Varanasi Me Badh Ka Jayza Lene Pahunche CM Yogi , up cm varanasi visits , varanasi pahunche yogi adityanath , badh ko dekhte hue varanasi pahunche cm yogi , varanasi me aai baadh cm yogi ne kiya daura
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर शहर पहुंच चुके हैं। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में सी०एम० का हेलीकॉप्टर उतारा गया। हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी , राज्य कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सहित ज़िले के आला अधिकारियों ने मिलकर किया।
मुख्यमंत्री योगी का काफिला यहां से सीधे राजघाट के लिए ही रवाना हो गया। बता दें की मुख्यमंत्री योगी एनडीआरएफ की बोट के जरिये गंगा और वरुणा में मौजूदा समय के बाढ़ की स्थिति को देख रहे हैं। इसके पक्ष्यात मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज भी जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से हालचाल लेने के साथ-साथ उन्हें राहत सामाग्री भी वितरित करेंगे।
सीएम करेंगे फोगिंग मशीन का उद्घाटन Varanasi Me Badh Ka
आपको बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी से बाढ़ के बाद होने वाली संक्रामक बीमारियों के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए फागिंग मशीनों (Fogging Machine) का उद्घाटन भी करेंगे। बताते चलें की इन सब के बाद वे सर्किट हॉउस में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
दोपहर तक सी०एम० के कार्यक्रम स्थलों की तरफ अधिकारियों के वाहन दौड़ रेह थे और वहीं दूसरी तरफ नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (PWD), जलकल विभाग और बिजली विभाग पिछले कितने महीनों से चली आ रही सभी खामियों को सिर्फ कुछ घंटों में ही दूर करने में लगा हुआ था। सीएम योगी के काशी आने से कुछ समय पहले ही कज्जाकपुरा स्थित कूड़ा घर को नगर निगम ने हरे रंग का परदा लगा कर सम्पूर्ण तरीके से ढंक दिया।
बता दें की कज्जाकपुरा तिराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओरव (Flyover) के आसपास गड्ढों में तब्दील हो चुके सड़क को गिट्टी और डामर डालकर पीडब्ल्यूडी (PWD) के द्वारा दोपहर एक बजे ही दुरुस्त कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की वाराणसी में गंगा खतरे के स्टार से मीटर ऊपर बह रही है।