Pinki Choudhary Ne Kiya Surrender : Jantar Mantar Par Bhadkau Narebazi Ke Mamle, bhupinder tomar ne kiya aatmsamarpan , bhpindar tomar urf pinki singh, jantar manatar bhadkau bayanabaji mamla
बता दें की कुछ दिनों पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित रैली में सांप्रदायिक नारे लगाने और खास तौर पर एक धर्म विशेष के विरोध प्रचार के लिए युवाओं को उकसाने के मामले में आरोपी “हिंदू रक्षा दल” के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने मंगलवार को मंदिर मार्ग थाने में अब आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया है। बाटा दें की भूपिंदर तोमर के आत्मसमर्पण के दौरान काफी संख्या में समर्थन देने के लिए उसके समर्थक भी मौजूद थे। वो बिना रुके पिंकी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नज़र आए। Pinki Choudhary Ne Kiya Surrender
बता दें की सोमवार को पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी कर मंगलवार को दिल्ली पुलिस को आत्मसमर्पण करने की घोषणा की थी। हालांकि पिनकी चौधरी ने उस वीडियो में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से साफ तौर पर इनकार करता किया है।
क्या कहा विडियो मे ?
Pinki Choudhary Ne Kiya Surrender
वीडियो में पिनकी ने कहा कि, ‘‘मैं अब भी अपनी बात पर पूरी तरह से कायम हूं। आगे विडियो मे पिनकी चौधरी ने कहा की मेरे संगठन से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता ने जंतर-मंतर पर कोई भी गलत गतिविधि नहीं की। मैं अदालत का सम्मान करता हूं। आगे पिनकी ने कह की मै कल 31 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे कनॉट प्लेस थाने में मै पुलिस को आत्मसमर्पण (Surrender) करूंगा और पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।’’ Pinki Choudhary Ne Kiya Surrender
भूपिंदर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी का कहना है की , ‘‘गिरफ्तारी के डर से मैं कभी नहीं भागा। न्यायालय जाना तो हर व्यक्ति का अधिकार है और मैंने भी वही किया। मेरे खिलाफ जितने भी आरोप हैं वो सभी आरोप गलतसी हैं और बेबुनियाद भी। मैंने अपना सम्पूर्ण जीवन हिंदुत्व के लिए समर्पित किया है। और जब तक मेरी सांस है, मैं अपने धर्म के लिए काम करता रहूंगा।’
यह भी पढ़ें
Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khana , Sagar Hatyakand Me Hue The Giraftar
Dilli Ke Doctor Ne Corona Mahamari Ko Bataya Farzi, Police Ne Kiya Mamla Darj
Corona Se Bachao Me Gobar Lagane Se Ho Sakta Hai Black Fungus , Doctors Ne Di Chetavni