Bete Ne Ki Pita Ki Hatya , Pita Ko Kulhadi Se Utara Maut Ke Ghaat , bete ne pita ko kulhadi se maara , bete ne baap ko kulhadi se jaan se maar diya jalaun jila , jalaun jila me bete ne pita ko jaan se maara
Bete Ne Ki Pita Ki Hatya , Pita Ko Kulhadi Se Utara Maut Ke Ghaat
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सिरसा कलार थाना इलाके के गांव सिकन्ना निवासी संतराम दोहरे पुत्र मूंगालाल( 70 )वर्ष की सोमवार की रात 9:00 बजे छोटे पुत्र अरविंद ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि बड़े बेटे के घर जाने की खुन्नस से आरोपी ने अपने पिता की हत्या की है और आरोपी की तलाश जारी है। Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
बता दे कि मृतक संतराम के तीन बेटे हैं बड़े बेटे का नाम गोविंद है जोकि गांव में रहता है और दूसरे बेटे का नाम अरविंद है जिसने अपने पिता की हत्या की है और वह सूरत में काम करता है। मृतक संतराम दो-तीन दिन पहले बनारस से लौटे थे।
बता दें कि यह वही रहते थे और वहां कुछ काम करते थे।पिता लौट कर अपने बड़े बेटे गोविंद के घर खाना खाने चले गए इसी बात से नाराज होकर अरविंद ने अपने पिता की हत्या कर दी ।
क्यूँ उठाया आरोपी ने ये क़दम
Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
गौरतलब है कि आरोपी अरविंद ने अपने पिता से पूछा तुम गोविंद के घर क्यों गए थे इस पर पिता संतराम ने कहा कि वह भी मेरा बेटा है मैं उसके घर क्यों नहीं जा सकता। इतना कहते ही अरविंद ने अपने पिता पर वार कर दिया।
मौके पर ही पिता की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अरविंद बंटवारे को लेकर भाइयों से हमेशा खुन्नस खाया करता है। इसी के चलते अरविंद्र ने ऐसा कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक अरविंद दिमाग का इलाज चल रहा था तब से वह सनकी टाइप की हरकतें करता था। घटना के बाद से संतराम की पत्नी मूर्ति देवी का बुरा हाल है। फिलहाल पिता के मौत की तहरीर मृतक के बड़े बेटे गोविंद ने दे दी है। Bete Ne Ki Pita Ki Hatya
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , Pita Ne Naale Kinare Dafnai Laash
Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari , Lekin Chunav Prachar Ab Bhi jaari
Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai Aur Kaise Bachaye Khudko Is Qaher Se
Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama