Ghaziabad Mamle Me Twitter Ke MD Darj Karayenge Apna Bayan , Buzurg Ki Pitai Aur Dadhi Kaatne Ko Lekar Vivad Me Hai Twitter

Ghaziabad Mamle Me Twitter

Ghaziabad Mamle Me Twitter Ke MD Darj Karayenge Apna Bayan , twitter fghaziabad maamla , twitter ghazianad case updates , twitter on ghaziabad case , ghaziabad twitter news

गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर ट्विटर विवादों में घिर गया और गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी से अपना बयान दर्ज कराने को कहा था जिसके बाद इस मामले में ट्विटर के एमडी लोनी बॉर्डर थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं दरअसल एमडी के अधिवक्ता ने लोनी बॉर्डर पुलिस से संपर्क करके यह जानकारी साझा की है।
इसके साथ ही बुजुर्ग की मारपीट के मामले में फरार चल रहे आखिरी आरोपी आवेश चौधरी ने भी कोर्ट में अपने आप को सरेंडर कर दिया जहां से उसे जमानत देकर रिहा कर दिया गया है।

पुलिस ने एमडी के अधिवक्ता से किया संपर्क

इस मामले को लेकर लोनी बॉर्डर पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी के अधिवक्ता से संपर्क किया इस दौरान ही अधिवक्ता ने पुलिस को एमडी के थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने की जानकारी दी है जिसमें अधिवक्ता ने कहा कि एमडी टि्वटर से भड़काऊ ट्वीट डिलीट ना करने को लेकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।

पुलिस को इस मामले पर कहना है कि ट्विटर से उस वायरल वीडियो को विवादों के बाद भी नहीं हटाया गया जिसके लिए ही ट्विटर इंडिया के एमडी से इस मामले पर सवाल जवाब किए जाएंगे साथ ही लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्विटर समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमें अब सिर्फ टि्वटर इंडिया के एमडी का बयान दर्ज कराना बाकी है।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया को भेजा नोटिस

गाजियाबाद पुलिस ने भड़काऊ ट्वीट डिलीट ना करने और इस मामले को लेकर ट्विटर इंडिया को नोटिस भी भेजा था जिसमें पुलिस ने ट्विटर से 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी और साथ ही ट्विटर के एमडी को 1 हफ्ते के भीतर अपना बयान दर्ज कराने के भी निर्देश दिए थे जिसमें टि्वटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी ने स्पष्टीकरण देते हुए यह कहा था कि कोरोना के कारण फिजिकली तौर पर यह प्रक्रिया नहीं की जा सकती क्योंकि यह कंपनी के नियमों के खिलाफ होगा जिसके लिए एमडी ने कहा था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रक्रिया को किया जा सकता है लेकिन पुलिस ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

जिसके बाद 24 जून को दूसरा नोटिस भेजकर एमडी को थाने में पेश होने के निर्देश दिए थे जिसके लिए ही एमडी के अधिवक्ता ने पुलिस से संपर्क किया और उनके थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराने की जानकारी दी।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Gomti Nadi Me Giri Bolero, 7 Dosto Ko Surakshit Nikala 1 Ki Gayi Jaan , Shaadi Se Laut Rahe The Sabhi Dost

Ram Mandir Ki Farzi Website Banakar Logon Se Thage 1 Karod Rupaye

America La Sakta Hai Corona Ki Medicine , De Sakta Hai 23,000 Karod Ka Fund , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

Jaaniye Bharat Me Kab Aa Sakti Hai Corona Ki Teesri Laher , Aur Kitni Ghatak Ho Sakti Hai Ye Laher

Modi Ke Muqable Kaun , Jaaniye Prashant Kishore Ne Kya Kaha Apne Bayan Me

Desh Me Pichhle 24 Ghante Me Aaye 42,219 Mamle , 3 Mahine Baad Aankde 50 Hazaar Se Kam , Jaaniye Kitne Logon Ne Gawai Jaan

Mahilaon Ke Kam Kapde Pehenne Par Purushon Par Padega Asar , Yaun Hinsa Ke Liye Bhi Yahi Zimmedar- Imran Khan , Jaaniye Aur Kya Bole Pak PM

Coronavirus Cases Updates In India , Bharat Me Coronavirus Ke Kam Ho Rahein Cases Aur Badh Rahi Logon Ke Recover Hone Ki Sankhya

In Karano Se Simti Bhartiya Team Ki Paari , Janiye Kya Hai Mukhya Karan

Akhada Parishad Ke Adhyaksh Ne Ki Jansankhya Niyantran Kanoon Ki Maang , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar

UP Me Aaj Se Pratidin Lagenge 6 Lakh Logon Ko Teeka , July Me Har Din 12 Lakh Ka Hai Lakshya , Padhein Poori Khabar

Google