Wednesday, September 18, 2024
Homeक्राइमCorona Ke Qaher Ke Beech Bhi Jaari Hai Chunav Prachar , PM...

Corona Ke Qaher Ke Beech Bhi Jaari Hai Chunav Prachar , PM Modi Mamta Par Hue Hamlawar

Corona Ke Qaher Ke Beech Bhi Jaari Hai Chunav Prachar , bangaal me chunav prachar hai jaari , pm modi west bvengal me kar rahe arally ,

Corona Ke Qaher Ke Beech Bhi Jaari Hai Chunav Prachar

कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप के मध्य में पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने आसनसोल में चुनाव प्रचार किया इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला आसनसोल में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा टीएमसी खंड खंड हो चुकी है और अब दीदी के पास सिर्फ 15 दिन बचे हैं बंगाल की जनता ने इस बार दीदी को भूतपूर्व मुख्यमंत्री का प्रमाणपत्र देने का मन बना लिया है। 2 मई को बंगाल की जनता ममता दीदी को भूतपूर्व मुख्यमंत्री का प्रमाण पत्र देगी। Corona Ke Qaher Ke

गौरतलब है कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। ऐसी स्थिति में जनसभाओं में भारी संख्या के लोगों की मौजूदगी एक चिंताजनक स्थिति को दस्तक दे रही है इसके बावजूद चुनाव प्रचार का सिलसिला बना हुआ है।

आरोप प्रत्यारोप का जारी है दौर
Corona Ke Qaher Ke

पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर आगे ममता बनर्जी पर भेदभाव पक्षपात गुंडागर्दी के कारण विकास की राह में रोड़ा लगाने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा जो विकास पर विरोध को, विश्वास पर प्रतिशोध को और सुशासन पर राजनीति को प्राथमिकता देती हैं। ऐसी सरकार बंगाल का भला नहीं कर सकती। इसलिए बंगाल को असोल परिवर्तन चाहिए। Corona Ke Qaher Ke

प्रधानमंत्री ने कहा दीदी आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए। इस बार आपकी हर साजिश बंगाल के लोग खुद ही ना काम कर रहे हैं। अब बंगाल के लोग आपको हमेशा के लिए एक ऐसा सर्टिफिकेट देने वाले हैं जिसे आप आराम से संभाल कर रख सकती हैं बंगाल की जनता 2 मई को आपको भूतपूर्व मुख्यमंत्री का सर्टिफिकेट देगी।

मृत्यु पर भी दीदी कर रही राजनीति -पीएम मोदी
Corona Ke Qaher Ke

कोच बिहार में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कुछ बिहार में जो हुआ उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा पांच लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रहे हैं इस ऑडियो में कुछ बिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शव के साथ रैली करो। टीवी वोट बैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप?

प्रधानमंत्री ने आगे कहा दीदी के करीबी मेरे अनुसूचित जाति के भाइयों-बहनों को भिकारी कहते हैं। लेकिन दीदी चुप रहती हैं‌। किसी की दुखद मृत्यु पर दीदी की संवेदना भी वोट बैंक का फिल्टर लगाकर ही प्रकट होती है। जब मैं दीदी की दुर्नीति के विरुद्ध सवाल उठाता हूं तो वह गाली देती है दीदी ने मुझे श्रमिकों का हत्यारा और दंगा करने वाला बताया।

दीदी ने बंगाल की संस्कृति यहां की मिठास भरी भाषा को शर्मसार किया है। जहां तुष्टीकरण होता है वहां अभाव , भेदभाव और आशा – आकांक्षाओं का दमन होता है। दीदी ने भाइपो की आकांक्षा और करियर के लिए बंगाल के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया।

तुष्टीकरण से विकास नहीं होता बल्कि ममता दीदी जैसे लोग तुष्टिकरण के नाम पर विश्वासघात करते हैं तुष्टीकरण से सड़क ,स्कूल – कॉलेज , चाकरी यह सब नहीं मिलता। यहां की संकरी और गड्ढे वाली सड़कें, अस्पताल का अभाव, सिंचाई का अभाव यह सब कुछ प्रत्यक्ष प्रमाण है। Corona Ke Qaher Ke

Written By : Sheetal Srivastava

 

यह भी पढ़ें

Kartik Aryan Aur Karan Johar Ek Doosre Ko Social Media Par Kar Rahe Unfollow , Kya Hai Wajah

Plasma Donate Karne Ke Liye Toda Roza , Corona Sankramit Thi 2 Mahilayein ,Qayam Ki Insniyat Ki Misaal

Cheen Bana Raha Prayogshala , Corona Mahamari Failane Ka Koi Afsos Nahi

Bachche Ko God Me Lekar Mahila Police Kar Rahi Duty , Social Media Par Jamke Ho Rahi Tareef

Google

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments