Cheen Bana Raha Prayogshala , Corona Mahamari Failane Ka Koi Afsos Nahi , cheen ne banaya prayogshaala , chine banayega prayogshaala , cheen ne prayogshalaon ke banaye naye niyam , chine banayega aur prayogshala laboratory
Cheen Bana Raha Prayogshala , Corona Mahamari Failane Ka Koi Afsos Nahi
जैसा कि सभी को मालूम है पूरे विश्व में घातक कोविड-19 महामारी फैली हुई है अधिकांश लोग इस महामारी के लिए चीन को दोषी मानते हैं चीन पर कई देशों ने आरोप लगाते हुए कहा दिसंबर 2019 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई थी। Cheen Bana Raha Prayogshala
ट्रम्प ने कोरोना को बताया था चीनी वायरस
इतना ही नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को कोविड-19 वायरस नहीं बल्कि चीनी वायरस तक कहते हैं और इतना ही नहीं अपने देश में इस महामारी के कारण हुई तबाही के लिए चीन को ही दोषी ठहराते हैं। लेकिन चीन को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस घातक महामारी के कारण पूरी दुनिया खौफ में है ऐसे में चीन बेफिक्र और भी अधिक जैव प्रयोगशालाओं की स्थापना कर रहा है। जी ने इन आरोपों को नकारते हुए अपने देश में और भी अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना के साथ उनके सुरक्षित संचालन के लिए नए जैव सुरक्षा कानून लागू कर दिए हैं। Cheen Bana Raha Prayogshala
इस महामारी के कारण चीन में भी नुकसान हुआ है लेकिन इसकी जानकारी चीन ने दुनिया को नहीं होने दी इसके साथ ही अब पूरी दुनिया इस महामारी से ग्रस्त है और चीन आम जनजीवन पर लौट आया है।
चीन को नहीं है महामारी फ़ैलाने का अफ़सोस
Cheen Bana Raha Prayogshala
जहां पूरी दुनिया में पाबंदी लगी हुई है लोगों की जिंदगी थम गई है आए दिन उनके परिजन उनके चाहने वाले उनकी आंखों के सामने दम तोड़ रहे हैं ऑक्सीजन की कमी के कारण ना जाने कितनी मासूम जिंदगियों मौत की बलि चल रही है ऐसे में दुनिया को इस महामारी का श्राप देने वाले देश को इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है।
चीन के शहर वुहान से निकली इस घातक वायरस है देखते ही देखते हैं विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है ऐसे में चीन द्वारा इन प्रयोगशालाओं को लेकर देश में लागू किए गए नए कानूनों से दुनिया भर के देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। Cheen Bana Raha Prayogshala
Written By : Sheetal Srivasttava
यह भी पढ़ें
Khud Ko Chhod Kutte Ko Lagaya Mask , Kaha Khud Mar Jaunga Magar Ise Kuchh Nahi Hone Doonga
MP Me Corona Se Halaat Bekaboo , 24 Ghante Me 1681 Naye Mamle 112 Mautein
Niranjani Akhade Ne Kumbh Se Hatne Ki Ghoshna Ki , Padhein Poori Khabar
UP Me Panchayat Chunav Ka Pratham Charan Ka Matdaan Hua Poora , Padhein Poori Khabar