों में बदलाव करके इन्हें और भी सख्त कर दिया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक Vaccine Covishield Ko Manzoori
आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की।
बैठक इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस बैठक में वैक्सीन को आपात मंजूरी देने पर विचार होना था। बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल देने पर विचार किया गया।
image Source And Credit Pixabay
दिल्ली सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बोले कि पहले चरण में वैक्सीन लगाने की तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है।
जिन लोगों को पहले वैक्सीन देनी है उनकी सूची भी तैयार है। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीन का ड्राय रन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।
हर्षवर्धन ने दो जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन के ड्राय रन को लेकर बताया है ,की ‘स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची बना ली गई है और उसे कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा।
जिस तरीके से हम चुनावों के दौरान तैयारी करते हैं, उसी तरह हमें सभी मेडिकल टीमों के हर एक सदस्य को जिम्मेदारी से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।’
sambal yojna mp 2020, jan kalyan sambal yojna, mukhyamantri sambal yojna rajasthan, sambal yojna form pdf, mukhyamantri yuva sambal yojna issued on 11 june 2019,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा असंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिकों के विकास के लिए कई सारी योजनाओं का आरंभ हो रहा है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश सरकार ने आरंभ की है। Sambal Yojna
इस योजना का नाम है “मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना” (Mukhyamantri Kalyan Sambal Yojna)। हम आपको इस पोस्ट के ज़रिये इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। ,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
जैसे कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना क्या है? और इसका उद्देश्य क्या है , इससे क्या लाभ है लाभ है, सम्बल योजना की विशेषताएं, Sambal Yojna की पात्रता, Sambal Yojna mp
Sambal Yojna में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज़ तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
और इसके बारे में पूरी तरह से समझना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। ,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2020 में पंजीकरण कैसे करे?,
जय किसान फसल ऋण माफी योजना,
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना पंजीकरण स्तिथि देखने की प्रक्रिया,
नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं?,
पोर्टल पर अपना लॉगइन यूजरनेम पता करने की प्रक्रिया,
पोर्टल पर लॉगइन यूजर की जानकारी देखने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana
कई बार ऐसा होता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है। इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का आरंभ किया गया है। Sambal Yojna
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना (Sambal Yojna ) का आरंभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ही किया गया है। Sambal Yojna Card,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
इस योजना को जून 2019 में शुरू किया गया था। MP Naya Savera Scheme 2020 के अंतर्गत उन सभी ग़रीबों को जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं और साथ ही असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करी जाएगी।
यह सामाजिक सुरक्षा श्रमिकों को इन सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करके की जाएगी। इस योजना में कई संशोधन भी किए गए हैं और अब इस योजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना से बदलकर एमपी नया सवेरा योजना रख दिया गया है।Sambal Yojna Card,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
मध्य प्रदेश जन कल्याण योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के सभी लोगो को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचने के लिए लोगो को जनकल्याण संबल कार्ड उपलब्ध कराए गये थे ,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
अब प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिकों को एक नया सवेरा कार्ड उपलब्ध कराने का निश्चय किया गया है, जोकि उन्हें इससे पहले प्रदान किये गए संबल कार्ड के स्थान पर दिया जायेगा.|
इस नया सेवरा कार्ड को अब Adhaar Card से लिंक भी किया जायेगा और साथ ही साथ लाभार्थी के आधार कार्ड का नंबर भी उसमें दिया रहेगा | naya savera yojna
हालाँकि इस योजना में पुराने कार्ड को बदलने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि इस पुराने वाले कार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की फोटो लगी हुई है |जिसे इस कार्ड में से अब हटा दिया गया है | naya savera yojna
Madhya Pradesh Naya Savera Yojana 2020 की ज़रूरी बातें
योजना का पूरा व नया नाम }} मध्य प्रदेश नया सवेरा योजना
योजना का पुराना नाम } } मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना
योजना को कब शुरू किया गया }} सन 2018 में
योजना में संशोधन कब किया गया }} जून, 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा संबल योजना काे फिर से शुरू कर दिया गया है मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना को शुरू करते हुए कहा कि इस योजना से गरीबों को उनके जन्म के पहले और मृत्यु के बाद तक फायदा फायदा मिलता है। naya savera yojna,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि हम सभी और बल्कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है , ऐसे में लोगों को सहारा देने वाली संबल योजना गरीब लोगो और श्रमिकों के लिए लाभकारी साबित होगी |
Sambal Yojana Madhya Pradesh
संबल योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार 12वीं कक्षा में अधिकतम अंक लाने वाले 5000 छात्रों को 30 हज़ार रुपये का पुरस्कार के रूप में देगी। ,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
यह योजना इस लिए आरम्भ करि गयी है ताकि कम आय वाले परिवारों को मदद मिल सके |
योजना के तहत यदि राज्य की कोई गरीब महिला किसी शिशु को जन्म देती है तो उस महिला को जन्म देने से पहले 4 हजार रुपये और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे। ,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
मध्यप्रेदश से बाहर फंसे 1 लाख 5 हज़ार श्रमिकों के खाते में मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10 करोड़ 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। प्रत्येक मजदूर के खाते में 1 हज़ार रुपए भेजे गए हैं। naya savera yojna
आइये जानते हैं मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2020 के क्या क्या लाभ हैं
इस योजना के तहत राज्य के असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक , मज़दूर लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जाने वाले कार्ड के माध्यम से केंद्रीय और राज्य स्तर पर चलने वाली कुछ योजनाओं के लाभ प्राप्त होते हैं. जिसकी सूची नीचे दी गई है | naya savera yojna
छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन दिया जायेगा ,
गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा दी जाएगी , दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा , बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान किये जायेंगे ,
बिजली बिल माफ़ किया जाएगा, निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ भी शामिल है
अंत्येष्टि सहायता मिलेगी
इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिलेगा | इस योजना में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा | naya savera yojna
इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है | naya savera yojna इस योजना के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए योजना के लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा |
नयासवेरायोजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता ) (Eligibility)
लाभार्थी या आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए | आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का मोबाइल नंबर, ऐसे व्यक्ति जोकि मध्यप्रदेश के हैं और गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत करते हैं और उसके प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए,
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2020 में पंजीकरण कैसे करे?Sambal Yojna
सबसे पहले आवेदक को Jan Kalyan की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | naya savera yojna,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
इस होम पेज पर आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा |लॉगिन करने के लिए आपको ऊपर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | naya savera yojna,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे |इसके बाद “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार E KYC से करे” का विकल्प दिखाई देगा |
इस विकल्प पर क्लिक करे | फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड आदि को भरना होगा और इसके पश्चात् समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करे | इस तरह आपका आवेदक पूरा हो जायेगा | naya savera yojna
आईये जानते हैं मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना पंजीकरण स्तिथि देखने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। असधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर जाने के बाद आपको पंजीयन की स्थिति जांचने के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको 9 अंकों की समग्र आईडी डालकर सदस्य की जानकारी देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप पंजीकरण की स्थिति देख पाएंगे। naya savera yojna
नया सवेरा कार्ड कैसे बनवाएं? या कैसे बनवा सकते हैं नया सवेरा कार्ड Sambal Yojna
यदि राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए उन्हें अपने पुराने सम्बल कार्ड को बदल कर नया कार्ड बनवाना होगा | इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया से चलना होगा |
सबसे पहले लाभार्थी को अपने पुराने सम्बल कार्ड को ,आधार कार्ड तथा अन्य सभी दस्तावेज़ों को लेकर राज्य के किसी भी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन में जाना है | Sambal Yojna
और फिर आपको वहां के सम्बंधित अधिकारी को अपना सम्बल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा |इसके पश्सचात सम्बंधित अधिकारी द्वारा आधार कार्ड के साथ ही आपके मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से आपकी सभी जानकारी की जाँच करी जाएगी | naya savera yojna इसके बाद यह देखा जाएगा कि आपके आधार कार्ड में आपकी जो भी जानकारी दी हुई हैं, वह आपके संबल कार्ड में दी हुई जानकारी से हुबहू वैसी ही मिलती है या नहीं | naya savera yojna
यदि उसमे जानकरी हूबहू नही मिल रही है तो आपको नया सवेरा कार्ड दिया जायेगा या नहीं इसका अधिकार जाँच करने वाले उस सक्षम अधिकारी को ही होगा | naya savera yojna
और यदि सभी जानकारी सही निकलती है तो फिर लाभार्थियों के पुराने कार्ड जमा करके उसके बदले उन्हें उसी दिन नया कार्ड डे दिया जायेगा | Sambal Yojna,sambal card,naya savera mp,sambal yojna portal,sambal yojna kya hai
संबल योजना पोर्टल पर अपना लॉगइन यूजरनेम कैसे पता करें
सबसे पहले आपको जन कल्याण संबल योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा। Sambal Yojna इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको पोर्टल पर अपना “यूजरनेम पता करें” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। Sambal Yojna इस पेज में आपको अपने जिले तथा निकाय का चयन करके “रिपोर्ट देखें” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। Sambal Yojna इस तरह से आप पोर्टल पर अपना यूजरनेम पता कर सकते हैं।
पोर्टल पर लॉगइन यूज़र की जानकारी कैसे देखें
पोर्टल पर लॉगइन यूज़र की जानकारी कैसे देखें
इसके लिए सबसे पहले आपको जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। होम पेज पर आपको पोर्टल पर “लॉगइन यूजर की जानकारी देखे” इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपना नाम डालकर गेट यूजर लिस्ट (Get User List) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगइन यूजर की जानकारी देख सकते हैं । Sambal Yojna
सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों और पुलिस इन दोनों ही लोगों के बीच शुक्रवार सुबह से सिंघु बॉर्डर पर संघर्ष जारी रहा। दोपहर दो बजे आस पास स्थिति ज्यादा बिगड़ गईथी और पुलिस ने करीब 40 राउंड आंसू गैस के गोले दागे थे।
इस बीच किसान संगठन और दिल्ली पुलिस निरंतर ही धरनास्थल को लेकर बात कर रहे थे जिसके बाद यह तय हुआ कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।
अब पुलिस किसानों को लेकर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली मेट्रो ने एहतियात के तौर पर छह मेट्रो स्टेशनों से आने और जाने की सुविधा बंद कर दी है। (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )
छात्र नही दे सके शिक्षा
किसान आंदोलन के वजह से बंद किए गए रास्तों के कारण आज कई जगह पर आम लोगों को परेशानि उठानी पड़ी और कॉलेजों के छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं।
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाले अधिकतर मार्गों को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिये जाने के बाद शुक्रवार को शहर में अहम रास्तों पर वाहनों का जाम लग गया।
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया है कि इस प्रदर्शन की वजह से ढांसा और झाड़ौदा कलां सीमाएं यातायात के लिए बंद कर दी गयीं हैं तथा यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा गया है।
उसने ट्वीट किया, की ‘टीकरी बार्डर को स्थानीय पुलिस ने यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। हरियाणा की तथा की और जाने वाला यातायात भी बंद कर दिया गया है।
सभी मोटर वाहनों को किसान संघर्ष समिति के प्रदर्शन की वजह से इस मार्ग से परहेज करने को कहा गया है ।’
हमारी सरकार बनने पर सभी ‘काले कृषि कानूनों’ को रद्द कर दिया जाएगा : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी उसी दिन इन ‘काले कानूनों’ को निरस्त कर दिया जाएगा।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए उनके साथ है उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बोलीं कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के संदर्भ में ‘एक देश, एक व्यवहार’ पर अमल करना चाहिए। (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )
स्टेडियम नहीं बनेंगे अस्थायी जेल ,दिल्ली सरकार ने पुलिस की मांग को नामंजूर किया
आपको बता दें की दिल्ली सरकार ने पुलिस की मांग ठुकराते हुए राजधानी के नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने से इनकार कर दिया है। इन अस्थाई जेलों में प्रदर्शनरत किसानों को रखा जाना था।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भी किसानों के आंदोलन के कारण लंबा जाम लग गया है। किसान सड़क घेरकर यमुना एक्सप्रेसवे पर बैठे हैं।
संजय सिंह ने केजरीवाल से की दिल्ली पुलिस की मांग ठुकराने की गुजारिश
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की जो मांग की थी उसे लेकर आप के कई नेता विरोध कर रहे हैं।
पहले राघव चड्ढा ने और अब संजय सिंह ने केजरीवाल से गुजारिश की है कि वह दिल्ली पुलिस की यह मांग ठुकरा दें। संजय सिंह ने ट्वीट किया,की ‘वाह मोदी जी क्या देश के अन्नदाता ने आपका पेट भरकर, वोट देकर इसी दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाया था कि आप उनके साथ जानवरों के जैसा व्यवहार करें।
मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि दिल्ली पुलिस की जेल बनाने की मांग ठुकरा दें ,और अन्नदाताओं का स्वागत करें।
किसानों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, और रखी ये तीन मांगें
योगेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली चलो आंदोलन के तहत राजधानी कूच कर रहे किसान ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। और खत में किसानों ने तीन मांगें करि हैं-
(1) } किसानों को बिना रोके टोक दिल्ली जाने दिया जाए। सभी बैरिकेड को हटाए जाएं, सड़कें खाली करे जाएं और हमें शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जानें दें
(2) } रामलीला मैदान या अन्य किसी स्थान को खाली कराकर किसानों को दिया जाए ताकि वो वहां पर वह प्रदर्शन कर सकें।
(3) } सरकार सभी किसान प्रतिनिधियों से तत्काल बात करें।
आंसू गैस के गोले दागने के बाद पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से 500 मीटर का क्षेत्र खाली करा लिया और कुछ समय तो किसान पीछे ही बैठकर प्रदर्शन करते रहे थे लेकिन बाद में किसान आगे आने लगे।
सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दाग रही पुलिस, किसान कर रहे डिफ्यूज
सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे थे । ऐसे में पहले से ही पानी की बाल्टियां लेकर तैयार किसानों ने आंसू गैस के गोले उठाकर पानी में डालकर डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस लगातार अपील कर रही है – बैरिकेड से पीछे रहें वरना करनी पड़ेगी कार्रवाई
सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों से पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि आप बैरिकेड से पीछे ही रहें और मूवमेंट न करें अगर आप हमारी बात नहीं सुनेंगे या नहीं मानेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिकरी बॉर्डर पर लगातार जारी है किसानों का संघर्ष
टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के तौर पर लगाए गए ट्रक को किसान अपने ट्रैक्टर के प्रयोग से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे हटाकर वह दिल्ली की ओर कूच करना चाह रहे हैं।
टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले और की पानी की बौछारें
दिल्ली की सीमाओं के साथ साथ नई दिल्ली जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। नई दिल्ली इलाके में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है।
सिंघु, टिकरी और बहादुरगढ़ बॉर्डर पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से सीमा सील कर दी गई है। पुलिस ने दिल्ली-बहादुरगढ़ हाईवे के टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आज सुबह हरियाणा में प्रदर्शन कर्व रहे किसानों से मिलने गए और उन्हें कंबल बांटें, लेकिन किसानों ने नाराज होकर उसे फेंक दिया और उन्हें भी वापस जाने को बोलै।
किसानों ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं लेना चाहते हैं।
छह मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार किये गए बंद
किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए डीएमआरसी ने ग्रीन लाइन पर स्थित एनसीआर के कुछ स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का एलान किया गया है।
डीएमआरसी ने बताया कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह,टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी, टिकरी कलां ,पंडित श्री राम शर्मा,और घेवरा मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार रहेंगे बंद। Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan
अमृतसर से एक और ट्रैक्टर रैली निकली
जैसा की आप जानते होंगे की हज़ारों की संख्या में जहां किसान पंजाब से दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं वहीं पंजाब से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी दिल्ली आने की तैयारी कर में लगी है।
कमेटी के लोग अमृतसर से ट्रैक्टर रैली निकालकर दिल्ली की ओर जाएंगे। एक किसान ने बताया है कि हमने एक महीने का खाने का सामान, बर्तन और पकाने के लिए गैस चूल्हा आदि सब अपनी ट्रॉली में रख लिया है और अब हम दिल्ली की ओर जा रहे हैं।
पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की मांगी अनुमति
Aarakshan Par Kya Aaya Supreme Court Ka Faisla,Kya Kaha Supreme Court Ne,supreme court ka aarakshan par faisla,kya aaya aarakshan par faisla,supreme court on aarakshan,aarakshan news in hindi
Aarakshan Par Kya Aaya Supreme Court Ka Faisla
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार के दिन ( यानि 18 दिसंबर) को जातिगत आरक्षण के मामले में अपना फैसला सुनाया है। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court ) ने कहा कि कोटा पॉलिसी का मतलब योग्यता को नकारना नहीं है और न ही इसका मकसद मेधावी उम्मीदवारों को नौकरी के अवसरों से वंचित रखना बिलकुल नहीं है, भले ही वे आरक्षित श्रेणी से ताल्लुक रखते हों। Aarakshan Par Kya Aaya Supreme
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति उदय ललित की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने आरक्षण के फायदे को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है।
अदालत ने कहा है की पद भरने के लिए आवेदकों की जाति की बजाय उनकी योग्यता पर ध्यान देना चाहिए तथा मेधावी उम्मीदवारों की मदद करनी चाहिए।साथ ही साथ किसी भी प्रतियोगिता में आवेदकों का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर ही होना चाहिए।
आरक्षण, ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज, इन दोनों ही तरीकों से पब्लिक सर्विसेज में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का तरीका है।आरक्षण को सामान्य श्रेणी के योग्य उम्मीदवार के लिए मौके खत्म करने वाले नियम की तरह बिलकुल भी नहीं देखना चाहिए।
यह बात सुप्रीम कोर्ट की अलग पीठ के न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट ने फैसले में टिप्पणी के तौर पर लिखी है।
जस्टिस भट ने लिखा कि अगर ऐसा करते हैं तो ऐसा करने से नतीजा जातिगत आरक्षण के रूप में सामने आएगा, जहां प्रत्येक सामाजिक श्रेणी आरक्षण के अपने दायरे में सीमित हो जाएगी और योग्यता नकार दी जाएगी।
सभी लोगों के लिए ओपन कैटिगरी होनी चाहिए। इसमें सिर्फ एक ही शर्त होनी चाहिए कि आवेदक को अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिले, चाहे उसके पास किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ उपलब्ध हो।
गौरतलब है कि कई उच्च न्यायालय ( Supreme Court ) ने अपने फैसलों में माना है कि आरक्षित वर्ग से जुड़ा कोई उम्मीदवार अगर योग्य है तो सामान्य वर्ग में भी आवेदन कर सकता है। चाहे वह अनुसूचित वर्ग, अनुसूचित जनजाति या फिर अन्य पिछड़ा वर्ग का हो।
ऐसे में वह आरक्षित सीट को दूसरे उम्मीदवार के लिए छोड़ सकता है। हालांकि, विशेष वर्गों जैसे की स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, पूर्व सैनिक या एससी/ओबीसी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटें खाली रहती हैं।
उन पर सामान्य वर्ग के आवेदकों को मौका नहीं दिया जाता है। शासन के इस सिद्धांत और व्याख्या को शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है।
Mohan Bhagwat Paschim Bangal Pahunche Chunav Se Pehle Pakad Mazboot Krne Me Laga Sangh,mohana bhagwat bangal daura,mohan bhagwat bengol visits,mohan bhagwat west bengal visit news
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं क्यूंकी चुनाव से पहले भाजपा राज्य में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। Mohan Bhagwat Paschim Bangal
इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी आज से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। मोहन भागवत अपनी इस यात्रा के दौरान वो राज्य के युवाओं से मिलेंगे।
ये वह युवा होंगे जो विदेश से स्पेस रिसर्च, नासा, मैक्रोबायोलॉजी, मेडिकल साइंस आदि में उपलब्धियां हासिल करके वापस भारत लौटे हैं। Mohan Bhagwat Paschim Bangal
ये सभी युवा वही युवा हैं जो मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियाों में अपना योगदान दे रहे हैं।
बता दें कि मोहन भागवत की यात्रा शनिवार के दिन से ही शुरू हो चुकी है और उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल जायेंगे और वहां का दौरा करेंगे।
चुनाव से पहले इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्यूंकि भागवत की यात्रा गृह मंत्री की यात्रा से पहले हो रही है, इसलिए पश्चिम बंगाल में मोहन भागवत की इस यात्रा को काफी खास मन जा रहा है। Mohan Bhagwat Paschim Bangal
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे, तब उनके काफिले पर हमला भी हुआ था।
हालांकि जेपी नड्डा की गाड़ी बुलेटप्रुफ थी, तो उनको कोई चोट नहीं आई और इस घटना को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सर्कार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप भी लगाया। इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा क़दम उठाते हुए राज्य के डीजीपी व मुख्य सचिव को तलब किया है।
वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार को आगाह करते हुए आग से नहीं खेलने की चेतावनी भी दी है मगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है।
Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan Ka Shilanyas Kiya Delhi Me, delhi garvi gujarat bhavan,garvi gujarat bhavan news in hindi,gervi gujarat bhavan hindi news
गरवी गुजरात का नूतन ह्रदय: दिल्ली
पारंपरिक और सांस्कृतिक वास्तुकला का अनोखा मिश्रण
नई दिल्ली: वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली में भव्य इमारतों की एक विस्तृत श्रृंखला है। लेकिन पर्वतों में सुंदर और विशालता का जो स्थान हिमालय का है, वही स्थान दिल्ली में बने राज्यों के भवनों में गरवी गुजरात भवन का है। दिल्ली आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य रूप से गरवी गुजरात भवन को निहारना भी एक विशेष आकर्षण है। Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
भवन की कुछ ख़ास बातें
इस भवन के निर्माण में धौलपुर व आगरा पत्थरों का उपयोग किया गया है। आंतरिक रूप से ग्रेनाइट और संगमरमर के व्यापक उपयोग के साथ लाल कोटा पत्थर से निर्मित ‘गरवी गुजरात’ भवन दिल्ली के सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित सरकारी इमारतों में से एक है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पारंपरिक स्थापत्य शैली का शानदार मिश्रण है। 7066 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस भवन के निर्माण में भावना का भी महत्त्वपूर्ण योगदान है। यहां की एक एक चीज़ चुन चुन कर लायी गयी है और उसकी जगह भी बड़ी सोच समझकर तय की गयी है। Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
यहाँ से गुज़रने वाले लोग रुक कर निहारते हैं इसे
लुटियन दिल्ली में अकबर रोड पर बने इस इमारत की सुंदरता और भव्यता को कई बार बाइक रोककर लोगों को निहारते और बखान करते देखा जा सकता है। जैसे जैसे सूरज ढलने लगता है वैसे वैसे गरवी गुजरात की यह इमारत रोशनी से सराबोर होने लगती है। देर शाम रोशनी में नहाया यह भवन और अधिक चमकने लगता है। सिटी टूर ऑपरेटर, अक्सर पर्यटकों को गुजरात राज्य के नए गेस्ट हाउस गरवी गुजरात भवन में लाकर पश्चिमी राज्य की समृद्ध कला और संस्कृति का अनुभव कराते हैं।
गरवी गुजरात भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन प्रशांत सिंह ने बताया कि “इस भवन की सुंदरता और भव्यता देखने आने वाले लोगों की संख्या को सीमित और संतुलित करने के लिए हमें कई लोगों से यहां आने के समय में परिवर्तन करने अनुरोध करना पड़ता है । इस भवन की निगरानी में 134 सीसीटीवी कैमरों के अलावा हर समय सुरक्षा दल मौजूद रहता है। किसी राज्य का दिल्ली में यह पहला भवन है, जो पहला पर्यावरण के सर्वथा अनुकूल है।
आइये जानते हैं इस भवन का कुछ इतिहास
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सितम्बर 2017 में इस भवन का शिलान्यास किया था। जबकि अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्धाटन किया। इस अत्याधुनिक भवन में 19 सूट, 59 अन्य रूम, बिजनेस हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, मीटिंग रूम, चार लाउंज, लाइब्रेरी, योगा सेन्टर, जिम्मेजियम, रेस्टोरेंट, ड़ाइनिंग हॉल सहित अन्य कई सुविधाएं हैं। Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
क्या कहना सूचना संयुक्त निदेशक नीलेश शुक्ला का
गुजरात सरकार के सूचना संयुक्त निदेशक नीलेश शुक्ला बताते हैं कि छह मंजिला इमारत में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनकी परिषद, निर्वाचित प्रतिनिधियों और राज्य के शीर्ष अधिकारियों के लिए पांच सितारा सुविधाओं से लैस एक शानदार गेस्ट हाउस भी है। दिलचस्प बात यह है कि इस भवन में केवल गुजरात के मंत्री, अधिकारी और राजनेता ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की सार्वजनिक हस्तियां भी छोटी यात्राओं के दौरान रहना पसंद करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि “कुछ महीने पहले टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने भी अपने दौरे के दौरान इस भवन के गेस्ट हाउस, सुविधाओं और उनके आतिथ्य की सराहना की थी।”
कैसा है भवन का डिज़ाइन Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
भवन के दो अलिंदों को गुजरात की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए डिजाइन किया गया है। अंदरूनी हिस्सों में प्रसिद्ध लिप्पन वर्क, कच्छ और वरली चित्रों से डांग के कारीगरों द्वारा महल की इमारत की दीवारों को चित्रित कराया गया है। साथ ही लकड़ी और पीतल की कलाकृतियों ने इस साज सज्जा में चार चांद लगाने का काम किया है। गुजराती कला को प्रदर्शित करती एक थीम से गरवी गुजरात के प्रत्येक मंजिल को विशेष रूप दिया गया है।
पहली अलिंद की छत पर एक विशाल झूमर और मोढ़ेरा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर की प्रतिकृति राजसी रूप देती है। वहीं ऊपर से देखने पर विशिष्ट कलाकृति फर्श को कालीन के रूप में दिखती है। दूसरी आलिंद के बीच में लकड़ी का एक बड़ा झूला है साथ यहां की विशिष्ट गुजरात कलाकृति इसे हवेली का रूप देती है। छठे तल तक एक बड़ा बगीचा, जिसमें छोटा तालाब मेहमानों को आनंदित करता है।
नीलेश शुक्ला बताते हैं गरवी गुजरात का रेस्तरां पूरी तरह से शाकाहारी है। जिसमें विशिष्ट प्रकार के गुजराती स्नैक्स और पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते हैं। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के समय कहा था कि गुजराती जब घर होते हैं तो जो खाना चाहते हैं खा सकते हैं, जब वे यात्रा करते हैं तो वे विशिष्ट गुजराती भोजन पसंद करते हैं। यह रेस्तरां उन लोगों की इस प्रकार की जरूरत को पूरा कर रहा है।
कैसा होगा असर Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली आने वाले पर्यटकों की लिस्ट में यह भवन अब मुख्य रूप से जगह लेने लगा है। यहां आपको गुजरात की गौरवशाली, पारंपरिक और सांस्कृतिक झलक देखेने को मिलती है। दिल्ली में अगर गुजरात को देखना है तो गरवी गुजरात में आपका स्वागत है।
“Related Post” Pradhanmantri Ne Garvi Gujarat Bhavan
Kartik Aryan Hindi News Is Shart Ke Sath Krenge Film Sign,kartik aryan latest film sign news in hindi,kartik aryan news rules for producers
कोरोना वायरस महामारी के चलते सिनेमाघरों के लिए बनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज करने से निर्माताओं का तो पैसा बन रहा है परन्तु इससे फिल्मी सुपरस्टार अपना आकर्षण खो रहे हैं। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, पहले ही इसको झेल चुके हैं । संजय दत्त और भूमि पेडनेकर को भी इसका नतीजा भुगतना पड़ा । लेकिन, इन सभी सितारों से हटके अभनेता कार्तिक आर्यन ने अपना एक अलग ही रुतबा तैयार किया है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने करार में एक शर्त जोड़ने का फैसला किया है कि उनकी फिल्म पहले थिएटर में ही रिलीज़ करी जाएगी।
मिली जानकारी के मद्देनज़र बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन ने यह तय किया है कि वह अपनी अगली हर फिल्म को साइन करने से पहले अपने करार में एक नियम जरूर जोड़ेंगे जिसमें यह रहेगा कि उनकी फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी बल्कि उनकी हर फिल्म को पहले थिएटर में ही निर्माता करना होगा और उसके बाद ही कार्तिक की कोई फिल्म ओटीटी तक जा पाएगी या ओटीटी पर रिलीज़ होगी। अपनी इस करार की शुरुआत उन्होंने राम माधवानी की फिल्म ‘धमाका’ से की है।
Gorakhpur:Behen Ko Kiya Baat Krne Se Mana To Yuvak Ne Kari Bhai Ki Hatya,gorakhpur brother murder case news in hindi,surjeet murder case in gorakhpur news in hindi,
उतार प्रदेश के गोरखपुर में एक भाई ने अपनी बहन को युवक से बात करने को मना किया तो मनबढ़ ने भाई की हत्या कर दी और हंसिए से उसका गुप्तांग भी काट दिया।
लड़की के भाई की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को गर्दन तक धंसा दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और महज 8 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Gorakhpur:Behen Ko Kiya
कहाँ मिला शव Gorakhpur:Behen Ko Kiya
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि रविवार की सुबह को सीकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही नाम के गांव में तालाब के अंदर एक औंधे मुंह लाश पड़ी हुई मिली।
लाश की शिनाख्त होने पर पता चला कि लाश पड़ोस के ही गांव अवरारूप में रहने वाले सुरजीत नमक युवक की है। इसके अलावा पुलिस को लाश के पास से डंडा और हसिया भी बरामद हुआ था ।
कब से लापता था युवक
मिली हुई जानकारी के मद्देनज़र , सुरजीत 5 दिसंबर की शाम को 6 बजे घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।
फिर सुरजीत के नाना ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। घरवालों के रिपोर्ट लिखाने के तुरंत बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाईऔर फिर इसके बाद सिकरी गंज के बारोही गांव में रहने वाले दीपेंद्र सिंह के ऊपर पुलिस को शक हुआ।
पड़ताल करने पर पता चला कि दीपेंद्र सुरजीत की बहन से 45 दिनों में 364 बार बात कर चुका है। पुलिस ने उसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया और इसके बाद जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करी तो उसने हत्या की बात कबूल की।
कब और कैसे मारा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मृतक सुरजीत की बहन से बातचीत करता था और जब इसके बारे में सुरजीत को पता चला, तो उसने अपनी बहन को दीपेंद्र से बात करने को मना कर दिया ।
इसी बात को लेकर दीपेंद्र नाराज़ हो गया और उसने सुरजीत को फोन कर घटनास्थल के पास बुलाया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
उसने बताया कि सुरजीत पर उसने पहले डंडे से हमला किया था, फिर उसके बाद हंसिए से उसका गुप्तांग काट भी दिया था जिससे सुरजीत की मौत हो गई।
Google Par Kabhi Na Karein Ye Cheezein Search Warna Ho Skti Hai Jail,google par kya seacrh nhi krna chaiye,google par kya search na krein,google par kya kya search nhi krna chaiye,
गूगल पर कभी न करें ये चीज़ें सर्च,वरना हो सकती है जेल
गूगल पर लोग कभी कभी ऐसी चीज़ें सर्च कर लेते है जिसके बाद वो गंभीर समस्या में फँस सकते है ,आइये आज आपको उन्ही कुछ चीज़ों के बारे में बतायेंगे जो आपको गूगल पर कभी भी सर्च नहीं करनी चाहिए।
आज के दौर में लोग किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि लोगों को भरोसा है और उन्हें लगता है कि गूगल पर उपलब्ध सभी जानकारी 100 प्रतिशत सही है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है की लोग जाने-अंजाने में कुछ ऐसी चीज़ों को सर्च कर लेते हैं, जिससे वह किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं या उन्हें जेल भी हो सकती है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि गूगल पर किन चीजों को सर्च नहीं करना चाहिए। तो आपको इसके बारे में आज विस्तार से बतायेंगे।
आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपको गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करनी है। तो आइए जानते हैं वो सभी बातें
बम बनाने का तरीका
आपको गूगल पर कभी भी बम बनाने का तरीका या पप्रोसेस सर्च नहीं करना चाहिए Google पर भूलकर भी बम बनाने का प्रोसेस या इससे जुड़ी किसी भी चीज को सर्च न करें। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि जैसे ही आप इस तरह की सर्च क्वीरीज़ या चीज़ों को गूगल पर सर्च करेंगे, तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रेस (Internet Protocol Address) सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाएगा। Google Par Kabhi Na Karein
इसके बाद कानूनी तौर पर यह संभव है कि सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं। या आपको जेल भी हो सकती है।
दवाइयों को न करें सर्च
अगर आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं या आपकी तबीयत खराब है और आप गूगल के उपयोग करके लक्षणों के आधार पर यह पता लगाना चाहते हैं कि आप कौन-सी बीमारी से संक्रमित हैं या आपको कौन सी बीमारी है।
और साथ ही अगर गूगल पर उस बीमारी से ठीक होने के लिए दवाइयां सर्च कर रहे हैं या गूगल पर ढूंढ रहे हैं , तो ऐसा बिलकुल भी न करें।
गलत दवाइयों के सेवन से आपकी तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है या बुरी तरह दवा का रिएक्शन होने से आपकी जान भी जा सकती है।
इसी लिए जब भी आपकी तबीयत खराब हो या आप स्वस्थ महसूस न कर रहें हों तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और उनसे सलाह लें या अपना इलाज करवाएं । Google Par Kabhi Na Karein
मोबाइल ऐप या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
हम और आप कभी-कभी गूगल से कुछ ऐसे ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउनलोडकर लेते हैं जो फिशिंग या फर्जी ऐप्स होते है ,और वो हमारे डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं तथा हमारी निजी जानकारी को चुरा सकते हैं।
ऐसे में सावधानी से गूगल से ऐप को डाउनलोड करें। किसी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
और अपनी डिवाइस और अपनी निजी जानकारी का धयान रखें की वो अप्प या सॉफ्टवेयर आपको नुकसान नहीं पहुंचाए यही नहीं, कभी-कभी सॉफ्टवेयर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए।Google Par Kabhi Na Karein
कस्टमर केयर का नंबर
हम जब कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे होते हैं और हमें उसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो हम सीधे ही कस्टमर केयर को कॉल करने की सोचते हैं।
हमें कई बार किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पता नहीं होता है, ऐसे में हम Google का इस्तेमाल करके उसकी मदद लेते हैं ,लेकिन क्या आपको पता है कि Google पर किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना नुकसानदेह हो सकता है।
आपको बता दें कि साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाले हैकर्स किसी भी कंपनी का फेक या फर्जी हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) Google Search में फ्लोट करते हैं। Google Par Kabhi Na Karein
ऐसे में जब आप उस नंबर पर कॉल करते है तो आपका नंबर हैकर्स के पास चला जाता है, जिसके बाद हैकर्स आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं, जिसमें SIM Swap जैसी घटनाएं भी शामिल हैं।
निजी ई-मेल आईडी गूगल पर सर्च न करें Google Par Kabhi Na Karein
गूगल पर अपनी निजी ई-मेल आईडी को सर्च न करें, ऐसा करने से आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है और हैकर्स आपकी निजी जानकारी भी चुरा सकते हैं। आप हैकर्स से बचने के लिए समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा काफी हद बढ़ जाती है।
Retired Adhikari Ne Naukrani Ko Mari Goli Raat Me Sath Chalne Se Kiya Tha Mana,rampur naukarni ko mari goli case,rampur adikari ne mari naukrani ko goli,retired officer shooted maid
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में एक नौकरानी ने रात में साथ चलने से इनकार कर दिया तो गुस्साए रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी ने सवेरे नौकरानी के घर जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके दौरान दौरान रिटायर्ड अधिकारी ने मृतका की बेटी को तमंचे की बट से प्रहार कर के घायल कर दिया।
दिव्यांग पति ने ऐसे बचाई परिजनों की जान
महिला के पति जोकि दिव्यांग है उन्हीने ने अपने कमरे के दरवाज़े को बंद कर के अपनी व अन्य परिजनों की जान बचाई। पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
स्वार थाना इलाके के छिद्दावाला गांव में जिला सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह जिनकी उम्र 64 साल है और वो रिटायर्ड थे। सोमपाल सिंह अपने घर में अकेले रहते हैं। उनकी पत्नी बेटे के साथ अपने मायके में रहती हैं।
सोमपाल सिंह ने खाना बनाने व घरेलू कार्य करने के लिए गांव की निवासी जगरेश सिंह की पत्नी हूरवती जो 40 वर्ष की हैं उनको को काम पर रखा था।
परिजनों का कहना है ,की शुक्रवार रात सोमपाल सिंह हूरवती के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे। इस पर परिजनों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई तो वह वहां से चले गए।
कहाँ पर मारी गोली Retired Adhikari Ne Naukrani
आरोपी पर आरोप है कि शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे सोमपाल सिंह फिर से महिला के घर आए और बाहर खड़ी हूरवती से गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे थे। Retired Adhikari Ne Naukrani
महिला के विरोध करने पर सोमपाल सिंह कुछ देर के बाद हाथ में तमंचा लेकर पहुंचे और हूरवती के सिर पर गोली मार दी। हूरवती की 14 वर्षीय बेटी को भी तमंचे की बट से प्रहार कर के घायल कर दिया।
इसके बाद घर के अंदर जाकर तमंचा भरने लगे। यह देख मृतका हूरवती के पति ने कमरा बंद कर अपनी व अन्य परिजनों की बचाई जान।
गोलियों की आवाज़ सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। कुछ देर बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखते हैं कि महिला का शव खून से लथपथ हुआ पड़ा था। Retired Adhikari Ne Naukrani
तमंचे के साथ किया गिरफ्तार Retired Adhikari Ne Naukrani
मौके पर मौजूद रहे परिजनों में चीख पुकार मची हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल आर.एस बघेल, सीओ धर्म सिंह मार्छाल, मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कर आरोपी की तलाश करी बाद में पुलिस ने हत्यारोपी सोमपाल सिंह को जंगल से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी लेकर कोतवाली में हत्यारोपी से भी पूछताछ करी है ।
मृतका के पति जगरेश सिंह ने अधिकारी सोमपाल सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Ansari Bole Ayodhya Vivad Khatm Hua Ab Kala Ya Vijay Diwas Na Manaye,babri masjid news hindi,ayodhya vivad news in hindi,ayodhya news hindi,ayodhya securoty news in hindi,ayodhya babri news hindi
अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपील करी है कि अब सुप्रीम कोर्ट में बाबरी विध्वंस का ख़त्म हो चुका है। मस्जिद और मंदिर दोनों ही का निर्माण हो रहा है, इसीलिये अब लोगों को विकास की ही बात करनी चाहिए।
किसी के बहकावे में न आएं। न तो काला दिवस मनाएँ और न ही विजय दिवस मनाएं। अंसारी बोले कि जरूरी है कि हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे जिससे कि देश मजबूत होगा।
6 दिसंबर को लेकर रविवार के दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है।अयोध्या में प्रवेश करने के मार्ग,उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार,नयाघाट बंधा तिराहा रामघाट चौराहा, बूथ नंबर-4, मोहबरा तिराहा समेत अन्य कई स्थानों पर आने जाने वालों की तलाशी ली गई। Ansari Bole Ayodhya Vivad
संदिग्धों की आईडी चेक करी गई और जरूरत पड़ने पर उसकी तस्दीक भी करी गई। धर्मकांटा, कटरा, टेढ़ी बाजार, समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। Ansari Bole Ayodhya Vivad
वहीं, शनिवार देर शाम पुलिस द्वारा अयोध्या व आसपास के स्थित होटल,गेस्ट हाउस,धर्मशालाओं आदि की भी जांच करी गई, इस दौरान वहां ठहरे बाहरी लोगों की आईडी को भी चेक किया गया। श्रीरामजन्मभूमि परिसर को जाने वाले मार्ग पर स्थित बैरियरों पर सुरक्षाकर्मी सतर्क भी रहे।
अयोध्या पुलिस द्वारा पीएसी, आरएएफ व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया गया।
सभी खुफिया एजेंसियां शहर के हर संदिग्धों पर नजर रखे हुए है , एंटी सेबोटाज टीम, बम व डॉग स्कवॉयड द्वारा परिसर के आसपास क्षेत्रो में सर्च अभियान चलाकर तलाशी भी ली गई है।
Gehlol Kya Bole Shah Ko Gehlol Comment On Amit Shah,Jaanei Kya Hai Poora Maamla,gehlol kya bole amit shah ko,amit shah vs gehlol,gehlol comment on amit shah,ghrih mantri par sharm aati hai gehlol
क्या है मामला Gehlol Kya Bole Shah
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार के दिन भाजपा पर साधा निशाना। गहलोल बोले की बीजेपी ने राजस्थान में सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया।
अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के बाद हमारे विधायकों ने मुझे बताया कि उन्हें गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को देखकर शर्म आती है। एक वक़्त था जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे और अब वो हैं।Gehlol Kya Bole Shah
दिल्ली से आता है पैसा Gehlol Kya Bole Shah
गहलोत बोले कि, भाजपा आश्वासन दे रही थी कि उन्होंने अलग-अलग पांच सरकारों को गिरा दिया है और यह छठी सरकार होगी। भाजपा इस तरह की साजिश कर रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने आज सिरोही जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो बोले कि बीजेपी ने पूरे देश में भवन बनाए हैं, उनके लिए दिल्ली से पैसा आता है।
India VS Australia Ka 2nd T20 Match Date Kab Hoga Agla Match ,Jaanein Poori Khabar,ind vs aus 2nd match date,india vs australia next 2nd 2020 T20 match date,ausvind match 2020 match updates india vs australia,india vs australia 1st t20,india vs australia t20,india vs australia t20 highlights,india vs australia t20 series 2020,ind vs aus t20,ind vs aus 1st t20,ind vs aus,india vs australia 2nd t20,india vs australia live,india vs australia 1st t20 2020,india vs australia t20 match 2020,india vs australia 2nd t20 match,india vs australia t20 match playing 11,india vs australia 1st t20 match preview,india vs australia first t20 match both team squad,india vs australia 2020
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज़ का दूसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम बेहद संतुलित और मजबूत नज़र आ रही है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के भी कई खिलाड़ी घायल है, बल्की खुद कप्तान आरोन फिंच के भी खेलने पर संदेह हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम पिछली छह टी-20 सीरीज से अजेय है तो आखिरी पांच श्रृंखलाओं में उसे जीत मिली। विश्व कप के तुरंत बाद भारत ने यूएसए जाकर वेस्टइंडीज को 3-0 से हरया था।
सितंबर में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी की क्रिकेट टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, उसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बहुत बुरी तरह हराया है।
लगातार 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच ( जिसमे से एक रद्द, और दो टाई) से अजेय भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टी-20 में 165 रन का लक्ष्य साधकर सीरीज में बराबरी हासिल करी थी और फिर अंतिम मैच जीतकर 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली थी।
कैसी रहेगी भारतीय टीम
केएल राहुल और शिखर धवन के रूप में भारत के पास मजबूत सलामी जोड़ी है। अपने जन्मदिन के अगले ही दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर धवन देशवासियों को रिटर्न गिफ्ट देना चाहेंगे।
पहले टी-20 मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया था, मगर रनगति को बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे। तीसरे क्रम पर भारत के पास विराट कोहली के जैसा धुरन्दर बल्लेबाज है।
पहले टी-20 में मनीष पांडेय को आज़माया गया था। पूरी वन-डे सीरीज से बाहर बैठने वाला यह खिलाड़ी जल्दी ही आउट हो गया था, उनकी जगह पर अगर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
अच्छी लय में चल रहे हार्दिक पांड्या से फिर बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी। पिछले मैच के हीरो जडेजा हैम्सट्रिंग के कारण से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
बावजूद इसके वाशिंगटन सुंदर के रूप में स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंड विकल्प मौजूद हैं। सुंदर ने पिछले मैच में काफी ज़बरदस्त गेंदबाजी की थी।
बतौर कनकशन सबस्टीट्यूट टीम को पहला टी-20 मैच दिलाने वाले युजवेंद्र चहल की वापसी भी पक्की है। जडेजा की जगह पर स्क्वॉड में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ-साथ उनके बल्ले से भी कमाल देखा जा सकता हैं।
आखिरी वन-डे में उन्होंने सबसे अधिक विकेट लिये थे। ऐसे में पिछले मैच में महंगे साबित हुए शमी को टीम से निकाला भी जा सकता है।
डेब्यू में तीन विकेट लेने वाले टी नटराजन पर सभी की निगाहें होंगी। रविवार के दिन से ही अभ्यास मैच भी खेला जाना है, ऐसे में टेस्ट सीरीज को देखते हुए जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की बजाय इंडिया ‘ए’ का हिस्सा हो सकते हैं।
कैसी होगी ऑस्ट्रलियाई टीम India VS Australia Ka 2nd T20 Match
डेविड वार्नर के टीम में न होने से कमजोर नज़र आ रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को डार्सी शॉर्ट ने ही पहले टी-20 में संभालने का काम किया था।
दूसरी छोर पर कप्तान आरोन फिंच भी अच्छी ही बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी अपने कूल्हे की चोट से परेशान हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनकी मौजूदा हालात पर अभी अपडेट का इंतजार है।
अगर वह टीम से बाहर होते हैं तो एलेक्स कैरी की मध्यक्रम में जगह बन सकती है। वन-डे सीरीज में दो शतक ठोकने वाले स्टीव स्मिथ और अच्छी फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सेवल का भी बल्ला सिडनी में चलता है।
मोजेज हेनरिक्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास एक अनुभवी ऑलराउंडर है। विकेटकीपर मैथ्यू वेड के ऊपर निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदरी रहेगी। नाथन लियोन को चोटिल एश्टन एगर की जगह पर टी-20 टीम में जगह मिली है।
ऐसे में यह बिलकुल तय माना जा रहा है कि यह अनुभवी स्पिनर एडम जंपा का साथ देंगे और युवा स्पिनर मिचेल स्वैप्सन को हो सकता है बहार बैठना पड़े । जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क की पेस जोड़ी पिछले मैच में अपना असर नहीं छोड़ पाई थी। अंत में उन्होंने खूब रन भी लुटाए थे।
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है India VS Australia Ka 2nd T20 Match
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari,corona virus vsccine news updates in hindi,corona virus vaccine latest news in hindi,corona virus vaccine approve news in hindi
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai } कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को एक ही खबर का सबसे ज्यादा इंतजार है। और वो खबर है इस खतरनाक कोरोना महामारी के वैक्सीन की।
हमारे वैज्ञानिक भी यह वैक्सीन विकसित करने में दिन-रात एक किये हुए हैं और यही वजह है की आए दिन हमें किसी न किसी नई वैक्सीन की जानकारी मिलती ही रहती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की कितनी वैक्सीन पर काम चल रहा है और यह काम कहां तक पहुंचा है।
कहाँ तक पहुँचा है वैक्सीन का काम
41 सशक्त वैक्सीन ऐसी हैं जिनका पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल का कार्य चल रहा है। इनका वैक्सीनों का ट्रायल लोगों के छोटे समूहों पर किया जा रहा है।
17 सशक्त वैक्सीन दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में हैं। इन सभी वैक्सीनों का ट्रायल पहले चरण के मुकाबले ज्यादा लोगों को समूहों पर हो रहा है।
13 वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। इन सभी सशक्त वैक्सीनों का ट्रायल पहले और दूसरे चरण के मुकाबले बड़े समूहों पर किया जा रहा है।
7 कोरोना की वैक्सीन ऐसी हैं जो अपने क्लिनिकल ट्रायल के चौथे चरण में भी हैं। इन सभी सशक्त वैक्सीनों को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है या मिलने वाली है।
कौन कौन सी वैक्सीनों को आपातकाल की मंज़ूरी मिल गयी है India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai
आपको बता दें की वैक्सीन की दौड़ में कुछ कंपनियां आगे चल रही हैं, और स्थिति को पर नज़र रखते हुए इन वैक्सीनों में से कुछ को आपात इस्तेमाल की अनुमति भी दे दी गई है।
ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन चूका है जिसने कोरोना के खिलाफ किसी वैक्सीन के आपात उपयोग की इजाज़त दे दी है। ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक नमक दवा कंपनी की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
और आपको बता दें की फाइजर ने अमेरिका में भी वैक्सीन के आपात इसरेमाल के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा मॉडर्ना की वैक्सीन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित की जा रही वैक्सीन को भी जल्द ही आपात अनुमति मिल सकती है।
भारत में कितनी और कौन-कौन सी वैक्सीनों पर चल रहा है काम
आपको बता दें की आईसीएमआर के अनुसार भारत में 4 वैक्सीनों पर प्रमुखता के साथ काम चल रहा है। इनमें एक ‘कोवैक्सीन’ जोकि स्वदेशी वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित करी है।
दूसरी वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ है जिसे एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है। भारत में आईसीएमआर और सीरम इंस्टीट्यूट इसका दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल करवा रहे हैं। India Me Corona Vaccine
अगर बात तीसरी वैक्सीन की करें तो वह ‘जायकोव-डी’ जायडस कैडिला की है, और इसके दूसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। और चौथी वैक्सीन रूस द्वारा विकसित वैक्सीन स्पुतनिक वी है।
भारत में इसके दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल डॉ. रेड्डीज लैब के साथ चलाया जा रहा है।
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की क्या है स्थिति
अगर अभी तक की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 करोड़ 56 लाख 21 हजार 627(6,56,21,627) मामले सामने आ चुके हैं। और 15 लाख 13 हजार 798 लोगों की जान जा चुकी है। India Me Corona Vaccine
इसके अलावा चार करोड़, 54 लाख 57 हजार 461 (4,54,57,461) लोग इससे संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में अभी भी कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 86 लाख 50 हजार 368 (1,86,50,368) मामले हैं।
कुल 14 करोड़ से अधिक मामलों के साथ अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित देश है।
“Related Post” India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai