ATM Se Paise Nikalne 1 August Se Ho Jayega Aur Bhi Mahenga , Atm new rules from august , august se aur mahenga gua atm se rupaye nikalna, ab august se aur mehenga hoga paisa nikalna
1 अगस्त से सप्ताहिक अवकाश और सरकारी छुट्टी वाले दिन भी लोगों के अकाउंट में वेतन और पेंशन आने लगेगा। गौरतलब है कि 30 या 31 तारीख को शनिवार और रविवार पड़ता है या फिर कोई घोषित छुट्टी होती है,तो लोगों के अकाउंट में वेतन और पेंशन ना आने वाला झंझट अब नहीं है,अब लोगों के अकाउंट में सैलरी पेंशन अवकाश वाले दिन भी आ सकेगी।लेकिन इसके चलते ग्राहकों को पैसा निकालना अब महंगा पड़ेगा।आइए जानते हैं ग्राहकों पर इन बदलावों का क्या असर पड़ेगा। ATM Se Paise Nikalne 1 August
बता दे कि बैंकिंग शुल्कों में आईसीआईसीआई बैंक ने भी बढ़ोतरी कर दी है।गौरतलब है कि पिछले महीने रिजर्व बैंक के द्वारा ऐलान किया गया था कि नेशनल ऑटो मोड क्लीयरिंग हाउस की सेवाएं हफ्ते में सारे दिन उपलब्ध होंगी।
बता दें कि नेशमल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस एक पेमेंट सिस्टम है,इसका संचालन नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। इसमें लाभांश, ब्याज, सैलरी और पेंशन ट्रांसफर का कामकाज देखा जाता है और गैस, बिजली, टेलीफोन, पानी के बिलों के पेमेंट का कलेक्शन भी होता है और इसके साथ ही ईएमआई लोन ,म्यूचुअल फंड तथा बीमा प्रीमियम की किस्तों को इकट्ठा करने का काम भी करती है।
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
ATM Se Paise Nikalne 1 August
बता दें कि एटीएम से पैसा निकालना 1 अगस्त से महंगा हो जाएगा ,क्योंकि एटीएम के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया है।गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा यह फैसला जून में लिया था जोकी 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा।इसके साथ ही गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपये कर दिया गया।इंटरचेंज फीस किसी बैंक खाताधारक की तरफ से उसे मिले एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम का यूस करते समय लगती है। ATM Se Paise Nikalne 1 August
पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं भी हुई महंगी
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने भी उसकी डोरस्टेप डिलिवरी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है।इस दौरान अब हर बार इन सेवाओं के लिए 20 रुपये फीस लेगा।बता दें कि डोरस्टेप सर्विस के लिए जब पोस्ट पेमेंट्स बैंक में काम करने वाला घर आएगा तो उपभोक्ता कई बार लेनदेन कर सकता है, लेकिन चार्ज एक बार का ही देना होगा लेकिन एक जगह पर ही अगर कई ग्राहक अलग-अलग उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो चार्ज अलग ही देना होगा ।
आईसीआईसीआई में भी बढ़ाया गया शुल्क
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने भी घरेलू बचत खाताधारकों के लिए एटीएम लेनदेन का शुल्क और चेक बुक चार्ज को बढ़ाने का ऐलान किया है।बता दें कि बैंक डिपॉजिट और निकालने, दोनों के लिए ही शुल्क में बदलाव हुए है।बदलाव के तहत अब सिर्फ चार बार ही मुफ्त लेनदेन एटीएम से हो पाएगा।इस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर चार बार से ज्यादा बार रुपए निकाला गया तो,150 रुपये का भारी भरकम शुल्क लगाया गया है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
UP Ke Bahraich Me Pati Ne Patni Ke Sir Par Lohe Ki Rod Se Vaar Kar Uski Hatya Kar Di
NCP Aur Sapa Ka Hua Gathbandhan, Dono Partiyan Sath Ladengi UP Election 2022
Maruti Company Ke Engineer Ka Pada Mila Shav, Haryana Ke Rohtak Me Mili Deadbody
Yogi Sarkar Badha Sakti Hai Shikshmitron Ka Maandey, 4000 Rupaye Tak Ki Ho Sakti Hai Badhotri