Sunday, October 13, 2024
Homeदेशकुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा मै कांग्रेस की सच्ची सिपाही

कुमारी शैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा मै कांग्रेस की सच्ची सिपाही

हरियाणा की पूरी सियासत कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के इर्द-गिर्द सिमट गई है। विधानसभा चुनाव प्रचार से कुमारी सैलजा की दूरी बनाए रखने के चलते राजनीति गरमा गई है, लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी से लेकर हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। बसपा से लेकर बीजेपी तक से दिए जा रहे ऑफर को सैलजा ने ठुकरा जरूर दिया है। लेकिन सीएम बनने के लिए इच्छा जाहिर करके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टेंशन जरूर बढ़ा दी है। इस तरह सैलजा चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर भी सियासी चर्चा में बनी हुई हैं ?

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा 12 सितंबर से पूरी तरह साइलेंट मोड में हैं। वो न ही कांग्रेस के चुनाव प्रचार में एक्टिव नजर आ रही हैं और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। ऐसे में कांग्रेस की नाराजगी और बीजेपी में शामिल होने सहित के सवाल का जवाब देते हुए कुमारी सैलजा ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, नाराजगी की बात नहीं है, लेकिन कुछ बातें तो हो जाती हैं, ये पार्टी की अंदरुनी बात है, लेकिन मैं मरते दम तक कांग्रेस नहीं छोड़ूंगी। बीजेपी हरियाणा और राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट की ओर हैं, वहां जाने का सवाल ही नहीं है।

कांग्रेस से नाराजगी पर क्या बोली सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस से नाराजगी है तो उसका जिक्र मैं यहां नहीं करना चाहूंगी। कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है, कांग्रेस के साथ हरियाणा के लोग आगे बढ़ रहे हैं। लोग हमारी तरफ देख रहे हैं। उससे ज्यादा कांग्रेस वर्कर का योगदान ग्राउंड पर ज्यादा होगा। चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के सवाल पर सैलजा ने कहा, प्रचार के लिए पहले निकले हैं और आगे भी अब निकलेंगे। शुरू में कैंडिडेट्स भी अपने काम में बिजी होते हैं। नॉमिनेशन के समय में भी मैं पहुंच नहीं सकी। कुछ बातें होती हैं पार्टी में, उसे यहां शेयर करना अच्छा नहीं है क्युकी पार्टी डिसिप्लिन भी होता है।

हरियाणा में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार- कुमारी शैलजा

इसी के साथ कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘जब कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिलती है तो वे इसकी तलाश में दूसरी जगहों पर जाते हैं, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ चीजें महसूस की हैं। लेकिन मैं कहूंगी कि हम कांग्रेस में हैं। मै कांग्रेस पार्टी की सच्ची सिपाही हु, हम पार्टी के लिए काम करेंगे। सारा देश बोल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तो मैं समझती हूं कि उसमें थोड़ा – बहुत योगदान सैलजा का भी होगा। आपको बता दे कि बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है।

read more : तिरुपति विवाद का असर अब इस प्रसिद्ध मंदिर में ‘बाजार का प्रसाद’ हुआ बैन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments