विधायकों को मुख्यमंत्री आवास से दो लग्जरी बसों से कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। इस लिहाज से झारखंड की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है | राज्यपाल रमेश बैस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद के अयोग्य ठहराने का आदेश शनिवार को निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों के बीच राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पर सुबह तीसरे दौर की बैठक के लिए इकट्ठा हुए | बड़ी बात यह है कि बैठक में पहुंच रहे विधायक और मंत्रियों की गाड़ियों में बड़े-बड़े सूटकेस दिखे हैं |
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, विधायक और मंत्रियों को राजधानी रांची से छत्तीसगढ़ ले जाने की तैयारी चल रही है | झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच शनिवार को सीएम हाउस में महागठबंधन के विधायकों की बैठक पूरी हुई। बताया जा रहा है कि बसों में कांग्रेस और झामुओ के विधायक सवार हैं। विधायकों की बसों को पुलिस सुरक्षा में दे रही है। यही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बसों के पीछे चल रहे है। विधायकों को खूंटी के लतरातू जाने की सूचना है।। इसके साथ ही सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बीजेपी की चाल सफल नहीं होगी
बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी किसी भी चाल में सफल नहीं होगी | जब से हमारी सरकार बनी है, तब से ये बीजेपी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार को अस्थिर किया जाए | लेकिन हम पूरी मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़े हैं | वहीं कांग्रेस के 3 विधायकों को दलबदल मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है | इस पर उन्होंने कहा कि यह बात आलमगीर आलम से पूछनी चाहिए, विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने वाली खबर को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा का ख्याल होता है |
सरकार भी आपने सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाने के लिए स्वतंत्र हैं | बैठक के बाद सभी यूपीए विधायकों को राज्य से बाहर ले जाने की तैयारी है | जैसे ही राजभवन के तरफ से बहुमत साबित करने के लिए या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कोई फैसला आएगा या बहुमत साबित करने को लेकर फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है | तो सभी विधायकों को एक साथ राजभवन या झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा |
बीजेपी वाले चला रहे हथियार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी वाले हर तरह के हथियार चला रहे हैं। उन्होंने गर्दन पर आरी तक चलाने का प्रयास किया लेकिन उनका हर औजार टूट जा रहा है। मैं आदिवासी का बेटा हूं। झारखंड का बेटा हूं। कोई इतनी आसानी से नहीं तोड़ सकता है। केंद्र सरकार हमारी रॉयल्टी का लाखों-करोड़ों दबा कर बैठी है। जब हमने इसकी मांग की तो वह जांच एजेंसी से परेशान करने लगी। इससे पूर्व डबल इंजन की सरकार बनाकर झारखंड की हक मारी करते रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के विरुद्ध लोकपाल में हुए केस का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विरोधी जितनी भी ताकत लगा लें, झारखंड सरकार को हिला नहीं सकते हैं।
राजभवन में रचा जा रहा षड़यंत्र : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी वाले पिछले पांच माह से उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। राजभवन में क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है, पता नहीं कल क्या होगा। उन्होंने कहा- मैं आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी को हर मोर्चे पर सका मुंहतोड़ जवाब दूंगा। आपका साथ और विश्वास ही मेरी ताकत है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महुआडांड़ के टूटूआपानी में विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
read more : भाजपा नेता सोनाली फोगाट केस में बड़ी कार्रवाई कर्लीज रेस्तरां का मालिक हिरासत में ….