Ismriti Irani Ne Mamta Par Jamkar Kiye Hamle, ismriti irani on mamta banarjee, ismriti ne mamta ke bare me kya bola news hindi, ismriti irani news samachar hindi, ismriti irani bengal election news hindi
आपको बता दे आगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें से पश्चिम बंगाल राज्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है इस राज्य में पिछले 10 साल से टीएमसी राज करती आ रही है और ममता के गढ़ को हिलाने के लिए बीजेपी सरकार ने बीजेपी सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
बीजेपी ने किए वादों की बौछार
Ismriti Irani Ne Mamta
पश्चिम बंगाल की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए बीजेपी सरकार के दिग्गज नेताओं ने राजकीय अलग इलाकों में जनता को संबोधित किया और उन पर वादों की बौछार किए। उधर टीएमसी भी अपने गढ़ को बचाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद अपना रही है
जनता को लुभाने के लिए जहां ममता बनर्जी ने चंडी पाठ पढ़ा वहीं जनता अगर प्रेम से ना मानी तो टीएनसी नेताओं ने धमकी भी दे डाली है जी हाँ टीएमसी नेता तपन दास गुप्ता ने कहा कि यदि जनता हमें वोट नहीं देती है तो उसके इलाके से पानी और बिजली बंद करवा दी जाएगी और इसके लिए वह बीजेपी से कह सकते हैं
ममता शुभेन्दु आमने-सामने
आपको बता दे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन भर दिया है
यहां से उनका सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से होगा 2 दिन पहले ममता बनर्जी ने यहां से अपना पर्चा भरा था जिसके बाद वह एक हमले का शिकार हो गई वह इस हमले को लेकर टीएमसी सांसद काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग मिलने गए और उनसे उच्च स्तर की मांग की Ismriti Irani Ne Mamta
आपको बता दें इस हमले को लेकर टीएमसी और भाजपा के नेताओं के बीच में जुबानी जंग अपनी चरम सीमा पर है वही टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई तो पुलिस वहां मौजूद नहीं थी
उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस मामले के पीछे कोई बड़ी साजिश थी इसी के मद्देनजर केंद्र मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मुझे नहीं पता ममता बैनर्जी पर किसने हमला किया या क्या योजना थी इसकी जांच होनी चाहिए मुझे नहीं लगता कि इसमें राजनीति शामिल होगी उन पर पहले कभी हमला नहीं हुआ ऐसा अब कोई कैसे कर सकता है
ममता बनर्जी राज में 10 साल से सत्ता में है पर अब लोग बदलाव चाहते हैं उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बंगाल में 15 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को समर्थन देगी वही हल्दिया में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2 दिन पहले दीदी ने कहा था मुझ पर लाठीचार्ज किया गया है लेकिन वो शुभेंदु अधिकारी भेजने पहले चोट लगी थी और 2006 2007 में वह भूमि अधिग्रहण आंदोलन के लिए लड़े थे
इस्मृति ईरानी ने ममता पर जमकर किए हमले
आपको बता दें हल्दिया में रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने कहा कि मैंने दीदी से पूछा कि किस बेटी को वोट देना है जिन्होंने 80 साल की वृद्ध महिला की पिटाई की जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की
जिन्होंने सरस्वती पूजा और दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी जा फिर उसे जो नंदीग्राम आकर चंडी पाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे मैं दिल्ली मे आगे स्मृति ईरानी ने कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम जय श्री राम Ismriti Irani Ne Mamta
वही ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया और प्रधानमंत्री मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी को फोन करना चाहिए ये छोटी मोटी बातें जो स्वास्थ्य लोकतंत्र का प्रतीक हुआ करती थी अब खत्म होती जा रही हैं
अब इस इस शह और मात के खेल में किस की जमानत जप्त होगी और किसको सिंहासन मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा क्योंकि चुनावी पिक्चर अभी बाकि है
यह भी पढ़ें
Ismriti Irani Ne Mamta
British Sansad Me Hui Kisan Andolan Ko Lekar Charcha, Kya Kaha Videsh Mantralaya Ne
Indonesia Me Dardnak Sadak Hadsa , 20 Meter Gehri Khayi Me Giri Bus 27 Ki Maut 39 Ghayal
Phir Badh Raha Corona Ka Qaher, Phir Se Lag Sakta Hai Lockdown
Phir Badh Raha Corona Ka Qaher, Phir Se Lag Sakta Hai Lockdown
British Sansad Me Hui Kisan Andolan Ko Lekar Charcha, Kya Kaha Videsh Mantralaya Ne