Thursday, June 19, 2025
Homeक्राइमडीजी (जेल) की हत्‍या से प्रशासन स्‍तब्‍ध ,हत्‍या का संदिग्‍ध आरोपी नौकर...

डीजी (जेल) की हत्‍या से प्रशासन स्‍तब्‍ध ,हत्‍या का संदिग्‍ध आरोपी नौकर यासिर गिरफ्तार

केंद्र प्रशास‍ित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में डीजी (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्‍या से पूरा प्रशासनिक अमला स्‍तब्‍ध है | मुख्‍य संदिग्‍ध के तौर पर उनके घरेलू नौकर यासिर अहमद का नाम सामने आया है | घटना के बाद से ही यासिर फरार था | जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया | उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने व्‍यापक अभियान चलाया था | पूरे इलाके को सील कर दिया गया था | ताकि संदिग्‍ध इलाके से बाहर न जा सके | इन सबके बीच संदिग्‍ध हत्‍यारोपी यासिर अहमद की डायरी बरामद हुई | जिससे उसकी मानस‍िक स्थिति का पता चलता है | वहीं, मृतक हेमंत कुमार लोहिया के आवास पर आलाधिकारियों का आना-जाना लगातार जारी है |

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव अरुण मेहता, गृह सचिव आरके गोयल, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत अन्‍य अधिकारी जेल महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया के आवास पर पहुंचे | इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी लोहिया के आवास के उस हिस्‍से का मौका मुआयना किया जहां उनकी हत्‍या कर दी गई | जम्मू-कश्मीर एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार,सोमवार रात को हेमंत कुमार लोहिया की उदय वाला में उनके दोस्त के घर पर हत्या हुई थी | उन्‍होंने बताया कि घरेलू नौकर रामबन निवासी निवासी यासिर अहमद (उम्र 23 साल) घटनास्थल से फरार हो गया था | शुरुआती जांच में उसकी पहचान मुख्य संदिग्‍ध के तौर पर की गई है | मुकेश सिंह ने बताया कि हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के बाद फॉरेंसिक साइंस की टीम ने कुछ सैंपल एकत्रित किए हैं | फिलहाल उनकी जांच की जा रही है |

यासिर ने लिखा मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है

नौकर यासिर अहमद के कमरे से मिली डायरी में उसने लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं। जीवन बस एक दुख है। इसके साथ ही डायरी के पन्ने पर मोबाइल फोन की बैटरी का चित्र बनाया गया है | जिसके साथ लिखा है मेरी जिंदगी सिर्फ 1%, प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 99% और फर्जी मुस्कराहट 100%”। नौकर ने डायरी में लिखा है प्रिय माैत, मेरी जिंदगी मे आओ, मुझे अफसाेस है कि मेरे दिन, सप्ताह, महीने, साल, जिंदगी सब खराब हैं। इसके अलावा यासिर की डायरी में हिंदी गीत ‘भुला देना मुझे भी’ लिखा है। पुलिस के अनुसार यह सभी चीजें नौकर की विक्षिप्त मानसिकता को दर्शा रही हैं। नौकर ने डायरी में यह भी लिखा है “मैं जैसी जिंदगी जी रहा हूं, मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है… प्रॉब्लम इस बात से है आगे हमारा क्या होगा।”

छह महीने से कर रहा था काम

हत्या के बाद से उनका नौकर यासिर अहमद फरार हो गया था। यासीर अभी छह महीने पहले ही काम पर लगा था। पुलिस नौकर के आतंकी कनेक्शन की जांच भी कर रही है। गिरफ्तारी के बाद से उससे पूछताछ लगातार जारी है।

आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

पुलिस का कहना है कि अभी तक उसका कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है। मालूम हो कि एक आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस उस संगठन के जारी पत्र की भी जांच कर रही है।

READ MORE : राहुल गांधी के साथ देने के लिए सोनिया गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में होंगी शामिल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments