8 July Coronavirus Updates In India : Desh Me Pichle 24 Ghante Me 45,892 Corona Sankramit Mile , active corona cases in india , bharat me corona ke marij , bharat me corona ke mamle , coronavirus cases in india
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देशवासियों को हिला कर रख दिया है।वहीँ आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 45,892 नए केस सामने आए है और 817 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह आंकड़ा आज सुबह जारी किया गया है। 8 July Coronavirus Updates In India
देश भर में चल रहा कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,81,671 पहुंच चूका है।गौरतलब है कि 2021 जनवरी माह से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया था।जिसके तहत अब तक कुल 36,48,47,549 टीके लग चुके हैं।
कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक
8 July Coronavirus Updates In India
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,07,09,557 है और इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों लोगों की संख्या 4,05,028 पहुंच चुकी है।
पिछले दिनों देश ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को झेला है लेकिन अब इससे उबरने के संकेत मिल रहे हैं।हालांकि अब इस घातक वायरस के नए-नए वैरिएंट आने के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावनाएं जताई जा रहीं हैं। 8 July Coronavirus Updates In India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,जानिए ?
8 July Coronavirus Updates In India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,60,704 है और कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,98,43,825 है।बता दें कि मौजूदा सक्रिय मामले कुल संक्रमण के मामलों का 1.5 फीसद है।इसके आलावा देश में संक्रमण का रिकवरी रेट 97.18 फीसद है और हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमण की बात करें तो मंत्रालय के मुताबिक यह 2.42 फीसद है। 8 July Coronavirus Updates In India
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang