Saturday, September 7, 2024
HomeदेशBangaal Me Bhari Suraksha Ke Beech Honge Chunav, Chunav Ayog Ne Shuru...

Bangaal Me Bhari Suraksha Ke Beech Honge Chunav, Chunav Ayog Ne Shuru Ki Tayyari

Bangaal Me Bhari Suraksha Ke Beech Honge Chunav , west bengal election samachar in hindi west bengal chunav news in hindi, west bengal election news hindi,bangaal samachar

पश्चिम बंगाल में चुनाव के मद्देनजर सियासी रण तैयार हो गया है। सभी पार्टियां अपने अंतिम दांवपेच खेलने के प्रयास में लगी हुई है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से तो जैसे बंगाल की राजनीति प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है।

जहां एक और बंगाल की शेरनी कही जाने वाली ममता बनर्जी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सत्ता बना रही भाजपा है। लेकिन इस दौड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं कांग्रेस भी चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर रही है। Bangaal Me Bhari Suraksha

चुनाव आयोग ने अब चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।

बाकी राज्यों के मुकाबले बंगाल मे जादा सुरक्षा

8 चरणों के चुनाव के दौरान 820 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच राज्यों में बंगाल में सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। बंगाल में चुनाव के दौरान कोई हिंसक झड़प ना हो और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके इसके लिए बंगाल में ही सबसे ज्यादा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है।

बंगाल के मुकाबले केरल , तमिल नाडु, पुडुचेरी और असम में सुरक्षा कम है चुनाव के चलते बंगाल में उच्चतम प्रबंध किए गए हैं ।पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 25 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की योजना बनाई गई है । राज्य में अराजकता को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ मास्टर प्लान तैयार किए हैं। Bangaal Me Bhari Suraksha

बंगाल के विभिन्न भागो में सुरक्षाबल है तैनात
Bangaal Me Bhari Suraksha

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रहे और नियमों का उल्लंघन में अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की कंपनियों को स्टेशन के आधार पर चुनाव संपन्न कराने के लिए भेजा जाएगा। चुनाव के पहले चरण के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।

295 सीएपीएफ की कंपनियां बंगाल के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। बंगाल में कुल 125 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी है बची 170 कंपनियों को 8 मार्च को भेजा जाएगा। Bangaal Me Bhari Suraksha

यह भी पढ़ें
Bangaal Me Bhari Suraksha

Tamilnadu Me 31 March Tak Badha Lockdown , Corona Ke Badhte Maamlon Ke Karan Sarkar Ne Liya Faisla

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Poorv CM Farooq Abdullah Ko Supreme Court Se Mili Rahat , Dhaara 370 Ke Mamle Me Daayar Yachika Hui Kharij

Bhajpa Sansad Ke Bete Ne Saale Se Khud Par Chalwai Goli, Kya Hai Poora Maamla

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments