Trust Se Door Ho Sakte Hain Champat Aur Anil Mishra , Nai Zameen Kharid Par Lagi Rok , ram mandir trust pdates , ram mandir ghotala , ram mandir trust me hua ghotal , trsut se hat sakte hain champat aur anil mishra
जमीन घोटाले को लेकर अयोध्या में राम मंदिर के लिए आर एस एस एक्शन के मूड में नजर आ रहा है बता दें कि ट्रस्ट को लेकर आरएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं जानकारी के मुताबिक वे जल्दी ही अयोध्या भी पहुंच सकते हैं Trust Se Door Ho Sakte Hain Champat Aur Anil Mishra
महासचिव चंपत राय को चित्रकूट में चल रही संघ की बैठक में भी तलब किया गया है बता दें कि महासचिव चंपत राय के पास विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष का भी दायित्व है इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा को भी संघ विचार प्रवाह के किसी संगठन में जिम्मेदारी देकर ट्रस्ट के काम से दूर किया जा सकता है
नई जमीन की खरीद पर लगी रोक
Trust Se Door Ho Sakte Hain Champat Aur Anil Mishra
बता दे ki ट्रस्ट ने फिलहाल नई जमीन के सौदे पर रोक लगा दी है बता दे की जमीन खरीद के दौरान विजैसी क्षेत्र में दो करोड़ की जिस भूमि का 18 करोड़ में हुए सौदे को लेकर घोटाले के आरोप लगे थे अब कई हेक्टर जमीन का सौदा उसी के पास कोल डिपो क्षेत्र में तय था बता दें कि उसे रोक दिया गया है क्योंकि उसकी रजिस्ट्री होनी थी
मामले पर सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की निगाहें
भले ही सर कार्यवाह भैया जी जोशी जमीन घोटाले के आरोप-प्रत्यारोप के बीच संघ के पदाधिकारियों का बचाव साफ दिखाई दे रहा है लेकिन अंदर ही अंदर छटपटाहट भी साफ नजर आ रही है इसके चलते आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारी सर कार्यवाह भैया जी जोशी मामले पर निगाहें बनाए बैठे हैं
बता दें कि कानूनी तौर पर ट्रस्ट में बने रहने के बावजूद भी ट्रस्ट में उनका प्रभाव खत्म कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया जाना निश्चित तौर पर तय है सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ पदाधिकारी की एंट्री इस बात की गवाह दे रही है कि विपक्ष को कुछ कहने सुनने का मौका न देते हुए ट्रस्ट के कई लोगों को उनके पद पर बनाए रखना है
पूर्व मंत्री ने उठाए थे सबसे पहले सवाल
राम मंदिर के निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में अयोध्या में भ्रष्टाचार का आरोप सबसे पहले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने लगाया था उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 करोड रुपए में बैनामा कराई गई जमीन को 10 मिनट के अंदर 18 दशमलव 50 करोड रुपए में रजिस्टर एग्रीमेंट कर दिया गया
इसके चलते इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है बता देगी कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्रस्ट के सदस्यों पर जमीन खरीदने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था हालांकि ट्रस्ट के इन आरोपों को खारिज कर दिया गया था बता दें कि ट्रस्ट के सदस्यों पर लगे आरोपों पर भाजपा के नेताओं ने भी बचाव किया था
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
Keral Me Yuvak Ne 6 Saal Ki Masoom Ke Sath 2 Saal Tak Kiya Rape , Phir Utara Maut Ke Ghaat
Cabinet Vistaar Me Nitish Dena Chahte The Chirag Ko Siyasi Jhatka , Magar Fail Ho Gaya Unka Plan
Ayodhya Me Vishwavidyalaya Ki Zameen Par Ban Raha Complex , Ek Aur Ghotale Ka Mamla Aaya Samne