Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab, Jaaniye Kya Hai Poora Mamla, pakisatn par aatankwad ko lekar hua khulasa , pakistan ka aatankwad ko lekar khas khulasa
एक बार फिर पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर बेनकाब हुआ है बता दें कि FATF की ग्रे लिस्ट से बचने की लगातार कोशिशों में जुटे पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुली है रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही छिपा है बता दें कि मसूद अजहर पाकिस्तान के बहावलपुर में रहता है पाकिस्तान के सुरक्षा बल उसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं इससे यह सिद्ध होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पना का है पाकिस्तान की धरती आतंकवादियों के लिए स्वर्ग बनी हुई है Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab
ग्रे लिस्ट निकालना हुआ मुश्किल
Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कि इस खुलासे के बाद काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं पाक के FATF से बाहर निकलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है इससे अब दुनिया के सामने यह सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद पर कार्रवाई करने के बजाय उसका पालन पोषण करता है अंतरराष्ट्रीय आतंकी अजहर को उसने अपने ही घर में छुपा रखा है बता दें कि कई बार पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की कोशिश में जुटा इतना ही नहीं कंगाल हो चुके पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है बता दें कि ग्रे लिस्ट में शामिल होने के कारण उसे करीब 38 अरब डॉलर रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab
पाकिस्तान में अजहर के 2 ठिकाने
एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी अजहर पाकिस्तान के बाहवलरपुर में सुरक्षित हैं बता दें कि अजहर का एक ठिकाना बहावलपुर में उस्मान ओ अली मस्जिद के पास और दूसरा अड्डा जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह में है और उसके घर की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है इतना ही नहीं अजहर के घर की सुरक्षा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और आवास के आसपास बैरिकेडिंग की गई है बता दे कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान सरकार के नाक के नीचे पूरे इंतजाम के साथ रह रहा है
भारत, अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएगा यह मामला
Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने इस खुलासे के बाद कहा कि इस खुलासे के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को और बल मिलेगा और वैश्विक मंच पर केंद्र सरकार इस मामले को जोर-शोर से उठाएगी वही भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि इस खुलासे ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है उन्होंने कहा कि इमरान खान का सच आखिरकार सभी के सामने आ गया है साथ ही उन्होंने दूसरे देशों के सामने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की मांग की
जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन की स्थापना
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का एक आतंकी संगठन है जिसका उद्देश्य भारत से कश्मीर को अलग करना तथा पश्चिमी देशों में भी आतंक फैलाना है
साल 2000 के मार्च में इस संगठन की स्थापना पाकिस्तान के पंजाब के मौलाना मसूद अजहर ने की थी बता दें कि कंधार विमान अपहरण में भी 1999 में इस संगठन के नेता मौलाना मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए किया गया था Pakistan Aatankwad Ko Lekar Hua Benaqab
इस आतंकी संगठन में हरकत-उल-अंसार और हरकत-उल-मुजाहिदीन के कई आतंकी शामिल हैं बता दें कि इस संगठन का मुखिया मौलाना मसूद अज़हर खुद भी हरकत-उल-अंसार का महासचिव रह चुका था
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
UP Ke Bahraich Me Pati Ne Patni Ke Sir Par Lohe Ki Rod Se Vaar Kar Uski Hatya Kar Di
NCP Aur Sapa Ka Hua Gathbandhan, Dono Partiyan Sath Ladengi UP Election 2022
Maruti Company Ke Engineer Ka Pada Mila Shav, Haryana Ke Rohtak Me Mili Deadbody
Yogi Sarkar Badha Sakti Hai Shikshmitron Ka Maandey, 4000 Rupaye Tak Ki Ho Sakti Hai Badhotri