Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts , covid 32 Aur covd 26 ke liye rahe tayyar , america aur britain ne covid19 ki jaanch ke liye who par banaya dabaav
कोरोना की उत्पत्ति को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसमें चिंताएं और भी बढ़ा दी हैं जिसके बाद अब अमेरिकी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका की दो एक्सपोर्ट्स में बड़ी चेतावनी दी है जिस पर उनका कहना है कि या तो वायरस की उत्पत्ति का पता लगाएं या फिर covid-26 और covid-32 के लिए तैयार रहें। Covid19 Ka Pata Lagaye
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप सरकार में रहे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर स्कोट गॉटलिब और टेक्सास के चिल्ड्रंस हॉस्पिटल सेंटर फॉर वैक्सीन डेवलपमेंट के को डायरेक्टर पीटर होट्स ने यह चेतावनी दी है। गॉटलिब इस समय दवा कंपनी फाइजर के बोर्ड में भी शामिल है।
चीन को जांच में करनी चाहिए मदद
Covid19 Ka Pata Lagaye
दोनों एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने और भविष्य में ऐसे महामारी ओके खतरे को रोकने में चीन की सरकार को दुनिया की मदद करनी चाहिए जिसके लिए हॉटलीब ने कहा कि चीन की बुहान लैब से कोरोनावायरस लीक होने की थ्योरी को पुख्ता करने वाली कई जानकारियों में इजाफा हुआ है साथ ही इस थ्योरी को गलत साबित करने के लिए चीन के पास कोई सबूत भी नहीं है तो वह इस पर होटेस ने कहा कि दुनिया को इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं है कि जिस तरह से करोना फैला है उससे भविष्य में न जाने कितनी महामारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। Covid19 Ka Pata Lagaye
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने भी उठाए चीन पर सवाल
चीन लगातार वहां से वायरस लीक होने की बात पर इंकार कर रहा है और ऐसे गलत कह रहा है लेकिन इस बात के सबूत दिन पर दिन पुख्ता होते जा रहे हैं जिस बीच ही अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी चीन पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन की मिलिट्री से जुड़ी गतिविधियां बुहान के ही लैब में की जाती हैं जिस पर पॉन्पियो ने कहा कि लैब में मिलिट्री से जुड़ी जो भी गतिविधियां हो रही थी उन्हें सिविलियन रिसर्च बताया गया यहां तक कि चीन ने इन सब के बारे में डब्ल्यूएचओ को भी जानकारी देने से इंकार कर दिया था।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya
Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti
British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti
Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta
Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki
Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band