Ravi Kishan Ne Owsisi Ko Di Chunauti , Kaha CM Yogi Ke Tej Ke Aage Jal Jaoge , owaisi ke bare me kya bole ravi kisan , ravi kisan on owiais , ravi kisan ka owaisi par hamla , ravi kisan ne owaisi par sadha nishana
उत्तर प्रदेश में आगमी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त अभी बाकी है।इस बीच यूपी की राजनीति में इस समय सबसे अधिक चर्चा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की हो रही है, जिन्होंने सीएम को योगी आदित्यनाथ को अगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी है।इस बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने एआईएमआईएम पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा असदुद्दीन ओवैसी आप योगी के तेज से ही नष्ट हो जाओगे।
भाजपा सांसद रवि किशन ने खुलेआम दी ओवैसी को चुनौती
आपको बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगीआदित्यनाथ को 2022 में सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी है और उनकी इस चुनौती को यूपी के सीएम योगी ने स्वीकार भी कर लिया है और फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का भरोसा भी दिलाया है।
ओवैसी के इस बयान के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को खुलेआम चुनौती देता हूं, चुनौती स्वीकार है ? छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे।बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने सहजनवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं और वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं।असदुद्दीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे।
सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे
गौरतलब है कि आगमी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए यूपी की सत्ता पर काबिज बीजेपी लगातार मंथन कर रही है इसके आलावा सपा भी जीत के तहत गठबंधन करने की रणनीति में लगी है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
ओवैसी की पार्टी ने किसके साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया,जानिए
बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर और बाबू सिंह कुशवाहा के भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और इसके साथ ही एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि पार्टी 100 मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए आवेदन पत्र भी जारी कर दिया गया है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Hindu Aur Muslim Dono Ke DNA Ek Hai- Mohan Bhagwat , Jaaniye Is Bayan Par Kyun Macha Hai Bawaal
Ramdev Ke Allopathy Wale Mamle Me Supreme Court Me Sunwai , Jaaniy Aakhir Kya Hai Poora Mamla
UP Kansganj Me Premi Ki Peet-Peetkar Hatya, Premika Ne Bhi Lagai Fansi
Fadnavis Bole Hum Kabhi Dushman Nahi Rahe, Jaaniye Ispar Kya Boli Shivsena
Gotmti River Front Ghotala: CBI Ki 40 Team Ne Lucknow Sahit 17 Shahron Aur Jilon Me Ki Chhapemaari