Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter Ne Mangi 3 Mahine Ki Mohlat , twitter na mangi 3 mahine ki mohlat , social media site ne modi sarkar se teen mahine ka manga samay
ट्विटर ने और सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है जिसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को लेकर 3 महीने की मोहलत मांगी है साथ ही कंपनी ने नियमों को लेकर अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में पड़ने को लेकर चिंता जाहिर की। ट्विटर हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा कंपनी के दिल्ली और गुड़गांव स्थित दफ्तरों में हुए एक्शन को लेकर भी काफी फिक्रमंद है। Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
ट्विटर ने चार मुद्दों पर जारी किया अपना बयान।
1- दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
कंपनी का कहना है कि हम भारत में अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर काफी प्रबंध है इसलिए हाल ही में भारत में हमारे प्राइस के साथ जो घटना हुई और इसके अलावा जिन लोगों को हम सर्विस देते हैं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भी परेशान है हालांकि कंपनी ने दिल्ली पुलिस का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया और कहा कि हम भारत में कई सोसाइटी और दुनिया भर में पुलिस की धमकाऊ और प्रगति को लेकर काफी चिंतित हैं।
2- सोशल मीडिया के नियमों को लेकर।
कंपनी का कहना है कि हमने नियमों को लागू करने के लिए तो तैयार हैं लेकिन यह पूरी तरह से पारदर्शिता के उसूलों के साथ होगा और इस पूरे मामले को लेकर हम भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे। कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि इस मामले को लेकर दोनों और से सहयोगात्मक रवैया अपनाना बेहद जरूरी है इसलिए हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि हमें 3 महीने की मोहलत दी जाए ताकि हम इन नियमों को सही ढंग से लागू कर सके। Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
3- भारत में अधिकारी की नियुक्ति पर भी दिया बयान।
सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार हर सोशल मीडिया नेटवर्क को भारत में एक अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी जिसको लेकर ट्विटर ने कहा कि हम इस नियम को लेकर फिक्र बंद है क्योंकि प्लेटफार्म पर कंटेंट को लेकर वही अधिकारी जवाबदेह होगा और अगर ऐसा हुआ तो इस नियम के जरिए यह पहुंच खतरनाक स्तर तक बढ़ सकती है।
4- किस तरह से लागू करेंगे गाइडलाइन। Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter
कंपनी का कहना है कि हम भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि भारत में हमारी सर्विस कम्युनिकेशन के लिए एक प्रभावी जरिया साबित हुई है महामारी के समय भी हमारा प्लेटफार्म कम्युनिकेशन का जरिया बना और अपनी इन्हीं सेवाओं को जारी रखने के लिए हम यह नए नियम लागू करने का पूरा प्रयास करेंगे जिन नियमों को हम लागू कर सकते हैं उनके लिए कोशिश करेंगे लेकिन हम जिस तरह से पूरी दुनिया में काम करते हैं उसी तरह से नियमों को लागू करते वक्त हम पारदर्शिता अभिव्यक्त की मजबूती अभिव्यक्ति की आजादी और प्राइवेसी पूरी तरह से ध्यान रखेंगे और उसके बाद ही इन नियमों को लागू करेंगे।
UP Police Ki Barbarta , Mask Na Pahenne Par Hath Pair Me Thoki Keel, uttar pradesh ne yuvak ko mask na pahenne par buri tarah peta , up police na mask na pahenne ki wja se yuvak ki berehmi se ki pitai
कोरोना काल में उत्तर प्रदेश पुलिस का डरावना चेहरा देखने को मिला है। तीन जिलों में पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। पहला मामला बरेली का है। यहां थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर एक युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोकने का आरोप पुलिस पर लगा है। वहीं, रायबरेली में 5 युवकों को रातभर चौकी में पीटने और मऊ में युवक को पीटते हुए थाने ले जाने का आरोप भी पुलिस पर लगा है। UP Police Ki Barbarta
खुद से कीलें ठोक ली – SSP
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रंजीत के हाथ और पैर में कील ठुंकी हुई मिली। बुधवार को वह थाने पहुंचा। परिजनों का कहना है कि वह रात में करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था। पुलिस गश्त पर आई और रंजीत पर बिफर गई। पुलिस उसे थाने ले गई और उसके हाथ-पैर में कीलें ठोक दीं। रंजीत को बुरी तरह पीटा भी गया।
रंजीत की मां शीला देवी ने थाने में शिकायत की है। हालांकि SSP रोहित सजवाण ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक ने 24 मई को पुलिस के साथ अभद्रता की थी। बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहा था। उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह साजिश रच रहा है। उसने खुद से ही कील ठोंक ली है।
घसीटते हुए साथ ले गए पुलिसकर्मी UP Police Ki Barbarta
दूसरा केस UP के मऊ जिले का है। यहां थाना मोहम्मदाबाद में एक युवक से पुलिसकर्मियों की मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक अपने घर के बाहर खड़ा था और उसी समय वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए और उसके साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने फिलहाल इसकी जांच करने की बात कही है।
5 युवकों को चौकी में बंद कर रातभर पीटने का आरोप
तीसरा मामला रायबरेली का है। यहां आरोप है कि पुलिस ने तिलक चढ़ाकर लौट रहे 5 युवकों को रातभर सूची चौकी में बंद करके बेरहमी से पीटा। रायबरेली के सिरसिरा गांव के रहने वाले लवकुश, शिवाकांत, राहुल, विनय कुमार और विपिन तिवारी ने SI मृत्युंजय कुमार पर पीटने का आरोप लगाया है।
युवकों का कहना है कि दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर वह सभी लौट रहे थे। तभी सादे कपड़ों में बगहा चंगल के पास खड़े चौकी इंचार्ज मृत्युंजय कुमार ने उन्हें कार रोकने का इशारा किया। जब वे नहीं रुके तो आगे जाकर उन्हें 112 पुलिस की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया। इसके बाद सभी की रातभर पिटाई की गई। पुलिस का कहना है कि ये सभी शराब के नशे में पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे थे। पुलिस को गाली देकर भाग रहे थे। इन सभी के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की जा रही है। UP Police Ki Barbarta
Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base Nahi Banae Denge – Qureshi , kya pakistan america ko kabhi militar banane hi nahi dega , pakistan ke videsh mantri kya bole pm imran ke bare me
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साफ कर दिया है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते अमेरिका को मुल्क में कोई मिलिट्री या एयरबेस नहीं दिया जाएगा। कुरैशी ने इमरान पर बयान मंगलवार को संसद में, जबकि अमेरिका का जिक्र एक इंटरव्यू में किया। Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base
कुरैशी ने अमेरिका को नसीहत देते हुए कहा कि उसे पुराने हैंगओवर से उबर जाना चाहिए। कुरैशी का इशारा 2001 के बाद पाकिस्तान की धरती से अफगानिस्तान में होने वाले ड्रोन और मिसाइल हमलों की तरफ था। इस दौर में अमेरिका ने पाकिस्तान के कबायली इलाकों में मौजूद तालिबान के अड्डों को भी सैकड़ों बार निशाना बनाया था और इसमें कई आम नागरिक भी मारे गए थे।
क्या है कुरैशी के बयान की वजह क्या
पिछले हफ्ते पेंटागन अधिकारी और हिंद महासागर की सुरक्षा के स्पेशल सेक्रेटरी डेविड हाल्वे ने सीनेट की एक ब्रीफिंग में कहा था- पाकिस्तान पहले की तरह अपने एयरबेस और एयर स्पेस हमारी सेनाओं को देता रहेगा। जैसे ही यह खबर पाकिस्तान पहुंची तो बवाल मच गया। सरकार से जवाब मांगा जाने लगा। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा- अमेरिका से इस तरह का कोई समझौता नहीं हुआ। अब कुरैशी ने भी तल्ख अंदाज में इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है।
क्या बोले कुरैशी Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base
जापान के एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा- पाकिस्तान की प्रायोरिटीज अब बदल चुकी हैं। अमेरिका को हैंगओवर से बाहर आना चाहिए और पाकिस्तान को अफगानिस्तान के चश्मे से देखना बंद करना चाहिए। हम विकास और अपने लोगों की बेहतरी पर फोकस करना चाहते हैं। ये बातें हम अमेरिका को भी बता चुके हैं। यह नया पाकिस्तान है।
अमेरिका और चीन के बारे में पूछे एक सवाल पर कुरैशी ने तल्ख लहजे में कहा- हमने अमेरिका को बता दिया कि अगर आप यहां से जाएंगे तो कोई और आएगा। क्योंकि, अमेरिका तो पाकिस्तान में इन्वेस्टमेंट नहीं कर रहा, न वो हमारा साथ दे रहा। फिर कैसे आपसी रिश्ते सुधरेंगे। वो हमेशा अफगानिस्तान की रट लगाते हैं, हमारे आपसी रिश्तों की बात से क्यों दूर रहते हैं। Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base
संसद में क्या कहा
कुरैशी ने मंगलवार को संसद में इजराइल-फिलीस्तीन मामले पर बयान दिया। इसी में अमेरिका को मिलिट्री और एयरबेस देने का भी जिक्र किया। कहा- इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते अमेरिका को कोई मिलिट्री या एयरबेस नहीं दिया जाएगा। हमारा देश सुरक्षित हाथों में है।
अफगानिस्तान का क्या मामला है
एक सवाल के जवाब में कुरैशी ने कहा- भारत से अमेरिका के रिश्ते नए और अब बेहद मजबूत हैं। लेकिन, अफगानिस्तान का मामला अलग है। इसीलिए, हम कहते हैं कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के प्रिज्म से नहीं देखा जाना चाहिए। हमारी स्ट्रैटेजिक लोकेशन अहम है। 20 करोड़ लोग यहां रहते हैं। हम OIC के मेंबर हैं और एटमी ताकत हैं। अमेरिका को हमारी जरूरत है। Imran Kabhi Us Ko Yahan Military Base
1 June Se MP Hoga Unlock Magar Dhara 144 Rahegi Lagu , Jaaniye Isse Judi Aur Bhi Baatein , 1 june se madhya pradesh unlock hoga , kya madhya paradesh 1 june se unlock hoga
मध्य प्रदेश में पाबंदियों के साथ 1 जून से अनलॉक की धीरे-धीरे शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इसका ऐलान किया। CM ने बताया कि अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजनों विशेषकर धरना-प्रदर्शन, रैलियों और धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी, लेकिन वर-वधु दोनों पक्षों से सिर्फ 10-10 लोग ही शामिल हो पाएंगे। शादी समारोह में आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में सरकार टेस्टिंग के लिए व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में भीड़ से बचने के लिए धारा 144 पहले की तरह ही लागू रहेगी। 1 June Se MP Hoga Unlock
30-31 मई को होगी बैठक
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जिला, ब्लॉक व गांव स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपों की बैठक 30-31 मई तक कर निर्णय लें कि 1 जून से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि इन समूहों की बैठकें समय पर हो जाएं, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके लिए रोडमैप तैयार किया गया है।
सभी जिलों की परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय होंगे 1 June Se MP Hoga Unlock
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले की अलग-अलग परिस्थितियां हैं। कहीं कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित हो गया है, तो कहीं केस हर दिन कम-ज्यादा हो रहे हैं। भोपाल-इंदौर जैसे बड़े जिलों में अभी ज्यादा केस आ रहे हैं। ऐसे में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को इन सभी पहलुओं पर विचार कर निर्णय लेना चाहिए।
अगर एक केस भी मिला तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएंगे
हर राेज 75 हजार का टेस्ट का टारगेट रहेगा। संक्रमण की दर कम हो गई है, ऐसे में ट्रेसिंग संभव है। किसी एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, तो परिवार का टेस्ट किया जाएगा। एक केस मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जाेन बनाकर प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। 1 June Se MP Hoga Unlock
अनुयायियों को नियंत्रित करें धर्मगुरु
मुख्यमंत्री ने सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जरूरी है कि वैक्सीनेशन और मास्क की अनिवार्यता। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए अनुयायियों को नियंत्रित करें। राजनैतिक दल भी कार्यकर्ताओं को कोरोना से निपटने में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें।
संक्रमण को रोकने के लिए नियम बनेंगे 1 June Se MP Hoga Unlock
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कौन सी गतिविधियां चालू रहेंगी? बाजारों में भीड़ रोकने के लिए नियम बनाए जाएंगे, ताकि संक्रमण फिर ना फैले। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 1 जून के बाद छूट मिलने पर घर से बाहर निकलने के बाद मास्क लगाएं।
Whatsapp Pahuncha Dilli High Court , Kendra Ki Nayi Guidelines Ke Khilaf Jataya Aetraz , whatsapp gaya highcourt , modi sarkar kr khilaf delhi high court gaya whatsapp ,
केंद्र सरकार के नियमों के विरुद्ध मैसेजिंग एप व्हाट्सएप कोड पहुंच गया है दरअसल 3 महीने पहले जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि व्हाट्सएप और उस जैसी कंपनियों को अपने मैसेजिंग एप पर भेजे गए मैसेज के ओरिजिन की जानकारी अपने पास रखनी होगी इसी नियम के खिलाफ व्हाट्सएप दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। Whatsapp Pahuncha Dilli High Court
इस मुद्दे पर कंपनी का कहना है कि सरकार के इस फैसले के कारण लोगों की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी जिसके लिए व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि मैसेजिंग एप से किसी की चैट को इस तरह से ट्रेस करना लोगों की प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन होगा और फिर यह हमारे लिए प्लेटफार्म पर भेजे गए मैसेज पर नजर रखने जैसा होगा जिससे हमारी प्राइवेसी पॉलिसी एंड टू एंड इंक्रिप्शन क्या कोई भी महत्व नहीं बचेगा।
सरकार के साथ बातचीत जारी रखेगा व्हाट्सएप।
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि इन पहलुओं को लेकर हम लगातार सिविल सोसायटी और दुनिया भर के विशेषज्ञों के साथ इसका विरोध करते आए हैं जिससे किसी भी यूजर की प्राइवेसी को खतरा हो इस वजह से ही हम इस मामले का समाधान निकालने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत को जारी रखेंगे।
व्हाट्सएप के साथ ही इस पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी फेसबुक में भी अपना बयान देते हुए कहा कि पार्टी के नियमों का पालन करेगी और साथ ही कुछ मुद्दों को लेकर सरकार से अपनी बातचीत भी जारी रखेगी फेसबुक का कहना है कि आईटी के नए नियमों के मुताबिक ऑपरेशनल प्रोसेस लागू करना और इसकी एफिशिएंसी बढ़ाने को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है और साथ ही कंपनी इन नियमों के तहत इस का भी ध्यान रखें कि लोग आजादी के साथ और सुरक्षित ढंग से इस प्लेटफार्म के जरिए अपनी बात को सबके सामने रख सके।
IT के नए नियमों की गाइडलाइन 25 फरवरी को की गई थी जारी। Whatsapp Pahuncha Dilli High Court
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार ने इसी साल 25 फरवरी को नई गाइडलाइन जारी की थी जिन्हें लागू करने के लिए सरकार ने 3 महीने का समय दिया था जो कि 25 मई को खत्म हो चुकी है। जिसके चलते व्हाट्सएप टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क ने नहीं बताया है कि इन गाइडलाइंस को लागू किया गया है या नहीं जिस वजह से ही सरकार इन पर एक्शन ले सकती है।
सरकार द्वारा सोशल मीडिया के लिए जारी की गई गाइडलाइन।
* भारत में सभी सोशल मीडिया अपने तीन अधिकारियों, चीफ कंप्लायंस अफसर नोडल कांटेक्ट अफसर और रेजिडेंट ग्रेवाल अफसर को नियुक्त करें जो कि भारत में ही रहते हो साथ ही इनके कांटेक्ट नंबर ऐप और उसकी वेबसाइट पर पब्लिश किए जाएं।
* सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह भी बताएं कि उनके पास किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवाने की क्या व्यवस्था है और साथ ही अधिकारी शिकायत पर 24 घंटे के अंदर ध्यान दें और 15 दिन के अंदर शिकायत करने वाले को बताएं कि उसकी रिपोर्ट पर क्या एक्शन लिया गया है और अगर एक्शन नहीं लिया गया है तो इसका कारण बताएं।
* ऑटोमेटेड टूल्स और तकनीक के जरिए एक ऐसा सिस्टम बनाएं जिससे रेप बाल यौन और शोषण जैसे कांटेक्ट की पहचान हो सके साथ ही ऐसी इंफॉर्मेशन की भी पहचान करें जिसे कभी पहले प्लेटफार्म से हटाया गया हो जिनका इंटूल्स के माध्यम से रिव्यू करें और इस पर नजर रखने के लिए प्लेटफॉर्म के पास पर्याप्त स्टाफ हो। Whatsapp Pahuncha Dilli High Court
* सभी प्लेटफार्म अपनी एक मंथली रिपोर्ट पब्लिश करें जिसमें वह उन पर आई शिकायतों और उन पर किए गए एक्शन की जानकारी साझा करें और साथ ही जिस लिंक और कंटेंट को प्लेटफार्म से हटाया गया है उसकी भी जानकारी दी जाए।
* अगर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी आपत्तिजनक जानकारी को हटाता है तो सबसे पहले उस कंटेंट को बनाने वाले या अपलोड करने वाले या फिर उसे शेयर करने वाले की जानकारी दें और साथ ही इसका अर्थ भी बताना होगा हालांकि यूजर को प्लेटफार्म के एक्शन के खिलाफ अपील करने का मौका दिया जाए और साथ ही इन विवादों से निपटने के लिए मैकेनिज्म पर ग्रेवांस अफसर लगातार अपनी नजर रखें।
Aaj Chand Rahega Khaas , Aaj Chand bada Aur Chamkeela Ayega Nazar , chndra grahan 2021 , chaand bada aur chamilka deikhega , moon bada dikhega
चाँद को देखना तो सभी को पसंद आता है। क्यूंकि चाँद हमेशा ही शीतलता का एहसास करता है और यदि चाँद ईद या करवाचौत का हो तो वो और भी ख़ास होता है। इसके साथ ही ये चाँद अपने साथ धार्मिक भावनाए भी उत्पन करता है ,मगर आज का चाँद साइंस की नज़र से बेहद ही ख़ास होने वाला है और चाँद को देख कर शान्ति प्राप्त करने वाले लोगों के लिए बड़ा स्पेशल है। क्यूंकि , आज वर्ष का दूसरा और पहला पूर्ण चंद्रग्रहण है। Aaj Chand Rahega Khaas
ये घटना और भी खास तब हो जाती जब ये जनवरी 2019 के बाद पहली बार हो रहा हो । 6 वर्षो में पहली बार चंद्रग्रहण और सुपरमून का संयोग एक साथ बन रहा है। यानी आज चंदा मामा आम रातों के मुकाबले में ज्यादा बड़े और चमकीले नज़र आने वाले है। इतना ही नहीं बल्कि आज चंदा मामा धरती माँ के सबसे नजदीक आने वाले है।
सुपरमून आखिर क्यों है इतना स्पेशल , आज का चंद्रग्रहण क्यों है खास और इसका आपके ऊपर क्या असर पड़ेगा
सुपरमून आखिर होता क्या है? Aaj Chand Rahega Khaas
पूर्णिमा की रात को जब चन्द्रमा धरती के सबसे करीब होता तो वो धरतीवासियों को ज़्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है और इससे ही सुपरमून कहा जाता हैं। इस दौरान सामान्य चाँद के मुकलाबले यदि देखे तो चांद 30% तक अधिक बड़ा और 14% तक अधिक चमकदार नज़र आता है। यानी सुपरमून 2 ही शर्तो पर नज़र सकता है जिसमे पहली चांद पृथ्वी के सबसे करीब हो और दूसरी उस दिन पूर्णिमा भी होनी चाहिए ।
वस्तव में चन्द्रमा के आकार और चमक में कोई बदलाव नहीं होता मगर पृत्वी के नज़दीक होने के कारण हमें ऐसा लगता है। दरअसल बात कुछ यू है की, चांद धरती के आसपास अंडाकार रेखा में चक्कर लगाता रहता है। इसी कारणवश कई बार चाँद पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाता है और चाँद के धरती के नज़दीक आने के कारण ये हमे सामान्य से बड़ा नज़र आता है। Aaj Chand Rahega Khaas
नासा (National Aeronautics and Space Administration) के अनुसार सुपरमून तब होता है जब चांद की कक्षा पृथ्वी के सबसे करीब होती है और पूर्णिमा भी होती है । नासा (National Aeronautics and Space Administration) के अनुसार साल 1979 में एस्ट्रोलॉजर रिचर्ड नोल ने पहली बार “सुपरमून” शब्द का प्रयोग किया था। एक सामान्य साल में 2 से 4 सुपरमून हो सकते हैं। पिछली बार पूर्णिमा के मुकाबले देखे तो इस महीने पृथ्वी और चांद करीब 0.04% करीब रहने वाले हैं।
पूर्णिमा और सुपरमून में रिलेशन आखिर है क्या ?
हर 27 दिन में चन्द्रमा धरती का 1 चक्कर पूर्ण कर लेता है। 29.5 दिन में 1 बार पूर्णिमा भी आती है। हालाँकि ,हर पूर्णिमा को सुपरमून नहीं होता, पर हर सुपरमून पूर्णिमा को ही होता है। चांद के धरती के अंडाकार रेखा में चक्कर लगाने के कारण दोनों के बीच की दूरी प्रतिनदिन बदलती रहती है। जब चांद पृथ्वी से सबसे अधिक दूर चला जाता है , उसे एपोजी कहा जाता हैं और जब सबसे करीब होता है तो उसे पेरिजी कहते है। पेरिजी के समय धरती से चन्द्रमा की दूरी करीब 3.60 लाख किमी होती है और वहीँ एपोजी के वक़्त करीब 4.05 लाख किमी होती है । Aaj Chand Rahega Khaas
Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani Ka Notice IMA Ne Bheja , baba ramdev ko 1000 karod ka notice ramdev ke khilaf maanahani ka daava , ram dev ko mila 1000 kaod ki maanhani ka notice
रामदेव ने कोरोना के इलाज में एलोपैथिक दवाओं के बेअसर रहने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं बल्कि एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के मरीजों की मौत हो गई. इसको लेकर आईएमए ने कड़ी आपत्ति जताई थी Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर बयान वापस लेने और माफी मांगने को कहा था योग गुरु रामदेव की ओर से दिए बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने उन्हें 1000 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है. आईएमए ने कहा है कि रामदेव अपने बयान को वापस लेने के बारे में अगले 15 दिनों के भीतर एक वोडियो जारी करें और लिखित में खेद जताएं. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे 1000 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी और आई एम ए ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामदेव ने फेवीपीरावीर को बुखार की दवा बताया था इससे पता चलता है कि मेडिकल साइंस को लेकर उनका ज्ञान कितना कम है इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने माफ़ी मांगी
बाबा रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा, Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani
रामदेव ने आईएमए से जानना चाहा कि क्या एलोपैथी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से स्थायी राहत देती है? रामदेव ने पूछा कि क्या दवा उद्योग के पास थायराइड, गठिया, अस्थमा और कोलाइटिस जैसी बीमारियों का स्थायी उपचार उपलब्ध है?
उन्होंने पूछा कि क्या एलोपैथी में फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस की दवाएं हैं? उन्होंने सवाल किया, जिस प्रकार आपने टीबी और चेचक का इलाज ढूंढ लिया है, उसी तरह लीवर की बीमारियों का भी इलाज ढूंढें. आखिरकार, एलोपैथी अब 200 साल पुरानी है
योग गुरु ने यह भी जानना चाहा कि क्या इस चिकित्सा पद्धति में दिल की रुकावट संबंधी परेशानियों का कोई गैर सर्जरी उपचार उपलब्ध है? उन्होंने पूछा, ‘कोलेस्ट्रॉल का क्या इलाज है?’ उन्होंने सवाल किया, क्या फार्मा उद्योग के पास माइग्रेन का इलाज है?’’ योग गुरु ने तमाम बीमारियों जैसे पार्किंसन का नाम गिनाया और जानना चाहा कि क्या एलोपैथी बांझपन का बिना किसी दर्द के दलाज कर सकती है, क्या उसके पास बढ़ती उम्र को रोकने और हेमोग्लोबिन को बढ़ाने का कोई उपाय है,उन्होंने टिप्पणी की, अगर एलोपैथी इतना ही अच्छा है और सर्वगुण संपन्न है तो डॉक्टरों को बीमार नहीं होना चाहिए.’’ Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani
रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी बकवास विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं बल्कि आईएमए ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो पर आपत्ति जताई थी
आईएमए ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो पर आपत्ति जताई थी जिसमें रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी बकवास विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- कोरोना योद्धाओं के ‘निरादर’ वाला बयान लें वापस Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन ने रविवार को एक पत्र लिखकर योग गुरु रामदेव से कोरोना योद्धाओं के खिलाफ की गई ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ को वापस लेने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि योग गुरु रामदेव के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है।
उन्होंने लिखा कि एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर की गई आपकी टिप्पणी से देशवासी बेहद आहत हैं। लोगों की इस भावना से मैं आपको फोन पर पहले भी अवगत करा चुका हूं। संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं। Ramdev Ko 1000 Kaord Ki Maanhani
आपने अपने बयान से न केवल कोरोना योद्धाओं को निरादर किया, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। शनिवार को जो आपने स्पष्टीकरण जारी किया था, वह लोगों की चोटिल भावनाओं पर मरहम लगाने में नाकाफी है।उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना महामारी के इस संकट भरे दौर में जब एलोपैथी और उससे जुड़े डॉक्टरों ने करोड़ों लोगों को नया जीवनदान दिया है, तब आपका यह कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाखों कोरोना मरीजों की मौत एलोपैथी दवा खाने से हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था, जिसके बाद रामदेव ने बयान वापस ले लिया था, IMA ने कहा कोरोना मरीजों के इलाज में रेमदेसीविर के इस्तेमाल की मंजूरी केंद्रीय संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने जून-जुलाई 2020 में दी थी यह भ्रम फैलाने और लाखों लोगों की जान खतरे में डालने के लिए बाबा रामदेव पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए
इससे पहले कोरोना के लिए बनाई गई अपनी दवा की लॉन्चिंग के दौरान भी रामदेव ने डॉक्टर्स को हत्यारा कहा था सभी इस बात को जानते हैं कि बाबा रामदेव और उनके साथी बालकृष्ण बीमार होने पर एलोपैथी इलाज लेते हैं इसके बाद भी अपनी अवैध दवा को बेचने के लिए वे लगातार एलोपैथी के बारे में भ्रम फैला रहे हैं
Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank , 42 Lakh Mauton Ka Hai Andaza, india me kitne login ki maut hui hai , bharat me corona se kitni jaanein gayi hain , india me kitne logon ki detah hui hai , bharat me coronavirus se kitne logon ne jaan gawai hai
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले सामने आए है इसके साथ आज मरने वालो की संख्या में भी बढ़ोतरी देखि गयी है। पिछले 24 घंटे में वायरस से 4,157 लोगो ने अपनी जान गवाए है।
आज फिर बढ़ी मरने वालों की संख्या Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
2,95,955 लोगो के स्वस्थ होने के साथ ही 2,43,50,816 लोग इस महामारी को मात दे चुके है। 2,71,57,795 लोग महामारी से संक्रमित हुए है तो वहीँ 3,11,388 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। भारत में इस समय एक्टिव केसेस की संख्या 24,95,591 है। ICMR के अनुसार 25 मई तक 33,48,11,496 सैंपलों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 22,17,320 सैंपलों की जांच केवल मंगलवार को किया गया।कोरोना महामारी ने आज फिर से अपने रौद्र रूप को धारण किया है। बीते 24 घंटों में 4 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है जबकि मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों ने सकारात्मक उम्मीद दिखाई थी
पेश किए जा रहे आंकड़ों पर पूर्ण भरोसा नहीं कर सकते
हालांकि मौत के पेश किये जा रहे इन आंकड़ों का पूर्ण तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता क्यूंकि ये महामारी से उत्तपन हुए हालातों को एक्सएक्ट नहीं बताते है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अनुमान लगाया है कि विश्व में कोरोना वायरस की वजह से मौत के आंकड़े आधिकारिक संख्या से 2-3 गुना अधिक हो सकते हैं।जिससे देश में आधिकारिक रूप से कम मौतें रिपोर्ट होने की आशंका और अधिक है। Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
एमोरी यूनिवर्सिटी की महामारी वैज्ञानिक कायोका शियोडा के अनुसार भारत में महामारी के चलते अस्पताल भरे हुए हैं मरीज़ों को भर्ती नहीं किया जा रहा है क्यूंकि अस्पतालों में बेड नहीं है । कोरोना वायरस से कई मौतें घर पर हो रही हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों की बात करे तो। ये मौतें आधिकारिक आंकड़ों से बाहर कर दी जाती है। देश में ऐसी लैब्स की भी कमी है, जो मौत की सही वजह की पुष्टि कर सकें। कोविड-19 से पहले भी भारत में हर 5 में से 4 मौतों की मेडिकल जांच नहीं की जाती थी।
सबसे उपयुक्त हालत में सही संख्या का अनुमान Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
एक्सपर्ट्स ने सबसे अच्छा मामला परिदृश्य के आधार पर माना है की संक्रमण के जो आधिकारिक आंकड़े हैं उससे 15 गुना अधिक संक्रमण का प्रसार है।
कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर भी 0.15% मानी गई है । जिसके इस पर यदि हम देखे तो मौत के आंकड़े सामने आ रही रिपोर्ट आंकड़ों से दोगुना मिले हैं। जिसके आधार पर एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया गया कि भारत में 40.42 करोड़ लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए है और महामारी से 6 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे बुरी हालत में सही संख्या का अनुमान
इस स्थिति के लिए रिपोर्टेड मामले से 26 गुना ज्यादा कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाया है।कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के दर का अनुमान भी 0.60% रखा गया। ये अनुमान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भारत की बिखर चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। इस स्थिति में 70 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित की चपेट में आने और 42 लाख लोगों की इस महामारी से मृत्यु की आशंका लगाई गयी है । Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
तीन देशव्यापी सीरोसर्वे की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर लगाया अनुमान
देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में और इससे जान गवाने वालों की सही संख्या की आशंका को लगाने के लिए तीन सीरोसर्वे के डेटा का उपयोग किया गया है। ये सर्वे पूरे भारत में अलग-अलग वक़्त पर किए गए हैं। जो भी संक्रमित होता है उसके शरीर में इससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाती है। सीरोसर्वे में इसी एंडीबॉडी की जांच की जाती है। येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के असोसिएट प्रोफेसर डेन वीनबर्गर ने कहा सीरो सर्वे की कुछ सीमाएं हैं, लेकिन वास्तविक मरने वालों के आंकड़े की गिनती करने में ये सबसे उपयुक्त डेटा है। Bharat Me Maut Ke Aankde Hain Bhayank
Chakrwati Toofan Yaas Ke Maddenazar Lakhon Logon Ki Bachai Gai Jaan , yaas toofan se kitni tabahi hui , yaas toofan ne machaya kohram , yaas toofan in india
चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के तट से सुबह करीब 9:00 बजे टकराया जिससे समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रहे हैं और कई कॉलोनियों में समुद्र का पानी भर गया है वही इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली साथ ही मौसम विभाग ने तूफान के कारण लैंडफॉल की भी पुष्टि की है। तूफान का असर बंगाल, ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी देखने को मिल सकता है।
ताऊ ते के बाद बेहद खतरनाक तूफान यास के कारण झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में भी सुबह से बारिश हो रही है इसी के साथ कई अन्य जिलों में भी चेतावनी जारी की गई है वही पटना सहित बिहार के 26 जिलों में भी बारिश का भारी अलर्ट जारी किया गया है वही ओडिशा के चांदीपुर और बालासोर तो तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावी हैं यहां के कई होटलों और दुकानों में समुद्र का पानी भर गया है।
चक्रवाती तूफान ने मचाया बवाल –
* तूफान के कारण पूर्व मेदिनीपुर में तैनात आर्मी के जवानों ने जल का स्तर बढ़ने पर वहां फंसे 32 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया।
* सेना, एनडीआरएफ और तटरक्षक दल के लोग पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में बचाओ अभियान में जुटे हुए हैं।
* तूफान के कारण प्रभावित हुए लोगों के लिए नौसेना का जहाज INS चिल्का में राहत सामग्री लेकर ओडिशा के खोरदा जिले में पहुंचा।
*तूफान के कारण ओडिशा के चांदीपुर और अब्दुल कलाम आईलैंड में डीआरडीओ की मिसाइल लॉन्चिंग साइट को नुकसान पहुंचने की आशंका है यहां से लंबी दूरी की मिसाइल को लॉन्च किया जाता है।
* चक्रवाती तूफान के कारण हवा की रफ्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है साथ ही 2 मीटर से 4.5 मीटर तक समुद्र की लहरें उफान मार सकती हैं साथ ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता हावड़ा और हुगली में भी तूफान का असर देखने को मिल रहा है।
* कोलकाता में सेना के 9 बचाव दलों को तैनाती के लिए तैयार करके रखा गया है इसके साथ ही 17 दलों को पुरुलिया झाड़ग्राम बीरभूम बर्धमान पश्चिम मिदनापुर हावड़ा हुगली नादिया के साथ-साथ 24 परगना उत्तर और दक्षिण में भी तैनात किया गया है।
* ओडिशा के बासुदेवपुर 400 के करीब लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
ओडिशा के 6 जिलों में हाई रिस्क जोन घोषित किया गया, आर्मी की टीमें लगातार तैनात हैं।
चक्रवाती तूफान के कारण उड़ीसा के करीब 6 जिलों में हाई रिस्क जोन घोषित किया गया है, जिनमें बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा, जगतसिंहपुर मयूरभंज और केओंझार शामिल है। एयरफोर्स और नेवी ने अपने कुछ हेलीकॉप्टर और नावो को राहत कार्य के लिए रिजर्व करके रखा है ताकि उन्हें अचानक जरूरत के समय इस्तेमाल किया जा सके। तूफान से निपटने के लिए बंगाल के नदिया पुरुलिया पश्चिमी मेदिनीपुर पश्चिमी वर्धमान पुरुलिया झाड़ग्राम बीरभूम बांकुरा कोलकाता पोर्ट हावड़ा पूर्वी कोलकाता दक्षिण 24 परगना पूर्वी मेदिनीपुर सेंट्रल मेदिनीपुर हुगली बहला और दक्षिणी कोलकाता में सेना की एक-एक टीम तैनात की गई है इसी के साथ ओडिशा के बालासोर में 3 टीमें और एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स को तैनात किया गया है।
लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी करते हुए कहा कि करीब 11 दशमलव 200000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है तूफान के कारण हाल ही शहर में 40000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है जिस दौरान 4 से 5 लोग घायल भी हुए हैं इसी के साथ कई इलाकों में काफी घर क्षतिग्रस्त हो गए तो वही पंदुआ में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने भी कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के ऑफिस पहुंचकर चक्रवात से निपटने के लिए मौजूद संसाधनों का जायजा लिया और सभी की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
Corona Ki Doosri Laher Ki Raftaar Hui Kam , coronavirus 2nd wave , covid19 2nd wave cases in hindi , coronavirus ke kam hue cases , covid19 ke ab kamm aa rahe mamlein , corona virus ke kam hue cases
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,96,427 मामले सामने आए है इसके साथ आज मरने वालो की संख्या में भी गिरावट देखि गयी है। पिछले 24 घंटे में वायरस से 3511 लोगो ने अपनी जान गवाए है। आज मिले नए मामलों का अकड़ा पिछले 42 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 13 अप्रैल को 1,85,306 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। Corona Ki Doosri Laher Ki Raftaar Hui Kam
खतरा फिर भी कायम
पॉजिटिव मामलो की संख्या कम होने के बाद भी खतरा अभी टला नहीं है क्यूंकि मरने वालों की संख्या अभी भी भयानक है। भारत में सोमवार को 3 हज़ार 496 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है। मगर संकट की इस घड़ी में राहत की बात यह हस की इस अंतराल में 3,26,671 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इस तरह सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,572 की कमी रिकॉर्ड की गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या Corona Ki Doosri Laher Ki Raftaar Hui Kam
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 1.95 लाख अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.69 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 3.26 लाख अब तक ठीक हुए: 2.40 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,496 अब तक कुल मौतें:3.07 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 25.81 लाख
19 राज्यों में लगी हुई है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां Corona Ki Doosri Laher Ki Raftaar Hui Kam
भारत के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागु की गयी है ताकि संक्रमण की चेन को तोडा जा सके । इनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा,कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,ओडिशा, राजस्थान, बिहार, मिजोरम, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं।
13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन किया गया है लागु
भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगया है। यानी इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी दी गई है। इनमें सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, मेघालय,अरुणाचल प्रदेश,असम, मणिपुर, लद्दाख, उत्तराखंड,नगालैंड,पंजाब, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। हालाँकि,राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1.77 करोड़ से अधिक ठीके की खुराक उपलब्ध है। Corona Ki Doosri Laher Ki Raftaar Hui Kam
मंत्रालय ने बताया देश में बीते दिन 40 दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के 2,00,000 से कम नए मामले सामने आए है। इससे पूर्व 14 अप्रैल को 1.99 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट अब 9.54% है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के कहा हमने उन 18 जिलों के मरीजों के लिए होम आइसोलेशन को रोकने का निर्णय किया है, जहां पॉजिटिविटी रेट अधिक है। इन जिलों के मरीजों को आइसोलेशन सेंटर जाना होगा, इन्हे घर में आइसोलेट होने की इज़ाज़त नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा 1 जून से 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन सभी 75 जिलों में प्रारम्भ हो जाएगा।इनमें सभी अभिभावकों को जिनके बच्चे 12 साल से छोटी उम्र के हैं उन्हें तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को पहले वैक्सीन दी जाएगी। ताकि वह संक्रमित ना हो सके।
Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal , baba ramdev ne pharma company se puche sawaal , ramdev ne ima se kya sawaal poucha , baba ramdev ne alopathy doctors se kya sawaal pooche
योग गुरु बाबा रामदेव ने 22 मई को एलोपैथी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एलोपैथी बकवास विज्ञान है इस बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काफी नाराजगी जताई और स्वामी रामदेव से अपना बयान वापस लेने की मांग की। Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी मजबूरन सामने आना पड़ा जिसके लिए उन्होंने रामदेव के बयान को गलत बताते हुए 2 पन्नों की चिट्ठी लिख डाली जिसके बाद बाबा रामदेव ने 10 घंटे के अंदर ही ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र जारी करके अपना बयान वापस ले लिया।
लेकिन अभी 20 घंटे ही बीते थे कि रामदेव बाबा ने एक बार फिर से एलोपैथी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर करीब 6:00 बजे एक पन्ने की चिट्ठी जारी कर दी जिसमें रामदेव ने एलोपैथ को लेकर आई एम ए और फार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछ डालें। जिसमें बाबा रामदेव ने आईएमए और फार्मा कंपनियों से कई तरह के सवाल पूछे हैं जो कि इस प्रकार हैं-
1- एलोपैथी के पास हाइपरटेंशन और उसके कॉम्प्लिकेशन के लिए कोई स्थाई समाधान है क्या?
2- क्या एलोपैथी के पास टाइप वन और टाइप टू डायबिटीज साथ ही उसके कॉम्प्लिकेशन के लिए परमानेंट इलाज है?
3- क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास थायराइड अर्थराइटिस कोलाइटिस अस्थमा की समस्या का परमानेंट इलाज है?
4- क्या एलोपैथी के पास फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस हेपेटाइटिस को सही करने की कोई दवा है जिस तरह से आपने टीवी और चेचक का स्थाई समाधान खोजा है वैसे ही लीवर की बीमारियों का समाधान हो जाए अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल भी हो गए हैं।
5- फार्मा इंडस्ट्री के पास हार्ट ब्लॉकेज को विवश करने का क्या उपाय है बिना बाईपास के बिना ऑपरेशन के क्या एनजीओ प्लास्टिक का कोई स्थाई समाधान है?
6- फार्मा इंडस्ट्री के पास इन लार्ज हार्ड और इंजेक्शन सेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाएं कोई इलाज है जिससे हार्ड का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो सके क्या बिना पेसमेकर के इसका कोई इलाज संभव है? Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
7- क्या एलोपैथी के पास कोलेस्ट्रोल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने और लीवर परेश का साइड इफेक्ट ना हो इसका कोई इलाज है?
8- एलोपैथी के पास क्या सिर दर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट इलाज है जिसके बाद बार-बार सिर दर्द और माइग्रेन ना हो?
9- क्या फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हियरिंग एड हट जाए इसका कोई इलाज है?
10- एलोपैथी ऐसी कोई दवा बताएं जिसमें पायरिया होने पर दांत हिलने बंद हो जाए मसूड़े मजबूत हो जाए जिससे करोड़ों लोग दुखी हैं।
11- एक व्यक्ति का रोजाना कम से कम आधे से 1 किलो वजन कम हो जाए बिना सर्जरी के बेरियाट्रिक सर्जरी और लिपोसक्शन के बिना किसी छेड़छाड़ या दवाई खाएं वजन घट जाए क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसा कोई इलाज है?
12- क्या फार्मा इंडस्ट्री में सोरायसिस सो रहे थे अर्थराइटिस और सफेद दाग का कोई परमानेंट इलाज है?
13- क्या मॉडर्न मेडिकल साइंस मैं एंक्लोजिंग स्पांडिलाइसिस का कोई स्थाई समाधान है?
14- क्या एलोपैथी के पास पार्किंसन का कोई निर्दोष स्थाई समाधान है? Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
15- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कब्ज गैस एसिडिटी का कोई साइड इफेक्ट रहित स्थाई समाधान है?
16- अनिद्रा में लोगों को नींद नहीं आती जिसमें एलोपैथ की दवा सिर्फ चार से 6 घंटे ही असर करती है वह भी साइड इफेक्ट के साथ क्या एलोपैथ में इसका कोई परमानेंट सलूशन है?
17- क्या एलोपैथ में स्ट्रेस हार्मोन कम करने और हैप्पी और गुड हारमोंस बढ़ाने के लिए कोई दवा है जिससे इंसान तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए।
18- टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ में बिना कृत्रिम साधनों का उपयोग किए यह बहुत पेनफुल होता है तो एलोपैथ कोई ऐसी दवा बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए जिसमें बिना टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ के नेचुरल तरीके से संतान हो जाए और जो लाखों रुपयों की लोगों से लूट की जा रही है उसे बंद किया जा सके।
19- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कोई एजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई दवा है?
20- क्या एलोपैथी में हिमोग्लोबिन बढ़ाने का कोई निर्दोष तरीका है जिसमें बिना साइड इफेक्ट के इलाज हो सके।
21- आजकल आदमी बहुत ही हिंसक क्रूर और हैवानियत कर रहा है क्या एलोपैथ में उसके इंसान बनाने वाली कोई दवा है?
22- एलोपैथी कोई ऐसी दवा बताएं जिससे आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन और नशा छूट जाए।
23- फार्मा इंडस्ट्री कोई ऐसी दवा बता दे जिससे एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म हो जाएं।
24- क्या फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए बिना ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय है?
25- एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?
IMA का कहना था कि रामदेव ने DGCI की साख को चुनौती दी है Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
IMA ने लिखा कि बाबा रामदेव ने दावा किया है कि रेंडर सेवर फेवर लो और डीजीसीआई से अप्रूव दूसरी ड्रग्स की वजह से लाखों लोगों की मौत हुई है इसलिए उन्होंने अपने इस बयान से ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और स्वास्थ्य मंत्री की साख को चुनौती दी है।
कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए केंद्र की संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन 2020 जून-जुलाई में रंडी शिविर के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी इसलिए भ्रम फैलाने और लाखों लोगों की जान खतरे में डालने के लिए बाबा रामदेव पर मुकदमा किया जाना चाहिए और फिर क्यों कि रामदेव ने फेरीपिरविर को बुखार की दवा बताया है जिससे साफ हो जाता है कि बाबा रामदेव को मेडिकल साइंस को लेकर ज्ञान कितना कम है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी लिखी थी चिट्ठी Baba Ramdev Ne IMA Pharma Company Se Puche 25 Sawaal
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि, “एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर आपकी टिप्पणी से देशवासी बेहद आहत हैं मैं लोगों की इस भावना से आपको फोन पर पहले ही अवगत करा चुका हूं संपूर्ण देशवासियों के लिए डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना के खिलाफ युद्ध में भगवान के समान है इसलिए आपने अपने इस बयान से ना केवल को रोना योद्धाओं का निरादर किया बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है और इसे लेकर आपने जो स्टेज पर स्पष्टीकरण जारी किया उससे लोगों की चोटिल भावनाओं पर मरहम लगाने में नाकाफी है।”
अपने बयान के बाद रामदेव ने मांग ली थी माफी।
योग गुरु रामदेव ने एलोपैथ पर लेकर दिए गए बयान को वापस ले लिया था और साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं मेडिकल साइंस के सभी रूपों का सम्मान करता हूं एलोपैथ में न जाने कितनों की जान बचाई हैं। बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं सोशल मीडिया के जरिए रामदेव को स्वास्थ्य मंत्री का या पत्र प्राप्त हुआ जिसके लिए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं इस पूरे विवाद को खेद पूर्वक विराम देते हुए अपना बयान वापस लेता हूं।
Kya Ab Social Media Sites Ho Jayengi Band , social media networks controvery , social media sites guidelines , social media networks last date , kya hoga ab social sites ka
आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया लोगों की ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में अब टूलकिट पर ट्विटर को केंद्र सरकार की सख्त हिदायतों के बीच अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सामने नई परेशानी आ खड़ी हुई है। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इसी वर्ष 25 फरवरी को गाइडलाइन जारी करते हुए उससे जारी करने के लिए 3 महीने का वक़्त दिया था। Kya Ab Social Media Sites Ho Jayengi Band
इस गाइडलाइन की अंतिम तारिख मंगलवार यानी 25 मई को समाप्त हो रही है। इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इन गाइडलाइनस के बारे को लागु या न लागु करने को लेकर को जानकारी नहीं दी है। ऐसे में सरकार इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन ले सकती है।
इसके मध्य फेसबुक ने जवाब देते हुए कहा कंपनी आईटी के नियमों का पालन करेगी। मगर इसके साथ कुछ विषयों पर केंद्र से बातचीत जारी रखेगी। फेसबुक का ये कहना है की आईटी के नियमों के अनुसार ऑपरेशनल प्रोसेस लागू करने और एफिशिएंसी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। फेसबुक इस बात का ध्यान अवश्य रखेगी कि लोग आईटी के नियमों को लागु होने के बाद भी आजादी से और सुरक्षित तरीके से अपनी बात फेसबुक के जरिए कह सकें।
क्यों उलझी सवालों में सोशल मीडिया ?
आखिर सरकार की गाइडलाइंस है क्या ? Kya Ab Social Media Sites Ho Jayengi Band
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देश में अपने 3 अधिकारियों नोडल कॉन्टेक्ट पर्सन , चीफ कॉम्प्लियांस अफसर और रेसिडेंट ग्रेवांस अफसर नियुक्त करें और ये भारत में ही निवास करते हों। इनके कॉन्टेक्ट नंबर वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध किए जाएं।
ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये भी बताएं कि यदि कोई शिकायत दर्ज करनी है तो उसकी क्या व्यवस्था है। अधिकारी शिकायत पर 24 घंटे के अंदर रिस्पांस करे और 15 दिन के अंदर शिकायत दर्ज करने वाले को बताएं कि उसकी शिकायत पर एक्शन क्या उठाया गया और नहीं उठाया गया तो वजह बताए।
ऑटोमेटेड टूल्स और तकनीक के माध्यम से ऐसा सिस्टम बनाएं, जिसके जरिए बाल यौन शोषण ,रेप के कंटेंट की पहचान करें।
प्लेटफॉर्म एक मंथली रिपोर्ट पब्लिश की जाए । इस रिपोर्ट में महीने भर आई शिकायतों, उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी साँझा की जाए । इसके साथ ही जो लिंक और कंटेंट प्लेटफॉर्म से हटाया गया हो, उसकी जानकारी दी जाए ।
यदि प्लेटफॉर्म किसी आपत्तिजनक कंटेंट को हटाता है तो उसे पूर्व इस कंटेंट को बनाने वाले, अपलोड करने वाले या शेयर करने वाले को इसकी जानकारी दी जाए । इतना ही नहीं बल्कि इसका कारण भी बताना होगा। Kya Ab Social Media Sites Ho Jayengi Band
CBI Director Ke Liye 3 Naam Kiye Gaye Short List , cbi directors names list , selected names for cbi directors , cbi ke directors ke liye chune gaye naam , , kaun bana cbi ka director , cbi ka director kise banaya gaya ,
सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर नामों पर चर्चा शुरू हो गई है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में नए डायरेक्टर को लेकर तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें मीटिंग के पैनल में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रामना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्र और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी के नामों को लेकर चर्चा की जा रही है। सीबीआई के डायरेक्टर का पद फरवरी से खाली है जिसके चलते 3 फरवरी से अभी तक अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा सीबीआई के अंतरिम प्रमुख हैं। इन तीन नामों के अलावा सीबीआई के डायरेक्टर पद के लिए 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल के नाम पर भी चर्चा की गई है। CBI Director Ke Liye
उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हैं पद के दावेदार-1
हितेश चंद्र अवस्थी अभी उत्तर प्रदेश के डीजीपी है और उन्हें यह जिम्मेदारी करीब 1 साल पहले दी गई थी साथ ही उनके पास सीबीआई में काम करने का अनुभव भी है। हितेश चंद्र अवस्थी 2005 से 2008 तक नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में डीआईजी और डिप्टी डायरेक्टर रहे उसके बाद 2008 से 2013 तक सीबीआई में आईजी और ज्वाइंट डायरेक्टर है साथ ही इन्हें दो बार यूपी के गृह विभाग में विशेष सचिव भी बनाया गया है। CBI Director Ke Liye
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी अविभाजित उत्तर प्रदेश में टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार की एसपी भी रह चुके हैं इसके बाद साल 2016 में यह डीजीसीडी जी के पद पर प्रमोट हुए और फिर डीजीपी मुख्यालय, होमगार्ड्स, टेलीकॉम, एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन और आर्थिक अपराध एवं अनुसंधान शाखा में भी बिजी रहे इसके बाद हितेश चंद्र अवस्थी को साल 2017 से डीजी विजिलेंस बनाया गया और वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के डीजीपी हैं।
आईपीएस अधिकारी आरके चंद्रा हैं पद के दावेदार -2 CBI Director Ke Liye
IPS अधिकारी कुमार राजेश चंद्र सशस्त्र सीमा बल के डीजी हैं जो कि अर्धसैनिक बल नेपाल और भूटान से सटे भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करता है। आरके चंद्रा बिहार कैडर के 1985 बैच के आईपीएस दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के डायरेक्टर भी रह चुके हैं साथ ही आरके चंद्र 31 दिसंबर 2021 को अपने पद से रिटायर होंगे। इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी कुमार राजेश चंद्र प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवारों की सुरक्षा करने वाले स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप में भी काम कर चुके हैं।
वी एस कौमुदी हैं पद के दावेदार – 3
सीबीआई के डायरेक्टर पद के तीसरे दावेदार बीएस के कौमुदी है जो कि गृह मंत्रालय में विशेष सचिव हैं वीएस के कौमुदी आंध्र प्रदेश के कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं इसके साथ ही वह पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के डायरेक्टर भी रह चुके हैं और कौमुदी 30 नवंबर 2022 को रिटायर होंगे। CBI Director Ke Liye
विपक्षी नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीबीआई डायरेक्टर के सिलेक्शन प्रोसेस पर आपत्ति जताई।
सीबीआई के नए डायरेक्टर चुनने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर शाम को करीब 6:30 बजे मीटिंग शुरू हुई जो कि करीब 90 मिनट तक चली सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने पद के लिए चुने जा रहे हैं अधिकारियों की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। CBI Director Ke Liye
जिसके लिए उन्होंने कहा कि जिस तरह से चयन प्रक्रिया का पालन किया गया वह समिति के बहुमत के विपरीत था उन्होंने बताया कि 11 मई को उन्हें 109 नाम दिए गए और फिर सोमवार सुबह तक 10 नामों और फिर शाम तक 6 नाम को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया। जिसके लिए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का रवैया बेहद आपत्तिजनक है।
Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra , Bangaal Aur Udisa Me Alert Jaari , yaas toofan updates hindi , yas cyclone hindi news , yaas toofan news samachar hindi , yaas toofan se hui tabahi , kaha aa raha hai yaas toofan
चक्रवाती तूफान व्यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल उड़ीसा के तटों तक पहुंच सकता है यास तूफान पारादीप और सागर आईलैंड के बीच बुधवार को टकराने के आसार है इसके असर से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और 2 मीटर से 4.5 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं चक्रवाती तूफान व्यास के खतरे को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में साइक्लोन यास का खतरा मंडरा रहा है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra
बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान यास उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने तक इसके साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान जताया है साइक्लोन में तब्दील होकर यह उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है चक्रवाती तूफान यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल उड़ीसा के तटों तक पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है
साथ ही से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में टीमों की तैनाती शुरू कर दी है तटीय इलाकों में एनडीआरएफ ने टीमें तैनात कर चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने कमर कस ली है एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान के मुताबिक पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में संभावित खतरे वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात करना शुरू कर दिया है तूफान यास 26 मई को तट से टकरा सकता है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra
केंद्र द्वारा राज्यों को दिए दिशा निर्देश में केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार दीप समूह को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं तथा संसाधनों का स्टॉक रखा जाए जिससे यास तूफान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके यास चक्रवात के उड़ीसा पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताने के मद्देनजर उड़ीसा सरकार ने 30 में से 14 जिलों को सतर्क कर दिया है राज्य सरकार ने भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है
उड़ीसा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात यास का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक मौसम विभाग ने चक्रवात से संभावित मार्ग इसकी गति तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है फिर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आंध्र प्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार दीप समूह के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पहले से ही सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधित चुनौती है जो अस्थाई शिविरों में रहने वाले विस्थापित लोगों में पैदा हो सकने वाली जल, मच्छर और हवा जनित बीमारियों के स्वास्थ्य जोखिम के कारण और जटिल हो सकती है Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra
उड़ीसा के 6 जिले हाई रिस्क जोन में तो वही बंगाल में 10 लाख लोग सुरक्षित जगह पर बचाए गए
यास के असर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा हुगली में बुधवार को 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है यह रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार 10 lakh लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है क्योंकि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना के तटीय इलाकों में 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है वही यास को लेकर एयर फोर्स और नेवी ने भी अपने कुछ हेलीकॉप्टर और नावे राहत कार्य के लिए रिजर्व रखे हुए हैं तूफान को लेकर उड़ीसा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपारा जगतसिंहपुर,मयूरभंज और केओनझार जिले हाई रिस्क जोन घोषित किए हैं
बिहार में बना चक्रवात अधिकांश जिलों में तेज बारिश Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार एवं मध्यप्रदेश में बने चक्रवात के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में घंटों तेज बारिश हुई मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अरब सागर में आए तूफान के बाहरी भाग में बने दबाव के कारण उत्तर प्रदेश बिहार एवं मध्यप्रदेश में चक्रवात का प्रभाव है इस तरह की स्थिति अगले 2 दिन तक बनी रहने की उम्मीद है उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक संजय कुमार का कहना है कि अरब सागर में आया तूफान तौकते समाप्त हो गया है लेकिन उससे बाहरी भाग में छाई नमी से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अधिक आकाश में बादल छाए हुए हैं राज्य में सबसे ज्यादा बारिश मोहनिया में 60 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई वही दिनारा एवं सिसवन में 50 किलोमीटर, पटना एवं मोतिहारी में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई उधर झारखंड में यास को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है पूर्वी सिंहभूम और रांची जिलों में एनडीआरएफ की टीम में भी तैनात कर दी गई है
गृह मंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक में शामिल हुई सीएम ममता बनर्जी
चक्रवात यास को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित अमित शाह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे गृहमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उड़ीसा आंध्रप्रदेश और अंडमान और निकोबार दीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे लेकिन पूर्व सूचना के अनुसार बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना नहीं थी लेकिन सभी संभावनाओं को खारिज करती हुई ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुई है बता दें कि चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए केंद्र सरकार जोर शोर से तैयारी कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ आपात बैठक की थी इसमें विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी भी उपस्थित थे इनमें दूरसंचार और बिजली विभाग के अधिकारी भी थे उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा से पहले पूरी तैयारी कर ली जाए Chakrawati Toofan Yaas Ka Khatra
Patna Me Chipkaye Posters , CM Nitish Ko Kaha Nikamma , patna me cm nitish ke khilaf chipkaye posters , patna me nitish ko poster chhap kar kaha nikamma , patna me cm nitish ke khilaf chipakye posters
बिहार की राजधानी पटना में एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में किसी की तस्वीर नहीं है। सिर्फ इतना ही लिखा है – ‘नीतीश बाबू….आपके निकम्मेपन की कीमत जनता कब तक चुकाएगी?’ यह पोस्टर किसकी ओर से चिपकाए गए हैं, पता नहीं चल पाया है। पोस्टर में किसी राजनीतिक पार्टी या संस्था का नाम भी नहीं है।
पोस्टर चिपकाने के लिए मुझे पैसे दिये गए – पोस्टर चिपकाने वाला
वीरचंद पटेल पथ पर सोमवार सुबह इसे बहुत तेजी से लगाया जा रहा था। RJD ऑफिस के पास वाले बस स्टॉप की दीवार पर यह व्यक्ति पोस्टर चिपकाता दिखा। पटना सेंट्रल के अलावा उसने गायघाट जैसे इलाके में भी इस पोस्टर को चिपकाया है।
उसने पूछने पर यही बताया कि किसी व्यक्ति ने उसे यह काम सौंपा है और पैसे दिए हैं। उससे कहा गया कि गांधी मैदान से वीरचंद पटेल पथ तक पोस्टर चिपका दो। पोस्टर चिपकाने वाले ने अपना नाम संतोष बताया है। कहा कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और उसे नहीं पता कि पोस्टर में क्या लिखा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाता रहा महागठबंधन
कोरोना काल में नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर लगातार रहे हैं। नीतीश सरकार पर कोरोना के इलाज की अच्छी व्यवस्था नहीं होने का आरोप महागठबंधन की पार्टियां लगा रही हैं। अस्पतालों में दवाओं की किल्लत, बेड की किल्लत, ऑक्सीजन की किल्लत के आरोप सरकार पर लगे हैं। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने वेंटिलेटर चलाने वाले नहीं मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ा था।
हमारी पार्टी ने नहीं लगाया पोस्टर – RJD
भास्कर ने RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से इस बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि जो बात पोस्टर में लिखा गया है, वह वाजिब है। जनता ने मुख्यमंत्री को आईना दिखाया है। यह पोस्टर RJD की ओर से नहीं लगाया गया है। यह आम जनता की आवाज है।
JDU की आई तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री और JDU के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने RJD के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा है कि यह छद्म पोस्टर है। लगवाने वाले ने अपना नाम तक नहीं लिखा और जिम्मेवारी भी नहीं ली है। कहा कि परोक्ष रूप से ट्वीटर परिवार इसमें दिखता है। चार सौ बीसी करना तो उनके कानूनी DNA में है, तो राजनीतिक DNA में कैसे नहीं होगा।
जनता को मालूम है कि सरकार कोरोना से मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। लेकिन उनकी चुनौती है पॉलिटिकल कोविड।
Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra , Macha Sakta Hai Bhari Tabahi , yas toofan me kitne log mare , yas toofan se kitne logon ki gayi jaan , bangaal me aaya yaas toofan , west bengal yaas cyclone updates , yaas toofan updates
चक्रवात ताउते द्वारा भरी तबाही मचाने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे चक्रवात यास से निपटने के लिए सेना ने युद्ध जैसी तैयारी की है। चक्रवात द्वारा उत्पन की जाने वाली किसी भी स्तिति से निपटने के लिए नौसेना के चार जंगी जहाजों और हेलिकॉप्टरों, जबकि वायुसेना के 11 मालवाहक विमानों और चीता, चेतक व एमआई-17 जैसे 25 हेलिकॉप्टरों को मौके पर तैनात किया गए है । Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra
वर्ष का दूसरा चक्रवात
वर्ष का दूसरा चक्रवात ‘यास’ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवात के 26 मई की शाम तक राज्य के उत्तरी ओडिशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के सागर आइलैंड से टकराने की आशंका है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात यास को बहुत गंभीर श्रेणी की सूचि में शामिल किया है।
चक्रवात ‘यास’ का असर ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह जैसे राज्यों में नज़र आ सकता है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो चूका है। केंद्र सरकार ने NDRF की 85 टीमें 5 राज्यों में तैनात कर दी है। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में होने का अनुमान है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यहां 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
भारी तबाही मचाने की आशंका Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra
चक्रवात ताउते द्वारा गुजरात के साथ-साथ विभिन राज्यों के तटीय छेत्रो में भरी तबाही मचाने के बाद अब यास के लिए त्यारियां की जा रही है। जिसके लिए दो डॉर्नियर विमान ,पांच सी-130 विमान और चार एएन-32 विमानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। वहीं एनडीआरएफ की करीब 70 टीमें तैनात की गई हैं। इन 70 टीमों में से 46 टीमें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नावों, पेड़ काटने वालों, दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं।
एनडीआरएफ की टीमें की गई तैयार Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra
इसके अलावा 13 टीमों को रविवार को तैनाती के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है और 10 टीमों को सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ नहीं प्रधानमंत्री चक्रवात यास से निपटने के लिए राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाए थी ।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 22 मई सुबह करीब साढ़े 8 बजे निम्न दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है। इधर से ही ये उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। रविवार को ये तूफान पश्चिम बंगाल के समुद्री तट के और नज़दीक आ चुका है। सोमवार यानि आज यह चक्रवात में परिवर्तित होगा और अगले 24 घंटों में अति तीव्र चक्रवातका रूप धारण करेगा। इसके बाद यह फिर से उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। Chakrawati Yaas Toofan Ka Hai Khatra
Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij , Corona Positive Marijon Ka Nahi Mil Raha Koi Data , lucknow me hospital se bhage corona positive patients , lucknow se bhage corona positive marij , corona virus ke patients lucknow city ke hospitals se bhage
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मरीजों की गायब होने की खबर सामने आई है इन लोगों ने लखनऊ के केजीएमयू पीजीआई और लोहिया संस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट कराया था जिनके रिकॉर्ड में लोगों का एड्रेस गलत निकला और इन मरीजों की पहचान 1 से 20 मई तक हुई है जिस मामले में प्रशासन ने अब जांच शुरू कर दी है। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
गलत एड्रेस पर भेजी जा रही कोरोना किट
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 8876 लोगों का गलत एड्रेस दर्ज है और नियम के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर पर ही पोरोना केट भेजी जाती है जिस वजह से इन लोगों का एड्रेस गलत दर्ज होने के कारण कोरोना किट भी गलत एड्रेस पर भेजी जा रही है और लोग उसे वापस भी नहीं कर रहे हैं। जिसके लिए कोविड-19 को लेकर लखनऊ जिले की नोडल अधिकारी बनी रोशन जैकब ने चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक को इस मामले की जानकारी दी है।
लोहिया संस्थान से सबसे ज्यादा रिकॉर्ड गायब Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
नोडल अधिकारी रोशन जैकब के अनुसार लखनऊ के लोहिया संस्थान से 4049 मरीजों का डाटा गलत तरह से दर्द है इसके अलावा केजीएमयू में 3749 और पीजीआई में 1078 लोगों का गलत रिकॉर्ड पाया गया है और इसका पता शासन और सरकार को भी नहीं है।
अफसरों ने इस मामले को लेकर दो तरह के तर्क दिए हैं जिसके लिए उनका कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर गलत एड्रेस दर्ज कराते हैं ताकि उनके घर पर पोस्टर नाचे पाया जा सके तो वही दूसरा कारण यह बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी एड्रेस नोट करते वक्त गलत डाटा फीड कर देते हैं क्योंकि जांच के दौरान कई लोग लाइन में लगे रहते हैं और इस दौरान भीड़ की वजह से कर्मचारियों से यह गलती हो जाती है। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
मरीजों की किसी भी तरह की जानकारी हासिल नहीं
लखनऊ से गायब हुए 8876 मरीजों की किसी भी तरह की जानकारी शासन प्रशासन के पास नहीं है और सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि यहां पर नहीं मालूम है कि यह पॉजिटिव लोग ठीक हुए भी हैं या नहीं ऐसे में यह समस्या आ रही है कि पोर्टल से ऐसे लोगों का नाम और बाकी जानकारी किस तरह से हटाई जाए क्योंकि ज्यादातर लोगों के तो मोबाइल नंबर तक गलत दर्ज हैं। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati Ke Sath Tha Naata , Doping Me Bhi Aaya Naam, sushil kumar in sagar murder case , sagar murder case me aaya sushil ka naam , olympic goldmedalist sushil kumar in murder case ,
भारत के लिए दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल सुशील पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है सागर की हत्या के बाद से सुशील फरार चल रहे थे इसके चलते सुशील पर एक लाख और उनके साथी अजय पर 50,000 रुपए का इनाम भी घोषित था रविवार को सुशील और उनके साथी को मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
4 मई को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के पहलवान सागर राणा और उनके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी जिसमें सागर की मौत हो गई थी पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी वहां मौजूद थे दिल्ली की एक अदालत ने आरोपों को गंभीर बताते हुए सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मॉडल टाउन स्थित जिस D-10/6 फ्लैट के के किराए को लेकर विवाद खड़ा हुआ था वह सुशील पहलवान के पत्नी के नाम पर है रघुवीर नाम के एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले सागर को यह फ्लैट किराए पर दिलवाया था उसमें सागर धनखड़ के अलावा तीन अन्य पहलवान सोनू, भक्तू व अमित रहते थे चारों ने खाना बनाने के लिए घरेलू सहायक विकास नेपाली को रखा था भक्तू व अमित को छत्रसाल स्टेडियम में भी छात्रावास मिला हुआ है
उधर फ्लैट खाली करने के दौरान रघुवीर के किराया मांगने पर सागर और सोनू ने सुशील से बात करके उसे किराया देने की बात कही थी रघुवीर से किराया ना मिलने की जानकारी मिलते ही सुशील कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया विगत 4 मई की रात 1:00 बजे वह चार कारो से अपने साथियों के साथ सागर के फ्लैट के नीचे पहुंच गया सुशील सफेद रंग की होंडा सिटी में था
सुशील के करीबी साथी अजय ने चौथी मंजिल पर जाकर सागर व अन्य से कहा कि सुशील नीचे कार में है और सभी को बुला रहा है अजय के कहने पर चारों नीचे आ गए सुशील के साथ बैठे व्यक्ति ने पिस्टल दिखाते हुए चारों को अलग-अलग कारों में बैठ जाने को कहा कार सवार सभी के पास हॉकी स्टिक लोहे की रॉड डंडे और हथियार थे इसके बाद 4 मई की रात को ही चारों को अगवा कर वहां से छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया यहां सुशील ने सागर के साथ गाली गलौज की तो विवाद बढ़ गया इसके बाद सुशील व उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह पीटा इसके चलते अस्पताल में उपचार के दौरान सागर की मौत हो गई आइए हम आपको सुशील के साथ जुड़े तमाम विवादों के बारे में बताते हैं
पहलवान प्रवीण कुमार के साथ मारपीट के आरोप Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
सुशील ने फाइनल में पहलवान जितेंद्र कुमार को और सेमीफाइनल में प्रवीण राणा को हराया था सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सुशील और राणा के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था 2018 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे पहलवान प्रवीण राणा के साथ हुई मारपीट के मामले में एफ आई आर दर्ज कर दी गई सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज की गई है आरोप है कि राणा के साथ मारपीट करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान सुशील कुमार के समर्थक हैं फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
ओलंपिक में मेडल जीत चुके योगेश्वर से भी हुआ विवाद
भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार ने रिंग में जबरदस्त वापसी करते हुए इटली में चल रहे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में क्रमशः गोल्ड और रजक पदक अपने नाम किए, 2012 लंदन ओलंपिक के बाद भारत के यह दोनों पहलवान पहली बार किसी बड़े आयोजन में उतरे थे जहां उन्होंने साबित किया कि वह अभी भी पूरी लय में हैं लंदन ओलंपिक में सुशील के साथ देश के लिए ब्रांच मेडल जीतने वाले योगेश्वर के साथ भी उनका विवाद सामने आया योगेश्वर छत्रसाल स्टेडियम में ही ट्रेनिंग करते थे
सुनील के साथ विवाद होने की वजह से उन्होंने लंदन ओलंपिक के बाद छत्रसाल स्टेडियम छोड़ दिया था योगेश्वर के अलावा सुशील के खास रहे पहलवान जितेंद्र कुमार और प्रवीण ने भी छत्रसाल स्टेडियम छोड़ दिया था जितेंद्र और प्रवीण दोनों 74 किलो वेट में ही लड़ते थे और सुशील को आदर्श मानते थे यह दोनों ही पहलवान सार्वजनिक रूप से सुशील का पैर छूते थे इसके अलावा वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया भी विवाद के कारण छत्रसाल स्टेडियम को छोड़कर चले गए थे Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल में जितेंद्र के साथ विवाद
2019 में इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल में फाइनल में जितेंद्र का मुकाबला सुशील से था इस दौरान ट्रायल में सुशील पर पहलवान जितेंद्र को जानबूझकर आंख पर घुसा मारने का आरोप लगा था सुशील ने कुश्ती के दौरान पहले जितेंद्र की उंगली को मोड़ मरोड़ दिया फिर उसकी बाईं आंख पर घूंसा मारा जितेंद्र ने जब न्यूज़ एजेंसी को बताया था कि इससे उन्हें कुछ देर तक दिखना बंद हो गया था हालांकि चोट लगने के बाद भी वह इस मुकाबले में सुशील से अंत तक लड़ते रहे
सुशील पर नरसिंह यादव को डोपिंग में फंसाने का आरोप Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
डोपिंग में फंसे फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव को साजिश का शिकार मानते हुए राष्ट्रीय डोपिंग रोधक एजेंसी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें आरोपमुक्त कर दिया। लेकिन अभी भी पांच तारीख से रियो डि जेनेरियो में शुरू हो रहे ओलंपिक में उनका जाना आसान नहीं है।
क्योंकि नाडा के फैसले के खिलाफ विश्व डोपिंग रोधक एजेंसी (वाडा) अपील भी कर सकती है। वाडा, नाडा पर बैन भी लगा सकती है। हालांकि उस स्थिति का फायदा नरसिंह के साथ इंद्रजीत को भी मिल जाएगा।फिलहाल भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रवीण राणा की जगह फिर से नरसिंह का नाम भेज दिया है।
अगर यूडब्ल्यूडब्ल्यू राजी हो जाता है तो कुश्ती संघ को भारतीय ओलंपिक संघके जरिये रियो ओलंपिक आयोजन समिति से भी अनुमति लेनी होगी।एक सप्ताह से ज्यादा चले ड्रामे के बाद नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने नरसिंह पर फैसले को पढ़ते हुए कहा कि हमने बीते समय के के नमूने को ध्यान में रखा, जिसमें उसका कोई भी नमूना फेल नही हुआ। यह बात समझ से बाहर थी कि पहलवान को एक बार यह प्रतिबंधित पदार्थ लेने से क्या फायदा होगा इसलिए समिति का विचार था कि एक बार लिया गया पदार्थ ‘जान-बूझकर’ नहीं लिया गया था। Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
उन्होंने कहा कि समिति ने कहा कि यह एथलीट नाडा की डोपिंग रोधी संहिता की 10.4 धारा के लाभ का हकदार है। यह ध्यान में रखते हुए कि वह साजिश का शिकार हुआ, समिति ने नाडा के डोपिंगरोधी नियमों के आरोपों से उसे बरी कर दिया। 25 जून के सैंपल में जो पदार्थ थे वह पांच जुलाई के सैंपल में कम पाए गए। सबसे खास बात ये है कि दूसरे सैंपल से पहले प्रथम सैंपल की रिपोर्ट एथलीट को नहीं पता होती है। अगर नरसिंह लगातार डोपिंग कर रहा होता तो पांच जुलाई के टेस्ट में स्टेरॉयड और बढ़ा पाया जाता। उन्होंने यह भी माना कि नरसिंह की ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था और इसकी जानकारी पहलवान को नहीं थी। यही नहीं वह इसके लिए जिम्मेदार भी नहीं है।
कोच रामफल और वीरेंद्र सिंह ने भी साथ छोड़ दिया
सुशील का विवाद ना केवल खिलाड़ियों के साथ रहा बल्कि उनके व्यवहार से तंग आकर कई कोच भी छत्रसाल स्टेडियम को छोड़कर चले गए लंदन ओलंपिक के बाद कोच रामफल छत्रसाल स्टेडियम छोड़ कर चले गए थे वहीं छह महीने पहले सुशील के खास माने जाने वाले कोच वीरेंद्र सिंह ने भी विवाद की वजह से सुशील से दूरी बना ली वह दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर से सटे एक गांव में अपनी अकैडमी चला रहे हैं
यूपी के नामी बदमाश सुंदर भाटी के साथ भी जुड़ा था नाम
सुंदर भाटी, वेस्ट यूपी का वो गुंडा जिसके जेल से किए एक फ़ोन ने सरकार को फ़ंसा दिया था सुशील का नाम उत्तर प्रदेश के नामी बदमाश सुंदर भाटी के साथ भी जुड़ा था। सुशील ने दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पर टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिल्ली नगर निगम से लिया था। सुशील पर आरोप था कि उन्होंने यहां पर टोल वसूलने का जिम्मा गैंगस्टर सुंदर भाटी को सौंपा है Pahelwan Sushila Ka Gangster Bhati
Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta , rss sudharega bjp ki image , rss ne bhajpa ki image sudharne ka liya theka , rashtriya swayam sevak sudharenge bjp ki image
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संघ एक रमंद है जिस वजह से ही संघ ने रविवार को एक मीटिंग की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए संघ और भाजपा के बीच हुई इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसका चुनावों पर होने वाले असर को लेकर चर्चा की गई। Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ताकि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा अच्छी छवि के साथ मैदान में उतरे। बीजेपी और संघ के बीच हुई इस बैठक में कोरोना के चलते लोगों में भाजपा की जो छवि बनी हुई है उस पर गंभीर चिंता जाहिर की गई।
कोरोना के बीच भाजपा पर हुए सीधे हमले
कोरोना की दूसरी लहर से देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसे लेकर लोग सरकार और मोदी पर सीधे हमले कर रहे हैं जिस वजह से भाजपा पूरी तरह से परेशान है और दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है देश की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के सामने उजागर हो चुकी है इसी के साथ वैक्सीन ऑक्सीजन बेड और दवाओं की कमी ने भी स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालत को लोगों के सामने जाहिर कर दिया है।
नदी में लाशें मिलने पर योगी सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
देश में अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश को रोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है जिसके बाद गंगा में बहती मिली लाश ओने प्रदेश में होने वाली मौत के आंकड़े को पूरी तरह से खोल कर रख दिया जिसके बाद लोगों ने कुरोना की स्थिति को लेकर योगी सरकार पर जमकर सवाल उठा रहे हैं जिसमें अहम सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश में टेस्ट और केसेस के आंकड़े आखिर सच में कितने हैं?
बैठक में की गई लोगों की मदद की अपील Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों को पिछले हफ्ते एक चिट्ठी भेजी थी जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे 30 मई को मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर किसी तरह का आयोजन ना करें जबकि इस मौके पर समाज सेवा का काम करें।
नड्डा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस अहम दिन के मौके पर उन बच्चों की मदद करें जिन्होंने को रोना काल में अपने मां-बाप को खो दिया उनकी हर तरह से संभव मदद की जाए और उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें यह हमारे समाज की जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा शासित राज्यों में इस स्कीम को लॉन्च करने का विचार है। इसी के साथ भाजपा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अस्पतालों में भी बिस्तर दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में मदद करें ताकि इसके अभाव में जा रही जानों को बचाया जा सके। Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
Corona Ki Doosri Laher Dheemi Hone Ke Baad Bhi Halaat Beqaboo , coronavirus 2nd wave , corona ki doosri laher , corona ki doosri laher se hui mautein , coronavirus covid19 se bigde hue halaat , coronavirus se kitne logon ki hui maut
भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप व्याप्त है। हालाँकि ,कोरोना की पहली लेहर ने देश में इतनी तबाही नहीं मचाई थी जितनी दूसरी लेहर ने मचाई मगर प्रतिदिन घट रहे मामलों को देखते हुए लगता है की कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है। भारत में रविवार को 2,22,704 मामले सामने आए थे। यह संख्या पर नज़र डाले तो ये पिछले 38 दिन में सबसे कम है। इससे पूर्व Corona Ki Doosri Laher Dheemi
मरने वालों की संख्या 4,000 से अधिक
15 अप्रैल को 2.16 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, मरने वालों की संख्या 4000 से अधिक बनी हुई है जो चिंताजनक है। भारत में पिछले 24 घंटों में 4 हज़ार 452 संक्रमितों की जान चली गई है।हालाँकि, राहत वाली खबर ये है की 3,02,083 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है। Corona Ki Doosri Laher Dheemi
मौत के बढ़ रहे आकंड़ो के चलते महामारी से मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले वर्ष 13 मार्च को कोरोना संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गयी थी। इसके 14 महा 10 दिन बाद मौतों की संख्या 3 लाख हुई है। अब तक कुल 3,03,751 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
मौत की संख्या अनियंत्रित
भारत में प्रतिदिन कोरोना के मामले कम हो रहे है, मगर मरने वालो की संख्या भयानक है। मई में प्रतिदिन औसतन 3,500 मौतें हुई हैं। ये पुरे विश्व में सर्वाधिक हैं। विश्व में भारत के अलावा सिर्फ दो अन्य देश ऐसे है जहाँ पर कोरोना से 3,00,000 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा है। इन देशों में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर बना हुआ है। अमेरिका में संक्रमण से 6,00,000 और 4.48 लाख मौतें दर्ज हुई हैं।
1 लाख मौतें 1 महीने से भी कम वक़्त में Corona Ki Doosri Laher Dheemi
भारत में कोरोना के मामलों को 1 लाख तक पहुंचने में करीब साढ़े 6 महा लग गए थे। 1 से 2 लाख होने में 7 महीने से कुछ कम समय लगा। वहीं , 2 से 3 लाख मौतें 1 महीने से भी कम समय में दर्ज की गयी।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या
बीते 24 घंटे में कुल नए मामले: 2.22 लाख अब तक कुल संक्रमित मामले: 2.67 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल स्वस्थ: 3.02 लाख अब तक ठीक हुए: 2.37 करोड़ बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 4,452 अब तक कुल मौतें: 3.03 लाख एक्टिव केसेस की कुल संख्या: 27.16 लाख Corona Ki Doosri Laher Dheemi
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam, priyanka chopra ne rupaye daan kiye , priyanka ne daan kiye paise , priyanka aur nick jones ne corona ke chalte daan kiye rupaye , corona mahamri me priyanka chopra aur nick jonas ne daan me diye 22 crore
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भारत के लिए चलाए फंड रेजर के जरिए 22 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इस बात की जानकारी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रियंका-निक ने गिव इंडिया के साथ मिलकर यह रकम जुटाई है ताकि देश को कोविड 19 से जूझने में मदद कर सकें। अब जब यह राशि उपयोग करने का समय आ गया है तो प्रियंका ने गिव इंडिया के सीईओ से कहा है कि यह पैसा कहां यूज करना है, यह देखा जाए। Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise
अपनी बातचीत का वीडियो भी साझा किया Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise
प्रियंका ने लिखा- अतुल सतीजा गिव इंडिया के सीईओ के साथ बातचीत में कुछ सवालों के जवाब दिए और उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां हमारे फंडरेजर टुगेदर फॉर इंडिया से जुटाए गए धन की सबसे अधिक आवश्यकता है। गौरतलब है कि जमा की गई राशि का भारत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी दूर करने और वैक्सीन सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाना है।
US प्रेसिडेंट से वैक्सीन भेजने की मांग की थी प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर अमेरिकी सरकारी अधिकारियों से भारत को वैक्सीन देने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे देश की स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, “मेरा दिल टूट गया है।
भारत कोरोना से पीड़ित है और US ने 550 मिलियन ज्यादा वैक्सीन ऑर्डर की है। हालांकि इतनी आवश्यकता नहीं है। AstraZeneca को दुनिया भर में शेयर करने के लिए POTUS, HCOS, सेक ब्लिंकेन और जेक सुलिवन का शुक्रिया। लेकिन मेरे देश में कोरोना से स्थिति बहुत गंभीर है। क्या आप इंडिया को तत्काल वैक्सीन शेयर कर सकते हैं? Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise
Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla , Do Din Ki Beemari Me Aankhon Raushni Gayi Phir Aankh bahar Aane Lagi , black fungus case in bihar , black fungus in bihar , bihar me black fungus ka case , black fungus mamla in bihar
बिहार के आरा जिले के एक गांव में 40 साल की महिला को 20 दिन पहले बुखार आया और वह गांव के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ठीक हो गई। न कोरोना की जांच हुई और न ही कोई परेशानी हुई, जिससे उसे हॉस्पिटल जाना पड़े, लेकिन दो दिन बाद महिला के आधे चेहरे पर दर्द शुरू हुआ। फिर दर्द वाली लेफ्ट आंख रोशनी जाने के साथ बाहर आने लगी। इस मामले से डॉक्टर भी चौंक गए हैं। शुक्रवार को महिला का CT स्कैन कराया तो ब्लैक फंगस डिटेक्ट हुआ। इसके बाद महिला को पटना AIIMS रेफर कर दिया गया। Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla
डॉक्टर भी हैं हैरान
आरा के कौशल्या समय हॉस्पिटल में महिला का इलाज करने वाले न्यूरो फिजिशियन डॉ. अखिलेश सिंह का कहना है कि वह इस केस से खुद हैरान हैं। महिला की कोई ऐसी हिस्ट्री नहीं है, जिससे ब्लैक फंगस को लेकर आशंका होती। पीड़ित संगीता देवी के मुताबिक उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी। Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla
सिर्फ दो दिन में ही चली गई आँखों की रोशनी
डॉ. अखिलेश के मुताबिक महिला ने बताया कि दो दिनों के अंदर ही उसकी आंख की रोशनी चली गई। पहले रोशनी गई, फिर आंख बाहर आ गई। डॉक्टर का कहना है कि महिला की हिस्ट्री और इस लक्षण से थोड़ा फंगस का संदेह हुआ तो CT स्कैन की सलाह दी गई। महिला ने पटना में CT स्कैन कराया तब फंगस का पता चला।
शुगर, बीपी वाले रखें खास ध्यान
Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla
डॉ. अखिलेश सिंह का कहना है कि अगर कोरोना संक्रमित हैं या फिर कोरोना से ठीक हुए हैं तो काफी सावधानी बरतनी होगी। डॉक्टर्स के संपर्क में रहना होगा और बचाव के उपाय करते रहने होंगे, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी नहीं आए। अगर कोई शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से परेशान है तो वह विशेष ध्यान दे। खान-पान और एक्सरसाइज को लेकर सावधानी बरतनी होगी।
लेकिन लक्षणों पर नजर रखना है बेहद ज़रूरी
कोरोना या किसी और बीमारी के बिना भी ब्लैक फंगस जैसे लक्षण आने को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना होने पर भी कभी कभी लक्षण नहीं आते हैं। ऐसे मरीजों को खतरा होता है। इस वजह से अब कोई भी लक्षण सामने आता है तो पहले डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं। शुरुआती दौर में बीमारी का पता लगने से इलाज आसान हो जाता है।Bihar Se Black Fungus Ka Chaukane Wala Mamla