Sunday, October 12, 2025
Home Blog Page 522

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu

Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , mamta vs shubhendu nandigram news, mamta banerjee vs shubhendu adhikari in nandigram samachar , nandi gram me mamta aur shubhendu ki takkar ki ladai 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और टीएमसी की कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही है ममता बनर्जी भाजपा के हाथों अपनी सत्ता खोने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है चुनाव का प्रचार करने से लेकर मतदान के दिन भी ममता बनर्जी कड़ी मशक्कत करती हुई नजर आई। Nandigram Me Sthaniy Logon

 स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दे रही भाजपा – ममता

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मतदान केंद्रों का जायज़ा लिया इस दौरान उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बात करते हुए कहा भाजपा स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं

मैं सुबह से कैंपिंग कर रही हूं अब आपसे अपील करती हूं कि इस मामले पर नजर डालें ममता बनर्जी के मतदान केंद्रों पर जायजा लेने के दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। Nandigram Me Sthaniy Logon

ममता बनर्जी द्वारा इतनी कड़ी मशक्कत किए जाने से यह दिखलाता है कि बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव ममता बनर्जी के लिए कितने अहम हैं नंदीग्राम की सीट ममता बनर्जी के लिए अब इज्जत की बात बन गई है।

वोटर का अपमान कर रहीं ममता – शुभेंदु

ऐसे में ममता बनर्जी द्वारा जायजा लिए जाने पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा ममता बनर्जी पोलिंग बूथ पर जाकर बैठ गई है। यह उनका राजनीतिक दिवालियापन को दर्शाता है और वह नाटक कर रही है।उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है ममता बनर्जी वोटर का अपमान कर रही हैं।

ममता बनर्जी ने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ ही कहां मैं सभी को विक्ट्री साइन दिखा रही हूं और सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरी जीत होगी। Nandigram Me Sthaniy Logon

चुनाव आयोग और अमित शाह कृपया अपने गुंडों को नियंत्रित करें जो रैलियों में महिला पत्रकारों को घेर रहे हैं। मैं इस बात का खुलासा नहीं कर सकती मैंने ऑब्जर्वर से क्या चर्चा कि, यह गोपनीय हैं। मैंने इससे पहले ऐसा बुरा चुनाव नहीं देखा है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
Nandigram Me Sthaniy Logon

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Google

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein

AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , aimplb news ikrarnama for marriag , aimplb ne shadi ke liye naya ikrar nama kiya jaari , aimplb ne nikah ke liye naya fatwa jari kiya , muslim ki shadi ke liye naye rules niyam 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने निकाह का इकरारनामा जारी किया है । मुसलमानों के निकाह के इकरारनामे में बोर्ड द्वारा जारी किए गए कुछ बदलाव। कई मुसलमान संगठनों ने इन बदलावों का समर्थन किया है तो वहीं कुछ ने इसका विरोध प्रकट किया है। AIMPLB Ne Jaari Kiya

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने गलत रस्मो को खत्म करने के लिए अभियान शुरू किया है। यह अभियान 10 दिवसीय होगा। कमेटी की ओर से मस्जिदों में कार्यक्रम चलाया जाएगा जो।

शहर के 10 मस्जिदों में रोजाना आयोजित किया जाएगा। पूरे देश भर में एक साथ यह अभियान चलाया जाएगा। बोर्ड के 11 बिंदुओं वाले इकरारनामे में फिजूलखर्ची को रोकने के लिए बदलाव किए गए हैं।

किये गए बदलाव कुछ इस प्रकार हैं

वलीमा के दावत सादगी से की जाएगी

निकाह के बाद सुन्नत के मुताबिक बीवी से बेहतर सुलुक किया जाएगा

निकाह के वक्त का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए

निकाह की दावत सिर्फ शहर के बाहर के मेहमानों और घर वालों के लिए ही होगी
AIMPLB Ne Jaari Kiya

बरात की रसम को खत्म करने के लिए मस्जिदों में सादगी से निकाह पड़ा जाएगा

वलीमा में आतिशबाजी नाच गाना आयोजित नहीं किया जाएगा

गरीबों का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाएगा

निकाह में शिरकत करेंगे लेकिन निकाह के बाद की दावत से लोग बचेंगे

हल्दी की रसम और रतजगा से परहेज किया जाएगा

नौजवान लोग अपने निकाह को सादगी के साथ कम खर्चे में करेंगे

दहेज का विशेष तौर पर बहिष्कार किया जाएगा

निकाह में बेकार रस्म ओ रिवाज नहीं होंगे

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
AIMPLB Ne Jaari Kiya

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Google

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta

Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , mamta banerjee polling booths pahunchi , nandi gram ke polling booths par pahunchi mamta banerjee ,

नंदीग्राम- दूसरे चरण के चुनाव में नंदीग्राम एपिक सेंटर रहा| सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के मुख्य चुनावी एजेंट शेख सुफियान ने भाजपा चुनाव आयोग और केंद्रीय बल पर कई सारे संगीन आरोप लगाते रहे, Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth

जिसके लिए उन्होंने कहा कि तृणमूल की ओर से नंदीग्राम के गोकुल नगर बलरामपुर बयान समेत कई जगह पर भाजपा की ओर से आतंक फैलाने व तृणमूल कांग्रेस के चुनावी एजेंट को बूथ तक पहुंचने नहीं दे रहे हैं।

एक तरफ़ा हो रहा मतदान – ममता
Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth

इधर बयान के सात नंबर मतदान केंद्र को भाजपा की ओर से पूरी तरह लूट लिया गया ,टीएमसी के एजेंट को बूथ से निकाल दिया गया और एक तरफा मतदान किया जा रहा है

ममता बनर्जी पूरे दिन चुपचाप बैठे रहने के बाद करीब 1:30 बजे नंदीग्राम स्थितअपनी अस्थाई शिविर से निकलकर बयान के मतदान केंद्र पर पहुंचते ही उत्तेजना चरम पर हो गया भाजपा के लोगों ने ममता बनर्जी को लेकर जय श्री राम के नारे लगाए।

तो वहीं ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर सेंट्रल फोर्स यहां शुभेंदु के पक्ष में मतदान करा रहे हैं उनका यह भी कहना है कि वह इस घटना को लेकर हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराएगी|

इस घटना के बाद घटनास्थल में माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव आयुक्त के लोग पहुंचे ममता बनर्जी के साथ उनकी कुछ देर तक बातचीत हुई| बाद में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की चेष्टा में ममता बनर्जी को इस ग्रुप से निकालने के लिए रास्ता बनाया गया और दोनों पक्षों से बारी-बारी में बातचीत कर यहां से निकाल दिया गया| Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth

क्या बोले शुभेंदु अधिकारी

इधर इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी को एहसास हो गया कि वह हार रही है इसीलिए वह नाटक रचना करने की कोशिश कर रही है| शुभेंदु का कहना है कि पूरे नंदीग्राम में 355 वोटों में से 70 से 80 बूथों में तृणमूल कांग्रेस अपना चुनावी एजेंट नहीं दे पाए| उनका कहना है कि भाजपा के समर्थन वाले गांव में 9% से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है|

स्थानीय तृणमूल नेता रुकनुद्दीन का कहना है कि आसपास के लगभग 7 बूथों में भाजपा के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को मार कर निकाल दिया| Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth

ऐसे ही एक टीएमसी एजेंट मृणाल कांति जाना की मां का कहना है कि उसके लड़के को भी मारकर बूथ से निकाल दिया गया था। बाद में पुलिस और चुनाव आयुक्त के लोग उसे लेने आए थे लेकिन जान के डर से उसने जाना नहीं चाहा|

दूसरी ओर नंदीग्राम में शुभेंदु के गाड़ी पर भी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमला किया| सुबह से करीब 2:00 बजे तक ममता बनर्जी की ओर से चुनाव आयुक्त को लगभग63 शिकायत की गई है| ममता बनर्जी ने बताया कि एक भी शिकायत पर सही कार्रवाई नहीं हुई|

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें
Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Google

Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti Se Palti Sarkar , Padhein Kya Boli Sarkar

Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti Se Palti Sarkar , bachat yojna byaj news , sarkar ki yojna par ki katoti , yojna me byaj katoti , sarkar dwara nikali gayi yojna me biaaj biyaj katoti

बचत योजनाओं पर करने जा रही ब्याज कटौती के लिए सरकार पलटी
Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti

केंद्र सरकार को लेकर विपक्षी पार्टियां वैसे भी लगातार कई मुद्दों जैसे कृषि कानून, बढ़ती महंगाई को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने विपक्षियों को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका दे दिया है। bachat yojna byaj news

दरअसल हाल ही में सरकार ने ऐलान किया था कि फाइनेंशियल ईयर 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटा दी गई है। Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti

लेकिन इस फैसले के एलान के 24 घंटे के भीतर ही सरकार ने इसे वापस ले लिया है, जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि यह आदेश गलती से जारी हो गया था। अब ऐसे में सरकार के इस यूटर्न पर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर जोरदार हमला बोलना शुरू कर दिया है।

वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद विपक्ष ने जारी की अपनी प्रतिक्रियाएं
Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti

सरकार द्वारा जारी किए गए बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट किया और लिखा भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वही रहेगी, जो वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में थी। गलती से जारी हुआ आदेश वापस ले लिया गया है।
वित्त मंत्री द्वारा ट्वीट में गलती शब्द का इस्तेमाल करना सरकार पर भारी पड़ गया है, जिसको लेकर विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है। bachat yojna byaj news

वित्त मंत्री के इस ट्वीट और सरकार के इस फैसले पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि अगली तिमाही के लिए बचत योजनाओं पर ब्याज दरों का ऐलान एक नियमित चलन है। Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti

सरकार के 31 मार्च के रिलीज में कुछ भी गफलत में नहीं हुआ है, बीजेपी सरकार ने मध्यम वर्ग के ब्याज में कटौती कर एक और चोट पहुंचाने का निर्णय लिया था पकड़े जाने पर वित्त मंत्री ने इसे चूक बता दिया।

इस योजना में कई योजनाएं शामिल थी जोकि इस प्रकार है

सुकन्या समृद्धि योजना
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
किसान विकास पत्र

वहीं सरकार के इस फैसले और पलटा बाजी पर जानकारों का कहना है कि क्योंकि बैंकों की ब्याज और लोन दरें काफी घट गई है इसलिए यह कटौती होनी तय थी। bachat yojna byaj news

तो वही वित्त मंत्रालय के भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने बचत और एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है इसलिए बाकी ब्याज दरों को इसके अनुरूप लाना ही होगा। Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti

अब ऐसे में विपक्षी पार्टियों को केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को लेकर सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया है जो कि वह किसी भी तरह से हाथ से नहीं जाने देना चाह रहे हैं और जमकर सरकार पर इस विषय पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। bachat yojna byaj news

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Google

UP CM Yogi Adityanath Ne Keral Ke Kayamkulam Me Chunavi Sabha Ko Kiya Sambhodhit

UP CM Yogi Adityanath Ne Keral Ke Kayamkulam Me Chunavi Sabha Ko Kiya Sambhodhit , mukhyamnatri yogi adityanath rally in keral kayakulam , uttar pradesh cm mukhyamantri cm yogi chunav sabha in keral kayakulam ,  yogi chunavi sabha in keral kayakulam

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में चुनाव के मद्देनजर वहां पर एक जनसभा को संबोधित किया इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने वहां की रोड शो भी किए।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विपक्षी पार्टी पर काफी हमलावर रुख अपनाए हुए नजर आए। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों में आपस में घमासान युद्ध हुआ है भाजपा चुनावी अभियान को मजबूत करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार रही है। UP CM Yogi Adityanath

स्टार प्रचारक होने के कारण उतरे मैदान में

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ ने केरल के कायमकुलम में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया।

अपनी चुनावी सभा में केरल पर शासन करने वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ कांग्रेस व यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर भी हमला बोला। UP CM Yogi Adityanath

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा देश के सबसे समृद्ध राज्य में शामिल केरल को जिन बुलंदियों को छुना चाहिए था वह कहीं ना कहीं पिछड़ गया है।

इसका प्रमाण है कि कोविड प्रबंधन में केरल सरकार का विफल होना। एलडीए तथा यूडीएफ ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद भ्रष्टाचार और अराजकता को जन्म दिया इसी कारण यहां पर लंबे समय से जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ।

भाजपा विकास की सही राह दिखाने में सक्षम – योगी आदित्यनाथ
UP CM Yogi Adityanath

सिर्फ भाजपा ही भ्रष्टाचार, अराजकता तथा परिवारवाद मुक्त सरकार देकर जनता को विकास की सही राह दिखाने में सक्षम है भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद उसको पिछड़ा राज्य से विकास की राह पर दौड़ने वाला राज्य बनाया है । यह काम केरल में भी आसानी से संभव है।

भाजपा केरल में चुनाव जीतने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रही है। प्रधानमंत्री के केरल के दौरे के बाद अब योगी आदित्यनाथ भी केरल में भाजपा के पक्ष को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आ रहे हैं। UP CM Yogi Adityanath

भाजपा केरल में भी अपनी सत्ता बनाने के लिए काफी गंभीर और अग्रसर नजर आ रही है यही कारण है कि आए दिन भाजपा के नेता केरल में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ रोड शो कर रहे हैं।अपने संबोधन में भाजपा नेता विपक्षी पार्टियों पर काफी आक्रमक रुख अपनाए हुए नजर आते हैं।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Google

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , Padhein Kya Hai Mamla

Loktantra Bachane Ke Liye Milkar Ladein , Mamta Ne Vipaksh Ko Likhi Chitthi , mamta ne doosri partiyon ko likhi chitthi , mamta banerjee ne likhi chitthi , bangaal ki mukhyamantri mamta ne likhi chitthi , mamta ne rajnatik partiyon ko likhi chitthi

पश्चिम बंगाल की सियासत लगातार नए मोड़ ले रही हैं। शुरुआत विकास के मुद्दों से हुई और बंगाल की राजनीति पहली बार जाति-धर्म तक पहुंच गई। भाजपा नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो ध्रुवीकरण रोकने के लिए ममता बनर्जी ने मंच पर चंडी पाठ किया।

वहीं, प्रचार के आखिरी दिन (30 मार्च) ममता ने गोत्र का कार्ड खेला तो मतदान से एक दिन पहले (31 मार्च) विपक्षी दलों को खास चिट्ठी लिख दी। इसे दीदी का बड़ा दांव माना जा रहा है।

इस चिट्ठी में दीदी ने लिखा कि लोकतंत्र बचाने के लिए साथ मिलकर लड़ें। क्या है विपक्ष को लिखी इस चिट्ठी का मतलब, जानते हैं इस रिपोर्ट में…

दीदी का सबसे बड़ा दांव

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने भाजपा के सभी विरोधी दलों को एक चिट्ठी लिखी और एकजुट होने की अपील की। ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है, जब हमें लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए।’
ममता ने चिट्ठी में क्या लिखा?

ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मैं यह चिट्ठी उन सभी राजनीतिक पार्टियों को लिख रही हूं, जो भाजपा के खिलाफ हैं। मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिल्ली सरकार के खिलाफ पास हुआ एनसीटी बिल है, जो दोनों सदनों से पास हो गया।

केंद्र सरकार ने एक चुनी हुई सरकार की ताकत छीनकर उपराज्यपाल को दे दी। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया। जब भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से नहीं जीत सकी तो उसने उपराज्यपाल के जरिए शासन करने का तरीका ढूंढ निकाला।

जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां राज्यपाल भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह काम करते हैं। उन राज्यों में नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों को लगाया जाता है।

गैर भाजपा शासित राज्यों को केंद्र सरकार पैसे देने में आनाकानी करती है। मोदी सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को बेचना चाहती है। ये लोगों के साथ धोखा है।’

जानिये किन इन दलों को लिखी गई चिट्ठी 

ममता बनर्जी ने जिन राजनीतिक पार्टियों को चिट्ठी लिखी है, उनमें कांग्रेस (सोनिया गांधी), एनसीपी (शरद पवार), डीएमके (एमके स्टालिन), राजद (तेजस्वी यादव), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), आम आदमी पार्टी (अरविंद केजरीवाल), बीजेडी (नवीन पटनायक) और वाईएसआर कांग्रेस (जगन रेड्डी) शामिल हैं।

क्या है चिट्ठी लिखने की वजह

राजनीतिक जानकारों की मानें तो ममता बनर्जी की इस चिट्ठी के कई मायने हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी ने एक तरह से बंगाल में कांग्रेस को गठबंधन का न्योता दे दिया है। Loktantra Bachane Ke Liye

ऐसे में अटकलें लगने लगी हैं कि अगर चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो ममता बनर्जी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।

हालांकि, कांग्रेस ने ममता की धुर विरोधी माकपा से गठबंधन कर रखा है। ऐसे में राज्य का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, यह तो नतीजों से पता लगेगा, लेकिन इतना तय है कि बंगाल का सियासी घमासान काफी रोचक होगा।

यह भी पढ़ें
Loktantra Bachane Ke Liye

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

Google

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar ,Jaaniye Kya Kya Bole Shah

Asam Me Amit Shah Ne Congress Par Jamke Kiya Vaar , amit shah in assam , amit shah ne congress par kiya vaar , amit shah on congress

बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री ने असम की राजधानी दिसपुर में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा राहुल बाबा ने अपना घोषणापत्र बदरुद्दीन अजमल के अनुसार बनाया है। अजमल जैसे नेता के साथ क्या कांग्रेस घुसपैठ रोक सकती है? Asam Me Amit Shah

लड़ाई लगाना कांग्रेस का काम – शाह
Asam Me Amit Shah

आगे गृहमंत्री ने कहा अंदर ही अंदर लड़ाई लगाना उनका काम है। असम और बंगाल के लोगों के बीच झगड़ा लगाना, अप्पर ओर लोअर असम के बीच झगड़ा लगाना, बोडो और नॉन बोडो के बीच झगड़ा लगाना, ट्राईबल और नॉन ट्राईबल के बीच झगड़ा लगाना , यह झगड़ा लगाना राहुल बाबा की पार्टी की पहचान बन गई है। amit shah in assam

आगे गृहमंत्री ने अपनी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कामरूप जिला और हाजों के अंदर हमने 3,740 गरीबों के मकान बनाए हैं जिसमें 1200 से ज्यादा अल्पसंख्यक भाइयों के मकान हैं Asam Me Amit Shah

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1700 मकान बनाए गए हैं हमने वादा किया है कि असम और नॉर्थ ईस्ट के बैंबू को कागज में और दूसरे उत्पादों में परिवर्तित करके असम की जनता को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे असम के हर गांव में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी असम भारत का सपोर्ट है बने इसके लिए 2038 के एशियाई खेलों के लिए गुवाहाटी को तैयार करने का काम किया जा रहा है । amit shah in assam

असम का भारत में होने का गोपीनाथ को दिया श्रेय 

असम के कामरूप में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा असम भारत में है तो इसका एकमात्र कारण है गोपीनाथ बोर्दोलोई जी। Asam Me Amit Shah

अगर गोपनाथ जी ना होते तो आज असम भारत में ना होता आजकल राहुल बाबा असम में पर्यटन पर निकले हैं राहुल बाबा ने एक बात कही कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हो सकते हैं क्या?

भाजपा के और भी दिग्गज नेता अपनी पार्टी की चुनावी राज्यों में बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं इसी कड़ी में रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु के उदगमंदलम विधानसभा में रोड शो किया। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को 234 सीटों के लिए मतदान होना है।

क्या बोले नड्डा
Asam Me Amit Shah

पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा ने पुरसुराह में रोड शो किया। जिसके बाद गुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा जेपी नड्डा ने कहा बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है

महिलाओं के अपहरण के मामले बंगाल में सबसे आगे हैं ममता को बंगाल की मां बहन और बेटी की चिंता नहीं है घरेलू हिंसा के मामले में बंगाल सबसे आगे हैं ममता का जाना और भाजपा का आना तय है दीदी तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। Asam Me Amit Shah

जहां असम में एक और गृहमंत्री की गूंज सुनाई दे रही थी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ललकार सुनाई दे रही थी असम के काम रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा भाजपा रोजगार देने की कोशिश नहीं करती। amit shah in assam

युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती। उल्टा असम पर आक्रमण करती है। सीएए असम पर आक्रमण है। यह सिर्फ एक कानून नहीं है यह आपके जहाज भाषा भाईचारे पर आक्रमण है और इसलिए हम इसे रोक रहे हैं।

Written By : Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें
Asam Me Amit Shah

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

Google

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal, Nike Ne Kiya Muqadma , Padhein Poori Khabar

Shaitani Shoes Me Insaani Khoon Ka Hua Isetmaal , Nike Ne Kiya Muqadma , shaitani shoe me insan ka khoon , insan ke khoon se bana shaitani shoe , shitan shoe me hua insani khoon ka prayog istemaal , aadmi ke khoon blood se bana shaitan shoe , shitaani shoe me aadmi insaan ka khoon prayog kiya gaya

इस समय ब्रुकलिन की फुटवियर कंपनी MSCHF ने एक शैतान शूज नाम का जूता बनाने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी हुई हैं। दरअसल कंपनी द्वारा बनाए गए इस शैतान शूज पर मशहूर फुटवियर कंपनी नाइकी ने दावा किया है कि यह शैतान शूज को बनाने के लिए इंसान के खून का इस्तेमाल किया गया है इस दावे को ठोकने के साथ-साथ नायकी ने MSCHF के खिलाफ केस भी ठोक दिया है। Shaitani Shoes Me Insaani Khoon

शैतान शूज की ख़ास बातें

MSCHF कंपनी ने शैतान शूज को 29 मार्च को लांच किया। इन जूतों की सिर्फ 666 जोड़ियां ही बनाई गई हैं जिसकी कीमत $1018 रखी गई है भारतीय करेंसी के अनुसार 75000 रुपए है।

अपने नाम के कारण यह जूते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं माना जा रहा है यह जूते नाइकी एयर मैक्स 97 से प्रेरित होकर तैयार किए गए हैं। Shaitani Shoes Me Insaani Khoon

अमेरिकी कंपनी नाइकी ने MSCHF पर इन जूतों को तैयार किए जाने के लिए मुकदमा ठोका है यह जूते मशहूर रैपर लिल नास के साथ मिल कर तैयार किए गए हैं नाइकी का दावा है इन जूतों पर उसके लोगो swoosh चीन्ह का भी इस्तेमाल किया गया है और बिना इजाजत या साझीदारी के उसके लोगो को जूते पर लगा दिया गया।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा
Shaitani Shoes Me Insaani Khoon

सोशल मीडिया पर यह जूता काफी चर्चा में नजर आ रहा है लोगों द्वारा इस जूते को लेकर विभिन्न प्रकार के दावे किए जा रहे हैं किसी का कहना है इन जूतों पर क्रॉस का निशान उल्टा बना हुआ है।

इसके अलावा पेंटाग्राम यानी पंचकोल का भी निशान इन जूतों पर बना हुआ है काफी यूजर्स इसे ईश्वर के वचन का अपमान ही बता रहे हैं। इसमें इंसानी खून की बूंद का भी इस्तेमाल किया गया है।

इन सब दावों और मुकदमे के MSCHF कंपनी अपने ही बनाए हुए जूते को लेकर विवादों में फंस चुकी है इससे पहले भी कंपनी ने एक जीसस शूज लॉन्च किया था। Shaitani Shoes Me Insaani Khoon

जिस में भी काफी विवाद हुआ था उस वक्त कंपनी ने दावा किया था इन जूतों को बनाने में जॉर्डन नदी से लाया गया पवित्र जल भी इस्तेमाल किया गया है।

Written By : Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें
Shaitani Shoes Me Insaani Khoon

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

Google

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , Dekhein Kya Kiya Elaan

Corona Ke Badhte Mamlon Ke Maddenazar Dilli Sarkar Ka Bada Faisla , coronavirus updates in dill , corona virus delhi news , corona virus delhi samachar , dilli me corona cases , delhi me coronavirus

कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र मध्य प्रदेश आदि राज्यों की सरकारों के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी संक्रमण के मद्देनजर आदेश जारी किए हैं। Corona Ke Badhte Mamlon

दिल्ली में बीते 15 दिनों में मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 33 निजी अस्पताल में आईसीयू और सामान कोविड-19 वेट बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

सरकार ने क्या दिए आदेश
Corona Ke Badhte Mamlon

सरकार ने निजी अस्पतालों को आदेश देते हुए कहा वह अपने यहां 220 आईसीयू बेड और 838 सामान्य कोविड-19 बेड बढ़ाएं ।

ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के बाहर ना बन सके और शहर में कोविड-19 ना फैलाएं इसके लिए दिल्ली सरकार ने एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग प्रारंभ कर दी है दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की डेंडम टेस्टिंग की जाएगी। Corona Ke Badhte Mamlon

जो भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें अनिवार्य रूप से क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कुछ अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू बेड आरक्षित किए जा रहे हैं इससे बेड की उपलब्धता बेहतर होगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा चिंता की कोई बात नहीं है हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार हो रही वृद्धि 

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है इससे दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड भर चुके हैं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार सरकारी अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है आने वाले दिनों में अस्पताल में रोगियों की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए बेड की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। Corona Ke Badhte Mamlon

राजधानी में आज कोविड-19 के 992 मामले सामने आए करीब 8 दिन के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के मामले 1000 के नीचे हैं बीते 24 घंटों में सिर्फ 35 हजार 757 सैंपल की जांच की गई है कम जांच होने पर भी ज्यादा मरीज मिलने से संक्रमण पर 2.70 फीसदी हो गया है।

Written By : Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें
Corona Ke Badhte Mamlon

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Google

Mukhtar Ansari UP Jail Me Hue Shift , Jaaniye Kya Hai Wajah

Mukhtar Ansari UP Jail Me Hue Shift , mafiya mukhtar ansari uttar pradesh ki jail me hue shift , mukhtaar ansaari jail news , mukhtar ansaari ko up ki jail me kiya shift , kya mukhtar ansari jail me shift kiya gaya hai

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उनकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाते हुए कहा कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करना होगा।

वंही पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ था। बता दे की 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है, जहां उसे जबरन वसूली मामले में नामजद किया गया था।

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि अंसारी की अनुपस्थिति के कारण यूपी में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। Mukhtar Ansari UP Jail 

पंजाब सरकार ने किया था इनकार

वंही आपको बता दे पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया था। और इसका कारण अंसारी के स्वास्थ्य को बताया था।

जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हल्फमामे में कहा गया था कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है। Mukhtar Ansari UP Jail 

वंही यूपी सरकार की रिट याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए पंजाब-सरकार ने कहा था कि वह चिकित्सकों की राय के अनुसार काम कर रही है।

अंसारी को यूपी से दूर रखने के लिए कोई पूर्वकल्पित साजिश नहीं थी। हलफनामे में कहा गया था कि यूपी की रिट याचिका विचार करने योग्य नहीं है क्योंकि पंजाब में अंसारी को हिरासत में रखे जाने को यूपी अपने मौलिक अधिकार के उल्लंघन का दावा नहीं कर सकती।

क्या कहा गया यूपी सरकार की याचिका में
Mukhtar Ansari UP Jail

वंही यूपी सरकार की याचिका में कहा गया है था कि राज्य में अंसारी के खिलाफ गंभीर मुकदमे लंबित हैं लेकिन बावजूद इसके अंसारी एक छोटे अपराध के मामले में दो वर्ष से पंजाब के जेल में है।

राज्य सरकार का कहना था कि अदालत ने कई बार अंसारी को पेशी वारंट जारी किया लेकिन जेल अथॉरिटी ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंसारी को यूपी भेजने में तालमटोल कर रही थी।  Mukhtar Ansari UP Jail 

वंही आपको बता दे बुधवार को मोहाली कोर्ट में बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को व्हील चेयर पर पेश किया गया। इस दौरान अंसारी पर मोहाली में दर्ज मामले में पेश की गई चार्जशीट की कापियां दी गई।

वंही मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। वंही मोहाली में सुनवाई के बाद उसे रोपड़ जेल वापस भेज दिया गया है। 

Written By : Sheetal Srivastav

यह भी पढ़ें
Mukhtar Ansari UP Jail

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Google

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , diljaan singer accdent news , diljaan punjabi singer death news , diljaan dead singer dead in car accident , pujabi singer diljaan die in car accident , punjabi singer diljaan died samachar hindi

मशहूर पंजाबी गायक दिलजान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा सोमवार-मंगलवार रात को करीब 2 बजे अमृतसर में जंडियाला गुरु के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक दिलजान की कार की गति काफी तेज थी, जिस कारण उनकी कार बेकाबू हो गई जिसके कारण जंडियाला गुरु के पास बने रोड डिवाइडर से जाकर टकरा गई। Punjabi Singer Diljaan Death

डिवाइडर को तोड़ते हुई कार कई पलटियां खाते हुए लगभग तकरीबन एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी। गायक दिलजान की मौके पर ही मौत हो गई। थाना जंडियाला गुरु पुलिस ने सूचना मिलते ही कार से दिलजान को निकाल कर एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पुलिस टीम को बताया कि दिलजान की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है।

विदेश में हैं पत्नी और बेटी
Punjabi Singer Diljaan Death

बता दें की गायक दिलजान की पत्नी व बेटी विदेश में हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वे पांच अप्रैल को अमृतसर पहुँच जायेंगे। पुलिस ने दिलजान के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उनका पोस्टमार्टम उनकी पत्नी के आने के बाद ही किया जाएगा।    

पुलिस थाना जंडियाला गुरु के मुतानिक , दिलजान अपनी महिंद्रा केयूवी 100 गाड़ी (पीबी 08 डीएच 3665) में अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। जंडियाला गुरु थाना के एएसआई दुर्लभ दर्शन सिंह ने जानकारी दी की दिलजान गाड़ी में अकेले थे। Punjabi Singer Diljaan Death

दिलजान की मौत की ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर कई कलाकार मौके पर ही पहुंच गए थे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिलजान की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।

कैप्टन बोले कि वे उभरते गायक दिलजान की हादसे में मौत की खबर से स्तब्ध हैं। शोक स्तंप्त परिवार के साथ मेरी संवेदना है। 

दो अप्रैल को नया गाना होने वाला था रिलीज़

पंजाबी सिंगर दिलजान का जन्म करतारपुर में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूर्ण शाहकोटी ने दिलजान को संगीत सिखाया। दिलजान रियलिटी शो ‘आवाज पंजाब दी’ में भी भाग भी ले चुके थे। Punjabi Singer Diljaan Death

पटियाला घराने से जुड़े दिलजान पाकिस्तानी रियल्टी शो ‘सुर क्षेत्र’ में भी प्रतिभागी रहे चुके हैं। वह इस प्रतियोगिता के ओवरऑल रनरअप थे। दिलजान का नया गीत 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था।इसी के चलते वह अमृतसर गए थे। पंजाबी गीतकार सचिन आहूजा ने दिलजान की मौत पर शोक जताया है। 

यह भी पढ़ें
Punjabi Singer Diljaan Death

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Google

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, 

Hoshiarpur Punjab Rape Case , Agwa Kar Kiya Rape Phir Peedita Ne Ki Atmhatya, hoshiarpur punjab dalit girl rape case news samachar , punjab hoshiarpur rape case and suicide aatmhatya news samachar , punjab hoshiarpur rape case news hindi , punjab ke hoshiarpur me rape news hindi

पंजाब के होशियारपुर जिला में एक नाबालिग युवती को अगवा करके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। punjab hoshiarpur rape case

मामला रविवार की शाम का है। नाराज़ पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही।

पुलिस के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

हालांकि बाद में पुलिस के आश्वासन दिलाने पर देर परिजनों ने शाम को लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने गांव के ही लवप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पर दुष्कर्म और आत्महत्या के करने लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। 

सूचना के अनुसार, जिला होशियारपुर के एक गांव की 17 साल की दलित परिवार की युवती रविवार शाम को अपनी सहेली के यहां स्कूल का कुछ काम करने गई थी।

लड़की को अकेले देख गांव के ही दो नौजवानों गुरप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह ने उसे अपनी गाड़ी में जबरन बिठा लिया। 

आरोपियों ने किस जगह किया दुष्कर्म

दोनों आरोपी लड़की को ट्यूबवेल पर ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उस लड़की को कहीं और भी ले जा रहे थे कि मौका देखते ही पीड़िता गाड़ी से कूदी और चिल्लाने लगी।

पास में मौजूद गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया और सोमवार को पीड़ित लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार और गगाँव के लोगों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।  Hoshiarpur Punjab Rape Case

पीड़ित परिवार का आरोप है की , आरोपी रसूखदार परिवार से हैं, इसी लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। गांव की महिला पंच का बोलीं कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे।

डीएसपी सतिंदरपाल चड्ढा बोले कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर थाना बुल्लोवाल में आरोपी युवकों पर धारा 306, 365, 366-A 506, 34, 376 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Google

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , Ek Doosre Par Jamke Barsi Dono Partiyan

Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram Roadshow West Bengal , amit shah road show nandigram , mamta banerjee roadshow nandigram bangaal , mamta banerjee and amit shah roadshow in nandigram bengal , west bengal roadshow amit shah and mamta banerjee , didi and shah in nandigram roadshow , grih mantri ait shah roadshow news hindi

पक्षिम बंगाल के सियासी घमासान में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार करने का आज आखिरी दिन है। इसी कारण BJP और TMC ने पूरा जोर लगा दिया है। Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

एक तरफ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी जो पहले TMC में थे उनके साथ रोड शो किया, तो दूसरी ओर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यहां के भागाबेड़ा में व्हीलचेयर पर ही बैठकर पदयात्रा की अगुवाई की।

पदयात्रा शुरू होने से पहले जब माता का काफिला शाह के रोड शो के रास्ते से गुजरा, तो यहां शाह के रोडशो में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

नंदीग्राम में रोड शो के बाद गृहमनत्री शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का सबसे आसान रास्ता है कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हराया जाए।

शाह बोले की मैं नंदीग्राम की जनता से अपील करता हूं कि आपको शुभेंदु अधिकारी को जिताना ही नहीं है, बल्कि प्रचंड मतों से जिताना है।  mamta banerjee and amit shah roadshow

वहीं, मुख्यमंत्री ममता ने भी लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना वोट दें। अगले 48 घंटे लोग अपने दिमाग को शांत रखें और TMC को ही वोट दें।

गृह मंत्री ने महिला सुरक्षा को लेकर ममता पर किया वार
Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

ममता पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री शाह बोले की मैं जब यहां आया, तो एक नहुत दुखद समाचार मिला। नंदीग्राम में जहां दीदी रुकी हुई हैं, वहां से 5 किमी दूर एक महिला से बलात्कार करने की घटना हुई।

आखिर ममता दीदी किस आधार पर महिला सुरक्षा की बात करती हैं, जब उनके होते हुए ही यहां ऐसी वारदातें हो रही हैं। बीते दिन एक भाजपा कार्यकर्ता की मां की मृत्यु हो गई , जिनके साथ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मारपीट की थी। mamta banerjee and amit shah roadshow

बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे – भाजपा

बता दें की बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है की कि वे ममता बनर्जी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएंगे। कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है और उसकी नींव नंदीग्राम से रखी जाएगी। हम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

ममता ने भी भाजपा पर साधा निशाना

BJP के दावे के बीच दीदी ने कहा कि मैं नंदीग्राम में आज इसलिए खड़ी हूं, क्योंकि मुझे नंदीग्राम के भाई-बहन और मां का आशीर्वाद चाहिए। mamta banerjee and amit shah roadshow

उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए आपको पैसा देगी, तो आप रख लेना, क्योंकि यह पैसा आपका ही है जो भाजपा ने चोरी किया है, लेकिन आप लोग वोट भाजपा को नहीं देना।

ममता बोली कि भाजपा बाहर से गुंडे लाकर बंगाल में हिंसा करा रही है। इस बार भाजपा को बंगाल से बोल्ड आउट कर देना है।

बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में भाजपा पर पलटवार
Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मां शोवा मजूमदार की मौत होने के मामले में भाजपा के आरोप पर दीदी ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश-बिहार से गुंडे बुलाकर अपनी खुद की ही पार्टी की महिला की हत्या करवाती है और आरोप TMC पर मढ़ रही है। यही भाजपा का प्लान है।

नंदीग्राम में कब है वोटिंग

पक्षिम बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग दूसरे चरण में यानी एक अप्रैल के दिन होनी है। बता दें की यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से रहेगा। शुभेंदु अधिकारी ने पिछले साल नवंबर 2020 में TMC छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी।

बंगाल में कितने फेज में होंगे चुनाव

बंगाल में 8 फेज में चुनाव होने हैं। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च (30 सीट) को हुई थी। अगले फेज में 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें
Amit Shah , Mamta Banerjee Nandigram

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Google

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai, Nanded Hinsa Mamle Me 400 Logon Ke Khilaf Hatya Ki Koshish Ka Case Hua Darj , 20 Ki Giraftari

Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai , maharshtra hola mohalla hinsa news , maharshtra me sikh ne peeta police walo ko , maharshtra sikh samuday hola mohalla hinsa samachar , sikh hola mhalla hinsa samachar hindi

बता दें की महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को त्यौहार होला-मोहल्ला जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर किये गए हमले के मामले में 400 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। Maharashtra Me Police Par

वहीं इस मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। हमले में 4 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं।

पुलिस की टीम पर तलवार, पत्थर और डंडों से हमला तब किय गया , जब वे लोग नांदेड़ साहब में बिना परमिशन के होने वाले होला-मोहल्ला जुलूस को रोकने के लिए पहुंचे थे। क्योंकि कोरोना के बढ़ते क़हर को देखते हुए इस जुलूस की परमिशन नहीं दी गई थी।

इसे रोकने पर उपद्रवियों ने SP और DSP की गाड़ी पर भी हमलाकरने से नहीं चुके। इस हमले के बीच सिख महिलाएं भी पथराव करती हुईं नजर आई थीं। Maharashtra Me Police Par

भीड़ एकाएक गुरुद्वारे से बाहर निकली और बैरिकेड तोड़कर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई हिंसा में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

गुरुद्वारा कमेटी पर भरोसा तोड़ने का लगा आरोप

नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) निसार तंबोली के अनुसार नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा में सिख समुदाय की ओर से होला-मोहल्ला का जुलूस निकाला जाता है। Maharashtra Me Police Par

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण इस जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को भी दे दी गई थी और उन्होंने भरोसा भी दिया था कि वे निर्देश मानेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही करेंगे। Maharashtra Me Police Par

सड़क पर जुलूस निकालने पर अड़े

DIG के मुताबिक निर्देशों के बावजूद निशान साहिब को शाम 4 बजे गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया। पुलिसकर्मियों ने जब मना किया तो सिख युवा उनसे उलझ गए और अचानक 400 से ज्यादा लोगहथियार लेकर बाहर निकल आये और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। इस हमले में घायल एक कॉन्स्टेबल की हालत काफी गंभीर है।

यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Police Par

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Google

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price , Philips smart tv starting price , philips india smart tv price in india , philips smart tv ke starting price rang , philips smart tv ke rate kya hain

Philips Smart TV Hue Launch

भारत फिलिप्स (Philips India) की ब्रांड लाइसेंसी TPV टेक्नोलॉजी ने Philips Smart TV रेंज के तहत 10 मॉडल्स लॉन्च किए हैं। Philips Smart TV Hue

फिलिप्स के ये टीवी अलग-अलग स्क्रीन साइज में HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो एक्सपीरियंस जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं। Philips smart tv starting price

फिलिप्स ने इन सीरीज़ की टीवी की है लांच

नामचीन इलेक्ट्रोनिक ब्रैंड Philips ने भारत देश में अपने 10 नए Smart TV लॉन्च किए हैं, जो Philips TV 8200, Philips TV 7600, Philips TV 6900 और Philips TV 6800 सीरीज हैं। Philips Smart TV Hue

आपको बता दें की फिलिप्स (Philips) स्मार्ट TV 8200 और 6900 सीरीज एंड्रॉयड टीवी (Android TV) सपोर्ट के साथ में लांच की गयी हैं। Philips smart tv starting price

जबकि फिलिप्स 7600 और फिलिप्स 6800 सीरीज SAPHI स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आई है।

क्या हैं टीवी के साइज़ ?
Philips Smart TV Hue

फिलिप्स टीवी 8200 सीरीज इन साइज में लांच किये गए हैं पहला 70 इंच, दूसरा 65 इंच, तीसरा 55 इंच और चौथा 50 इंच के मॉडल्स शामिल हैं।

क्या है इनकी कीमत 

फिलिप्स Smart TV के इन मॉडल्स की कीमत 1,49,990 रुपये, 1,19,990, 89,990 और 79,990 रुपये राखी गयी है। Philips smart tv starting price

और वहीं दूसरी तरफ फिलिप्स टीवी (Philips Tv) 7600 सीरीज  58 इंच और 50 इंच के मॉडल्स में उपलब्ध है।

फिलिप्स टीवी के इन मॉडल्स की कीमत } 89,990 रुपये और 69,990 रुपये रखी गई है।और साथ ही आपको बता दें की फिलिप्स टीवी 6900 सीरीज़ 43 इंच और 32 इंच साइज के मॉडल में आई है।

इस सीरीज के 43 इंच के साइज वाले मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है, और जबकि 32 इंच वाले वेरियंट की कीमत सिर्फ 27,990 रुपये ही है। Philips smart tv starting price

Philips TV 6800 Series

फिलिप्स टीवी 6800 सीरीज (Philips TV 6800 Series) भी 43 इंच और 32 इंच साइज के मॉडल्स में ही आई हैं। इन दोनों मॉडल्स की कीमत } 35,990 रुपये और 21,990 रुपये है Philips Smart TV Hue

साथ ही आपको ये बता दें की फिलिप्स टीवी (Philips Tv) 7600 सीरीज SAPHI स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। इससे TV के यूजर्स को अमेजन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे अन्य ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। Philips smart tv starting price

Philips TV 7600 Series
Philips Smart TV Hue

फिलिप्स टीवी 7600 सीरीज (Philips TV 7600 Series) के तहत आए स्मार्ट टीवी में 4K UHD डिस्प्ले के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।

वायरलेस कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए टेलिविजन में ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया गया है। बता दें की 8200 सीरीज की तरह ही फिलिप्स टीवी (Philips Tv) 6900 सीरीज में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ-साथ Android TV सपोर्ट भी दिया गया है। Philips Smart  TV Hue

फिलिप्स स्मार्ट टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो सपोर्ट और पिक्सेल प्लस HD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Written By : Kriti Mishra

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar

Google

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban, botal band paani bikna hoga band , botal pani bikna hua band , botal ka paani ab nhi bikega news , mineral water sale in bottle news

एक अप्रैल से आसान नहीं होगा बोतलबंद पानी बेचना

आज के समय में बोतलबंद और पैक पानी जगह जगह पर उपलब्ध हो जाता है जिसके चलते लोगों को बुरी प्यास का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन अब बोतलबंद पानी विक्रेताओं पर कुछ पाबंदियां लगने वाली हैं जिसके चलते अब वह आसानी से बोतलबंद और पैक पानी नहीं बेच पाएंगे। 1 April Se Botal Band

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने बोतलबंद पानी और मिनरल वाटर बेचने वाले विक्रेताओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमाणन द्वारा लाइसेंस या पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। 1 April Se Botal Band

जिसके तहत एफ एस एस ए आई ने निर्देश जारी करते हुए सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के खाद्य आयुक्त को पत्र भेजे हैं और बताया है कि यह निर्देश 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा

क्या है एफएसएसएआई का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम?

एफएसएसएआई का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम सभी खाद्य कारोबार के लिए होता है जिसमें खाद्य कारोबारियों के लिए कई तरह के नियम और कानून होते हैं जिनको कारोबारियों को पालन करना होता है।

एफ एस एस ए आई के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008 के तहत सभी खाद्य कारोबार परिचालकों को किसी खाद्य कारोबार को चलाने से पहले उस कारोबार के लिए लाइसेंस या पंजीकरण हासिल करना अनिवार्य होगा। 1 April Se Botal Band

जिस नियम के तहत ही अब बोतलबंद और मिनरल वाटर बेचने वाले विक्रेताओं पर भी पाबंदियां लगाई जाएंगी। जिसके लिए नियामक ने बताया है कि खाद्य सुरक्षा और मानक नियम 2011 के तहत कोई भी बोतलबंद पानी या मिनरल वाटर बेचने वाला विक्रेता बीआईएस प्रमाणन चिन्ह के बाद ही बोतलबंद पानी या मिनरल वाटर की बिक्री कर सकता है।

लाइसेंस रिन्यूअल के लिए भी बीआईएस लाइसेंस होगा अनिवार्य
1 April Se Botal Band

एफ एस एस ए आई ने एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि बोतलबंद पानी और मिनरल वाटर बनाने वाली कई कंपनियां एफएसएसएआई लाइसेंस पर तो काम कर रही हैं, लेकिन कई कंपनियों के पास अभी तक बीआईएस सर्टिफिकेशन मार्क नहीं है।

जिसे देखते हुए ही एफएसएसएआई के लाइसेंस के लिए बीआईएस लाइसेंस या फिर इसके लिए आवेदन को अनिवार्य बना दिया गया है। और इतना ही नहीं अब अगर आपको F.S.S.A.I लाइसेंस को रिन्यूवल कराना होगा तो उसके लिए भी बीआईएस का लाइसेंस अनिवार्य होगा। 1 April Se Botal Band

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 Ghayal

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Google

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , irfan khan producers guild award news hindi, irfan khan ko mila producers guild award , irfan khan hollywood ne diya award

Actor Irrfan Khan Ko producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सितारा इरफान खान का जन्म राजिस्थान के जयपुर शहर में 7 जनवरी, साल 1967 को हुआ और कैंसर से लड़ते लड़ते 29 अप्रैल 2020 को इस नामचीन अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। Actor Irrfan Khan Ko

बता दें की अभिनेता इरफान खान का पूरा नाम “शाहबजादे इरफान अली खान” है उन्होंने ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा की भी कई फिल्मों में काम किया है।

हॉलीवुड में भी जीता लोगों का दिल
Actor Irrfan Khan Ko

इरफान खान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के दर्शकों का भी प्यार जीता था। ऐसे में अब अभिनेता इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें की हाल ही में अभिनेता इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका द्वारा साल 2021 के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है , वंही आपको ये भी बता दें की कार्यक्रम में इरफान खान का नाम गलत लिखा गया था।

ग़लत लिखा था इरफ़ान खान का नाम

जानकारी के अनुसार , इरफान का नाम ‘Irrif Kahn’ लिखा गया था । जिससे उनके चाहने वाले काफी नाराज़ भी हैं। Actor Irrfan Khan Ko

बता दें कि इरफान खान ने “ए माइटी हार्ट”,अमेजिंग स्पाइडरमैन, लाइफ ऑफ पाई, इनफर्नो और जुरासिक वर्ल्ड जैसी कई अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दर्शकों को दिखाया था।

ऐसे में अवॉर्ड शो में अभिनेता इरफान खान का नाम उन 21 सेलेब्रिटीज़ में शामिल था , जिन्हें इस खास मौके पर याद किया गया।

कब किया बॉलीवुड में डेब्यू
Actor Irrfan Khan Ko

बता दें की दिग्गज कलाकार इरफान खान साल 1988 में रिलीज हुई अपनी डेब्यू फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ (Salaam Bombay) में सिर्फ डेढ़ मिनट के लिए ही नजर आए थे।

साथ ही आपको बता दें की फिल्मों में ठीक-ठाक ब्रेक मिलने के मामलों में इरफान खान खराब किस्मत वाले भी कहे जा सकते हैं क्योंकि 1988 में रिलीज़ “सलाम बॉम्बे” के बाद दोबारा उन्हें बड़े परदे पर आने का मौका तकरीबन डेढ़ दशक के बाद मिला।

साल 2001 में आई ‘द वॉरियर’ (The Warrior) फिल्म ने इनकी जिंदगी बदल कर रख दी और इस फिल्म से उनको अलग पहचान मिली। Actor Irrfan Khan Ko

बता दें की द वॉरियर एक ब्रिटिश फिल्म (British Film) थी , जिसका निर्देशन (Director) आसिफ कपाड़िया ने किया था ,और ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय (international) फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित की गई थी।

“हासिल” फिल्म में बखूबी निभाया रोल

इस फिल्म के बाद साल 2004 में आई ‘हासिल’ (Haasil) फिल्म में इरफान खान को एक नेगेटिव किरदार में देखा गया था और इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया था.

इरफान खान को साल 2005 में बतौर लीड रोल अपनी पहली फिल्म मिली थी और उनकी फिल्म का नाम था ‘रोग’। इस फिल्म में इरफ़ान खान ने एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आए थे। Actor Irrfan Khan Ko

हालांकि बता दें की ये फिल्म कामयाब साबित नहीं हुई थी। लेकिन इरफान के अभिनय ने सभी को हैरान करके रख दिया था और हर किसी ने इनके अभिनय की बहुत तारीफ भी की थी।

साल 2007 में आई मल्टी स्टार फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (Life In A Metro) का हिस्सा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान भी थे और इस फिल्म में इरफान द्वारा किए गए अभिनय को फिर से लोगों का खूब प्यार मिला।

बता दें की इस फिल्म में उनकी जोड़ी कोंकणा सेन के साथ में देखि गयी थी। इस फिल्म के बाद इरफान को एसिड फैक्ट्री, पान सिंह तोमर, न्यूयॉर्क, हैदर, पान सिंह तोमर, पीकू, तलवार, जज्बा, हिंदी मीडियम जैसी अनेक फिल्मों में देखा गया और इन फिल्मों के लिए इन्हें कई अवार्ड से नवाज़ा भी गया। Actor Irrfan Khan Ko

Written By : Kriti Mishra

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar

Google

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , kya phir se lagega lockdown , kya lockdown lagega , kya holi baad phir lagega lockdown , desh me lockdown news samachar , maharshtra me laga lockdown news

प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड-19 के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं , संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता हुआ नज़र आ रहा है सरकार द्वारा लागाई जा रही पाबंदियों का भी असर फीका पड़ने लगा है आगामी त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है।Desh Me Phir Tezi

कोरोना जांच के आंकड़े बढ़ाए गए

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है शुक्रवार को 24 घंटों में कोविड-19 के 1534 मामले सामने आए तो वही संक्रमण के कारण 9 मरीजों की मृत्यु हो गई है। Desh Me Phir Tezi

जिसके मद्देनजर सरकार ने संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संक्रमण के खिलाफ जंग को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हमने हर दिन 85,000-90,000 टेस्ट कराने का फैसला लिया है

यह राष्ट्रीय औसत से पांच फीसदी ज्यादा है इसी के साथ ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है। Desh Me Phir Tezi

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा राजधानी के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड हैं । अस्पतालों में लगभग 20 फ़ीसदी बेड ही उपयोग में हैं , जबकि 80 फ़ीसदी बेड खाली पडे हैं । हम इस पर नजर बनाए हुए हैं संक्रमण के मामले में इजाफा हुआ तो बेड की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।

देश के अन्य राज्यों में भी बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के मामले
Desh Me Phir Tezi

राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ भारत के अन्य राज्य से महाराज पंजाब छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है।

मध्य प्रदेश में 5 और शहरों में रविवार को लॉक डाउन की घोषणा की गयी है , तो वहीं हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। भारत में प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में 80 फीसदी नए मामले सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ , केरल और गुजरात से ही हैं।

“राहत ” – देश के अन्य राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नही 

हालांकि दूसरी ओर राजस्थान , जम्मू-कश्मीर, झारखंड , ओडिशा और पुडुचेरी समेत 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोविड-19 के हालातों की समीक्षा करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में 28 मार्च से रात को कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है कि कर्फ्यू रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगा। Desh Me Phir Tezi

मुख्यमंत्री ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो पाबंदियां और सख्त की जाएंगी।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 36,902 मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों के साथ साथ 112 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar

Google

Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure Ka Doosra Din , Orakandi Me Logon Ko KIya Sambodhit, Padhein Poori Khabar

Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure Ka Doosra Din , pm modi ne orakandi me logon ko kiya sambodhit , pm modi bangladesh daura , pradhanmantri narendra modi ka bangladesh daura

Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure Ka Doosra Din

प्रधानमंत्री अपने बांग्लादेश के दूसरे दिन के दौरे पर सबसे पहले दक्षिण पश्चिमी सतखीरा में जशोरेश्वरी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की जिसके बाद प्रधानमंत्री ने गोपालगंज के ओरकांडी मंदिर में भी प्रार्थना की‌। प्रधानमंत्री ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure

प्रधानमंत्री बांग्लादेश राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए हैं इस समारोह में विभिन्न देशों के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे भारत और बांग्लादेश के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी है माना जा रहा है कूटनीतिक तरीके से ये दोनों ही देशों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।

प्रधानमंत्री ने मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला भी उपस्थित रहे। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure

मेडिकल स्कूल को अपग्रेड करेगी सरकार

प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मेडिकल स्कूल को अपग्रेड करेगी और सरकार द्वारा यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा यह भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा भारत आज ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है और बांग्लादेश इसमें ‘शोहो जात्री’ है। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure

कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा सभी मित्र देशों को वैक्सीन मुहैया कराए जाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा भारत और बांग्लादेश में अपनी क्षमताओं को महामारी के समय दोनों देशों ने स्वयं को साबित किया है । आज दोनों देश इस महामारी का जोरदार तरीके से सामना कर रहे हैं और इससे साथ मिलकर लड़ रहे हैं।

बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुँच रहा Made In India टीका
Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure

भारत से अपना कर्तव्य मानकर मेड इन इंडिया टीका बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुंचा रहा है। मौतुवा शॉम्प्रोदाय कि हमारे भाई बहन श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की जन्म जयंती के पुण्य अवसर पर हर साल बारोनी श्नान उत्शब’ मनाते हैं।

भारत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव को मनाने के लिए शामिल होते हैं और बड़ी ही धूमधाम के साथ इस उत्सव को मनाया जाता है इसे मनाने के लिए सभी श्रद्धालु ओरकांडी आते हैं। भारत के मेरे भाइयों और बहनों के लिए तीर्थ यात्रा और आसान बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाए जाएंगे। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar

Google

Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 Ghayal , Padhein Poori Khabar

Jammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 Ghayal , jammu kashmir me hua hamla , jammu kashmir me aatankwadiyon ne hamla kiya , aatankwadiyon ka jammu me hamla, 

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने गुरुवार को CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की। यह हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके लवेपोरा में किया गया। हमले में दो जवान शहीद हो गए। Jammu Kashmir Me Aatanki

IG कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, आतंकी हमले में 3 जवान घायल हुए थे। इसमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। CRPF के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, हमले में शहीद एक ASI का नाम मांगा राम बताया जा रहा है। वह त्रिपुरा के रहने वाले थे। Jammu Kashmir Me Aatanki

आतंकवादियों ने अंधाधुन्द फायरिंग की

डीआईजी के मुताबिक, NH-44 पर 73वीं ब​टालियन की ROP लगी थी, पैदल आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की।

इसमें मौके पर ही एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हैं और एक ही हालत स्थिर है। इलाके की घेराबंदी की है। 3-4 लोगों ने फायरिंग की है।

11 दिन पहले हो चुकी है मुठभेड़
Jammu Kashmir Me Aatanki

इससे पहले 11 दिन पहले 14 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया था। यह ऑपरेशन शोपिया के रावलपोरा के इलाके में पूरी रात चला था। Jammu Kashmir Me Aatanki

इसके बाद अगले दिन रविवार को लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी जहांगीर अहमद वानी को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ वाली जगह से USA मेड M4 कार्बाइन राइफल भी मिली थी। इस राइफल का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है।

आतंकी अहमद वानी इलाके में सितंबर से एक्टिव था। इससे पहले 13 मार्च को आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। Jammu Kashmir Me Aatanki

उत्तरी कश्मीर में सोपोर बस स्टैंड के पास हुए आतंकी हमले में आतंकियों का निशाना चूक गया था। तब वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें

Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , Kaha 100 Kaord Ki Ho Rahi Thi Vasooli 

5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara

Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya , Magar Doosra Vaikalp Bhi Maujood, Padhein Poori Khabar

Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha 

Amit Shah Ne  Keral Me Kiya Roadshow , Congress Par Jamke Kiye Vaar

100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar , Padhein Poori Khabar

National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar

45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar

Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein

Google

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , corona vaccine lene ke baad bhi corona report aa rahi positive , vaccine ke baad bhi ho raha hai corona , bihar me cavvine lene ke baad bhi corona

पूरे देश में कोरोना से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया गया है। इसी बीच देश के कई अलग अलग हिस्सों से वैक्सीन लगने के 10 दिन बाद या पहला डोज लेने के बाद भी पॉजिटिव होने के छिटपुट मामले सामने भी आ रहे हैं। Vaccine Lene Ke Baad

बिहार में दूसरा डोज लगाने के एक महीने बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का मामला सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। बिहार के ये 3 केस हैं जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद भी कोरोना हो गया।

NMCH के बाल रोग विभाग के एक पुरुष डॉक्टर को हुआ कोरोना

NMCH के बाल रोग विभाग में तैनात एक पुरुष डॉक्टर ने 22 फरवरी को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था। इसके एक महीने बाद मंगलवार को इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, फिलहाल उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

NMCH के बाल रोग विभाग के एक महिला डॉक्टर को भी हुआ कोरोना

NMCH के बाल रोग विभाग में तैनात एक महिला डॉक्टर ने 24 फरवरी को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। इसके 28 दिन बाद मंगलवार को इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इन्हें भी क्वारैंटाइन कर दिया गया है। Vaccine Lene Ke Baad

NMCH के ही एक और डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव

NMCH के ही एक डॉक्टर की बुधवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इन्होंने एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। वे भी इस समय क्वारैंटाइन हैं।

तीनों डॉक्टर लक्षण के साथ पॉजिटिव पाए गए

कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन तीनों डॉक्टरों में कोरोना के लक्षण थे। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह के मुताबिक , इसकी पड़ताल भी कराई जा रही है कि सभी डॉक्टर्स को वैक्सीन की डोज कब-कब दी गई थी Vaccine Lene Ke Baad

और कैसे यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन का पता लगाया जा रहा है और एहतियात के तौर पे शिशु रोग विभाग भी बंद रखा गया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति को नहीं मिली जानकारी
Vaccine Lene Ke Baad

राज्य स्वास्थ्य समिति के ED मनोज कुमार बोले किब उन्होंने NMCH में वैक्सीन का दूसरा डोज ले लेने के बाद डॉक्टरों और हेल्थ वर्करों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी से इनकार किया।

हालांकि, आपको बता दें की ED मनोज कुमार ने उस रिसर्च का भी हवाला दिया, जिसमें वैक्सीन का सक्सेस रेट 81%-82% प्रतिशत बताया गया था।

ED बोले , “यह कभी नहीं कहा गया है कि वैक्सीन लेने के बाद किसी कोरोना नहीं होगा। वैक्सीन में 81 से 82 प्रतिशत का एवरेज सक्सेस बताया गया है। Vaccine Lene Ke Baad

वैक्सीन लेने के बाद भी अपनी और से मास्क, डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर आदि को जरूरी कहा जा रहा है तो इसके पीछे यही कारन है।”

यह भी पढ़ें

Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , Kaha 100 Kaord Ki Ho Rahi Thi Vasooli 

5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara

Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya , Magar Doosra Vaikalp Bhi Maujood, Padhein Poori Khabar

Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha 

Amit Shah Ne  Keral Me Kiya Roadshow , Congress Par Jamke Kiye Vaar

100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar , Padhein Poori Khabar

National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar

45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar

Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein

Google

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , aap on nct bill news , am admi party on nct bill , kejriwal on nct bill , manish sisodia ne nct bill ka kiya virodh news samachar hindi , aam aadmi party ne nct bill ka kiya bahishkar  

केंद्र सरकार की ओर से एनसीटी बिल पास किए जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं इसलिए ही केंद्र सरकार ने एनसीटी बिल पास किया है। NCT Bill Pass Hone

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूल अस्पताल बढ़िया कर दिए दिल्ली वासियों को फ्री में बिजली और पानी उपलब्ध कराया जिस वजह से ही बीजेपी सरकार परेशान है और मोदी सरकार द्वारा इस बिल का पास किया जाना या दिखाता है कि इनकी सरकार केजरीवाल सरकार के बारे में क्या सोच रही है। NCT Bill Pass Hone

लोग अरविंद केजरीवाल को उज्जवल भविष्य और विकल्प के रूप में देख रहे हैं इसी वजह से भाजपा सरकार ने केजरीवाल को रोकने के लिए यह बिल लाया है अरविंद केजरीवाल ने 6 साल के भीतर ऐसे काम करके दिखाएं हैं जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं था इन्हीं उपलब्धियों से बीजेपी सरकार परेशान है। NCT Bill Pass Hone

मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए कि जब पूरे देश में इनकी सरकार है तो इन्होंने कोई शिक्षा का मॉडल क्यों नहीं खड़ा किया

आज देश में कोई भी मोदी मॉडल या बीजेपी की बात नहीं कर रहा है बीजेपी सरकार ने पूरे देश में अपनी सत्ता होने के बावजूद भी लोगों को मुफ्त बिजली पानी जैसी सुविधा क्यों नहीं उपलब्ध कराई। NCT Bill Pass Hone

देश में मोदी मॉडल की बात ना होकर चारों ओर केजरीवाल मॉडल की बात हो रही है जिस वजह से ही बीजेपी सरकार घबरा गई है और इस बिल को लेकर आई है सूरत में लोगों ने केजरीवाल मॉडल को स्वीकार किया और लोग इंतजार कर रहे हैं कि वहां पर केजरीवाल सरकार कब आएगी।आगे उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक फाइटर हैं बीजेपी की रोकने से रुकेंगे नहीं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री भी हुए हमलावर
NCT Bill Pass Hone

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रुख अपनाते हुए अपना बयान जारी किया और कहा कि 6 सालों में केंद्र सरकार ने बहुत तरह के अड़ंगे लगाने की कोशिश की लेकिन फिर भी हमने भरपूर काम किया है और आज चारों तरफ केजरीवाल सरकार के कामों की चर्चा हो रही है।

वहीं दूसरी ओर देश में या चर्चा होती है कि मोदी जी तो फेल होते जा रहे हैं अब उनका विकल्प कौन होगा और कहीं ना कहीं तो यह भी बात होने लगी है कि मोदी जी के मुकाबले में अरविंद केजरीवाल बेहतर विकल्प हो सकते हैं। NCT Bill Pass Hone

केजरीवाल ने अपनी सरकार में इतना काम किया है कि वह अपने काम से ही 1 दिन ऐसे नेता बन जाएंगे जिसके बारे में लोग कहेंगे कि यह काम करता है काम करके दिखाता है जुमला नहीं बोलता ऐसा नहीं करता कि मेनिफेस्टो में कुछ और लिख कर और बात कुछ और करें।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , Kaha 100 Kaord Ki Ho Rahi Thi Vasooli 

5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara

Kumbh Me Aane Ke Liye Covid Report Negative Hona Anivarya , Magar Doosra Vaikalp Bhi Maujood, Padhein Poori Khabar

Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha 

Amit Shah Ne  Keral Me Kiya Roadshow , Congress Par Jamke Kiye Vaar

100 Karod Ki Vasooli Mamla : Supreme Court Ne Parambir Ki Arzi Par Sunwai Se Kiya Inkar , Padhein Poori Khabar

National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar

45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar

Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein

Google