Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशAll Indai Reporters Association AIRA Uttar Pradesh Ki Lucknow Me Mahatvapoorn Baithak...

All Indai Reporters Association AIRA Uttar Pradesh Ki Lucknow Me Mahatvapoorn Baithak Hui Sampann

All Indai Reporters Association AIRA Uttar Pradesh Ki Lucknow Me Mahatvapoorn Baithak Hui Sampann, aira  in up , alla india reporters association ‘ meeting in lucknow , lucknow me hui aira ki meeting , AIRA meeting in lucknow

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले, हर स्तर पर प्रशासन द्वारा जारी पत्रकारों के शोषण के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए सभी पत्रकारों, तथा पत्रकार संगठनों का एक मंच पर आने का आह्वान ।

एवीपी_24 न्यूज़ कार्यालय में संपन्न बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने ली आईरा की सदस्यता ।
ए एस ख़ान स्टेट न्यूज़ टाईम्स लखनऊ

लखनऊ संपूर्ण भारत में सक्रिय पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन, तथा विश्व के अनेकों देशों में सक्रिय आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा, की उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सदस्यता अभियान के तहत आहूत की गई बैठक आज कैसरबाग क्षेत्र में एवीपी 24-न्यूज़ कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक का एवीपी_24 न्यूज़ ने सजिव प्रसारण प्रसारण किया, तथा इस दौरान बड़ी संख्या में राजधानी के पत्रकारों ने भाग लिया, तथा बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान आईरा उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में पत्रकारों को बेरोजगार किया है जिनके पुनर्वास हेतु सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, इस दौरान काफी संख्या में पत्रकारों को असमय काल का ग्रास बनना पड़ा, तथा परिजनों को काफी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, आईरा परिवार जल्दी ही ऐसे पत्रकारों की मदद के लिए योजना बनाएं गा ।

क्या बोले पूर्व आईरा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नीरज उपाध्याय

पूर्व आईरा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार नीरज उपाध्याय ने सभी पत्रकारों को पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक मंच पर एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि जब दस राजनैतिक दल एकजुट होकर सरकार बना सकते हैं, तो विभिन्न पत्रकार संगठन एकजुट होकर एक मंच पर क्यों नहीं आ सकते ।

श्री नीरज उपाध्याय ने कहा की आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश में निशुल्क सदस्यता अभियान चला रहा है, तथा साथ ही सभी सदस्यों का दो लाख का मुफ़्त दुर्घटना बीमा भी कराएगा ।

श्री नीरज उपाध्याय ने सभी छोटे बड़े पत्रकार संगठनों से आह्वान किया कि एक मंच पर आकर एकजुटता का परिचय देते हुए पत्रकार हितों के लिए निर्णायक संघर्ष करें, आईरा किसी भी संगठन का अपने में विलय नहीं करेगी, बल्कि हर संघर्ष में अपने बैनर के साथ जुड़े हुए संगठनों का भी बैनर ऊंचा रखेगा ।

All Indai Reporters Association AIRA Uttar Pradesh Ki Lucknow Me Mahatvapoorn Baithak Hui Sampann, aira  in up , alla india reporters association ' meeting in lucknow , lucknow me hui aira ki meeting , AIRA meeting in lucknow

पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्या बोले आसिफ उल्ला खां

पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार श्री आसिफ उल्ला खां ने संगठन को विस्तार देने का आह्वान किया तथा उपस्थित पत्रकारों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक पत्रकारों को आईरा से जोड़ें तथा एक विशाल शक्तिशाली आईरा उत्तर प्रदेश का निर्माण करें ।

पत्रकारों के बीच बोलते हुए आईरा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तथा प्रभारी श्री ए एस ख़ान ने कहा कि ।
सलेबो दार के किस्से रकम होते ही रहते हैं, और क़लम की जुंबिशो पे सर कलम होते ही रहते हैं ।
श्री ख़ान ने कहा कि पत्रकारिता विश्व में अनेकों निर्णायक क्रांतियों की जनक रही है, तथा देश की आजादी में भी पत्रकारो ने निर्णायक भुमिका निभाई है ।

आज पत्रकारिता समाज बिखरा बिखरा और कमजोर दिखाई देता है ।

एक ओर लगातार निश्पक्ष पत्रकारों की हत्याएं, और उनपर हमले हो रहे हैं, तो दूसरी ओर द्वेश की भावना से उनपर फ़र्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, पत्रकारों का शोषण करने से सरकारें भी नहीं चूकती, तथा प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार पत्रकारों के शोषण का काम कर रहे हैं ।
ऐसे समय में पत्रकारिता के सम्मान के लिए, तथा पत्रकारों के अधिकारों कि रक्षा के लिए पत्रकार समाज को एकजुटता का परिचय देना होगा, तथा एक मंच से निर्णायक संघर्ष छेडना होगा ।
पत्रकारों के हितों के नाम पर राजनीति करने वाले पत्रकारों, तथा पत्रकार संगठनों पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री ए एस ख़ान ने कहा कि,

इज़हार ए तमन्ना पर, कटतीं थीं ज़बाने जब ,
उस वक्त कहां थे ये अंदाज़ ए बयां वाले ।
हम अपना ख़ून ए दिल लेकर, बाज़ार में आएं हैं,
क्या दाम लगाएं गे लफ़्ज़ों की दुकां वाले ।।

श्री ए एस ख़ान ने कहा कि आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा की समस्त प्रदेश ईकाई, तथा मंडल एवं ज़िला कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग किय जाता है, तथा सभी पुराने आईरा सोल्ज़र्स से आह्वान किया कि वे प्रदेश ईकाई से संपर्क करें किसी को भी संगठन से निकाला नहीं जा रहा है, और न ही किसी की गरिमा को धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, आईरा संपूर्ण प्रदेश में युद्ध स्तर पर पुनर्गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर रही है, तथा बहुत जल्दी ही प्रदेश में एक बिल्कुल नये कलेवर में शक्तीशाली आईरा पटल पर उभरेगी जिसपर सभी पत्रकारों को गर्व होगा ।

पत्रकारों के बिच अपनी बात रखते हुए सज्जाद टाईम्स के संपादक मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री जमाल मिर्जा ने आईरा चेयरमैन एम्बेसडर मोहम्मद तारिक ज़की सर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जीविका चलाने को संघर्ष करते पत्रकारों की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश आईरा के 31- दिसम्बर तक चलने वाले सदस्यता अभियान को निशुल्क कर दिया, तथा साथ ही सभी आईरा से जुड़े पत्रकारों का दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी फ्री कराने का वादा किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रकाश प्रभाव (PPN) अखबार के प्रधान संपादक श्री मोहम्मद रईस, AVP_24 News के चैनल हेड श्री मोहम्मद आज़म असद उद्दीन आदी ने भी बैठक को संबोधित किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों में श्री रोहिताश मिश्रा, नीरज उपाध्याय, आसिफ़ उल्ला खां, जमाल मिर्जा, मथुरा प्रसाद वर्मा, अवनीश कुमार सागर, संजीव श्रीवास्तव, महेश पांडे, अनूप सिंह, पंडित रविकांत दिक्षित, प्रदीप कुमार, असद उद्दीन, असुतोष जायसवाल, सुरेन्द्र शुक्ला, मोहम्मद रइस, अज़मत उल्ला खां, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सैफ़, राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद फुरकान, दिनेश, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नबी अहमद, दीपक लक्ष्यानी, निमित्त बाजपेई, आदी पत्रकार उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के समापन पर आईरा उत्तर प्रदेश ईकाई ने कार्यक्रम के आयोजन का भार उठाने पर एबीपी_24-न्यूज़ के हेड श्री मोहम्मद आज़म, तथा असद उद्दीन, का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें

JP Nadda Pahunche Uttar Pradesh : UP Chunav 2021 Ki Tayyari Me Lagi Bhajpa, Jaaniye Kya Bole Nadda

Secretary Murder In Gorakhpur : Bhim Army Pramukh Chandra Shekhar Bole, Mukhyamantri Ke Shaher Me Bhi Ho Raha Daliton Ka Utpeedan

Fenofibrate Drug Se 70% Tak Ghat Sakta Hai Corona Ke Khatra , British Scientists Ne Kiya Dawa, Cholesterol Ghatane Me Hota Hai Is Dawa Ka Istemal

Mandir Me Pooja Karne Aai Mahila, To Pujari Ne Berahmi Se Peeta, Janiye Kya Hai Poora Mamla

Bombay High Court Ne Kharij Ki Raj Kundra Ki Zamanat Yachika , Advocate Ne Kaha Bina Notice Kiya Tha Arrest , Jaaniye Court Ne Kyun Kharij Ki Yachika

Laddakh Ke Gogra Se Hui Sainikon Ki Wapsi , Jaaniye Kis Baat Par Chal Raha Vivad

Punjab Me International Border Par Dikha Drone , BSF Ki Firing Ke Baad Lauta

CM Yogi Ko Mili Dhamki Jaaniye Kisne Di Dhamki , Aur Kis Chiz Ki Mili Dhamki

JP Nadda Uttar Pradesh Visit : 7 Se 8 August Up Ka Daura Karenge JP Nadda , Jaaniye Kab Kahan Jayenge Nadda

Himachal Pradesh Me Highway Par Hawa Me Latki Bas, Driver Ki Samajhari Se Bachi 30 Yatriyon Ki Jaan

Googe

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments