Saturday, September 7, 2024
HomeदेशBalakot Air Strike Poore Hue Do Saal , Aaj Hi Ke Din...

Balakot Air Strike Poore Hue Do Saal , Aaj Hi Ke Din Desh Ne Liya Tha Pulwama Hamle Ka Badla

Balakot Air Strike Poore Hue Do Saal , Aaj Hi Ke Din Desh Ne Liya Tha Pulwama Hamle Ka Badla , balkot air strike samachar hindi, balkot strike anniversary news hindi,balkot hmla news in hindi

बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज के दिन दो साल पूरे हो गए हैं। आपको बता दें की आज ही के दिन 26 फरवरी 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का करारा जवाब दिया था।

भारतीय जवानो द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के साहस को सलाम किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बालाकोट की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है। Balakot Air Strike Poore

‘वंही गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया, की ‘2019 में आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का करारा जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को फिर से किया था। मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण करता हूँ और वायु सेना की वीरता को भी सलाम करता हूं, उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है

12 मिराज लड़ाकू विमानों ने लिया था शहादत का बदला
Balakot Air Strike Poore

आपको बता दे की 26 फरवरी 2019. को IAF के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था और बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया।

सरकारी दावे के अनुसार मिराज 2000 ने आतंकी ठिकानों पर तकरीबन 1000 किलो के बम गिराए जिसमें में 300 आतंकी मारे गए थे तो वंही पाकिस्तान को भारत की तरफ से की गयी इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी थी भारत की तरफ से पाकिस्तान पर यह हमला 12 दिन पहले पुलवामा में किये गए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था।

14 फरवरी 2019 को हुआ था हमारे जवानों पर कायराना हमला
Balakot Air Strike Poore

बता दे की 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में हमारे देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे हुए वाहन को लेजाकर सीआरपीएफ जवानों की बस से टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद एक बहुत जोरदार धमाका हुआ और बस से जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के शरीर इधर उधर जमीन पर बिखर गए थे। आपको बता दें की भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट स्ठित जैश के आतंकी कैंप पर महज 12 दिनों के अंदर ही हमला किया. आतंकी हमले के एक दिन बाद ही पंद्रह फरवरी को सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक भी हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से बदला लेने के लिए ऑप्शन दिए गए।इससे भारत उरी हमला भी क्र चुका है भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला लिया था, लेकिन इस बार तय किया गया कि किसी दूसरे तरीके से जवाब दिया जाएगा। लंबे मंथन के बाद एयरस्ट्राइक को फाइनल किया गया। Balakot Air Strike Poore

NSA अजित डोभाल को दी गई  थी जिम्मेदारी 

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से NSA अजित डोभाल को इस प्लान की जिम्मेदारी सौंपी। अजित डोभाल और तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ (B.S Dhanoa) ने पूरे एक्शन का धनोआ ने पूरे एक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार किया. इसी दौरान यह तय किया गया कि बालाकोट में मौजूद जैश-ए- मोहम्मद के ठिकानों को निहाना बना हमला किया जायेगा। जब जगह तय कर ली गई उसके बाद सभी एजेंसियों ने इनपुट निकालना भी शुरू किया। रॉ, आईबी ने जैश के ठिकाने की पुख्ता जगह निकालनी भी शुरू की. आपको बता दें की भले ही इस हमले में वायुसेना अहम भूमिका थी , लेकिन थल सेना को भी बिलकुल अलर्ट पर रखा गया. खासकर LoC के पास वाले इलाके में सभी जवान पूरी तरह सतर्क थे। Balakot Air Strike Poore

एयरस्ट्राइक से महज़ 2 दिन पहले ही प्लान तय हुआ था कि मिराज 2000 के साथ AWACS को भी तैनात किया जाएगा और इन्हें ग्वालियर में तैनात किया गया, साथ ही साथ आगरा बेस को भी खासतौर पर अलर्ट पर रखा गया था। 25 फरवरी की शाम को ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे लोगों के फोन बंद कर दिए गए. प्रधानमंत्री मोदी, एनएसए अजित डोभाल और बीएस धनोआ लगातार हर पल के अपडेट की जानकारी ले रहे थे।

कुछ न कर सका पाकिस्तान
Balakot Air Strike Poore

26 फरवरी की देर रात को मिराज 2000 ने ग्वालियर से जब उड़ान भरी तो आगरा, बरेली के एयरबेस को भी अलर्ट पर रखा गया था। इस बीच पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर निगाह रखने को भी कहा गया। 12 मिराज लड़ाकू विमान रात के लगभग तीन बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट में लगातार बम बरसाने शुरू कर दिए इस बीच पाकिस्तान के एफ16 विमान एक्टिव हो गए थे लेकिन तबतक भारत की वायुसेना ने अपना काम कर दिया था।

भारतीय वायुसेना के एक्शन से बालाकोट में मौजूद आतंकी जैश ए मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए गए थे. भारत सरकार का कहना है कि इस हमले में जैश के सैकड़ों आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान ने घटना के बाद अपने पूरे एयर स्पेस को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया था और कई महीनों तक घटनास्थल पर किसी को भी नहीं जाने दिया गया। Balakot Air Strike Poore

यह भी पढ़ें

Kisan Badhayenge Doodh Ke Daam 50 Ke Bajaaye 100 Rupaye Litre Bikega Doodh

Bharat Pakistan Ke DMO Ki Hui Baat, Sudhar Sakte Hain Rishte , Padhein Poori Khabar

Beech Sadak Par Dost Ka Reta Gala, Apradhi Mauke Se Faraar

Socila Media Aur OTT Ke Liye Sarkaar Ne Jari Kiye Naye Disha Nirdesh , Padhein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments