Champat Rai Ke Khilaf Ram Mandir Ki Kharid-Parokht Ko Lekar Case Hua Darj, champat rai ke khilaf hua case , champat rai ke khilaf case, ram mandir ghotala mamle me champat rai par muqadma hua darj
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के खिलाफ फकीरे राम मंदिर की खरीद फरोख्त को लेकर अयोध्या के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोर्ट ने इस संबंध में राय के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दी है। यह मुकदमा शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती की तरफ से दायर किया गया है। Champat Rai Ke Khilaf
बता दें कि राम मंदिर में परकोटा सीधा करने के लिए फकीरे राम मंदिर खरीदा गया था। इसे दूसरी जगह बनवाने के लिए ट्रस्ट ने मंदिर को जमीन व पैसे दिए थे। अब मुकदमा दायर कर यह मांग की गई है कि इस मंदिर को तोड़ा न जाए और यहां भगवान की राग-भोग आरती संचालित रहे।
किसे क्या बनाया गया
Champat Rai Ke Khilaf
मुकदमे में फकीरे राम मंदिर के महंत रघुवर शरण, सदस्य राम किशोर सिंह, मंदिर पर दावा करने वाले कृपा शंकर दास, फकीरे राम मंदिर को खरीदने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को इसमें पार्टी बनाया गया है।
मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से न्यायालय में अधिवक्ता रणजीत लाल वर्मा और तरुणजीत लाल वर्मा ने अपील की थी। अधिवक्ता रंजीत लाल वर्मा और तरुण जीत लाल वर्मा ने ही राम मंदिर विवाद में निर्मोही अखाड़ा के पक्ष में न्यायालय में पैरवी की थी। Champat Rai Ke Khilaf
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal