Thursday, July 31, 2025
Home Blog Page 528

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun,Britain corona vaccine news in hindi,corona vaccine latest news in hindi,corona vaccine approved in britain,corona vaccine news in hindi,

ब्रिटेन में आ गई कोरोना की वैक्सीन: भारत में पहुंचना है मुश्किल ,जानें क्यों

कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन ने बुधवार को फाइजर-बायोएनटेक के द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दे दी है ।

ऐसे में भारत में भी इसके प्रयोग को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन सुकून प्रदान करने वाली इस खबर के बीच भारत के लिए चिंता की बात यह है कि इस वैक्सीन को स्टोर करने के लिए -70 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है और बिना कोल्ड स्टोरेज की सुविधा के इस वैक्सीन को ट्रांसपोर्ट भी नहीं किया जा सकता है। Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine

भारत में वर्तमान समय में इन सुविधाओं का अभाव हैऔर इसके अलावा इस वैक्सीन की कीमत का अधिक होना भी एक कारण है, जो भारत में इसके प्रयोग में बाधा भी बनेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही कह चुका है कि इस वैक्सीन के लिए कम विकसित देश तैयार नहीं हैं।

डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि कम विकसित देशों के पास वैक्सीन को स्टोर करने की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है, जिसके कारण वहां पर इसका प्रयोग बहुत ही मुश्किल है।  (Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine)

और उधर ब्रिटेन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दिए जाने के बाद इसे लेकर एक प्रेस वार्ता भी की। मौजूद ब्रिटेन की दवा नियामक एमएचआरए प्रमुख डॉ.जून रेन बोले

इस वैक्सीन (फाइज़र-बायोएनटेत कोविड-19 वैक्सीन) को केवल इसलिए अनुमति दे दी गई है क्योंकि इसके परीक्षण किए गए हैं और परिणाम भी उसके अनुसार आए हैं। सभी लोग पूरी तरह से आश्वस्त हो सकते हैं कि इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई है।

वैक्सीन के आपात प्रयोग के लिए अन्य देशों में भी आवेदन

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

बायोएनटेक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओजलेम टुरेकी बोले हमने न सिर्फ केवल यूरोपीय संघ में, बल्कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के जैसे देशों में भी रोलिंग आधार पर नियामक प्रस्तुतियां दी हैं।

हमने अमेरिका में अपने टीका के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के लिए यूएसएफडीए में आवेदन किया है। हमें दिसंबर के मध्य तक निर्णय आने की उम्मीद है।(Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine)

कितनी है फाइज़र-बायोएनटेक की वैक्सीन की कीमत

Britain Me Aa Gayi Corona Ki Vaccine Bharat Me pahunchna Hai Mushkil Jaanein Kyun 

यह वैक्सीन एमआरएनए प्रकार की कोरोना वैक्सीन है। क्लिनिकल परीक्षण में ही यह मरीजों पर 95 फीसदी तक प्रभावी रही है।

इस वैक्सीन को रखने के लिए -70 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है। वैक्सीन को रेफ्रिजेरेटर के तापमान में 5 दिनों तक रखा जा सकता है।

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इसकी दो खुराक की आवश्यकता होगी और दोनों खुराकों के बीच तीन सप्ताह का अंतर होना चाहिए। वैक्सीन की प्रति खुराक की कीमत 15 डॉलर यानि लगभग 1,126 रुपये के आस पास है।

 

“Related Post”

Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi Kya Bole Dev Deepawali Ke Awsar Par 

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

Who Official Site

Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi Kya Bole Dev Deepawali Ke Awsar Par 

Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi Kya Bole Dev Deepawali Ke Awsar Par,modi on kiasan bill,Modi visits varanasi,modi varansi pahunche,narendra modi pahunche varansi

Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi }  कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन का असर देव दीपावली की चमक पर भी नजर आया है। देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे।

इसके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण भी किया। और इसके बाद उनके पूरे भाषण में देव दीपावली की बजाये किसान ही छाए रहे थे। Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi

गौर करने वाली बात यह है कि खजूरी में प्रधानमंत्री मोदी ने तककरीबन 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। इसके दौरान करीब 26 मिनट तक वह किसानों के मुद्दों पर ही बोलते रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया अपने भाषण का आगाज Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के खजूरी में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उनका पूरा ध्यान सिर्फ किसान और किसान आंदोलन पर रहा।

पीएम मोदी ने किसानों को अन्नदाता कहा और काशी की धरती से उन्हें नमस्कार भी किया। और इसके दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस के दशहरी और लंगड़ा आम से किसानों की बात की शुरूआत करी और वह अपनी बात को कृषि कानून तक ले गए। Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi

एमएसपी से लेकर कृषि कानून तक बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस भाषण में एमएसपी से लेकर कृषि कानून तक पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मंडियों को और आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपये का खर्च कर रही है।

उन्होंने कहा कि कृषि कानून के नए कानून के तहत मंडियां और एमएसपी नहीं हटाए जा रहे हैं। अगर कोई पुराने तरीके से ही लेन-देन को उचित समझता है तो नए कृषि कानून में कोई रोक नहीं लगाई है।इस कृषि कानून में नए कृषि सुधारों से नए विकल्प और नए कानूनी संरक्षण दिए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा की कि सरकार कानून बनाती है तो इसे समर्थन और विरोध दोनों ही मिलता है। पहले सरकार का फैसला किसी को भी पसंद नहीं आता था और विरोध होता था।

और अब प्रचार किया जाता है कि फैसला ठीक है, लेकिन आगे चलकर न पता नही है की क्या होगा।और जो नहीं होगा, उसे लेकर समाज में सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है।और उनका यही काम है। Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi

‘गंगाजल और छल ‘ से विपक्ष पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर साधा निशाना। वो बोले ‘आपको याद रखना है कि यही लोग पहले पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सवाल उठाया करते थे और ये लोग अफवाह फैलाते थे कि मोदी ने सिर्फ एक बार दो हजार रुपया दिए हैं दोबारा नहीं देंगे ।

और एक राज्य ने तो किसान सम्मान योजना लागू ही नहीं होने दिया था। इसके अलावा कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा भी दिया गया। Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं काशी की इस पवित्र धरती से कहना चाहता हूं कि अब छल से नहीं बल्कि गंगाजल जैसी नीयत से काम किया जा रहा है। भ्रम फैलाने वाले लोगों की सच्चाई देश के सामने आ रही है।

आज जिन किसानों को कृषि सुधारों पर शंकाएं हैं, वे भी आयने वाले समय में इनका लाभ उठाएंगे। अगर कोई पुराने तरीके से ही लेनदेन को ठीक समझता है तो उस पर भी कहीं कोई रोक नहीं लगी है।

नया कानून किसानों के लिए फायदेमंद है। इसमें किसानों को और आजादी भी दी गई है।

एमएसपी पर आंकड़े को भी बताया

(Pradhanmantri Modi Pahunche Varansi)

मोदी बोले कि 2014 से पहले पांच साल में पूरे देश में सिर्फ 650 करोड़ की दाल खरीदी गई। और हमारे पांच साल में 49 हजार करोड़ रुपयों की दालें MSP पर खरीदी गई, मतलब इसमें 75 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

और पहले की सरकार ने MSP पर 2 लाख करोड़ का धान खरीदा था , हमने MSP के ज़रिए 5 लाख करोड़ किसान भाइयों तक पहुंचा दिए। उनकी सरकार ने पांच साल में MSP पर सिर्फ 1.5 लाख करोड़ का गेहूं खरीदा था , और जबकि हमने 3 लाख करोड़ का।

“Related Post”

Bihar Vidhansabha Me CM Nitesh Kumar Ne Khoya Aapa, Tejasvi Se Bole Dipti CM KISNE Banaya Tha ?

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

 

Google

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date
Image Source And Credit Twitter.com

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date ,varun dhawan and sara ali khan movie release date ,varun dhawan film coolie trailer review,varun dhawan sara ali kahan upcoming film coolie no 1,

Coolie No 1 2020 Movie Trailer :साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म “कुली नंबर 1” का ट्रेलर शनिवार के दिन रिलीज़ कर दिया गया है।

निर्देशक डेविड धवन की यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत 1995 की क्लासिक फैमिली कॉमेडी फिल्म कुली No 1 की रीमेक है।

इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल,जॉनी लीवर, राजपाल यादव और जावेद जाफरी के किरदारों भी ट्रेलर में नज़र आये हैं।

निर्देशक डेविड धवन का क्या है कहना

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date
Image Source And Credit Wikipedia.org

फिल्म निर्देशक डेविड धवन इस मौके पर बोले, की “वास्तव में यह भारतीय मनोरंजन के लिए सबसे रोमांचक वक़्त है। मुझे खुशी है कि हमारी प्यार और काफी मेहनत से बनाई गई इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शक देखेंगे और अपना प्यार देंगे।

इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण ने पहले इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म के दिग्गज कलाकारों की जगह ली है और उन्होंने काफी शानदार काम भी किया है। मैं अपनी इस फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।”

फिल्म निर्माता वाशु भगनानी का क्या है कहना

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date
Image Source And Credit Twitter.com

और दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी कहते हैं,की “हमारी नंबर 1 फ्रेंचाइज़ी ने कई पीढ़ियों से लोगों का मनोरंजन किया है, जिसके आज 25 साल पूरे हो गए हैं। हमने पूजा एंटरटेनमेंट का सफर फिल्म “कुली नंबर 1” से शुरू किया था।

वरुण धवन और सारा अली खान जैसे युवा कलाकारों के साथ फिल्म का रीमेक बनाकर उन दशकों का जश्न मनाना सच में अद्भुत है।”  

फिल्म अभिनेता वरुण धवन का क्या है कहना (Coolie NO 1 2020 Movie)

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date
Image Source And Credit Twitter.com

फिल्म अभिनेता वरुण धवन बोले ,की “मुझे हमेशा से ओरिजिनल कुली नंबर 1 फिल्म का स्क्रीनप्ले और उसमें कलाकारों की उम्दा परफॉर्मेंस बेहद पसंद रही है।

और यह भी एक कारण है कि इस क्लासिक फिल्म के रीमेक में काम करना मेरे लिए काफी ख़ास है। मुझे इस रोल के लिए तैयारी करने में भी काफी मजा आया था।

बतौर एक्टर इस कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम करना वाकई काफी मौज-मस्ती से भरपूर था। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अलग-अलग जगहों पर शूटिंग कर के हम सभी कलाकारों ने काफी अच्छा समय बिताया है।”

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान का क्या है कहना (Coolie NO 1 2020 Movie)

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date
Image Source And Credit Twitter.com

‘लव आजकल’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अभिनेत्री सारा अली खान की सारी उम्मीदें इस फिल्म पर टिकी हैं। वो कहती हैं, की “कुली नंबर 1 में काम करके वाकई मेरा सपना सच हो गया।

हम “मिर्ची लगी” और “हुस्न है सुहाना” जैसे गानों को सुनते-सुनते बड़े हुए हैं। यह मुझे एक सपने के जैसा लगता है कि मैं इन गानों के रीमेक वर्जन में काम कर रही हूं। वरुण धवन के साथ काम करना सच में एक शानदार अहसास था।

वरुण न सिर्फ जबर्दस्त अभिनेता हैं,बल्कि इसके साथ साथ वह दूसरों का ध्यान रखने वाले मददगार और प्रेरणा देने वाले दोस्त भी हैं।”

“Related Posts”

Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja

Coolie No1 2020 IMDB

Bihar Vidhansabha Me CM Nitesh Kumar Ne Khoya Aapa, Tejasvi Se Bole Dipti CM KISNE Banaya Tha ?

Bihar Vidhansabha Me CM Nitesh Kumar Ne Khoya Aapa, Tejasvi Se Bole Dipti CM KISNE Banaya Tha ?,bihar vidhan sabha contrversy,bihar vidhansabha nitesh vs tejasvi,tejasvi comment on nitesh news in hindi,

 

Bihar Vidhansabha Me CM Nitesh Kumar Ne Khoya Aapa, Tejasvi Se Bole Dipti CM KISNE Banaya Tha ?

 

शुक्रवार के दिन बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। वो बोले कि हम अब तक चुप थे। तेजस्वी हमारे बेटे के जैसे हैं और इनके पिताजी (लालू प्रसाद) हमारी उम्र के ही हैं।

तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो,हमे सब पता है ।

और इससे पहले विधानसभा में उस समय जबरदस्त हंगामा होने लगा जब नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी करी।

भारी शोर-शराबे के बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी के बयान को शर्मनाक करार दिया। वो बोले कि सदन के अंदर इस तरह के बयान शर्मनाक हैं, उन्हें मर्यादा का पालन करना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। ये गलत परंपरा की शुरुआत है।

चुनाव प्रचार के दौरान दिखाई दी तल्खी को तेजस्वी ने सदन के अंदर भी रखा जारी । उन्होंने सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू के नौ बच्चों की बात करते थे। कहते थे की बेटी पर भरोसा नहीं था। बेटे के लिए नौ बच्चे पैदा किए।

क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था, इसलिए उन्होंने दूसरा बच्चा पैदा ही नहीं किया? मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस बात को जानते होंगे की मेरे माता-पिता की सबसे छोटी संतान एक लड़की है, जो दो बेटों के बाद पैदा जन्मी थी।’

सत्ताधारी गठबंधन के विरोध के बाद भी तेजस्वी के सदन में दिए गये बयान का राजद ने बचाव किया । राजद नेता सुबोध राय बोले कि व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए लेकिन यदि दूसरा व्यक्तिगत हमला करेगा तो हम भी चुप नहीं रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं नौकरियों के बारे में कह रहा था। मैं बिहार के लोगों के सामने झुकता हूं और उनका सम्मान करता हूँ जिन्होंने हमें वोट दिया और हमें सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने में मदद किया। लेकिन अधिकारियों के जोड़-तोड़ के कारण से हमें उन वादों को पूरा करने का मौका ही नहीं मिला।

दूसरी ओर तेजस्वी के बयानों का कड़ा विरोध जताते हुए जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी बपुले कि सदन के अंदर तेजस्वी ने जो बयान दिया वह बेहद शर्मनाक है। बीजेपी के नेता संजय सरावगी ने इसे तेजस्वी यादव की हताशा करार दिया है।

वो बोले कि तेजस्वी नतीजे से पहले ही मुख्यमंत्री बनकर घूम रहे थे। अब करारी हार का सामना करने के कारण फ्रस्टेशन में हैं इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

नीतीश कुमार ने दी सफाई, बोले- मैंने किसी का नाम नहीं लिया
तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर नीतीश कुमार सफाई देते हुए बोले कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था।

वो बोले ,’मैं प्रजनन दर के बारे में बोल रहा था और मैंने यह बात परिहास में कही थी। क्या मैंने किसी के बारे में कुछ बोलै ? लोग इसे खुद से ही अपने ऊपर ले रहे हैं।’

“Related Post”

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

Bihar Vidhansabha Website

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla,kisan bill virodh pradarshan in delhi news in hindi,kisano ka pradarshan,kisan bill virodh in delhi,

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

किसानो का वार, मजबूर हुई सरकार

किसानों की जिद के सामने झुकी सरकार, दिल्ली के बुराड़ी में प्रदर्शन की अनुमति

प्रदर्शन से जुड़ी कुछ खास बातें

सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों और पुलिस इन दोनों ही लोगों के बीच शुक्रवार सुबह से सिंघु बॉर्डर पर संघर्ष जारी रहा। दोपहर दो बजे आस पास स्थिति ज्यादा बिगड़ गईथी और पुलिस ने करीब 40 राउंड आंसू गैस के गोले दागे थे।

इस बीच किसान संगठन और दिल्ली पुलिस निरंतर ही धरनास्थल को लेकर बात कर रहे थे जिसके बाद यह तय हुआ कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।

अब पुलिस किसानों को लेकर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली मेट्रो ने एहतियात के तौर पर छह मेट्रो स्टेशनों से आने और जाने की सुविधा बंद कर दी है। (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )

छात्र नही दे सके शिक्षा 

किसान आंदोलन के वजह से बंद किए गए रास्तों के कारण आज कई जगह पर आम लोगों को परेशानि उठानी पड़ी और कॉलेजों के छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं। 

किसान बोले हम सिर्फ चाहते हैं शांतिपूर्ण समाधान (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

टिकरी बॉर्डर पर जब किसानों को जानकारी मिली कि उन्हें दिल्ली प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है तो उन्होंने खुशी जताई। आपको बता दें की एक किसान ने बताया की हमने अपने रास्ते में तकरीबन 10 बाधाएं पार कीं।

हम प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें इजाजत दी ताकि हम प्रदर्शन कर सकें। हम खुश हैं और हम समस्या का सिर्फ शांतिपूर्ण ढंग से समाधान चाहते हैं।

पंजाब किसान संगठन ने कहा की किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति मिल गयी है

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसानों के संगठनों ने शुक्रवार के दिन को दावा किया कि केन्द्र सरकार ने उन्हें दिल्ली में दाखिल होने और बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन करने की मंजरी दे दी है।

 क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल बोले , हमें दिल्ली में दाखिल होने की अनुमति मिल गयी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने किसानो को दिल्ली के बुराड़ी में एक स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है।

बुराड़ी की ओर निकला किसानों का काफिला Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

दिल्ली पुलिस से बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के बाद अब हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे किसानों का काफिल बुराड़ी की ओर चल पड़ा है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया सरकार के फैसले का स्वागत

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

आपको बता दें की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश देने के लिए केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

वो बोले कि किसानों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के इस्तेमाल करने की इजाजत देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद। अब केंद्र सरकार को जल्द से जल्द किसानों से बात कर कृषि बिल से जुड़े उनके सभी मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए।

किसानों को मिली दिल्ली आने की अनुमति

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अधिकारिक तौर पर यह एलान किया है कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जा चुकी है । उन्हें निरंकारी समागम स्थल बुराड़ी तक आने की इजाजत दी गयी है।

उन्हें बुराड़ी में ही प्रदर्शन करना होगा। हालांकि पुलिस ने ये भी बोले है कि किसानों को इसके लिए संयम बरतना होगा तथा शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस के साथ चलना होगा।

सिंघु बॉर्डर पर बेकाबूू हुआ किसान

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

सिंघु बॉर्डर पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई थी और किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू कर दी। इसके बाद किसानों को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले के साथ साथ पानी की बौछारें भी किसानो पर डाली गयीं , जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )

किसानों को हापुड़ रोड पर रोका

दिल्ली कूच कर रहे किसान को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर हापुड़ रोड पर सीबीआई अकेडमी के सामने रोका। किसान राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश के इंतजार में हैं।

पंजाब के मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर ने केंद्र से किया अनुरोध- किसानों से करें बात

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सर्कार से आग्रह किया है कि वह तुरंत आंदोलन कर रहे किसानों से बात करें और दिल्ली बॉर्डर की तनावपूर्ण स्थिति को सधारें ।

किसानों के प्रदर्शन से दिल्ली में जगह जगह जाम

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने वाले अधिकतर मार्गों को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिये जाने के बाद शुक्रवार को शहर में अहम रास्तों पर वाहनों का जाम लग गया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया है कि इस प्रदर्शन की वजह से ढांसा और झाड़ौदा कलां सीमाएं यातायात के लिए बंद कर दी गयीं हैं तथा यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा गया है। 

उसने ट्वीट किया, की ‘टीकरी बार्डर को स्थानीय पुलिस ने यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। हरियाणा की तथा की और जाने वाला यातायात भी बंद कर दिया गया है।

सभी मोटर वाहनों को किसान संघर्ष समिति के प्रदर्शन की वजह से इस मार्ग से परहेज करने को कहा गया है ।’

हमारी सरकार बनने पर सभी ‘काले कृषि कानूनों’ को रद्द कर दिया जाएगा : कांग्रेस 

कांग्रेस पार्टी ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी उसी दिन इन ‘काले कानूनों’ को निरस्त कर दिया जाएगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए उनके साथ है उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बोलीं कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के संदर्भ में ‘एक देश, एक व्यवहार’ पर अमल करना चाहिए। (Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan )

स्टेडियम नहीं बनेंगे अस्थायी जेल ,दिल्ली सरकार ने पुलिस की मांग को नामंजूर किया

आपको बता दें की दिल्ली सरकार ने पुलिस की मांग ठुकराते हुए राजधानी के नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने से इनकार कर दिया है। इन अस्थाई जेलों में प्रदर्शनरत किसानों को रखा जाना था।

पंजाब के सिरसा में किसानों ने बैरिकेड लांघा

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

पंजाब के सिरसा में किसानों को रोकने के लिए जो बेरिकेड लग थीं वो उन लांघकर आगे बढ़ रहे हैं। वो बोलें कि वह अपने हक के लिए दिल्ली जाएंगे। एक प्रदर्शनरत किसान ने कहा कि, हम जो भी करेंगे शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।

हम किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते हैं और न ही पहुंचाएंगे। अगर हमें एक महीने के लिए भी रुकना पड़ेगा तो हम रुकेंगे। अगर हमें शहीद भी होना पड़ जायेगा तो हम शहीद भी हो जाएंगे।

मथुराः किसानों के एक्सप्रेसवे पर बैठने से लगा लंबा जाम

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भी किसानों के आंदोलन के कारण लंबा जाम लग गया है। किसान सड़क घेरकर यमुना एक्सप्रेसवे पर बैठे हैं।

संजय सिंह ने केजरीवाल से की दिल्ली पुलिस की मांग ठुकराने की गुजारिश

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की जो मांग की थी उसे लेकर आप के कई नेता विरोध कर रहे हैं।

पहले राघव चड्ढा ने और अब संजय सिंह ने केजरीवाल से गुजारिश की है कि वह दिल्ली पुलिस की यह मांग ठुकरा दें। संजय सिंह ने ट्वीट किया,की ‘वाह मोदी जी क्या देश के अन्नदाता ने आपका पेट भरकर, वोट देकर इसी दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बनाया था कि आप उनके साथ जानवरों के जैसा व्यवहार करें।

मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि दिल्ली पुलिस की जेल बनाने की मांग ठुकरा दें ,और अन्नदाताओं का स्वागत करें।

किसानों ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, और रखी ये तीन मांगें

योगेंद्र यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली चलो आंदोलन के तहत राजधानी कूच कर रहे किसान ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। और खत में किसानों ने तीन मांगें करि हैं-

(1) } किसानों को बिना रोके टोक दिल्ली जाने दिया जाए। सभी बैरिकेड को हटाए जाएं, सड़कें खाली करे जाएं और हमें शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली जानें दें

(2) } रामलीला मैदान या अन्य किसी स्थान को खाली कराकर किसानों को दिया जाए ताकि वो वहां पर वह प्रदर्शन कर सकें।

(3) } सरकार सभी किसान प्रतिनिधियों से तत्काल बात करें।

आंसू गैस के गोले के दागने के बाद सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

आंसू गैस के गोले दागने के बाद पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से 500 मीटर का क्षेत्र खाली करा लिया और कुछ समय तो किसान पीछे ही बैठकर प्रदर्शन करते रहे थे लेकिन बाद में किसान आगे आने लगे।

सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दाग रही पुलिस, किसान कर रहे डिफ्यूज

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे थे । ऐसे में पहले से ही पानी की बाल्टियां लेकर तैयार किसानों ने आंसू गैस के गोले उठाकर पानी में डालकर डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंघु बॉर्डर पर पुलिस लगातार अपील कर रही है – बैरिकेड से पीछे रहें वरना करनी पड़ेगी कार्रवाई

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों से पुलिस बार-बार अपील कर रही है कि आप बैरिकेड से पीछे ही रहें और मूवमेंट न करें अगर आप हमारी बात नहीं सुनेंगे या नहीं मानेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

टिकरी बॉर्डर पर लगातार जारी है किसानों का संघर्ष

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के तौर पर लगाए गए ट्रक को किसान अपने ट्रैक्टर के प्रयोग से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे हटाकर वह दिल्ली की ओर कूच करना चाह रहे हैं।

टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले और की पानी की बौछारें

दिल्ली की सीमाओं के साथ साथ नई दिल्ली जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। नई दिल्ली इलाके में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है।

 सिंघु, टिकरी और बहादुरगढ़ बॉर्डर पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से सीमा सील कर दी गई है। पुलिस ने दिल्ली-बहादुरगढ़ हाईवे के टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े।

किसान ने फेंका रणदीप सुरजेवाला द्वारा बांटे गए कंबल Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आज सुबह हरियाणा में प्रदर्शन कर्व रहे किसानों से मिलने गए और उन्हें कंबल बांटें, लेकिन किसानों ने नाराज होकर उसे फेंक दिया और उन्हें भी वापस जाने को बोलै।

किसानों ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं लेना चाहते हैं।

छह मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार किये गए बंद

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए डीएमआरसी ने ग्रीन लाइन पर स्थित एनसीआर के कुछ स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद करने का एलान किया गया है।

डीएमआरसी ने बताया कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह,टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ सिटी, टिकरी कलां ,पंडित श्री राम शर्मा,और घेवरा मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार रहेंगे बंद। Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

अमृतसर से एक और ट्रैक्टर रैली निकली

जैसा की आप जानते होंगे की हज़ारों की संख्या में जहां किसान पंजाब से दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं वहीं पंजाब से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी दिल्ली आने की तैयारी कर में लगी है।

कमेटी के लोग अमृतसर से ट्रैक्टर रैली निकालकर दिल्ली की ओर जाएंगे। एक किसान ने बताया है कि हमने एक महीने का खाने का सामान, बर्तन और पकाने के लिए गैस चूल्हा आदि सब अपनी ट्रॉली में रख लिया है और अब हम दिल्ली की ओर जा रहे हैं।

पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की मांगी अनुमति

किसानों का एक समूह बहादुरगढ़ पहुंचा

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

पंजाब से आए किसानों का एक समूह बहादुरगढ़ पहुंच गया है और वहां से आगे बढ़ने की लगातार कोशिश कर रहा हैं।

अन्य राज्यों से दिल्ली आ रहे आम लोग भी हैं बेहद परेशान

किसानों के आंदोलन की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है जिसके कारन अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

जम्मू से दिल्ली जा रही शिवांगी का ने बताया है कि मैं जम्मू से आ रही हूं और मुझे कल शाम को दिल्ली पहुंचना था लेकिन अब तक कोई अपडेट नहीं है।

हम दिल्ली जाकर रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए, प्रदर्शनकारी किसान Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

पानीपत से दिल्ली की ओर बढ़ने से पहले सुबह किसानों ने भोजन तैयार किया और सभी ने भोजन किया। एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, की चाहे कुछ भी हो जाए, हम दिल्ली जाकर ही रहेंगे। हम अपने परिवार और छह महीने के राशन के इंतजाम के साथ यात्रा कर रहे हैं।  Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की वजह से लंबा जाम लग गया है। यहां किसानों के आंदोलन के चलते सीआईएसएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है और एक-एक वाहन की चेकिंग भी हो रही है।

आपको बता दें की रोहतक-झज्जर बॉर्डर पर भी किसान इकट्ठे होकर दिल्ली की ओर कूच करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

सिंघु बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल है तैनात  Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनज़र सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan 

आपको बताते चलें की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सभी गाड़ियों को सिंघु बॉर्डर की तरफ आने से रोक दिया गया है। किसानों को रोकने के लिए आज भी सुरक्षा बलों ने आंसू गैसे के गोलेे छोड़े हैं।

किसानों की जिद के सामने मजबूर हुई सरकार, दिल्ली के बुराड़ी में प्रदर्शन की दी अनुमति

Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan Jaane Kya Hai Poora Mamla

पंजाब से चले किसानों ने पानीपत में डेरा डाला और सुबह शुरू किया मार्च
देर शाम किसान दिल्ली से 100 किमी पहले पानीपत टोल प्लाजा तक पहुंच गए।

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के नेता गुरनाम सिंह ने बताया,की किसान रात में यहींपर रुके और सुबह होने पर दिल्ली की ओर कूच किया। इससे पहले पूरा दिन किसान और पुलिस आमने-सामने होते रहे।सिरसा, कुरुक्षेत्र, जींद और फतेहाबाद जिले में भी संघर्ष हुआ। Kisano Ka Dilli Me Virodh Pradarshan

“Related Articles” 

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

Laddakh Ko Cheen Ka Hissa Batane Par Twitter Ne Mangi Maafi,30 Nov Tak Karega Sudhar

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar

Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja

Visit Punjab Goverment Website

Durgamati Movie Trailer Review In Hindi Jaanein Kaisa Raha Asar

Durgamati Movie Trailer Review In Hindi Jaanein Kaisa Raha Asar
Image Source credit twitter.com

                                                      Durgamati Movie Trailer Review In Hindi Jaanein Kaisa Raha Asar,durgamati film trailer review in hindi,durgamati trailer review in hindi, durgamati trailer review,

क्या है फिल्म दुर्गामती के पीछे की कहानी

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म दुर्गामति (Durgamati ) जल्द ही रिलीज़ होगी। आपको बता दें की हिंदी सिनेमा में क्रिएटिव और मार्केटिंग के दिग्गज इन दिनों ‘हिंदी हार्टलैंड’ कहकर बुलाते हैं,

इसी हिंदी हृदय प्रदेश की एक लेडी आईएएस अफसर ने उत्तर प्रदेश की पिछली सर्कार समाजवादी पार्टी के समय सीधे सरकार से मोर्चा खोल दिया था। अफसर का नाम दुर्गा नागपाल था।(Durgamati Movie Trailer Review)

खबर उड़ी थी कि इसी अफसर की बायोपिक बनने जा रही है और फिल्म का नाम बताया गया, ‘दुर्गावती’ मगर अजब तफ्तीश हुई तो पता चला कि ऐसी एक फिल्म तो बन रही है

और कहानी भी एक आईएएस अफसर की है परन्तु कहानी का दुर्गा नागपाल से कोई लेना देना ही नहीं है और ये हिट तेलुगु की फिल्म ‘भागमती’ की रीमेक है। आपको बता दें की फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, अक्षय कुमार और विक्रम मल्होत्रा हैं।(Durgamati Movie Trailer Review)

जैसा की आपको शायद जानकारी होगी की अक्षय कुमार फिल्म ‘लक्ष्मी’ के एक तिहाई निर्माता थे और उनका उतना ही हिस्सा इस फिल्म में भी है।

कंचना’ के निर्देशक राघव लॉरेंस ने हिंदी रीमेक ‘लक्ष्मी’ बनाई। यहां मूल ‘भागमती’ के निर्देशक अशोक ही फिल्म ‘दुर्गामती’ भी बना रहे हैं। अनुष्का शेट्टी जैसी दिग्गज कलाकार के लीड रोल के कारन ‘भागमती’ को हिंदुस्तानी की तमाम सिनेप्रेमी जनता पहले ही देख चुकी है।

कुछ लोगों ने अंग्रेजी सब टाइटल्स (Sub Titles) के साथ देखा तो वहीं कुछ लोगों ने थोड़ा इंतजार करके हिंदी डबिंग के साथ देखा।आपको बता दें की फिल्म ‘दुर्गामती’ के ट्रेलर में अरशद वारसी की मौजूदगी सुखद आश्चर्य की तरह है लेकिन, माही गिल, करण कपाड़िया और जीशू सेनगुप्ता के होने से कोई फर्क पड़ता दिख नही रहा।

कैसा हो सकता है फिल्म दुर्गामती का प्रदर्शन (Durgamati Movie Trailer Review)

शायद आपको पता नहीं होगा मगर फिल्म ‘दुर्गामती’ के लिए सबसे बड़ा लिटमस टेस्ट इसका एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक होना ही होगा। (Durgamati Movie Trailer Review)

अपनी मूल फिल्म पर ये फिल्म कितना खरा उतर पाएगी या क्या असर दिखाएगी और हिंदी पट्टी के ज्यादातर दर्शक इसे उसी हिसाब से देखेंगे। इसी के साथ फिल्म दुर्गामती में भूमि पेडनेकर का बतौर अभिनेत्री पहला सोलो इम्तिहान भी होने जा रहा है।

उनके सामने अनुष्का शेट्टी जैसी दमदार व दिग्गज अदाकारा की खींची लाइन से आगे निकलने की चुनौती है। ट्रेलर में तो फिलहाल भूमि उस लकीर के आसपास भी पहुंचती नहीं दिख रही हैं ,हो सकता है कि फिल्म में उनकी मेहनत का असर बेहतर नजर आए और उन्हें सफलता प्राप्त हो (Durgamati Film trailer review)

कब होगी रिलीज़ फिल्म दुर्गामती

फिल्म दुर्गामती के बाकी पक्ष अशोक ने वही रखे हैं जो उनकी मूल फिल्म ‘भागमती’ में दिखे थे। जांच अधिकारियों के अनुसार किरदारों में जीशू सेनगुप्ता और माही गिल की कास्टिंग कम से कम ट्रेलर में परफेक्ट नहीं दिख रही।(Durgamati Movie Trailer Review)

फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने भी अपनी मौजूदा इमेज से बाहर निकलने की कोशिश की है, उनका किरदार कितना दर्शकों की भावनाओं को पकड़ पाता है और उन्हें कितनी संतुधति अदा करेगा ,वह तो 11 दिसंबर को ही पता चलजा।

अगर ट्रेलर के लिहाज से देखें तो ‘दुर्गामती’ में वह ऊर्जा, उल्लास और भावनाओं का उन्नयन शायद नहीं दिख रहा है , जिसकी वजह से अपने ट्रेलर के साथ ही ‘भागमती’ ने हिंदी पट्टी में भी फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता का माहौल बना दिया था।(Durgamati Film trailer review)

“Related Post”

Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

Mission Australia Char Dino Me Shuru Hoga,Aisa Rahega Poora Shedule,Jaane Kab Kahan Honge Kaunse Match

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar

Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

Durgamati Movie Trailer Review

Durgamati IMDB   

Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie

Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye
image Source credit : Playstore

Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie How to earn money with google task mate app in hindi,google task mate app se paise kaise kamayein,how to earn money with gogle task mate app,google se online paise kaise kamayein

“क्या है पूरी जानकारी”

दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन (Search Engine) आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रहा है ,यदि आप अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय अगर निकाल पाएं तो आप एक अच्छी राशि कमा सकते हैं,

आप घर बैठे कुछ टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। आपको दें की गूगल Google भारत में Google Tasks Mate एप की टेस्टिंग कर रहा है और इसके तहत आप अपने स्मार्टफोनका उपयोग करके कुछ साधारण से टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।(Google Earning app task mate)

इसमें आपको किसी दुकान की फोटो क्लिक करने और सभी प्रश्नों के उत्तर टास्क के तौर पर देना पड़ सकता है।और सबसे अच्छी बात यह है कि इस गेम में भाग लेने के लिए आपसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

कैसे खेल सकते हैं गेम ? 

गूगल एप टास्क मेट के टास्क Sitting या Field जैसी कैटेगरी में होंगे। पहली कैटेगरी यानी सीटिंग टास्क में आपको अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद करने और किसी वाक्य को बोलकर रिकॉर्ड करने जैसे टास्क मिलेंगे वो आपको पूरे करने होंगे।]

वहीं फील्ड टास्क में आपसे दुकान के अगले हिस्से की तस्वीर लेकर मैपिंग के बारे में जानकारी देनी होगी ।

गेम में लेवल भी होंगे (Google Ke Task Mate App)

आपको बता दें की एप में कई लेवल भी होंगे और साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि आपने कितने टास्क लेवल पूरे कर लिए हैं और आपकी परफॉर्मेंस कैसी रही है।

और इसके अलावा आपको यह भी पता चलेगा कि आपने कितने पैसे कमाए हैं। आप किसी भी समय ,किसी भी जगह से अपनी सुविधा के अनुसार टास्क को पूरा कर सकते हैं।

“ऐसे निकाल सकते हैं पैसे ” (Google Ke Task Mate App)

टास्क जीतने के बाद आपको जो पैसे मिलेंगे, उन्हें आप किसी भी ई-वॉलेट या बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं, हालांकि फिलहाल गूगल टास्क मेट सिर्फ इनवाइट के आधार पर ही मिल रहा है इसका मतलब है की आप एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड तो कर सकते हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं कर सकते। (Google Ke Task Mate App)

“Related Post”

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja

App Link

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil

UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon Ab Sirf Itne Log Ho Sakenge Shaamil,up new wedding rules in hindi,shaadi ke naye rules in lucknow,up me shadi ne naye disha nirdesh,

क्या है मामला ? UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon

आपको बता दें की देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना से मचे हाहाकार को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में शादी-समारोहों में लोगों के शामिल होने को लेकर बहुत ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए है।  

कितने लोग हो सकेंगे शामिल ?

प्रदेश में अब शादी-समारोहों में अधिक से अधिक् 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। और वहीं, 100 लोगों की क्षमता वाले मैरिज हॉल में एक बार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

और इसी के साथ साथ आपको बता दें की शादी में बैंड व डीजे लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति भी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।(UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon)
यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हैं तो नियमों के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

आपको बता दें की जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है कि समारोह स्थल पर जहाँ भी समारोह हो रहा हो वहां कोरोना प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
वहीं, थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर की भी उपलब्धता होनी चाहिए।

वेडिंग इंडस्ट्रीज का इस मुद्दे पर क्या है कहना ?

और आपको बता दें कि समारोहों में लोगों के शामिल होने की संख्या पर सरकार में रविवार के दिन से ही विचार-विमर्श चल रहा था। दरअसल,

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बताया है कि सहालग दिनांक 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी और सभी परिवार इस समय आयोजनों की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं।(UP Me Shaadi Ke Naye Kanoon)

वेडिंग प्लानर, होटलों, बैंड-बाजा और कैटरिंग वाले लोगों का कहना है कि छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 35 हजार शादियां इन 17 दिनों में होंगी।
ऐसे में मेहमानों की संख्या को सीमित करने पर व्यापार पर बहुत असर पड़ेगा जो कि लॉकडाउन के बाद से ही बदहाल है।

शादी के परिवारजनों का क्या कहना है ?

लोग ने कहा की कार्ड देने के बाद कैंसिल करना मुश्किल होगा, शादी वाले परिवार वालों का कहना है कि शादी का निमंत्रण बांटने के बाद लोगों को आने से मना करना संभव नहीं है ,जबकि सरकार ने कोरोना की समस्या को देखते हुए सख्त एडवायजरी जारी कर दी है।

“Related Posts”  up lucknow me shadi Ke naye disha nirdesh

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par
Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You
CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

Up new wedding rules by government, Up wedding ceremony new rules by government, new shaadi kanoon in uttar Pradesh, new shaadi rules in uttar Pradesh

UP Government Site

Mission Australia Char Dino Me Shuru Hoga,Aisa Rahega Poora Shedule,Jaane Kab Kahan Honge Kaunse Match

Mission Australia Char Dino
Image Source And Credit Wikimedia

Mission Australia Char Dino Me Shuru Hoga,Aisa Rahega Poora Shedule,india vs australia upcoming match,mission australiya char dino me

कोरोना काल में भी टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें की यूएई में आईपीएल के 13वें संस्करण के सफलतापूर्वक सम्पूर्ण होने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। ‘ब्लू ब्रिगेड’ की इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर यानी शुक्रवार से होने वाली है। इसके दौरान भारत पहले वन-डे फिर टी-20 और सके बाद अंत में टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। और इसी के साथ साथ आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी।

“ऐसा रहेगा तीन वन-डे मैच के सीरीज का शेड्यूल”

27 नवंबर 2020 } सिडनी में पहला वनडे (सुबह 9:10)
29 नवंबर 2020 } सिडनी में दूसरा वनडे (सुबह 9:10)
02 दिसंबर 2020 } कैनबरा में तीसरा वनडे (सुबह 9:10)

“ऐसा रहेगा तीन टी-20 मैच के सीरीज का शेड्यूल”(Mission Australia Char Dino)

टी 20 मैच के बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एडिलेड ओवल में खेला जाएगा पहला मैच दूसरा टेस्ट पर्थ,तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी (sydney) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ ही होगा।

04 दिसंबर 2020 } कैनबरा में पहला टी-20 (दोपहर 1:40)
06 दिसंबर 2020 } सिडनी में दूसरा टी-20 (दोपहर 1:40)
08 दिसंबर 2020 } सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 1:40)

“सभी चार टेस्ट मैच के सीरीज का शेड्यूल”(Mission Australia Char Dino)

17-21 दिसंबर2020 } एडीलेड में पहला टेस्ट (सुबह 9:30) (डे-नाइट)
26-30 दिसंबर 2020 } मेलबर्न में दूसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
03-07 जनवरी 2020 } सिडनी में तीसरा टेस्ट (सुबह 5:00)
15-19 जनवरी 2020 } ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट (सुबह 5:00)

“कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें” (india vs australia)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय (Internation) टीम: टीम के कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लोकेश राहुल,, मनीष पांडेय श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन india vs australia

एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा,, पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल,अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभम गिल, ऋधिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ये ख़िलाड़ी होंगे शामिल।

“Related Posts”

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now
Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja
Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra
CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

ICC Website

Comedian Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja

 

Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja,bhartee singh drugs case news in hindi,bhaarti singh arrest samachar, bhartee singh

Bharti Singh Hui Giraftar NCB Bureau Ko Mila Unke Ghar Ganja } (NBC) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई वाले फ्लैट पर शनिवार को छापा मारा है जहाँ उन्हें गांजा मिला है।

इसके बाद इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच एजेंसी द्वारा अंधेरी, लोखंडवाला तथा वर्सोवा सहित तीन अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गए। 

समीर वानखेड़े NCB के जोनल डायरेक्टर हैं उन्होंने ने बताया है कि भारती और उनके पति को NCB ने मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है | इन दोनों को आगे की जांच के लिए NCB अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है।

“दोनों ने इसके सेवन को कुबूला है।” (Bharti Singh Hui Giraftar NCB)

उन दोनों से दोपहर तीन बजे से पूछताछ कारी जा रही थी जिसमे भर्ती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने इसके सेवन को कुबूला है।
जानकारी के मुताबिक, NCB की गिरफ्त में आए एक ड्रग कारोबारी से करि गयी पूछताछ पर भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर पर छापेमारी की गई तथा उनके घर पर छापामारी में संदिग्ध पदार्थ मिला है, जो गांजा माना जा रहा है। अधिकारी ने कहा की एजेंसी महानगर में दो अन्य जगहों पर भी तलाशी ले रही है।

Related Post 

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai
Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar
IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now
Bharti Singh – Wikipedia

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Source: Credit Shutterstock

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar,, latest neet news in hindi,neet 2020 latest news in hindi,neet 2019 latest news in hind,

New Delhi: MCC NEET UG Counselling 2020: (MCC) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET(नीट) काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज ही से शुरू कर दी है,आपको बता दें की काउंसलिंग का राउंड 2 पहले 18 नवंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन (MCC) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने काउंसलिंग के दूसरे राउंड को स्थगित कर दिया था.

“कौन कौन करवा सकता है रजिस्ट्रेशन”

आपको बता दें की उम्मीदवार जो NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड में शामिल होना चाहते हैं उन्हें फिर से रजिस्टर करना होगा.और वहीं, जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट अलॉट कराई गई थी, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हो पाए थे, तो वो भी दूसरे राउंड में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

“कैसे कर सकते हैं पंजीकरण” Neet Latest News In Hindi

NEET Counselling 2020: काउंसलिंग के लिए ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण
– आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा ,
– और इसके बाद होम पेज पर “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करना होगा,
– इसके बाद अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
– आप इसके बाद पूछी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
-तथा अब होम पेज पर वापस जाकर ‘कैंडिडेट लॉग इन’ इन पर क्लिक करें.
– अब अपने क्रेडेंशियल भरकर लॉग इन करें.
– और इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.

“Related Articles”

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par
Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi
IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra
CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra } विटामिन सी हमारे शरीर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है। इसके कई फायदे होते हैं और ये शरीर के सामान्य कार्यों में भी मदद करता है।

यह वशरीर में अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट के कार्य को बढ़ाने वाला एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को भी कम करता है। इसके अलावा विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी सुधार लाने में अहम भूमिका निभाता है।

जबकि यह देखा गया है कि सर्दियों के मौसम में लोग विटामिन सी पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते हैं, और इसी की वजह से शरीर में इसकी कमी हो जाती है तथा कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

“विटामिन सी की कमी से होने वाली समस्याऐं”

शरीर में विटामिन सी की कमी से होने वाली छोटी-मोटी समस्याऐं कुछ इस प्रकार हैं जैसे } भूख न लगना,स्वभाव में चिड़चिड़ापन, वजन घटना ,शरीर में कमजोरी होना, पैरों में दर्द रहना और थकान आदि शामिल हैं।अगर आपके शरीर में इसकी कमी हो गई तो आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी होने की सम्भावना है। 

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

“हृदय संबंधी लाभ “

विटामिन सी के निरंतर उपयोग से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी नियंत्रण किया जा सकता है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को भी काफी कम किया जा सकता है।आपको बता दें की शरीर में इसकी कमी होने से दिल की बीमारी का जोखिम बढ़ जाता है। 

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

और इसी के साथ साथ आपको बताते चलें की शरीर में विटामिन सी की कमी होने से अस्थमा रोग के होने की आशंका काफी हद तक बढ़ जाती है।

शायद आपको पता नही होगा की यह अस्थमा के लिए जिम्मेदार हिस्टामाइन के उत्पादन को कम करता है, जिससे अस्थमा और सांस से संबंधी बीमारियों का जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाता है। 

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra

हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी से एलर्जी और तनाव की समस्या भी हो होने की आशंका रहती है। इसके अलावा हमारे जोड़ों में दर्द की समस्या भी होने की आशंका होती है।

इसीेलिए जरूरी है कि आप अपने शरीर में इसकी कमी न होने दें। इसकी कमी को पूरा करने के लिए आप आंवले और संतरे जैसे फलों का सेवन भी कर सकते हैं। इसके अलावा मुनक्के में भी विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है और इसका सेवन भी विटामिन सी की कमी को पूरा कर सकता है।  

“नोट: ध्यान दें “

यह सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लक्ष्य से दी गई है। आप स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर या किसी भी पदार्थ का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से ज़रूर सलाह लें।जिससे आपके स्वस्थ्य को किसी भी तरह की हानि न पहुंचे।

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now
Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now

Visit } Google

Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan Kar Rahee Hai }
                              उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर में देश के विरोधियों के साथ जुड़कर राष्ट्र की संप्रभुता को चुनौती दे रही है।

कांग्रेस पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वो बोले कि कांग्रेस की महबूबा मुफ्ती और फारुक अब्दुल्ला का पार्टियों से जुड़ना खतरनाक है।

जो कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप भी लगाया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को नुकसान पहुँचाना चाहती है।

आज जब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर के लोग देश की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और उन्हें सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं तो कांग्रेस विकास की प्रक्रिया को रोक रही है।

कांग्रेस को देश को सामने अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का दोहरा रवैया है। यह देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया है तथा अलगाववादी तत्वों को प्रोत्साहित किया है और कश्मीर में कांग्रेस यही काम कर रही है।

“मोदी और शाह ने किया कश्मीर का विकास”

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan

मुख्यमंत्री योगी बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर के विकास में बाधक रहे अनुच्छेद 370 को समाप्त किया और इसी के खिलाफ गुपकार समझौता हुआ जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस दिल्ली में कुछ और बोलती है कश्मीर में कुछ और।

CM Yogi Ne kaha Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan

“370 पर कांग्रेस का दोहरा रवैया है घातक” CM Yogi Ne kaha

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्योंकी इस विषय पर उनका दोहरा रवैया घातक है।

कश्मीर के अधिकतर नेता अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते थे और विकास का सारा पैसा हड़प कर जाते थे अब जिला परिषद के जरिए विकास का पैसा गाँव- गाँव पहुँच रहा है तो कांग्रेस बौखलाई हुई है। (What Cm Yogi Said?)

और उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के 370 पर बयान आये हैं उससे कांग्रेस पार्टी का गुपकार ग्रुप से जुड़ना खतरनाक है।

उन्होंने सवाल उठाए है कि जब सीमा पर जवान लड़ रहे हैं तो फिर दुश्मन देश से मदद लेने की बात करना क्या साबित करता है? (CM Yogi Ne kaha)

Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
यह भी पढ़ें } Laddakh Ko Cheen Ka Hissa Batane Par Twitter Ne Mangi Maafi,30 Nov Tak Karega Sudhar
 } Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par
} American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

CM Yogi Ne kaha,Kashmir ke Alagavavadiyon Ka Congress Samarthan

cm yogi on kashmir,cheif minister yogi on kashmir,CM Yogi Ne kaha

Laddakh Ko Cheen Ka Hissa Batane Par Twitter Ne Mangi Maafi,30 Nov Tak Karega Sudhar

Laddakh Ko Cheen Ka Hissa Batane Par Twitter Ne Mangi Maafi,30 Nov Tak Karega Sudhar } सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिग्गज ट्विटर (Twitter) ने गलती से लद्दाख (Ladakh) को चीन (China) का हिस्सा बता दिया था

और अपनी इस गलती पर एक महत्वपूर्ण संसदीय पैनल से लिखित में मांगी है माफी और गलती को सुधारने का वादा किया है और यह जानकारी डेटा प्रोटेक्शन बिल पर संसद की संयुक्त समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने दी है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा भारत के नक्शे के गलत जियो-टैगिंग के लिए ट्विटर ने माफी मांगी और उसके चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डेमियन करेन द्वारा साइन किए हुए एक हलफनामे के रूप में आई है।

मीनाक्षी लेखी ने बताया,“ट्विटर के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर ने उस एफिडेविट में बताया है कि हम अपनी गलती मानते हैं, जिसमे लद्दाख के एक हिस्से को गलत जियो-टैग करके चीन का हिस्सा दिखाया गया है

और उसे ठीक करने के लिए ट्विटर को 30 नवंबर 2020 तक का समय लगेगा।

“ग़लती देशद्रोह के समान”

आपको बताते चलें की पिछले महीने डेटा प्रोटेक्शन बिल पर संसद की संयुक्त समिति ने लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर से काफी नाराजगी जताते हुए, कहा कि इस तरह की गलती देशद्रोह को समान है

 और आपको बता दें की कमेटी की तरफ से अमेरिका आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक हलफानामा के रूप में स्पष्टीकरण भी मांगा गया था।

Previous Post } Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par
Previous Post } Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar

Laddakh Ko Cheen Ka Hissa Batane Par Twitter Ne Mangi Maafi

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal,Nifty Bhi Uchai Par

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal } आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में मतलब बुधवार को दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से बाजार को मिला बल

और शेयर बाजार बढ़त पर हुआ बंद। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.52 फीसदी की रफ़्तार के साथ 227.34 अंक ऊपर 44180.05 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.50 फीसदी (64.05 अंक) की बढ़त हासिल करते हुए 12938.25 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। यह बाजार का सबसे उच्चतम स्तर है।

16 नवंबर 2020 को दिवाली बलिप्रतिपदा के शुभ अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद थाऔर सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई भी कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था।

हालांकि आपको बता दें की विश्लेषकों के अनुसार, आगे भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसी लिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार के दिन पूंजी बाजार में 4,905.35 करोड़ रुपये के शेयर भी खरीदे।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल अगर दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टाटा मोटर्स, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व, एल एंड टी और इडसइंड बैंक इन सभी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए है।

वहीं बीपीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन और टीसीएस इन सभी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

Sensex Nifty 18 Nov  “एक नज़र सेक्टोरियल इंडेक्स पर”

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालते हैं,आज एफएमसीजी, फार्मा और आईटी अतिरिक्त इन सभी के सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैँ। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मेटल और ऑटो ये सभी शामिल हैं।  

“बाजार” लाल निशान पर खुला 

आज के दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 111.01 अंक (0.25 फीसदी) नीचे 43841.70 के स्तर पर ही खुला था और निफ्टी की शुरुआत 30.70 अंकों की गिरावट (0.24 फीसदी) के साथ 12843.50 पर थी । 

Sensex Nifty 18 Nov  “पिछले कारोबारी दिन पर बाजार में आई थी तेजी” 

कल सेंसेक्स 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 314.73 अंक ऊपर 43952.71 के स्तर पर ही बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.74 फीसदी (93.95 अंक) की बढ़त के साथ 12874.20 के स्तर पर हुआ था बंद ।

Previous Post }  Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Previous Post }
 American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

Sharebazaar Website } Visit

Sensex Nifty 18 Nov 2020 Update : Sensex Ne Phir Mara Uchaal

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar } 
Doosri Baar Chali Goli

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar } वाराणसी में पिछले 48 घंटे से आपराधिक लोग बेलगाम हो गए हैं और पुलिस अभी तक बैकफुट पर हैघड़ी के व्यापारी की लूटपाट करके हत्या और एक वृद्धा की हत्या के बाद,

अब रविवार की रात को पांडेयपुर क्षेत्र में एक महिला को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया है|महिला की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल महिला को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,

और वहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। तथा पुलिस प्रकरण में नामजद आरोपी की तलाश कर रही है।

पांडेयपुर क्षेत्र के बैरिवन में रहने वाला युवक आजाद भारद्वाज एक टोटो चालक है।

आजाद भरद्वाज के अनुसार, देर रात को उसके घर में अर्दली बाजार क्षेत्र में रहने वाला मोनू चौहान अपने एक साथी के संग आयातथा मोनू ने अपना 10 हजार रुपया उधार दिया गया पैसा वापस मांगा तो कहासुनी हो गयी ,

मोनू ने असलहा तान दिया तब आजाद और उसकी पत्नी प्रेमा देवी (38) दोनों उससे भिड़ गए। इसी बीच, असलहे से निकली गोली प्रेमा देवी के बाएं कंधे के नीचे से आर-पार हो गयी।

आनन-फानन में प्रेमा देवी को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया है कि आजाद ने गोली मारने वाले के बारे में जानकारी दी, लेकिन प्रेमा देवी ने कुछ नहीं बताय।आजाद भारद्वाज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोनू चौहान की तलाश जारीहै। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी हाथ लगेगा।

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar

Varanasi Me 48 Ghante Me Doosri Baar Chali Goli,Ab Mahila Hui Shikaar

Related Post } Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Related Post
 Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now
I Need A job

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now }} सरकारी नौकरी भर्ती 2020 जैसा की आप सभी जानते है की बहुत से युवा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं

और उन्हें सिर्फ आवेदन निकलने का इंतजार होता है किन्तु न जानें ऐसे कितने उम्मीदवार होते हैं जिन्हें समय रहते पता ही नहीं चल पाता कि कब और कहां भर्तियां चल रही हैं।

नौकरी ढूंढ़ने वालों चाहिए की ऐसे में खुद को अपडेट रखने की। हम आपको बता दें की अगर आपको समय से पता होगा कि भर्तियां कहां चल रही हैं तो आप समय रहते आवेदन कर पाएंगे तथा आप चयन प्रक्रिया में भी शामिल हो जाएंगे।

हम यहाँ Avp24news.com पर रोज सरकारी नौकरी की अपडेट देते हैं जिससे आप समय रहते ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं की आज किन-किन विभागों ने आवेदन निकले हैं|

“युवाओं के लिए इन नौकरियों का चयन ऑनलाइन होगा”|

( IFFCO Latest Government Job)

आपको बता दें की भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited IFFCO) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं

जो कि टेक्नीशियन अपरेंटिस और अटेंडेंट ऑपरेटर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए है । इन पदों के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहतए है वो 22 नवंबर, 2020 से पहले ही आवेदन कर लें। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं आधिकारिक वेबसाइट http://iffco.in/ इस वेबसाइट से आप आवेदन कर सकते हैं।]

आवेदन करने वालों को भी किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।और खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू से किया जाएगा।

Previous Post }} Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Previous Post }} Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

IFFCO Latest Government Job Vacancy 2020 Apply Now

Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

 
Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You
Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You }} फिल्म जगत की एक खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री जिनकी फिल्म हिमालय की गोद में, धूल का फूल, आंखें ,प्यासा ,बहारें फिर भी आएंगी, बहुरानी, जहांआरा , गुमराह, अनपढ़ दिल तेरा दीवाना, आसरा ,आंख मिचौली, नीलाकाश, 36 घंटे ,पतंगा, गहरा दाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में कामयाबी हासिल की है। (Happy Birthday Mala Sinha Ji)

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं । जी हां हम मशहूर फिल्म अभिनेत्री माला सिन्हा (Mala Sinha) जी की बात कर रहे हैं। माला सिन्हा ने अपने 3 दशक के कैरियर में लगभग 100 फिल्मों से ज्यादा अपने अभिनय का जौहर बिखेरा है।

“माला सिन्हा जी का जन्म”

फिल्म अभिनेत्री  माला सिन्हा का जन्म 11 नवंबर 1936 को हुआ था ।उनके पिता का नाम अलबर्ट सिन्हा है जो कि एक बंगाली हैं और उनकी मां नेपाली हैं ।

माला सिन्हा नेपाली भारतीय हैं ।उन्होंने हिंदी के अलावा बंगला और नेपाली फिल्में भी की हैं । वह अपनी प्रतिभा और सुंदरता दोनों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 1950 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू किया और 1970 के दशक तक हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री रही ।

 

माला सिन्हा ने 1966 में नेपाली अभिनेता चितंबर प्रसाद लोहानी से शादी कर ली। उनके पति एक बिजनेसमैन हैं।शादी के बाद भी वह फिल्मों में अभिनय के लिए मुंबई आती रही और उनके पति नेपाल में अपना बिजनेस देखते रहें। माला सिन्हा की एक बेटी है जिसका नाम प्रतिभा सिंहा है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

 

1957 में बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक गुरुदत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में माला सिन्हा को लिया। इस फिल्म के लिए वह पहले मधुबाला को लेना चाहते थे।

 

प्यासा के बाद उनकी प्रमुख कामयाब फिल्मों में फिर सुबह होगी 1958 में और यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म धूल का फूल 1959 में जिसने उन्हें पसंदीदा सितारे में बदल दिया।

            माला सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्मो में किया काम

उसके बाद 1958 में शुरुआती 60 के दशक में परवरिश 1958, उजाला, मैं नशे में हूं, दुनिया ना माने, लव मैरिज 1959, उसके बाद बेवकूफ 1960, माया 1961, हरियाली और रास्ता, दिल तेरा दीवाना 1962, अनपढ़ और मुंबई का चोर 1962 में आई ,और अन्य फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को लुभाती रही।

 

अपनी कामयाब फिल्मों में 1960 और 1970 के दशक की भूमिकाओं में उन्होंने राज कपूर, देवानंद, किशोर कुमार और प्रदीप कुमार जैसे बड़ी उम्र के अभिनेताओं के साथ काम किया । और 1950 के दशक में उभरते हुए सितारे जैसे कि शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, राजकुमार के साथ भी उन्होंने काम किया।

इसके साथ ही माला सिन्हा ने अपने दौर के कई नए कलाकारों के साथ भी काम किया। जैसे कि मनोज कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, सुनील दत्त, संजय खान, जितेंद्र और अमिताभ बच्चन भी शामिल है। (Happy Birthday Mala Sinha Ji)

                 माला सिन्हा को इन तीनों गुणों में महारत हासिल थी

आज के दौर में कलाकारों में एक्टिंग डांसिंग और सिंगिंग बहुमुखी का धनी माना जाता है।

हिंदी फिल्म जगत के शुरुआत की अगर बात करें तो ऐसे कम ही कलाकार थे जिन्हें इन तीनों गुणों में महारत हासिल थी। इन्हीं कलाकारों में से एक माला सिन्हा भी हैं।

बचपन से ही गाने की शौकीन माला सिन्हा ने कभी फिल्मों में गाना तो नहीं गाया पर माला सिन्हा ने स्टेज शो के दौरान अपने से कला का प्रदर्शन जरूर दिखाया। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

माला सिन्हा की गिनती भी उन्हीं अभिनेत्रियों में होती है।जिन्होंने फिल्मों में लंबा सफर तय किया और अपनी अलग पहचान बनाई । माला सिन्हा जब हिंदी फिल्मों में आई थी।

बादशाह से हिंदी फिल्मों में एंट्री करने वाली माला सिन्हा ने 100 से ज्यादा फिल्में की। माला सिन्हा को देखकर लोगों ने कहा कि यह नेपाली लड़की नाक, नक्शा वाली हिंदी फिल्मों में क्या चलेगी। लेकिन जब माला सिन्हा को सफलता मिली तो लोगों के मुंह अपने आप बंद हो गए।

आपको बता दें कि माला सिन्हा ने सबसे पहले ऑल इंडिया रेडियो में कोलकाता केंद्र से गायिका के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। फिर उसके बाद बांग्ला फिल्मों के जरिए रुपहले पर्दे पर पहुंच गई।

उन्होंने बंगाली फिल्म ‘जय वैष्णो देवी’ में बतौर बाल कलाकार काम किया । उनकी बंगला फिल्मों में लौह कपाट को काफी प्रसिद्धि हासिल है।

 

“माला सिन्हा जी की कुछ ख़ास बातें”

आपको बता दें कि प्यासा फिल्म से माला सिन्हा की तकदीर बदल गई । इस फिल्म में उनकी अदाकारी को आज भी लोग याद करते हैं। जहांआरा में माला सिन्हा ने शाहजहां की बेटी जहांआरा का किरदार बहुत ही खूबसूरती से निभाया था। और मर्यादा में उन्होंने डबल भूमिका निभाई थी।

साठ के दशक में माला सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्में की थी। उनकी यादगार फिल्मों में प्यासा, फिर सुबह होगी ,उजाला, धर्मपुत्र ,अनपढ़, आंखें, गीत, गुमराह, गहरा दाग, जहांआरा, अपने हुए पराए, संजोग ,नीलाकाश, नई रोशनी, मेरे हुजूर, देवर भाभी, हरियाली और रास्ता ,हिमालय की गोद में, धूल का फूल, कर्मयोगी और जिंदगी है।

माला सिन्हा में हर तरह के किरदार निभाने की काबिलियत थी । यही वजह है कि उस वक्त के सारे डायरेक्टरों ने माला सिन्हा के साथ काम किया।

जैसे कि केदार शर्मा, बिमल रॉय, सोहराब मोदी ,बीआर चोपड़ा, यश चोपड़ा, अरविंद सेन, रामानंद सागर, शक्ति सामंत, गुरुदत्त, विजय भट्ट ,ऋषिकेश मुखर्जी ,सुबोध मुखर्जी, सत्यसेन बोस ने माला को हीरोइन बनाया।

                      अभिनेत्री माला सिन्हा ने भूमिकाएं निभाई

अभिनेत्री माला सिन्हा ने सभी तरह की भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं ।ऐसे में परिवारिक फिल्म करने में बहुत ही निपुण थी। जिन्हें देखकर महिलाओं की आंखों से आंसू छलक जाते थे।

माला सिन्हा के अभिनय की इसी खूबी की वजह से दक्षिण भारतीय निर्देशकों को वह बहुत पसंद थी। जो कॉकटेल फैमिली और कहकहो ड्रामा में चित्रित करने में महारत हासिल थी।

माला सिन्हा अपने जमाने के हर नामचीन अभिनेता के साथ नायिका की भूमिका में नजर आई। शायद ही कोई ऐसा रह गया हो जिसने उनके साथ ना काम किया हो।

अभिनेत्री  माला सिन्हा लगातार 1954 से 1985 तक फिल्मों में काम करती रही। 1985 में उनकी फिल्म दिल तुझको दिया मुकम्मल करने के बाद माला सिन्हा को लगा कि बढ़ती उम्र और ग्लैमर की वजह से उनका जमाना सिमट गया है। मां और बहन के रोल में वह नहीं आना चाहती थी। इसलिए उन्होंने ऐसी फिल्मों को करने से मना कर दिया और फिल्में करना छोड़ दिया।

                            फिर आई माला सिन्हा कैमरे के सामने

इसके बाद 1991 में राकेश रोशन ने उन्हें खेल में फिर से कैमरे के सामने लाने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने दो फिल्में और की राधा का संगम 1992 और जिद 1994 में की और उसके बाद फिर उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया।

माला सिन्हा को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए हमारी
एवीपी 24 न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ।

Previous Post } Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Previous Post American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

         Happy Birthday Mala Sinha Ji Avp24News Wishes You

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara
American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara }} अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020: जो बिडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन चुके हैं |

किसको कितनी सीटें मिली

वर्तमान निर्वाचक मंडल प्रति उम्मीदवार वोट 270 चहिये थे जीतने के लिए और जो बिडेन ने 290 जीते हैं |

जो बिडेन: 290
डोनाल्ड ट्रम्प: 214

जो बिडेन सभी प्रमुख समाचार नेटवर्क के द्वारा कल के दिन अपनी जीत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे |

– यूएस सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को, ओबामाकेयर के हेल्थकेयर कानून को रद्द कर देने के लिए रिपब्लिकन की दलीलें सुनने के लिए तैयार है,

और आपको बताते चले की जनवरी में ट्रम्प को बदलने के लिए जो बिडेन ने तैयारी की।

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara
American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

जो बिडेन की शपथ

-जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव के रूप में पहला संबोधन करते हैं: “मैं एक राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा करता हूं, जो विभाजन नहीं, बल्कि एकीकरण करना चाहता है। जो की लाल और नीले राज्यों को नहीं देखता है , बल्कि एक संयुक्त राज्य है।”

– बिडेन हैरिस टीम ने @ Transition46 ट्विटर अकाउंट लॉन्च किया है । ट्रम्प का कहना है कि यह बहुत दूर है,

– अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बिडेन को बधाई हो । जिसमें बराक ओबामा की सतर्क प्रशंसा भी शामिल है, जिन्होंने कहा कि “इस पल का आनंद लें। और फिर लगे रहें”

– इसी के साथ साथ माइली साइरस, लेब्रोन जेम्स और बेयोंस तथा इनके जैसी कई हस्तियों ने बिडेन की जीत का जश्न मनाया।

– और यहाँ ट्रम्प के साथी रिपब्लिकन डेमोक्रेट की जीत को स्वीकार करने या बधाई देने के लिए अपने समर्थन से अलग हो गए

–  इसी के साथ एक और खबर आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोव ने कोविद -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है,

और आपको बताते चले की बिडेन की जीत की खबर से पहले जैसन स्मिथ ने इस्तीफा दे दिया|

American Government Site https://www.usa.gov/

Previous Post } Neet Latest News In Hindi Neet Taza Khabar Samachar
Previous Post } Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hind

American President Election 2020 Result Kaun Jeeta Kaun Hara

Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi

Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi | Avp24News
Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi | Avp24News

Hathras Gang Rape Case Latest News Samachar In Hindi }} उत्तर प्रदेश  राज्य के हाथरस शहर में एक दलित युवती से गैंगरेप और उसकी हत्या करने के मामले में जांच की निगरानी और मामला ट्रांसफर करने संबंधित याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है |

अपने इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा की हाथरस केस के ट्रायल को फिलहाल राज्य से बाहर शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है और इसी के साथ आपको बताते चले की सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट  करेगा |