Monday, December 23, 2024
HomeदेशDesh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak, Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon ke sath baithak ki news samachr hindi , pm modi ne coronavirus ke karan baithak ki , pm narendra modi meeting about coronavirus

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक बुलाई थी जिसका स्वागत बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने किया है मायावती ने यह भी कहा है कि गरीब और मध्यम वर्ग को मुफ्त टीकाकरण मिले और ड्राइव की गति तेज हो Desh Me Badhte Coronavirus

वहीं उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर प्रिय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई जो कि स्वागत योग्य है वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाए तो बेहतर है।

क्या है वैक्सीन की स्तिथि
Desh Me Badhte Coronavirus

आपको बता दें इस वक्त सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन मुफ्त दी जा रही है, वहीं हेल्थ केयर केंद्रों की बात करें तो वहां पर इसकी कीमत ₹250 प्रति शॉट निर्धारित कर दी गई है मायावती ने घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी जिससे भाजपा के साथ संभावित गठजोड़ से समाप्त हो जाएंगी Desh Me Badhte Coronavirus

, पार्टी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए वही आपको बता दें मायावती को लखनऊ के टीएस मिश्रा को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में टीका लगाया गया था अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु तिवारी ने कहा था कि कोई शिविर का उनका दूसरा शार्ट 9 अप्रैल को होने वाला है

मुख्यमंत्रियों ने दी चेतावनी
Desh Me Badhte Coronavirus

आपको बता दे कोविड 19 लगातार बढ़ते हुए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूर्ण लॉकडाउन नहीं चाहते तो सावधानी बरतने में सरकार का सहयोग करें Desh Me Badhte Coronavirus

मध्यप्रदेश में भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने आज स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक करेंगे । Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon

क्या होगा इस बैठक में

इस बैठक में उच्च स्तरीय समितियों द्वारा रिपोर्ट रखी जाएगी इन समितियों ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित राज्यों का दौरा किया है और स्थिति के मद्देनजर रिपोर्ट बनाई है यह रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की जाएगी । Desh Me Badhte Coronavirus Pradhanmantri ne ki mukhyamntriyon

भारत में 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से पहली बार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे इस बैठक में प्रधानमंत्री कोविड-19 मामलों की जानकारी लेने के साथ ही टीकाकरण कार्य की प्रगति और उस में आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे

इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और एनसीडीसी के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे Desh Me Badhte Coronavirus

वंही आपको बता दें गुजरात के भी हालात नाज़ुक नज़र आ रहे हैं गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है गुजरात सरकार ने बड़ोदरा अहमदाबाद सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। Desh Me Badhte Coronavirus

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें

Nahi Chhap Rahein 2000 Ke Note , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar

7 Saal Ke Virat Ne Africa Ki Sabse Unchi Parvat Choti Kilimanjaro Par Lahraya Tiranga

Srilanka Me Burka Ban Aur Madarso Ko Band Krne Ki Sifarish Par , Pakistan Ne Jataaya Virodh

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments