Gorakhpur:Behen Ko Kiya Baat Krne Se Mana To Yuvak Ne Kari Bhai Ki Hatya,gorakhpur brother murder case news in hindi,surjeet murder case in gorakhpur news in hindi,
उतार प्रदेश के गोरखपुर में एक भाई ने अपनी बहन को युवक से बात करने को मना किया तो मनबढ़ ने भाई की हत्या कर दी और हंसिए से उसका गुप्तांग भी काट दिया।
लड़की के भाई की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को गर्दन तक धंसा दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और महज 8 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Gorakhpur:Behen Ko Kiya
कहाँ मिला शव
Gorakhpur:Behen Ko Kiya
इस मामले में पुलिस ने बताया है कि रविवार की सुबह को सीकरी गंज थाना क्षेत्र के बरोही नाम के गांव में तालाब के अंदर एक औंधे मुंह लाश पड़ी हुई मिली।
लाश की शिनाख्त होने पर पता चला कि लाश पड़ोस के ही गांव अवरारूप में रहने वाले सुरजीत नमक युवक की है। इसके अलावा पुलिस को लाश के पास से डंडा और हसिया भी बरामद हुआ था ।
कब से लापता था युवक
मिली हुई जानकारी के मद्देनज़र , सुरजीत 5 दिसंबर की शाम को 6 बजे घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।
फिर सुरजीत के नाना ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। घरवालों के रिपोर्ट लिखाने के तुरंत बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाईऔर फिर इसके बाद सिकरी गंज के बारोही गांव में रहने वाले दीपेंद्र सिंह के ऊपर पुलिस को शक हुआ।
पड़ताल करने पर पता चला कि दीपेंद्र सुरजीत की बहन से 45 दिनों में 364 बार बात कर चुका है। पुलिस ने उसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया और इसके बाद जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करी तो उसने हत्या की बात कबूल की।
कब और कैसे मारा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मृतक सुरजीत की बहन से बातचीत करता था और जब इसके बारे में सुरजीत को पता चला, तो उसने अपनी बहन को दीपेंद्र से बात करने को मना कर दिया ।
इसी बात को लेकर दीपेंद्र नाराज़ हो गया और उसने सुरजीत को फोन कर घटनास्थल के पास बुलाया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
उसने बताया कि सुरजीत पर उसने पहले डंडे से हमला किया था, फिर उसके बाद हंसिए से उसका गुप्तांग काट भी दिया था जिससे सुरजीत की मौत हो गई।
“Related Post”
Gorakhpur:Behen Ko Kiya
Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar
Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi
Retired Adhikari Ne Naukrani Ko Mari Goli Raat Me Sath Chalne Se Kiya Tha Mana
Paanch Laakh Kisano Ko 100 Karod Rupaye Degi Madhya Pradesh Sarkar