Rajnath Singh Bangaal Rally, Rajnath Singh Ne West Bengol Me Ki Rally , Rajnath Singh pakshim bangaal rally , raksha mantri raaj nath singh ne west bengol me rally ki , rakshamantri ki bangaal me rally ,
Rajnath Singh Bangaal Rally
देश में आने वाले समय में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक को अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार करने के लिए उतार दिया है Rajnath Singh Bangaal Rally
सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे के ऊपर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं वह चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां साम-दाम-दंड-भेद पर उतर आए हैंजहां टीएमसी के नेता भरी मात्रा में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वंही बीजेपी के भी कुछ नेता टीएमसी में शामिल हुए है
जीत के लिए धर्मअस्त्र से लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
चुनाव को जीतने के लिए और जनता को लुभाने के लिए धर्मअस्त्र से लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चरम सीमा पर है एक दूसरे को नीचतंब स्तर पर दिखाने के लिए शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं और जनता को लुभाने के लिए सारी पार्टियां वादों की बौछार कर रहे हैं Rajnath Singh Bangaal Rally
अगर जनता इन सब से भी ना माने तो कुछ नेता है उन्हें धमकी भी दे रहे हैं आपको बता दें एक रैली को संबोधित करते हुए तपन दास गुप्ता ने कहा था की जो लोग हमें वोट नहीं देंगे उनके इलाके में बिजली पानी नहीं जाएगा इसके लिए वह भाजपा से कह सकते हैं
वंही इन पांचो राज्य में सबसे अहम पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का माना जा रहा है क्योंकि यहां पर ममता बनर्जी पिछले 10 साल से राज कर रही हैं Rajnath Singh Bangaal Rally
ममता वहीं ममता के गढ़ को हिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैलियां की हैं असम के डिब्रूगढ़ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो किया है
19 वीं शताब्दी में जी रहा बंगाल – राजनाथ सिंह
Rajnath Singh Bangaal Rally
वही आपको बता दें पश्चिम बंगाल में राजनाथ सिंह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं , आज सारा हिंदुस्तान नवनीत शताब्दी में जी रहा है
लेकिन हमारा यह बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है उसके कारण ऐसा हो रहा है बंगाल की धरती पर कोई मां का लाल दुर्गा पूजा सरस्वती पूजा को रोक नहीं पाएगा Rajnath Singh Bangaal Rally
आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय माँमाटी मनुष्य की सुरक्षा की बात कही थी 10 वर्षों का समय गुजरा है बंगाल में ना सुरक्षित हैं और ना मनुष्य
दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं उनके भाषण में भी हिंसा होती है वो भाषण में कहती हैं इसको मार भगाओ उसको बर्तन से पीट पीट के भगाओ ,ये दुशाशन है वो दुर्योधन है। Rajnath Singh Bangaal Rally
आखिर ममता ने बंगाल ने जनता के लिए किया क्या – राजनाथ सिंह
आगे उन्होंने कहा दीदी कब तक लोगों लो पीट पीट के भगति रहेंगी। बंगाल की जनता आपसे जानना चाहती है आपने बंगाल के लिए किया है
आगे उन्होंने कहा की बंगाल में चुनाव जीतने का बाद वहां पर जितनी भी प्रतिमाये तोड़ी गयी है वो फिरसे बनाई जाएँगी और हम बंगाल में पानी का संकट भी दूर करेंगे Rajnath Singh Bangaal Rally
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बंगाल के चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार इंकार से नहीं संविधान से चलती है Rajnath Singh Bangaal Rally
अमित शाह ने भी तामलुक में चुनावी जनसभा को संबोधित
वंही आपको बता दे बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के तामलुक में गृह मंत्री अमित शाह ने जानता को सम्बोधित करते हुए कहा हम हर मछुआरे के बैंक अकाउंट में 6,000 रुपए देंगे।
हर किसान के बैंक अकाउंट में चेक के जरिए हर महीने 18,000 रुपए डालेंगे। पूरे देश के किसानों को 18,000 रुपए मिल गए हैं लेकिन बंगाल के किसानों को ममता बनर्जी 18,000 रुपए मिलने नहीं देती हैं।
और महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी। वंही केजी से पीजी तक, भाजपा महिलाओं को मुफ्त शिक्षा देगी। आगे अमित शाह ने कहा कि जब तक दीदी है, तब तक मलेरिया और डेंगू नहीं जाएगा, दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। Rajnath Singh Bangaal Rally
आप दीदी को हटा दो, कमल फूल की सरकार डेढ़ साल के अंदर मलेरिया को यहां से समाप्त कर देगी। आगे उन्होंने कहा मैं आपके क्षेत्र की कठिनाइयों को जानता हूं, लेकिन कुछ कठिनाई ऐसी हैं जो पूरे बंगाल की है।
दीदी जहां जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं- खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके ‘खेला होबे’ से कोई नहीं डरता। Rajnath Singh Bangaal Rally
Written By : Kriti Mishra
यह भी पढ़ें
Jyotiraditya Scindia Ne Congress Par Jamke Kiye Vaar , Kaha 100 Kaord Ki Ho Rahi Thi Vasooli
5 Nagaadon Ki Goonj Se Shurua Hua Hola Mohalla , Jaaniye Kab Se Shuru Hui Ye Parampara
Lalu Yadav Chara Ghotala : Gawah Ne Laalu Ko Paison Se Bhare Thaile Ke Saath Dekha
Amit Shah Ne Keral Me Kiya Roadshow , Congress Par Jamke Kiye Vaar
National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , Padhein Poori Khabar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , Padhein Poori Khabar
Desh Ne Manaya Shaheedi Diwas , Jaaniye Shaheedi Se Judi Khaas Baatein