Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan , kulbir ka murder , gangster kulbir ka goli markar muder , gangster kulbir murdered , gangster kulbir ki goli marke ki gayi hatya
बठिंडा के गांव नरुआना निवासी गैंगस्टर कुलबीर को 7 जुलाई कि सुबह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। तलवंडी साबो में रहने वाले मृतक के साथी मन्ना द्वारा गैंगस्टर कुलबीर को उसी की गाड़ी में 4 गोलियां मारी गई । जिसके बाद आरोपी द्वारा कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाड़ी के नीचे रौंदकर मार दिया। Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya
इस वारदात को अंजाम देने के बाद जब आरोपी भाग रहा था तो गैंगस्टर कुलबीर के कुछ साथियों द्वारा उस पर गोलियां चलाई गई। उस पर की गई फायरिंग में उसे एक गोली लगी परंतु वह भागने में सफल रहा । फिलहाल पुलिस द्वारा वारदात के कुछ समय पश्चात ही आरोपी को घायल अवस्था में अरेस्ट कर लिया गया।
गाड़ी के अंदर बैठते ही बरसाई गोलियां
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर कुलबीर नरुआना 7 जुलाई की सुबह अपने साथी मन्ना के संग था। मन्ना द्वारा चाय पीने की इच्छा व्यक्त की गई। जिस पर नरुआना ने अपने एक साथी को चाय लेने के लिए घर के भीतर भेज दिया तथा स्वयं मुन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया।
जैसे ही कुलबीर द्वारा गाड़ी के गेट बंद किए गए वैसे ही मुन्ना ने कुलबीर पर फायरिंग कर दी। जिससे कुलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर कुलबीर का एक अन्य साथी सामने आया तो आरोपी ने उसके पैर पर गोली मार दी तथा फिर उसको गाड़ी से रौंद दिया। Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya
वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था आरोपी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों द्वारा उस पर गोलियां चलाई गई। जिसमें से एक गोली आरोपी को लगी परंतु वह घायल अवस्था में फरार हो गया । वारदात की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा आरोपी को कुछ ही समय में घायल अवस्था में पकड़ लिया गया।
कुछ समय पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर कुलबीर नरुआना जुल्म की दुनिया को छोड़कर धीरे-धीरे मुख्य धारा में वापस आ रहा था। बीते कुछ वर्षों से कुलबीर नरुआना अपने गांव तथा आसपास के गांवों की गरीब लड़कियों का विवाह कराकर समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ था । कुलबीर पर कुछ दिनों पूर्व भी जानलेवा अटैक किया गया था।
21 जून को गैंगस्टर कुलबीर नरुआना अपने साथियों सहित बाईपास से निकल रहा था तो एक गाड़ी सवार कुछ युवकों द्वारा उसपर लगभग 10 फायर किए गए थे। गैंगस्टर कुलबीर की गाड़ी बुलेटप्रूफ थी। जिस वजह से उसको तथा उसके साथियों को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई थी। Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Mohan Bhagwat Ke Bayan Par Sangh Me Aapas Me Bhide Log , Apne Bayanbaaji Me Khud Hi Phase Bhagwat
Jaaniye Kab Se Shuru Hongi Kanwar Yatra , CM Yogi Ne Diye Nirdesh
Thawar Chand Gehlot Bane Karnataka Ke Naye Rajyapal , Sindhiya Ke Liye Bhi Banai Jagah
Rafael Deal Par Rahul Gandhi Ne Modi Sarkar Ko Ghera, Jaaniye Kya Bole Rahul Gandhi