Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor , doctor fauci suggestion to india , americi doctor fauci ki bharat ko salah, fauci ne india ko corona se bachne ke bataye upaye , kya bole america ke doctor fauci bharat me corona ko lekar
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेज होती नज़र आ रही है।इस महामारी ने जिस तरह से तांडव मचा रक्खा है,वह बेहद ही चिंताजनक और डरावना है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी एस फौसी के मुताबिक कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए कुछ हफ्तों के लिए देश को तत्काल बंद करने की जरूरत है। लॉकडाउन लागू करने से कोरोनावायरस पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। Hafton Ke Liye Band Karo Desh
इसके अलावा बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ फौसी ने टीकाकरण अभियान को तेज करने पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते पहले अगर वैक्सीनेशन ड्राइव को तेज किया जाता तो काफी हद तक इस पर अंकुश लगाया जा सकता था।
क्योंकि इस वक्त भारत में अफरा तफरी मची है, लोगों सड़कों पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दौड़ रहे हैं।अस्पतालों में भर्ती होने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं।
अम्रीका के 7 राष्ट्रपतियों के साथ कर चुके हैं काम Hafton Ke Liye Band Karo Desh
बता दें कि बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और सात अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके डॉ फौसी के मुताबिक भारत में मेडिकल ऑक्सीजन के लिए मारामारी है, इसके लिए कमीशन गठित करने की जरूरत है। जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति और दवाओं की सप्लाई आसानी से होनी चाहिए।
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार को शुक्रवार को दिए इंटरव्यू में डॉ एंथनी एस फौसी ने कहा कि भारत में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है, लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड के लिए परेशान हो रहे हैं, दवाओं की कालाबाजारी हो रही है।
लोग पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं।लोगों को इस वक्त कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। बेकाबू हो रहे कोरोना की वजह से भारत इस समय कठिन दौड़ से गुजर रहा है।ऐसे में तत्काल रूप से क्या करना जरूरी है जिससे महामारी पर लगाम लग सके। इस स्थिति में देश में कुछ समय के लिए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। Hafton Ke Liye Band Karo Desh
Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , pryanka gandhi attack on up yogi government , 700 shikshakon ki hui maut , 700 teachers ki hui maut , 700 teachers died in panchayat chunav election
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सात सौ शिक्षकों की मौत होने का दावा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर कसकर निशाना साधा । अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये उन्होंने राज्य सरकार के साथ ही राज्य के इलेक्शन कमीशन को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में इलेक्शन में ड्यूटी करने वाले करीब 7 सौ शिक्षकों की मौत हो चुकी है। Panchayat Chunav Me Duty
जिसमें एक प्रेग्नेंट लेडी भी शामिल है। जिसको इलेक्शन में ड्यूटी करने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया गया था । उन्होंने बोला कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के विषय पर एक बार भी सोचे बगैर यूपी की करीब 60 हजार ग्राम पंचायतों में ये चुनाव को कराये गये । इलेक्शन के दौरान बैठकें हुईं तथा चुनाव अभियान चलाए गये जिससे अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर विकराल रूप ले रहा है।
क्या बोलीं प्रियंका Panchayat Chunav Me Duty
प्रियंका गांधी ने बोला कि ग्रामीण इलाकों में काफी संख्या में लोग मर रहे है जिसका आंकड़ा झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक है । उन्होंने कहा कि पूरे यूपी के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मौतें हो रही है
तथा उनको कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिना तक नहीं जा रहा क्योंकि उन इलाकों में टेस्ट ही नही किये जा रहे हैं । कांग्रेस महासचिव का कहना है कि सरकार का प्रयास सच दबाने की ओर है तथा उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयास जनता तथा लोगों की सेवा कर रहे मेडिकल कम्युनिटी को डराने में रहा है । प्रियंका गांधी का कहना है कि यूपी में जो घटित हो रहा है वह मानवता के विरुद्ध किसी जुर्म से कम नहीं है तथा इसमें उत्तरप्रदेश राज्य चुनाव आयोग भी शामिल है। Panchayat Chunav Me Duty
आपको बता दें कि यूपी के 75 जिलों में 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोट डाले जा चुके हैं। पहले चरण में 15 अप्रैल , दूसरे में 19 अप्रैल व तीसरे में 26 अप्रैल तथा चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग संपन्न हुई। इलेक्शन की तैयारियों को लेकर SC भी कमीशन को फटकार चुका है।लेकिन बाद में कोर्ट ने इन चुनावों की कॉउंटिंग की परमिशन दे दी है।
Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij, india me oxygen ki kamise kyun mar rahe hain log , bharat me oxygen ki kami se kyun ja rahi hai logon marjon ki jaan , oxygen shoratge in india , bharat me oxygen ki kami
भारत में संक्रमण की दूसरी लहर इतनी भयानक होती जा रही है कि देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में मरीजों में पहले के मुकाबले ज्यादा गंभीर लक्षण देखने को मिल रहे हैं Desh Me Oxygen Ki Kami
जिस वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है और कोरोना मरीजों की मौत का सबसे बड़ा कारण बन रही है ऑक्सीजन की कमी देश में अधिकतर मरीजों की मौत ए वक्त से ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से हो रही हैं।
देश के करीब सभी राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है जहां कोरोना मरीज ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवा रहे हैं देश में लगातार बाहरी देशों से भी ऑक्सीजन लाई जा रही है
और इसका रेलवे और एयरप्लेन के जरिए आयात किया जा रहा है लेकिन फिर भी इतनी भारी संख्या में मिल रहे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर पाना असंभव सा नजर आ रहा है जिस कारण अब तक न जाने कितने मरीज ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है आज हम इस बात पर चर्चा करते हैं।
कोरोना मरीजों के इलाज में आखिर क्यों ऑक्सीजन साबित हो रही रामबाण? Desh Me Oxygen Ki Kami
संक्रमण की दूसरी लहर पहले से कई गुना ज्यादा घातक बन कर उभरी है जिस वजह से इस संक्रमण से लोगों को निमोनिया और हाइपॉक्सेमिया हो रहा है और अगर हम हाइपॉक्सेमिया को सरल शब्दों में समझें तो इसे खून में ऑक्सीजन की कमी होना कहते हैं। कोविड-19 के वक्त में निमोनिया की यह सबसे गंभीर स्थिति है और ज्यादातर मरीज इसी कारण अपनी जान गवा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के इलाज में कई एंटीवायरल दबाए कारगर साबित हो रहे हैं लेकिन जब इस संक्रमण में निमोनिया जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है तो बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को राहत नहीं मिल सकती जब मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाता है तो उसके अंदर के इंफेक्शन को कम किया जा सकता है और इनफेक्ट हुए फेफड़ों को ठीक करने में कम वक्त लगता है इसलिए कोरोना से संक्रमित ज्यादातर लोगों के लिए ऑक्सीजन गैस जीवन रक्षक की तरह साबित हो रही है।
ऑक्सीजन जुटाने में क्या दिक्कतें आ रही हैं और क्या भारत में ऑक्सीजन का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है? Desh Me Oxygen Ki Kami
देश में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ऑक्सीजन की किल्लत एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके चलते मरीज अपनी जान गवाते नजर आ रहे हैं दरअसल भारत में ऑक्सीजन को लेकर हमेशा अनदेखी की गई है
जिस वजह से इसका सबसे बड़ा नुकसान गरीबों को उठाना पड़ रहा है जो पूरी तरह से सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर है वहीं अगर देखा जाए तो प्राइवेट अस्पतालों में स्थिति कुछ हद तक ठीक है क्योंकि वहां ऑक्सीजन सप्लाई के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इतने उपाय नहीं किए गए हैं जितने आवश्यक है।
अब बात यह आती है कि क्या भारत में ऑक्सीजन का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है तो अगर हम देखें तो भारत में प्रतिदिन 7000 में ट्रैक्टर ऑक्सीजन का उत्पादन होता है जिसका अधिकांश भाग इंडस्ट्रियल एरिया को जाता है Desh Me Oxygen Ki Kami
लेकिन अब इंडस्ट्रियल एरिया में मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए अपना ऑक्सीजन मेडिकल इस्तेमाल के लिए देना शुरू कर दिया है। लेकिन देश में दूसरी एक और भी समस्या है जो कि ऑक्सीजन परिवहन और स्टोरेज की है भारत के पास 1224 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर हैं
जिनकी ऑक्सीजन स्टोरेज की छमता 16732 मेट्रिक टन की है और देश में ज्यादातर ऑक्सीजन पूर्वी हिस्सों से आ रही है जिसके आवागमन में कम से कम 6 से 7 दिन लग जाते हैं ऐसे में अस्पतालों तक 3000 से 4000 में ट्रैक्टर ऑक्सीजन ही पहुंच पाती है।
देश में ऑक्सीजन की किल्लत का तत्काल समाधान क्या है? Desh Me Oxygen Ki Kami
देश में ऑक्सीजन कितनी भारी किल्लत हो गई है कि इस महामारी के संकट से निकलने में काफी वक्त लग सकता है लेकिन इस संकट में सबसे बुनियादी स्रोत है ऑक्सीजन लेकिन इसके लिए भी ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था करना इतना आसान नहीं है।
अगर हम ऑक्सीजन सिलेंडर की बात करें तो इसका परिवहन काफी खर्चीला और मुश्किल है और एक ऑक्सीजन सिलेंडर 24 से 72 घंटे तक ऑक्सीजन दे सकता है जबकि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को 1 सप्ताह में तीन से चार सिलेंडर की जरूरत होती है।
अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखें तो मध्यमवर्गीय अस्पतालों को रोजाना 40,000 से अधिक ऑक्सीजन मीटर की जरूरत लगेगी और ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर के बजाय ऑक्सीजन जनरेटर या कंसंट्रेटर का उपयोग करना है ठीक साबित होगा हालांकि अस्पताल सिलेंडर का इस्तेमाल आपात परिस्थितियों में कर सकते हैं लेकिन हमारे देश में ज्यादातर सरकारी अस्पताल आक्सीजन सिलेंडरों पर ही निर्भर है।
देश में ऑक्सीजन की कमी दूसरी सबसे बड़ी परेशानी का मुद्दा बन गई है जिस वजह से आए दिन कोरोना के मरीज अपनी जान गवा थे नजर आ रहे हैं अब ऐसे में जरूरी यह है कि सरकार को इस पर शक्ति से संज्ञान लेना चाहिए और इस समस्या को दूर करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करना चाहिए ताकि अपनी जान गवा रहे मरीजों को बचाया जा सके और इस संकट की घड़ी से जल्द से जल्द उबरा जा सके। Desh Me Oxygen Ki Kami
Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , cheen ki sena in laddakh , cheen ne sena ko bheja alddakh , china sent army to laddakh india , china sending army force in laddakh india
चीन उठा रहा भारत की परिस्थितियों का फायदा
चीन वैसे तो आए दिन कोई ना कोई चला कि करता रहता है लेकिन इस बार चीन ने सारी हदें पार कर दी हैं। भारत इस वक्त कोविड-19 संक्रमण की चपेट में है भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश सामने आ रहे हैं । ऐसे में चीन ने मदद का भरोसा देते हुए पूर्वी लद्दाख क्षेत्रों में अपना अपना स्थाई आवास बना दिया है। Corona Se Joojhte Bharat
पूर्वी लद्दाख में कर रहा सेना की तैनाती
चीन वैसे तो आए दिन कोई न कोई नापाक हरकत करता रहता है लेकिन इस बार चीन ने धोखेबाजी की सारी हदें पार कर दी। मदद का हाथ बढ़ाते हुए पीठ में छुरा भोंकने जैसा काम किया है। कोरोना संकट से घिरे भारत की सीमा में एक बार फिर चीन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। Corona Se Joojhte Bharat
प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन पूर्वी लद्दाख में सेना की तैनाती कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स परेशन आर्मी के बीच तनाव को कम करने के लिए सेना को पीछे लिया गया था लेकिन एक बार फिर मौकापरस्त चीन ने पूर्वी लद्दाख में अपने सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है
राष्ट्रपति ने दिया था मदद का आश्वासन Corona Se Joojhte Bharat
संक्रमण के कारण भारत के बिगड़ रही परिस्थितियों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की मदद का आश्वासन दिया था जिसके बाद चीन ने वादाखिलाफी करते हुए मदद से तो हाथ पीछे खींचा ही साथ में एक बार फिर भारत के दुश्मन के रूप में भारत की धरती पर नजर गड़ा रहा है। कई दौर की वार्ता होने के बाद दोनों देशों में सेना को पीछे हटाने पर सहमति बनी थी लेकिन एक बार फिर से चीन अपनी दुष्टता का प्रमाण दिया है। Corona Se Joojhte Bharat
Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , bangaal me lockdown , kya west bengal me lockdown lag gaya hai , west bengal lockdown news hindi , west bengal lockdown guidelines , pakshim bangaal me pabandi
विधानसभा इलेक्शन के बाद अब पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए कड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने 30 अप्रैल को बंगाल में सभी सावर्जनिक स्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
जिसके चलते सार्वजनिक तथा सांस्कृतिक जमावड़ों पर भी रोक लगेगी। सिर्फ बाजारों को दिन में दो बार खोलने की की छूट दी जायेगी। बंगाल में 29 अप्रैल (गुरुवार) को ही 8वें तथा आखिरी चरण के मतदान हुए है। जिसके अगले दिन 30 अप्रैल (शुक्रवार) को राज्य सरकार ने बंगाल के सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।
बंगाल में किन चीजों पर लगी पाबंदी
बंगाल में अब सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट-बार, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्पा तथा स्वीमिंग पूल क्लोज रहेंगे।
सांस्कृतिक व सामाजिक, धार्मिक तथा शैक्षणिक जमावड़ों पर रोक लगाई गई है। Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
काउंटिंग तथा जीत की रैलियों के समय इलेक्शन कमीशन द्वारा दी गयी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। मतगणना हॉल के पास भीड़ इकठ्ठा नहीं होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
कौनसी चीजों में मिलेगी छूट
मार्किट दिन में सुबह सात से दस तथा दोपहर तीन से शाम पाँच बजे तक ही खुल सकेंगे।
होम डिलीवरी तथा ऑनलाइन सर्विसेस की प्रक्रिया जारी रहेंगी।
मेडिकल शॉप, मेडिकल इक्विपमेंट्स की शॉप तथा राशन दुकानों पर कोई रोक नहीं रहेगी।
पाबंदियां तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
राज्य सरकार के सीनियर अफसरों ने कहा है कि प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा की जायेगी। तब तक ये गाइडलाइन्स लागू रहेंगी। यदि कोई इन्हें मानने से इंकार करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही आईपीसी की धारा 188 द्वारा भी कार्रवाई होगी।
चुनाव आयोग को हाइकोर्ट ने लगाई थी फटकार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय की गयी रैलियों को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में बीते दिनों सुनवाई की गयी थी। जिसमें चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने इलेक्शन कमीशन से सवाल किया था कि जब चुनाव की रैलियां की जा रही थी, तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे ? Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
रैलियों के वक़्त टूट रहे कोरोना प्रोटोकॉल को आपने नहीं रोका। सोशल डिस्टेंसिंग के बगैर चुनावी रैलियां होती रहीं। कोरोना की इस दूसरी लहर के जिम्मेदार आप हैं। इलेक्शन कमीशन के अफसरों पर तो हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
मतगणना को लेकर हाइकोर्ट में चुनाव आयोग को दिए 6 निर्देश Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
1. आप इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि मतगणना के दिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो।
2. चाहे जो भी हो लेकिन राजनीतिक अथवा गैर-राजनीतिक कारण से मतगणना का दिन कोरोना के केसों में बढोत्तरी के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।
3. या तो मतगणना कोरोना प्रोटोकॉल के साथ हो या फिर उसे निलबिंत कर दिया जाएगा।
4. लोगों की स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। यह बात चिंताजनक है कि प्रशासन को इस बात की याद दिलानी पड़ती है।
5. यदि नागरिक जिंदा रहेंगे, तभी वह उन अधिकारों का उपयोग कर पाएंगे, जो उनको इस लोकतांत्रिक गणराज्य में प्राप्त हुए हैं।
6. मौजूदा हालात जिंदा रहने तथा लोगों को बचाए रखने के लिए हैं, दूसरी सब चीजें उसके बाद आती हैं।
विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पश्चिम बंगाल में सार्वजानिक स्थलों पर पाबन्दी
सांस्कृतिक तथा सार्वजनिक जमावड़ों पर लगी रोक
बाजारों को दिन में 2 बार खोलने की इजाजत Pakshinm Baangaal Me Bhi Lockdown
India Me Corona Cases Last 24 Hours , Bharat Me 1 Din Me Kitne Corona Ke Cases Aye Hain, bharat me kitne corona ke cases aye hain in hindi , total corona cases in india , bharat me corona ke cases , all india covid19 cases
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर हर रोज विकराल रूप ले रही है। 30 अप्रैल (शुक्रवार) को भारत में 4 लाख 1 हजार 911 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो कि दुनिया के किसी भी देश में 1 दिन में मिले पॉजिटिव केसों में सबसे अधिक है।
इसके साथ ही ये आंकड़ा सबसे अधिक संक्रमित अमेरिका में मिले नए संक्रमितों से 7 गुना है। अमेरिका में 30 अप्रैल को 58 हजार 700 मामले आए। शुक्रवार को पूरी दुनिया में 8.66 लाख नए संक्रमित मिले है जिसमें से करीब आधे (46 फीसदी) भारत में ही मिले है। India Me Corona Cases Last 24 Hours
बात करें अगर मौत के आंकड़ों की तो दुनिया में सबसे अधिक मौतें भी भारत में ही हो रही हैं। पिछले दिन दुनिया में कोरोना की वजह से 14 हजार 285 लोगों की मौत हुई । इसमें से 3 हजार 521 मौतें केवल भारत में हुई है।
अर्थात दुनिया में पिछले 24 घंटो में हुई मौत में से प्रत्येक चौथी मौत भारत में हुई। भारत में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई, जहां 828 कोरोना के मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
मुख्य राज्यों के हालात India Me Corona Cases Last 24 Hours
1. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 30 अप्रैल को 62 हजार 919 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 69 हजार 710 लोग ठीक भी हुए तथा 828 संक्रमितों की मौत हो गई। India Me Corona Cases Last 24 Hours
2. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 34 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 32 हजार 494 लोग ठीक भी हुए तथा 332 संक्रमितों की मौत हो गई।
3. दिल्ली India Me Corona Cases Last 24 Hours
राजधानी दिल्ली में 30 अप्रैल को 27 हजार 047 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 25 हजार 288 लोग रिकवर हुए तथा 375 संक्रमितों की मौत हो गई।
4. छत्तीसगढ़ India Me Corona Cases Last 24 Hours
छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल को 14 हजार 994 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 13 हजार 677 लोग रिकवर भी हुए तथा 269 संक्रमितों की मौत हो गई।
5. गुजरात
गुजरात में 30 अप्रैल को 14 हजार 605 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही 10 हजार 180 लोग ठीक भी हुए तथा 173 संक्रमितों की मौत हो गई। India Me Corona Cases Last 24 Hours
Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me
Shaadi Anudan Yojana Sadi Shadi Vivah Anudan Status Details
UP Shadi Anudan Yojana उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना: ऑनलाइन आवेदन, UP Shadi Anudan Yojana
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2021 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म | UP Shadi Anudan Yojana
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना इस योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में उनकी सहायता के लिए 51000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान करी जाएगी |
इस योजना के तहत राज्य के केवल अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को ही शामिल किया गया है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से UP Shadi Anudan (विवाह अनुदान) से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है |
Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme Apply Online यूपी विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है उत्तर प्रदेश (UP) शादी अनुदान योजना के मुख्य तथ्य UP Shadi Anudan Yojana 2021 विवाह अनुदान विवाह अनुदान योजना 2021 के लाभ क्या क्या है उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 की पात्रता क्या है उत्तर प्रदेश यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 के दस्तावेज़ उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया क्या है यूपी विवाह अनुदान योजना में आवेदन पत्र की स्थिति को कैसे देखे ? उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन प्रपत्र में संशोधन करने की प्रक्रिया क्या है आवेदन पत्र को प्रिंट कैसे करे ? आवेदन पत्र भरने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश संपर्क सूत्र क्या है
UP Shadi Anudan Yojana 2021 | विवाह अनुदान | Sadi Anudan | Shaadi Anudan |
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की लड़कियों की शादी की सहायता के लिए इस योजना का संचालन कर रहे है | इस UP Shadi Anudan Yojana 2021 (Vivah Anudan) के अंतर्गत विवाह के लिए किये जाने वाले आवेदन में वधु (पुत्री,लड़की) की आयु शादी की तिथि को काम से काम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर (पुत्र , लड़का ) की आयु शादी के समय 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | इस योजना के तहत एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों हेतु अनुदान अनुमन्य होगा | ( shadi anudan status ,sadi anudan )
उत्तर प्रदेश का जो भी लाभार्थी शादी के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते है उनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी की सीमा के अंतर्गत ही होनी चाहिए जैसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक आय इस योजना के तहत 46080 रूपये ही होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लोगो की वार्षिक आय 56460 रूपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए |जो भी इच्छुक लाभार्थी इस Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme 2021 के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छा रखते है या आवेदन करना चाहते है वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
यूपी विवाह अनुदान (Vivah Anudan ) योजना का है उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के गरीब लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है या पैसे न होने की वजह से वो लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते |इस बात को ही ध्यान में रख कर राज्य सकरार ने उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जातिजन जाति ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग,अल्पसंख्यक ,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना |इस योजना के ज़रिये लड़कियों को लेकर लोगो की नकारात्मक सोच को बदलना | (UP Shadi Anudan Yojana 2021)
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के मुख्य तथ्य कुछ खास बातें
योजना का पूरा नाम उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आरम्भ करने की तिथि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के द्वारा सहायता धनराशि 51,000 रूपये लाभार्थी उत्तर प्रदेश की कन्याये योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/
UP Shadi Anudan Yojana 2021 | Shaadi Anudan Online Status |
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2021 के अंतर्गत बालिकाओं की शादी के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ही पंहुचा दी जाएगी इसलिए आवेदक के पास अपना बैंक अकॉउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकॉउंट केवल राष्ट्रीय बैंक में ही होना चाहिए | सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि आवेदक तभी निकाल सकता है जब उसकी बेटी की शादी हो |इस UP Vivah Anudan Yojana 2021 के तहत आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार्य है | इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करी जाएगी |
विवाह अनुदान योजना 2021 के क्या क्या लाभ हैं Shadi Anudan Yojana Poori Jaankari Vivah Anudan Sadi Anudan
इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बालिकाओं को प्रदान किया जायेगा । विवाह अनुदान योजना 2021 ( शादी अनुदान 2021 ) के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जातिजन जाति ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की पुत्रियों (लड़कियों) की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है । लड़कियों को लेकर लोगो की नकारात्मक सोच को बदलना | इस योजना के तहत अपनी बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 (Shadi Anudan) की पात्रता (Eligibility)
आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य आदि वर्ग के लोग ही पात्र होंगे |
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 (Shaadi Anudan Yojana 2021) के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की आय 46080 (छियालिस हज़ार अस्सी) रूपये होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो के लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 56460 रूपये तक होनी चाहिए |
इस योजना के अंतर्गत शादी के समय लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 (Sadi Anudan Yojana 2021) दस्तावेज़
जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड आवेदक का पहचान पत्र मोबाइल नंबर बैंक खाता पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 (Sadi Anudan Yojana 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Shadi Anudan Yojana Poori Jaankari Vivah Anudan Sadi Anudan
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2021 (Sadi Anudan Yojana 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |
सर्वप्रथम आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
इस होम पेज पर जाने पर आपको नया पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से एक विकल्प को चुनना होगा | फिर उस पर आपको क्लिक करना होगा |
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करने वाला फॉर्म खुल जायेगा | इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आपको भरना होगा इस फॉर्म में सभी कॉलम को भरना अनवार्य है जैसे आवेदक का नाम ,बेटी की शादी की तिथि ,आवेदक का आधार नंबर आदि भरना होगा
सभी जानकारी को भरने के बाद आपको जमा करे के बटन पर क्लिक करना रहेगा | इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य में आपके काम आ सकता है तो इसके लिए फॉर्म को सुरक्षित अपने पास रख लें |
पोर्टल पर लॉगइन करने की क्या प्रक्रिया है ?
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की विवाह हेतु अनुदान योजना (Vivah Anudan) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको कैटेगरी का चयन करना होगा (चुनना होगा)। इसके बाद आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना रहेगा। इसके बाद आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते है ।
यूपी विवाह अनुदान Vivah Anudan योजना में आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखे ?
आवेदन पत्र की स्तिथि देखने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर जाने के बाद आपको आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें) का विकल्प दिखाई देगा।
आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म को भरना होगा और फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन प्रपत्र में संशोधन करने की प्रक्रिया क्या है ?
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की विवाह हेतु अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा । होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र संशोधन/फाइनल सबमिट करें” इस वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
ये करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
अब आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
ये सब करने के बाद आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा। और अब आप इस आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद आप फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते हैं।
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थियों ने किया है और अपने द्वारा किये गए आवेदन पत्र का पुनः प्रिंट करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
सबसे पहले आपको सदी Shadi Anudan की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें) का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
Vivah Anudan आवेदन पत्र प्रिंट कैसे करे ?
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थियों ने किया है और अपने द्वारा किये गए आवेदन पत्र का पुनः प्रिंट करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
सबसे पहले आपको सदी Shadi Anudan की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट (आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु यहा क्लिक करें) का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के पक्षात आपके समक्ष अगला पेज खुलेगा । इस पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखेगा।
आपको इस फॉर्म में एप्लीकेशन नंबर , पासवर्ड और बैंक अकाउंट नंबर आदि भरना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा और आप इसे प्रिंट कर सकते है।
Shadi Anudan 2021 के आवेदन पत्र भरने के लिए क्या महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है
सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति वाले वर्ग के लिए दिशा निर्देश अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दिशा निर्देश अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी वालों के लिए दिशा निर्देश
Shadi Sadi Anudan 2021 के संपर्क सूत्र क्या हैं
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के ललोगों के लिए संपर्क सूत्र -18004190001 अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए शासनादेश संपर्क सूत्र – 18001805131 अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए शासनादेश संपर्क सूत्र – 0522-2286199
किसान आंदोलन के शांतिपूर्ण हल की उम्मीद: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार के दिन बोले , सरकार को किसान आंदोलन के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जो घोषणा की, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा था कि तीनों कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए लंबित किए जाने के प्रस्ताव पर सरकार अब भी कायम है।
राज्यपाल ने दी चेतावनी किसी भी आंदोलन हल दमन नहीं हो सकता
आपको बता दें की मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार को चेतावनी देते बोले, दुनिया में किसी भी आंदोलन को दमन से हल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे का जल्द से जल्द हल निकालने की अपील की है।
वो बोले , मुद्दे का शीघ्र ही हल निकालना राष्ट्र के हित में है। मैं सरकार से किसानों की चिंताओं को सुनने की अपील करता हूं। दोनों ही पक्षों को जिम्मेदारी से बातचीत में शामिल होना चाहिए।
Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , kamakhya hospital me marij ko loot rahe , kamakhya hospital lucknow me laakhon rupaye ka bana rahe bill , kamakhya hospital lucknow me
Bhagwan Ka Roop , Kar Rahein Loot
देश में संक्रमण की दूसरी लहार का प्रकोप इतना भयानक है कि लोग अपनी ज़िन्दगी और मौत के बिच लड़ते नजर आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत देखने को मिल रही है , देश में ऑक्सीजन की किल्लत से लोग अपनी जान गावं रहे हैं। ऐसे में कुछ अस्पतालों और डॉक्टरों ने इसे लूट का धंधा बना लिया है। महामारी की संकट की घडी में डॉक्टर्स लोगों से इलाज के लिए मनचाही फीस ले रहे हैं। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया है , जहाँ अस्पताल स्टाफ न सिर्फ लूट करता दिखा बल्कि पेशेंट के साथ बदसलूकी करता भी नजर आया। जिसके लिए पेशेंट के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए कहा कि उनसे मनमानी लूट कि गयी डॉक्टर्स ने उनसे इलाज के लिए लाखों का बिल थमा दिया।
ऑक्सीजन सिलेंडर कि रखी शर्त Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
राजधानी लखनऊ के कामाख्या अस्पताल कि ऐसे घिनौनी हरकत सामने आयी है , जिसे भगवन का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स का सर शर्म से गिरा दिया है। दरअसल लखनऊ के निराला नगर निवासी पवन गर्ग ने अपने मामा और मामा के दो बेटों को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के कामाख्या अस्पताल में भर्ती कराने गए
, जहाँ सबसे पहले तो अस्पताल प्रशासन ने ये शर्त रख दी कि पहले साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आओ तब ही अस्पताल में एडमिट किया जायेगा। जिसके बाद परिवार वालों ने जैसे तैसे 4 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करके पेशेंट को भर्ती कराया।
परिजनों से वसूल रहे लाखों रुपये
अस्पताल प्रशाशन ने मरीजों को भर्ती करने के बाद उन्हें 20 20 हज़ार के 6 इंजेक्शन लगाए जिनकी मांग भी परिवार वालों से ही कि गयी परिवार वालों ने मरीजों कि जान बचाने के लिए जैसे तैसे इंजेक्शन के रुपयों का भी इंतजाम किया।
अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पवन के मामा के दोनों बेटो कि रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गयी लेकिन उनके मामा कि रिपोर्ट फिर भी पॉजिटिव ही थी। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर अपना घिनोना परिचय देते हुए कहा कि तीनो को एक साथ ही डिस्चार्ज करेंगे और तुम्हे इन् तीनो को एक साथ ही घर ले जाना होगा। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
जिसका परिवार वालों ने विरोध किया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने परिवार वालों से कागज़ पर साइन करा लिया और तीनो को एक साथ ही डिस्चार्ज किया और साथ ही उनके हाथों में लाखों का बिल थमा दिया।
परिवार वालों ने जब अस्पताल के बिल का अमाउंट देखा तो उनके होश उड़ गए , क्योंकि बिल 8 लाख के पार था जिसके बाद मरीजों के परिवार वालों ने किसी जान परिचय के व्यक्ति से अस्पताल वालों से बिल करने कि गुज़ारिश कि जिसके बाद अस्पताल ने उस बिल का अमाउंट घटाकर 7 लाख 40 हज़ार किया जो भी उनके लिए देना असंभव था , जिसके लिए परिवार वालों ने पूरी कोशिश करके अपने हाथ पैर मार कर रुपयों का इंतजाम किया और अस्पताल का बिल चुकाया।
सरकार और प्रशासन दोनों ही बारात रहे लापरवाही Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
पवन गर्ग का कहना है कि अस्पताल इलाज कि आड़ में लूट का धंधा कर रहे हैं और लोगो से मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं। और अस्पताल के इन् सब हरकतों पर सरकार मौन धारण किये बैठी है उसका कहना है कि सब ठीक है और सब कुछ सही तरीके से चल रहा है।
लेकिन आज ये हमारे साथ हुआ है कल को किसी और के साथ भी होगा हमने तो जैसे तैसे पैसों का इंतजाम कर लिया लेकिन हर किसी के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना आसान नहीं होगा और जिस वजह से अस्पताल ना तो उस मरीज को भर्ती करेगा ना उसका इलाज करेगा और फिर वो मरीज अपने जान गावं बैठेगा।
अस्पतालों द्वारा कि जा रही ऐसी हरकते अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय हैं जहाँ एक और डॉक्टर भगवान् का दूसरा रूप कहलाते हैं तो वही दूसरी और डॉक्टर्स कि ऐसे हैवानियत भरी हरकते हमे शर्मिंदा कर देती हैं। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla , pradhanmantri mode ki corona ko lekar baethak , narendra modi ne bulai baithak , pm modi ne mahamari ko lekar bulai uchch baithak
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है।इसे नियंत्रण करने और टीकाकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
बता दें कि बैठक वर्चुअल तरीके से की जा रही है।बैठक में पीएम मोदी बड़ा फैसला ले सकते हैं।इस बैठक में कैबिनेट स्तर के मंत्री सहित स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। PM Modi Ne Bulai Baithak
बता दें कि इसमें पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं।और इसके साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा कर रहे हैं।
लिए जाएंगे अहम फैसले PM Modi Ne Bulai Baithak
पीएन नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश में हर सीएचसी पर नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने, ऑक्सीजन प्लांट और टैंकर हवाई मार्ग से तुरंत मंगाने, वैक्सीन का कच्चा माल आयात करने जैसे अहम फैसले न सिर्फ लिए गए हैं साथ ही उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से पीएम लगभग हर दिन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर रहे हैं महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और उठा जाने वाले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं।बता दें कि इसकी शुरुआत उन्होंने 10 राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के साथ की थी। PM Modi Ne Bulai Baithak
Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match , Kolkata VS Delhi Match Winner, kolkata aur dill wala match kisne jeeta , kolkata night riders vs delhi capitals kaun jeeta match
Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match , Kolkata VS Delhi Match Winner
कल का आईपीएल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने शेष 21 गेंद रहते हुए जीत हासिल की।
पृथ्वी शाॅ पड़े भारी
दिल्ली की तरह से पृथ्वी शाॅ ने 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली पृथ्वी शाह के जबरदस्त प्रदर्शन से दिल्ली को जीत हासिल हुई। पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।पावरप्ले में टीम ने एक विकेट पर 45 रन बनाए। Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match
नीतीश राणा ने 15 रन जोड़े जिसके बाद राणा स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान इयोन मोर्गन और सुनील नारायण ने तीन गेंदों के अंतराल में बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद टीम कुल मिलाकर 154 रन ही बना सकी
जबरदस्त रही दिल्ली की शुरुआत Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद ही आक्रमक रही दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना विकेट खोए 67 रन बना लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवरों में बिना विकेट खोए 104 रन बनाए मगर शिखर धवन महज चार रन से अपना अर्द्धशतक बनाने से रह गए।
दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ही ओवर में छह चौके जड़े। पृथ्वी शॉ का 18 गेंदों पर अर्द्धशतक दिल्ली की ओर से दूसरा संयुक्त तेज अर्द्धशतक है। जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम ने शेष 21 गेंदे रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match
Poori Duniya Se Kal Corona Ke 9 Lakh Mamle Aaye , Jisme Se 3.86 Lakh Sirf Bharat Se Hi, last 24 hours coronavirus cases in india ,active corona cases in india 30 apr 2021 , 30 apr 2021 corona cases india
Poori Duniya Se Kal Corona Ke 9 Lakh Mamle Aaye , Jisme Se 3.86 Lakh Sirf Bharat Se Hi
भारत में कोरोना का कहर बेकाबू हो गया हैं। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि दुनिया में मिलने वाले नए मरीजों में लगभग 40-45 फीसदी अकेले भारत के ही हैं। पिछले 24 घँटों में दुनिया में 8.92 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
जिसमें से केवल भारत में ही 3.86 लाख मरीज पाये गये। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों में भी भारत सबसे ऊपर है। पिछले 24 घँटों में दुनिया में 15 हजार 142 लोगों की जान गई जिसमें से भारत में सबसे अधिक 3 हजार 501 मौतें हुईं। Poori Duniya Se Kal Corona
मौतों की ये संख्या सरकारी है। श्मशान तथा कब्रिस्तान की स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या में बढोत्तरी भी हो रही है। पिछले सप्ताह जहां प्रति 100 जांच पर 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। वह अब बढ़कर 21 हो गयी हैं।
फर्स्ट टाइम 1 दिन में सबसे अधिक मरीज मिले तथा सबसे अधिक रिकवर भी हुए
29 अप्रैल (वृहस्पतिवार) को फर्स्ट टाइम 1दिन में 3,86,854 नए संक्रमित मिले । 24 घंटो में मिले नए संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है। इसके पहले 28 अप्रैल (बुधवार) को 3.79 लाख नए पॉजिटिव केस आये थे।
इसके साथ ही 24 घंटे में 3 हजार 501 मरीजों की मौत भी हो गई। यह लगातार तीसरा ऐसा दिन था जब 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसके पहले 28 अप्रैल को 3 हजार 646 मौतें हुई थीं। वहीं राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के अंदर 2,91,484 लोग रिकवर होकर अपने घर गए।
संक्रमितों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो भयावह होंगे हालात Poori Duniya Se Kal Corona
देश में जब 10 लाख सक्रिय मामले हुए थे, तब से ही हॉस्पिटल्स में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं तथा वेंटिलेटर की कमी पड़ने लगी थी। और अब ये आंकड़ा 31 लाख के पार पहुँच चुका है। जिसमें प्रतिदिन 1 लाख से अधिक की बढ़त हो रही है।
यदि सक्रिय मामले, अर्थात उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में इसी प्रकार बढ़त होती रही तो आगामी दिनों में सम्पूर्ण देश में दिक्कते काफी बढ़ जाएंगी। अभी जिन साधनो को जुटाया जा रहा हैं, वह केवल 10 प्रतिशत मरीजों के ही उपयोग में आ पाएंगे। बाकी के 90 प्रतिशत मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ जाएगा।
मुख्य राज्यों के हालात
1. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में गुरुवार को 66 हजार 159 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 68 हजार 537 लोग ठीक भी हुए तथा 771 संक्रमितों की मौत हो गई। Poori Duniya Se Kal Corona
2. उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश में गुरुवार को 35 हजार 104 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। साथ ही 25 हजार 613 लोग ठीक भी हुए तथा 295 संक्रमितों की मौत हो गई।
3. दिल्ली Poori Duniya Se Kal Corona
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 हजार 235 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 25 हजार 615 लोग रिकवर हुए तथा 395 संक्रमितों की मौत हो गई।
4. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15 हजार 804 लोग पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 16 हजार 489 लोग रिकवर हुए तथा 251 संक्रमितों की मौत हो गई।
5. गुजरात
गुजरात में गुरुवार को 14 हजार 327 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही 9 हजार 544 लोग ठीक भी हुए तथा 180 संक्रमितों की मौत हो गई। Poori Duniya Se Kal Corona
Voton Ki Counting Ke Liye Elcetion Commision Ne Rakhi Shartein , election commision on corona virus , election commsion vote counting guidelines , chunav ayog ki vote ki gniti ke liye guidelines , vote ki ginti me shaamil hone ke liye corona reposrt negative hona anivarya
Voton Ki Counting Ke Liye Elcetion Commision Ne Rakhi Shartein
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम दो मई को आएंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने काउंटिंग हॉल में जाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 2 शर्तें निर्धारित की हैं। जिसमें से किसी 1 का पूर्ण होना अनिवार्य है। Voton Ki Counting Ke Liye Elcetion Commision
चुनाव आयोग की पहली शर्त – कैंडिडेट को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हो। चुनाव आयोग की दूसरी शर्त – कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। चुनाव आयोग (EC) ने 28 अप्रैल को काउंटिंग के लिए नई गाइडलाइंस (Guidelines) जारी कीं।
काउंटिंग केंद्रों पर भीड़ रोकने का प्रयास
जारी की गयी गाइडलाइन्स के अनुसार, काउंटिंग केंद्रों पर भीड़ इकठ्ठा नही की जा सकती। लेकिन अगर उम्मीदवारों का काउंटिंग एजेंट संक्रमित हो जाता है तो वह उसके स्थान पर दूसरा एजेंट नियुक्त कर सकते है। Voton Ki Counting Ke Liye Elcetion Commision
दो मई को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल तथा पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इसके साथ ही कई राज्यों में विधानसभा तथा लोकसभा उपचुनाव के परिणाम भी इसी दिन आएंगे। वोटों की गणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।
काउंटिंग हॉल में जाने के लिए होनी चाहिए कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
गाइडलाइन्स में बताया गया है कि जो भी कैंडिडेट या एजेंट काउंटिंग हॉल में जाने की इच्छा रखता है, उसको अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR) दिखानी होगी। साथ ही रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी न हो।
टीके के दोनों डोज लेने का प्रूफ भी दिखाया जा सकता है। इलेक्शन ऑफिसर उम्मीदवारों तथा उनके एजेंट्स का कोरोना टेस्ट कराने की जिम्मेदार इलेक्शन ऑफिसर की होगी।
इसी सप्ताह में मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के नियमों को लेकर सवाल उठाए थे । जिसके चलते इलेक्शन कमीशन 30 अप्रैल (शुक्रवार) को हाईकोर्ट के समक्ष उन कदमों की जानकारी रखेगा जो उसने कोरोना से सुरक्षित काउंटिंग के लिए उठाए हैं।
नहीं निकाल सकेंगे जीत के बाद जुलूस Voton Ki Counting Ke Liye Elcetion Commision
इलेक्शन कमीशन ने 27 अप्रैल (मंगलवार) को यह स्पष्ट कर दिया था कि परिणाम आने के बाद जीत के जुलूस नहीं निकाले जायेंगे, क्योंकि जुलूस में अत्यधिक भीड़ होती है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है।
अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए भी सिर्फ दो ही लोग जा सकेंगे। काउंटिंग एजेंट्स तथा कैंडिडेट्स के लिए पीपीई किट्स भी केंद्रों पर उपलब्ध होंगी। 2 एजेंट्स में 1 का पीपीई किट में होना अनिवार्य होगा।
काउंटिंग केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही वहां पर वेंटिलेशन रखना भी आवश्यक होगा। काउंटिंग हॉल में टेबल तथा सिटिंग अरेंजमेंट भी कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक ही किया जाएगा। स्टाफ को फेस मास्क, ग्लब्स तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे।
All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad , free forum for ilaj , corona ke ilaj ke liye free forum , free forum sanstha for corona treatment ilaj , corona virus free medicine
All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad
आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम जिस की स्थापना 1974 में धर्मनगरी प्रयागराज (ईलाहाबाद) से विश्व धर्मगुरू हज़रत मौलाना अली मियां नदवी साहब ने की थी उन का उद्देश्य था के जाती धर्म के भेद भाव से ऊपर उठ के मानव सेवा में समाज का हर वर्ग अपने को समर्पित करे। All India Payam e Insaniyat Forum
मानवता की सेवा ही सच्ची देश सेवा एवं सच्चा धर्म है। उनकी इस नेक सोच को आज पूरे देश में उन के उत्तराधिकारी जो देश की कई बड़ी सामाजिक ,धार्मिक एवम शैछिक संथाओं के प्रबंधक एवं सरपरस्त हज़रत मौलाना मुहम्मद राबे हसनी नदवी साहब आगे बढ़ा रहे हैं,मानवता के लिए समर्पित आल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम जाती धर्म के भेद भाव से ऊपर उठ के मानवता की सेवा में देश के कई राज्य में काम कर रहा है।
मौलाना राबे हसनी साहब की सरपरस्ती एवं मौलाना बिलाल हसनी साहब की अगुवाई में ये कारवां मानवता की सेवा में आगे बढ़ रहा है , पयामे इंसानियत फोरम के मीडिया प्रभारी शिरज़ुद्दीन ने बताया हमारे करकर्ता लखनऊ शहर के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों में फल बाटना, ब्लड डोनेशन कैम्प ,मेडिकल कैम्प लगवाने के अलावा गर्मी में ट्रैफिक पुलिस व बस स्टैंड रेलवे स्टैंड में यात्रियों को ठंडा पानी बिस्किट बाटने का काम करते रहते हैं
नशा मुक्त अभियान भी चलाया जाता है All India Payam e Insaniyat Forum
इसके अलावा नशामुक्त अभियान के तहत नशे के रोगियों का मुफ्त इलाज करवाना रहता है। इस कॅरोना काल में लखनऊ में कॅरोना संक्रमित रोगियों के लिए मुफ्त दवा देने के लिए तीन सेंटर आलमबाग,चौक व यहियागंज बनाया गया है जहाँ से कॅरोना के मरीजों को उनकी रिपोर्ट देख के मुफ्त दवा दी जा रही है जो रोगी घर के अकेले या 60 साल के ऊपर के हैं उनके घर भेजने की सुविधा करवाई जाती है।
इसके अलावा लखनऊ शहर में एक एम्बुलेन्स भी शुरू की गई है वो भी मुफ्त सेवा है 9335528866 पे कॉल कर के कोई भी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। All India Payam e Insaniyat Forum
पयामे इंसानियत कोविड हेल्पलाइन का प्रारम्भ भी हो चूका है इस के लिए 8004269557 नंबर पे कॉल करके शहर के सम्मानित डाक्टर से सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक मुफ्त परामर्श कर सकते हैं।
शिरज़ुद्दीन ने बताया मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है इससे बिना जाती धर्म के भेदभाव के लोगों को फ़ायदा पहुचाना और इस आपदा में शहरवासियों को कालाबाज़ारी से बचाना भी ज़रूरी है। हमारे इन तमाम कामों में शहरवासियों का बहुत बड़ा योगदान है जिस कारण हम कुछ कर पारहे हैं।
IPL 2021 23rd Match Result , CSK VS SRH Me Kaun Jeeta Match , who wins csk vs srh mathc 29 apr 2021 , ipl ka 23va match kaun jeeta , kaun jeeta ipl ka 23va match , ipl 23rd match winner
IPL 2021 23rd Match Result , CSK VS SRH Me Kaun Jeeta Match
कल का आईपीएल का 23 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें सीएसके ने 7 विकेट से एसआरएच को मात दी। इसके साथ ही सीएसके की छह मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है इसके साथ ही सीएसके पॉइंट टेबल पर नंबर वन पर पहुंच गई है। IPL 2021 23rd Match Result
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया सनराइजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने बनाए जो 46 बॉल पर 61 रन रहे जिसके बाद कप्तान डेविड वार्नर ने 55 बॉल पर 57 रन की पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन का टारगेट दिया।
जिसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। सीएसके की तरफ से ऋतुराज ने 44 बॉल पर 75 रन जोड़े और फाफ ड्यू प्लेसिस ने 38 बॉल पर 56 रन की पारी खेली।
ओपेनिंग परनेरशिप का दिखा कमाल
ओपनिंग पार्टनरशिप ऋतुराज और डुप्लेसी की जबरदस्त रही जिसके कारण सीएसके को एक तेज शुरूआत मिली। टीम को पहला झटका ऋतुराज के रूप में लगा जिन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया टीम 3 विकेट गंवाने के बाद 150 रन भी नहीं बना सकी थी।
सीएसके के शुरुआती तीन विकेट राशिद खान द्वारा ही लिए गए तीसरा झटका उन्हें डुप्लेसी के रूप में लगा जब उन्हें राशिद ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। जिसके बाद रविंद्र जडेजा सुरेश रैना ने 22 बॉल पर 25 रन की पार्टनरशिप करके चेन्नई को जीत दिलाई।
UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa , Kahin Chal Rahi Goliyan , To Kahi Aapas Me Bhid Rahe Log , uttar pradesh panchayat chunav updates , up panchayat election 2021 ,
UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण का मतदान किया गया जिस दौरान पुलिस बल तो तैनात रहा लेकिन बावजूद इसके कई जगहों पर हिंसक घटनाएं देखने को मिली। UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 17 जिलों में मतदान की प्रक्रिया की गई जिनमें दो करोड़ 98 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया। तो वही इस चुनावी मैदान में 10679 उम्मीदवार अपनी हार जीत का फैसला करने उतरे। जिनमें से 17 जिलों में 14,111 ग्राम पंचायतों के लिए करीब 11,4400 प्रधान पद उम्मीदवार चुनावी मैदान में नजर आए।
पंचायत चुनावों ने लिया हिंसक रूप UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में कई जगह पर हिंसक घटनाएं देखने को मिली जिनमें मथुरा के बरसाने में तो गोलियां ही बरसने लगे दरअसल यहां पर बरसाना की राकोली गांव में मतदान के वक्त गोलीबारी हुई जिस दौरान करीब 8 लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर विपक्ष आपस में लड़ गया और फिर गोलियां चलाई जिसके बाद सूचना मिलते ही एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव पुलिस बल के साथ वहां मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
तो वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में भी कुछ छुटपुट घटनाएं देखी गई जिस बीच अलीगढ़ के अतरौली के बिजौली ब्लॉक पर बूथ संख्या 111, 112 पर दो प्रत्याशी गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ मौके पर आई फोर्स ने हंगामे को शांत कराया जिसके बाद मतदान को सुचारू रूप से किया गया।
प्रधान प्रत्याशियों की मौत से फैला गम का माहौल
जहां एक और चुनाव के बीच में हिंसक घटनाएं देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसी खबर भी आई जिन्होंने माहौल को गमगीन कर दिया दर्शन अलीगढ़ के जवान छेत्र के नगला में एक प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान निरस्त कराने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने इस मांग को खारिज कर दिया और गांव वालों ने जमकर इसका विरोध प्रदर्शन भी किया बावजूद इसके मतदान को सुचारू रूप से कराया गया। UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
संत कबीर नगर में भी प्रधान पद की उम्मीदवार की मौत होने के बाद आयोग के जरिए निर्धारित नई तिथि पर अंतिम चरण में मतदान हुआ। इसी के साथ बस्ती के गौर विकासखंड में प्रधान प्रत्याशी प्रभावती की मौत होने की वजह से मतदाताओं में गहमागहमी का माहौल फैल गया लेकिन इसके बाद चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया गया।
पैर टूटा है लेकिन हौसला नहीं
मतदान के वक्त लोगों ने मतदान में खास दिलचस्पी दिखाई जिस बीच ही बस्ती के पैकोलिया बरूवार मैं मतदान के वक्त एक व्यक्ति के पैर में प्लास्टर चढ़ा होने के बावजूद भी वह मतदान करने आया परिजनों के साथ चारपाई पर बैठ कर व्यक्ति मतदान करने पहुंचा जिसके लिए उसने कहा कि चल फिर नहीं सकते लेकिन हौसला कायम है।
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखरी चरण कुछ ऐसी ही छिटपुट हिंसक घटनाओं के साथ पूरा हुआ जहां कहीं लाठियां बरसाई तो कहीं गुट आपस में भिड़े तो कही गोलियां तक चले लेकिन आखिरी चरण में मतदाताओं का भारी हौसला भी देखने को मिला और साथ ही मतदान को लेकर लोगों में उत्साह सराहनीय है। UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa
Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown , uttar pradesh me badha lockdown , up 3 din ka lockdown , uttar pradesh me badha weekend lockdown ka dayra , yogi sarkar ne badhaya lockdown , uttar pradesh me laga lockdown
Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown
भारत में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का असर काफी खतरनाक होता जा रहा है। प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों की संख्या में जहां वृद्धि हो रही है तो वहीं सरकार द्वारा इसे नियंत्रण में करने के लिए लॉकडाउन नाईट कर्फ्यू जैसे उपाय इस्तेमाल किए जा रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते के मामले संक्रमण प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा हैं। यूपी में इन समय तीन लाख 41 सक्रिय मामले हैं। प्रतिदिन हो रही मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा इसे नियंत्रण में करने के लिए प्रयास जारी हैं।
संक्रामण रोकने मे सरकार नाकाम Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown
संक्रमण से हो रही मृत्यु के कारण श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं बची है मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए देखते हुए यूपी सरकार ठोस कदम उठा रही है। लेकिन, सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं और प्रदेश में प्रतिदिन मामलों का एक नया रिकॉर्ड बन रहा है।
रिकॉर्ड तोड़ते संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए अब सरकार ने पूरे प्रदेश में तीन दिन कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने बताया है इस दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें व जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
पहली बार बिना मास्क पकड़े गए तो एक हजार रुपये जुर्माना और गलती दोहरने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी किए जाएंगे। बंद के दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम रहेंगे बंद। हालांकि रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति। यूपी में इशादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है। साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा। Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown
Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya , Body Me Hui Halchal , jinda aurat ko bataya murda , jinda mahila arthi pe litaya , doctors ne jinda aurat ko murda bataya , jeevit aurat mahila ko arthi pe litaya
Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya , Body Me Hui Halchal
मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। जहाँ डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक 72 वर्षीय बेहोश महिला को जांच के बिना ही मृत घोषित कर दिया। Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya
वहीं जब परिवार वाले महिला को चिता पर लिटा लिटाने लगे तो उन्हें महिला के शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई । जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। जिसके बाद महिला को तुरंत एंबुलेंस से फिर से अस्पताल ले जाया गया परंतु बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
रायपुर के निवासी नीरज जैन के मुताबिक, उनकी 72 वर्षीय नानी लक्ष्मी बाई अग्रवाल 28 अप्रैल की दोपहर को खाना खाते वक़्त बेहोश हो गईं थीं। जिसके बाद हम लोग उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस से मेकाहारा ले गए।
वहां पर डॉक्टरों ने ऊपरी तौर पर देखकर बता दिया कि उनकी मौत हो चुकी हैं। जिससे सब लोग बेहद दुखी थे। इसी के चलते वे लोग नानी को लेकर गोकुल नगर श्मशान पहुंचे। जहां चिता पर लिटाते वक़्त लोगों को उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई।
देखने पर पता चला कि उनकी पल्स चल रही थी। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। परिवार वालों का कहना है कि अगर डॉक्टरों ने दोपहर में ही उनकी ठीक से जाँच की होती तथा इलाज शुरू हो गया होता तो वह बच सकती थीं।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना ऐसा पहली बार देखा Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya
इस बारे में सामाजिक संस्था “एक पहल” के रितेश अग्रवाल का कहना है कि उनकी संस्था बीते कुछ माह से कोरोना की वजह से मरने वालों के अंतिम संस्कार में प्रशासन की सहायता कर रही है। उन्होंने बताया कि आज भी हर दिन की तरह ही पार्थिव शरीर आया। मृतक महिला के साथ उसके रिश्तेदार भी थे ।
उन्होंने शव के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की। उनकी टीम के लड़के चिता तैयार कर रहे थे, उसके बाद जब उन लोगों से बॉडी को उठाया तो उन्हें शरीर में हरकत महसूस हुई। जब इस पर गौर किया गया तो पता चला कि महिला की सांसें चल रही हैं। Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya
पल्स की जाँच की गयी तो उनमें भी हलचल थी। जिसके बाद तुरंत दूसरी एंबुलेंस बुलाकर महिला को फिर से अस्पताल भेजा गया। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा।
अस्पताल पहुँचते तब तक हो चुकी थी मौत
जब तक महिला के परिवार वाले उनको लेकर फिर से अम्बेडकर अस्पताल पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो गयी थी। इस बारे में परिवार वालों का कहना है अगर डॉक्टरों ने दोपहर में ही सही से उनकी जाँच की होती तथा इलाज शुरू हो गया होता तो वह बच सकती थीं।
मामले में अस्पताल ने दी सफाई
डॉ. भीमराव आम्बेडकर प्रबंधन ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि महिला को शाम साढ़े 4 बजे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था। उनकी पोती निधि जैन महिला के साथ थीं। केजुअल्टी विभाग में उनकी ECG करवाई गई जो फ्लैट आया।
जिसके आधार पर उनको मृत घोषित किया गया। इसके बाद उनकी कोरोना जांच भी की गई जो निगेटिव थी। इसके बाद शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया। वहीं शाम 7 बजे के आस – पास परिवार वाले उनका शव लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे। Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya
अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनित जैन के मुताबिक परिवार वालों को संदेह था कि महिला की सांसें अभी चल रही हैं। जिसकी पुष्टि के लिये फिर से जाँच की गई। जिसमें पता चला कि शव में राइगर मोर्टिस (मांस पेशियों की अकड़न) की क्रिया शुरू हो गई है। इसमें जीवन का कोई संकेत उपस्थित नहीं है।
Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru, west bengal 8th phase election updates hindi , bangaal me aakhri charan ka chunav amtdaan , pakshim bangaal me mukhyamantri chunav 2021 voting pdates , paksimbangal antim charan ka matdaan
Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें तथा अंतिम चरण में 35 सीटों पर प्रातः 7 बजे से वोटिंग चल रही है। इस फेज पर 283 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा। मुस्लिम आबादी वाले इन जिलों में सभी की नजर अल्पसंख्यक वोटों पर रहेगी। Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मुख्य मुकाबला ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) तथा कांग्रेस के बीच होने वाला है। बीते सात फेज में तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा आमने-सामने रही हैं।
केंद्रीय बल की 753 कंपनियां की गयी सुरक्षा के लिए तैनात
8वें चरण के मतदान में हिंसा पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षाबल की 753 कंपनियों को तैनात किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक हिंसा बीरभूम, मुर्शिदाबाद तथा मालदा जिले में होती है जिस वजह से वहां सबसे अधिक जवानों की तैनाती की गयी हैं। Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
बीरभूम में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 224 कंपनियों को तैनात किया गया हैं। वहीं मुर्शिदाबाद में 212 व मालदा में 110 तथा कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियों को तैनात किया गया हैं।
11 हजार 860 बूथों पर 84.78 लाख वोटर द्वारा डाली जायेगी वोट
अंतिम चरण की इन 35 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय 41,21,735 महिला तथा 158 ट्रांसजेंडर सहित टोटल 84,77,728 मतदाताओं द्वारा किया जायेगा। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,55 ,835 है।
वोटिंग सायं 6: 30 बजे तक होगी। मतदान करने के लिए टोटल 11 हजार 860 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें बीरभूम में 3 हजार 908, मालदा में 2 हजार 073, मुर्शिदाबाद में 3 हजार 796 तथा कोलकाता उत्तर में 2 हजार 083 मतदान केंद्र हैं।
4 जिलों में कांग्रेस तथा TMC का रहा है दबदबा Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
पश्चिम बंगाल के इस विधानसभा चुनाव के 8वें चरण में जिन 35 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है, उसमें मालदा की छः, बीरभूम की ग्यारह, मुर्शिदाबाद की ग्यारह तथा कोलकाता नॉर्थ की सात सीटें सम्मिलित हैं।
मालदा तथा मुर्शिदाबाद में कुछ सीटों पर वोटिंग सातवें चरण में भी हुई थी। जानकरी के मुताबिक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के गृह क्षेत्र मुर्शिदाबाद में माकपा-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन को अच्छे रिजल्ट्स की उम्मीद है।
कोविड प्रोटोकॉल को लेकर चुनाव आयोग सख्त : नतीजों के बाद नही मनेगा जश्न Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
मद्रास हाईकोर्ट द्वारा फटकार लगाने के पश्चात चुनाव आयोग (EC) ने चुनाव में किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सख्त हुई है। आयोग दो मई को आने वाले 5 राज्यों के नतीजों पर एक निर्देश जारी किया है।
जिसके मुताबिक वोटों की काउंटिंग के वक़्त या परिणाम आने के पश्चात किसी भी प्रकार का न ही जुलूस निकाला जाएगा तथा न ही कोई जश्न मनाया जाएगा। परिणाम आने के बाद कोई भी उम्मीदवार केवल 2 लोगों के साथ जाकर अपनी जीत का प्रमाणपत्र ला सकता है। दो मई को तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, असम तथा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru
Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021: Lagataar 3 Lakh Ke Paar Maamla , 3646 Mautein , active covid19 cases in india , bharat me corona virusd ke active cases , bharat me kitne log corona virus se mare hain , india me kitne log corna se mar arhe hain,
Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021: Lagataar 3 Lakh Ke Paar Maamla , 3646 Mautein
कोरोना वायरस की दूसरी लहर दिन पर दिन आक्रामक रूप लेती नजर आ रही है जिसके चलते संक्रमण की संख्या दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में लगातार आंकड़ा 3 लाख के पार जा रहा है जिसके चलते ही बीते 24 घंटे के भीतर भी 3.80 लाख से ज्यादा मरीज मिले तो वही संक्रमण से 24 घंटे के अंदर 3646 लोगों की मौत हो गई।
लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते बीते 24 घंटे में करीब 2.0 लाख मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021
महामारी के दौर में देश को मिल रही कई जगहों से मदद Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021
देश इस भयंकर महामारी के संकट से जूझ रहा है जिसके चलते कई देशों और अन्य जगहों से देश को सहयोग मिल रहा है लोग लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं जिस वजह से हम कह सकते हैं कि हम जल्द से जल्द इस महामारी को मात देकर ठीक होंगे।
देश के सामने मदद का हाथ बढ़ाने वालों में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ भी शामिल है जिसके लिए यूएन के प्रवक्ता ने ऐलान करते हुए कहा कि हम डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के सहयोग से भारत को 7000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 500 नोज़ल डिवाइस को ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधों के साथ भेज रहे हैं
इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ भी महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट लैब और 2600 फील्ड ऑफिसर देकर सहयोग कर रहा है और साथ ही यूनिसेफ की एक्सपर्ट टीम भी महाराष्ट्र राज्य में काफी पहले से काम कर रही है। Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021
इसी के साथ कई देश भी भारत की मदद करने के लिए लगातार हाजिर है जिनमें से एक रूस भी है रूस भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वेंटीलेटर्स के साथ-साथ 22 टन मेडिकल सामान भेज रहा है जिसके लिए रूसी विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए ट्रांसपोर्ट प्लेन भारत के लिए रवाना हो चुका है।
रूस द्वारा भारत को दी जा रही मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद कहा। वही आपको बता देंगे रूस भारत को स्पूतनिक बी वैक्सीन भी दे रहा है जो कि मई माह की शुरूआत तक भारत आ जाएगी।
देश में महामारी के आंकड़े चौकानेवाले Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021
देश में संक्रमण की लहर इतनी खतरनाक साबित हो रही है कि जो आंकड़े हमारे सामने आ रहे हैं वह चौकानेवाले साबित हो रहे हैं जिसके चलते बीते 24 घंटे में 3.80 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है
इसी के साथ ही 3646 लोगों ने अपनी इस महामारी से जान गवा दी इसी के साथ 24 घंटे में 2.70 लाख मरीज इस महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए तो वही देश में अब तक कुल 2.10 करोड़ इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं
अब तक 1.70 करोड लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गए हैं और देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 2.00 लाख पहुंच गया है तो वही देश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 30.75 लाख है।
महामारी की दूसरी लहर दिन पर दिन भयानक होती जा रही है लेकिन अन्य देशों से मिल रहे सहयोग से यह संभावना जताई जा रही है कि हम जल्द ही इस जंग को जीतेंगे और इस महामारी से उबर कर बाहर निकलेंगे। Corona Virus Cases In India 29 Apr 2021
Bharat Me Bigadte Halaat Ke Peeche PM Modi Ka Badbolapan Aur Ghamand- Foreign Media , foreign media on pm mmodi , videshi media ne narendra modi ki kholi pol , foreign media on covid19 corona virus in india , india me mahamri ko lekar kya bola videshi media , bharat me bigadte halaat ko dekhte hue kya bola videshi media
Bharat Me Bigadte Halaat Ke Peeche PM Modi Ka Badbolapan Aur Ghamand- Foreign Media
भारत में कोरोना के बढ़ते हालातों को देखते हुए विदेशी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तल्ख़ टिपण्णी की है। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में केंद्र सरकार के नाकाम होने पर विदेशी मीडिया द्वारा सच्चाई को खुलकर सामने रखा जा रहा है। Bharat Me Bigadte Halaat
यह उदाहरण फ्रांस के अख़बार मोंडे (Le Monde ) का है। आइए आपको कुछ पॉइंट्स में बताते है कि इस अख़बार ने अपने एडिटोरियल में देश की केंद्र सरकार के लिए क्या – क्या लिखा ह –
प्रतिदिन 3.5 लाख नए कोरोना पेशेंट तथा 2000 से अधिक मौतें। यह हालात खतरनाक वायरस के कारण है, परंतु इसके पीछे भारत के प्रधानमंत्री का घमंड, बड़बोलापन तथा वीक प्लानिंग का हाथ भी है। Bharat Me Bigadte Halaat
पहले तो दुनियाभर में वैक्सीन का एक्सपोर्ट करके ढिंढोरा पीट लिया। अब 3 महीने पश्चात खुद भारत में खौफ का मंजर देखने को मिल रहा।
भारत की स्थिति आपे के बाहर हो चुकी हैं। इंटरनेशनल स्तर पर सहायता की आवश्यकता है। 2020 में एकदम से लॉकडाउन लगा जिससे लाखों प्रवासी मजदूरों को शहर छोड़ना पड़ा। पीएम ने बीते वर्ष सिस्टम लॉक करके सब कुछ रोका तथा 2021 की शुरुआत में सब खुला छोड़ दिया।
जरूरी टीकाकरण शायद 2023 तक भी न पूरा हो Bharat Me Bigadte Halaat
मेडिकल व्यवस्था पर केवल भाषण दिए गए। जनता की सुरक्षा के बदले फालतू के उत्सव किये गए। PM मोदी ने हालातों को बिगाड़ दिया है। राज्य के चुनाव में जीत के लिए प्रचार किये गए जहां पर उन्होंने बिना मास्क के एकत्रित हुई हजारों की जनसँख्या को संबोधित किया। कुंभ में लगने वाले मेले को भी परमिशन दे दी। लाखों लोग एकत्रित हुए जिससे ये कोविड का हॉटस्पॉट बन गया।
प्रधानमंत्री मोदी का सब को वैक्सीन देने का लक्ष्य, परंतु वह देश की उत्पादन क्षमता की हकीकत से वाकिफ नहीं हैं। जहां से राजनीतिक फायदा मिले वहां टीकाकरण को प्राथमिकता दी गई, न कि आवश्यकता के हिसाब से। परिणाम यह है कि अब तक सिर्फ 10 प्रतिशत आबादी को ही वैक्सीन मिली है। यानी की हर्ड इम्युनिटी प्राप्त करने के लिए आवश्यक टीकाकरण शायद 2023 तक भी पूरा न किया जा सके।
इन हालातों को ध्यान में रखते हुए यह एकजुटता दिखाने का समय है। इस वक़्त वह सब करना चाहिए जिससे उन लाखों लोगों के दुखों को कम किया जा सके जो एक बार फिर से भारत में गरीबी रेखा के नीचे पहुँच गए हैं। अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन ने वैक्सीन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए पहले ही सहायता भेजने की घोषणा कर दी है। Bharat Me Bigadte Halaat
Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar , home stay business drop , kumbh mela home stay samachar hindi , home stay vyapar samachar hindi, home stay ne lagai guhaar
Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar
महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत नई दिल्ली द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार को 28 4 20 21 होमस्टे व्यवसायियों के लिए संकट की घड़ी है 14 अप्रैल महा कुंभ का स्नान पर यात्रियों के ना आने पर व्यवसाय खत्म हो गया है Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar
जो 1 साल पहले ही व्यवसाय खत्म होने की कगार पर खड़ा है 1 साल से कोई भी यात्री होमस्टे में रुकने नहीं आया है अब होमस्टे की आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बढ़ता जा रहा है चार धाम यात्रा मई में शुरू होने वाली है
होम स्टे व्यापार को किस बात का है डर Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar
होमस्टे व्यवसाय को यह डर सता रहा है कि चारधाम यात्रा में यात्री आएंगे या नहीं इसके लिए सरकार ने क्या रणनीति बनाई है कोविड-19 के चलते हुए होमस्टे आगे चल भी पाएगा या नहीं इसके लिए सरकार क्या क्या कदम उठा रही है
ताकि होमस्टे व्यवसायियों का व्यापार सुचारु रुप से चल पाए इस संकट की घड़ी में उनकी मदद की जाए और एक रिपोर्ट दिखा कर कमरा देने के लिए कानून बने इससे यात्रियों को कोई थोड़ी सी सुविधा हो जाए ताकि वह कागजों में ना उलझे और एक रिपोर्ट दिखा कर कमरा ले सकें जिससे होमस्टे व्यवसाय चल सके
Monik Dhawan जिला अध्यक्ष होमस्टे एसोसिएशन ने कहा कि दम तोड़ता होम से व्यवसाय के लिए एक उम्मीद की किरण आएगी और पूरे जिला होमस्टे स्टेशन आपका आभार व्यक्त करेगा
क्या बोले शमी आलम Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar
18 4 2021 अमर उजाला में हज कमेटी के चेयरमैन शमी आलम ने बताया की सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री और काउंसलर ऑफ इंडिया ने ईमेल के माध्यम से जानकारी दी केवल वही लोग सफर कर सकेंगे जिन्होंने कोरोना बचाव की दोनों वैक्सीन लगवाई होगी साथ में उनके पास इसका सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है
चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है क्या उत्तराखंड में हज यात्रा की तरह कॉविड वैक्सीन लगाकर यात्रा शुरू की जा सकती है यात्रा पर आने वाले यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जाए इसकी जगह होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस और होमस्टे यात्रियों की जानकारी जिला पर्यटन विभाग को देगा Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar
Chhota Rajan Corona Positive: Chhota Rajan Ko Hua Corona, chota rajan ko hua corona , chhota rajan ko coonavirus hua , chhota rajan corona report positive , chhota rajan corona sankramit
Chhota Rajan Corona Positive: Chhota Rajan Ko Hua Corona
देश में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है। कोरोना संक्रमण अब जेलों तक भी पहुंच गया है। सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली में सत्र अदालत को बताया कि छोटा राजन कोरोना से संक्रमित हो गया है। इस बीच आज खबर आई के गैंगस्टर छोटा राजन को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना वाइरस की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सभी लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। Chhota Rajan Corona Positive
ऑक्सीजन की कमी से 25 लोगों की गई थी जान
बता दें की हाल में दिल्ली के जयपुर गोल्डेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 लोगों की जान भी चली गई थी।एसी स्थिति में एम्स में छोटा राजन को उसके इलाज के लिए बेड मिलना कहीं न कहीं लोगों के मन में सरकार के प्रति काफी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
छोटा राजन को एम्स भर्ती होने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि गैंगस्टर को भी वीआईपी ट्रीटमेंट। वो भी उस समय जब आम इंसान को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है।’ Chhota Rajan Corona Positive
छोटा राजन को 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सत्र अदालत में पेश होना था लेकिन जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि वह पेश नहीं हो सकता है क्योंकि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कब गिरफ्तार हुआ था छोटा राजन Chhota Rajan Corona Positive
2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यार्पण के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही गैंगस्टर छोटा राजन नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा के बीच जेल में बंद है। मुंबई में उसके खिलाफ लंबित सभी आपराधिक मामलों को सीबीआई को हस्तांतरित करने के बाद एक विशेष अदालत का गठन किया गया था।
अंडरवर्ल्ड डॉन पर मुंबई में जबरन वसूली और हत्या से जुड़े लगभग 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पत्रकार ज्योतिर्मय दे की 2011 की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद छोटा राजन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में आरोपी हनीफ कडावाला की हत्या के सिलसिले में उसे उसके सहयोगी के साथ बरी कर दिया गया था। Chhota Rajan Corona Positive