Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari , Mahez 92,000 Rupayon Ke Liye , sena ke jawano ne pakistan bheji desh ki zaruri jaankari , indian army ke 2 soldiers ne pakistan ko bechi desh ki jaankari
भारतीय सेना के 2 जवानों द्वारा मात्र 92,000 रुपयों के लिए संपूर्ण देश की सेफ्टी को दांव पर लगा दिया गया तथा लगभग नौ सौ के करीब संवेदनशील डॉक्युमेंट्स पाकिस्तान पहुंचा दिए गए। जिसमें से आठ सौ डाक्यूमेंट्स ऐसे हैं जिनको लेकर भारतीय सुरक्षा व सेना मंत्रालय काफी चिंतित है। इसी के चलते कारगिल क्षेत्र में सेना द्वारा अपनी कई गतिविधियों के रूट चेंज कर दिए गए हैं तथा पूरे स्टाफ को बदल दिया गया है। Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
गोपनीय दस्तावेजों को भेजा पाकिस्तान
अभी हाल ही में जालंधर देहात पुलिस द्वारा 2 भारतीय सेना के जवानों को अरेस्ट किया गया है। हरप्रीत 2017 में 19 नेशनल राइफल में सेलेक्ट हुआ था , जिसने 18 सिख लाइट इंफ्रेंटी में नियुक्त गुरमीत सिंह से मिलीभगत करके गोपनीय डाक्यूमेंट्स हासिल कर पाकिस्तान भेज दिए । इस काम के लिए उन लोगों को केवल 92,000 रुपये मिले।
ऐप के माध्यम से भेजे जाते थे डॉक्युमेंट्स
Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
जानकारी के मुताबिक गुरभेज सिंह कारगिल में 18 लाइट इन्फेंट्री में क्लर्क के पद पर नियुक्त था। दोपहर 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक वह हेडक्वार्टर में एकदम अकेला होता था तथा इसी दौरान वह तमाम तरह की फाइल्स की फोटो खींचकर हरप्रीत सिंह को सेंड कर देता था। इसके बाद फोटोस एक ऐप के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के पास चली जाती थी। कुछ ही दिनों के अंदर ही उसने लगभग 9 सौ डाक्यूमेंट्स को पाकिस्तान भेज दिया। Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
भारतीय सेना के एयरबेस तथा ट्रेनिंग सेंटर्स की थी जानकारी
इन डाक्यूमेंट्स में कारगिल में डिवेलप किए जा रहे भारतीय सेना के नए एयरबेस के साथ ही सेना के जवानों के ट्रेनिंग सेंटर की सारी जानकारी थी। इसके साथ ही कारगिल के समीप सेना की टुकड़ी के ठिकानों तथा कार्य करने वाले ड्रोन्स की सारी जानकारी थी।
50 हजार से हुए हौसले बुलंद
Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
इंडियन आर्मी के पास कारगिल में क्या-क्या तैयारियां हैं , किस जगह पर हवाई एयरबेस बनाए गए हैं तथा कौन से नए एयरबेस तैयार हो रहे हैं ये सारी जानकारी गुरमीत सिंह द्वारा पाकिस्तान भेज दी गई है । गुरमीत सिंह को पहली बार पचास हजार रुपए दिए गए जिसके बाद उसके हौसले बुलंद हो गए तथा उसने गोपनीय डाक्यूमेंट्स की अलमारी खोलकर उसमें से फाइल्स निकालकर उनकी फोटो क्लिक करके हरप्रीत सिंह के पास सेंड कर दी।
900 डाक्यूमेंट्स भेजे गए पाकिस्तान
इंडियन आर्मी की खुफिया एजेंसी के अनुसार नौ सौ डाक्यूमेंट्स पाकिस्तान भेजे जा चुके हैं। इन डाक्यूमेंट्स में से आठ सौ बहुत ज्यादा संवेदनशील है। इसी के चलते इंडियन आर्मी द्वारा अपने एयरबेस को बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है ट्रेनिंग सेंटर्स को भी बदल दिया गया है तथा आर्मी के रुट में भी चेंजेस किए गए हैं । इसके साथ ही ड्रोन को लेकर भी विचार विमर्श जारी है तथा उसकी डायरेक्शन भी चेंज की जा रही है। Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
जवानों की तैनाती में किया जा रहा बदलाव
इंडियन आर्मी द्वारा कारगिल में नियुक्त काफी स्टाफ व जवानों को बदल दिया गया है। इस बारे में SP मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि वह इस केस की जांच कर रहे हैं तथा यह केस बहुत ही संवेदनशील है तथा इंडिया की सेफ्टी से रिलेटेड है । जिस वजह से वह और अधिक जानकारी नहीं दे सकते, परंतु नौ सौ डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तान भेजे जा चुके हैं। Bhartiya Sena Ke 2 Jawanon Ne Desh Se Ki Ghaddari
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang