Wednesday, November 13, 2024
Homeदेशभाजपा नेता सोनाली फोगाट हुआ निधन

भाजपा नेता सोनाली फोगाट हुआ निधन

भाजपा नेता सोनाली फोगाट निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गयी है | टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई स्तब्ध है। फतेहाबाद जिले का भूथन कलां सोनाली फोगाट का पैतृक गांव है। सोनाली का जन्म किसान परिवार में हुआ था। उनके निधन की सूचना मिलते ही छोटा भाई रिंकू ढाका गोवा रवाना हो गया। वहीं परिवार में मातम का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी की नेता (BJP) सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है | सोनाली फोगाट अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं | गोवा में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 42 साल की भाजपा नेता का निधन हो गया है | बता दें कि 2019 में सोनाली फोगाट ने हरियाणा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था | सोनाली भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं | सोनाली फोगाट अपनी टिकटॉक वीडियोज के लिए काफी चर्चा में आई थीं | उनकी बहन रेमन फोगाट का बड़ा बयान सामने आया है। बहन रेमन फोगाट ने बताया कि सोनाली की उनकी मां से रात को फोन पर बात हुई थी। सोनाली ने कहा था कि मुझे मेरे खाने में गड़बड़ लग रही है | मेरे शरीर में भी दिक्‍कत महसूस हो रही है,जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ किया हो। हमने कहा था कि डाक्‍टर को दिखा लो मगर सुबह उनकी मौत की खबर हमारे पास पहुंची। यह बयान सामने आने क बाद अब इस मामले में विवाद खड़ा हो गया है।

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा

सुबह उनकी मौत की खबर हमारे पास पहुंची | अब तक सोनाली फोगाट की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है । हालांकि मौत के कारणों को लेकर पोस्‍टमार्टम में ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा। सोनाली की बहन रेमन सोनाली की देवरानी भी है क्‍योंकि उनकी शादी सोनाली के पति के भाई से हुई है। वहीं सोनाली फोगाट के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा हैै कि हम किसी तरह की जांच नहीं चाहते, क्‍योंकि साेनाली से किसी की दुश्‍मनी नहीं थी। मगर बहन के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि इस मामले में जांच जरूर होगी। पोस्‍टमार्टम पर सभी की नजर बनी रहेगी। सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्‍त तक शूटिंग के लिए गोवा गईं थी। कल ही वे हिसार से गोवा के लिए रवाना हुई थी और 26 अगस्‍त को वापस लौटना था। सोनाली की मां ने कहा कि मेरा बेटा सोनाली का शव लेने गोवा के लिए रवाना हो गया है। वह पहले दिल्ली जाएगा वहां से फ्लाइट लेकर गोवा जाएगा। गोवा पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव देगी। आज रात या कल दोपहर तक सोनाली का शव हिसार पहुंच जाएगा। सोनाली फोगााट की अचानक मौत होने से समर्थकों में भी मौत के कारणों को लेकर जानने की उत्‍सुकता बनी हुई है।

read more :तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments