Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan , vaccine se hui maut , india me vaccine lene se hui buzurg ki maut , bharat me vaccination se gayi buzurg aadmi ki jaan , bharat india me vaccination se gayi jaan
भारत में कोरोना वैक्सीन की वजह से एक 68 साल से बुजुर्ग की मौत हो गई है।बता दें कि सरकार की ओर से गठित पैनल ने इसकी पुष्टि की है।गौरतलब है कि 68 साल के बुजुर्ग को 8 मार्च को वैक्सीन का टिका लगा था।जिसके बाद उनमें एनाफिलैक्सिस जैसे साइडइफेक्ट दिखे थे।इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है। Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कहा जाता है।जिसमे रिएक्शन होने पर बहुत तेजी से शरीर में दाने उभर आते हैं।एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है।इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद पहली मौत को कन्फर्म कर दिया है।
क्या कहा गया रिपोर्ट मे
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
गौरतलाब है कि एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दो और लोगों में वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सिस की समस्या सामने आई है।इनकी उम्र 20 साल के आसपास थी।हालांकि, हॉस्पिटल में इलाज के बाद दोनों पूरी तरह रिकवर हो गए थे। इन्हें 16 और 19 जनवरी को वैक्सीन लगाई गई थी। डॉ. अरोड़ा ने मामले में आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut
बहरहाल तीन और मौतों की वजह वैक्सीन को माना गया है। फिलहाल अभी पुष्टि होना बाकी है। सरकारी पैनल की रिपोर्ट कहती है कि वैक्सीन से जुड़े हुए अभी जो भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उनकी उम्मीद पहले से ही थी। इनके लिए मौजूदा साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर वैक्सीनेशन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।ये रिएक्शन एलर्जी से संबंधित या एनाफिलैक्सीस जैसे हो सकते हैं।
Written By : Priyanshi Pandey
यह भी पढ़ें
Vaccine Se Jude Faislon Par Aakhir Kyun Macha Hai Bawaal , Aaiye Jaante Vistaar Se
Corona Ka Delta Varient Ab Delta+ Me Badal Kar Badha Raha Aur Chinta , Jaaniye Kya Hua Hai Khulasa
Ram Mandir Trust Ne Di Safai , Bataya Ki Kaise 2 Karod Ki Zameen 18 Karod Ki Hui
Mehul Choksi Ko Nahi Mili Zamanat , Desh Chhod Kar Bhag Sakta Hai Choksi
CM Yogi Ke Netritva Me Hi Lada Jayega Election 2022 , Pradesh Upadhyaksh Ka Bayan