Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , rajisthan me corona ke teeke ki barbadi , rajisthan me pheke corona vaccine , rajisthan me coronavirus ke teeko vaccines ki ho rahi barbadi , rajasthan ke jilon me corona vaccine teeka hua barbad
मरुधरा में कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वैक्सीन की किल्लत के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं
हालांकि वैक्सीन की बर्बादी भी हो रही है. प्रदेश भर में 17 मई तक करीब 11 लाख डोज वेस्टेज हो चुके हैं. वैक्सीन वेस्टेज में प्रदेश भर में चूरू सबसे आगे है. 16 जनवरी से लेकर 17 मई तक प्रदेश भर में वैक्सीन की 7 फीसदी डोज खराब हो चुकी है. प्रदेश भर में सबसे ज्यादा चूरु जिले में वैक्सीन की वेस्टेज सामने आई है Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi
चूरू जिले को अलॉट वैक्सीन में से 39.7 फीसदी वैक्सीन वेस्ट हो चुकी है. इसी तरह हनुमानगढ़ में 24.60 फीसदी, भरतपुर में 17.13 फीसदी,कोटा में 16.17 फीसदी,चित्तौड़गढ़ में 11.81 फीसदी,जालोर में 9.63, सीकर में 8.83 फीसदी,अलवर में 8.32 फीसदी ,धौलपुर में 7.89 फीसदी ,अजमेर में 6.75 फीसदी ,दौसा में 6.65 फीसदी ,सवाईमाधोपुर में 6.43 फीसदी ,झालावाड़ में 6.31 फीसदी वेस्टेज हो चुकी है. हालांकि जयपुर प्रथम में 4.67 और द्वितीय में 1.31 फीसदी ही वैक्सीन वेस्टेज हुई है
केंद्र ने 10 फीसदी तक वेस्टेज की तय की है सीमा
प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन को लेकर अच्छा भी काम हुआ है. कई जिलों में वैक्सीन की वेस्टेज काफी कम है. इनमें सिरोही, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा,राजसमंद, जोधपुर, पाली,बारां, डूंगरपुर जिले शामिल हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की दस फीसदी वेस्टेज की सीमा तय की है. लेकिन वैक्सीन के डोजेज का सही और समुचित इस्तेमाल किया जाता तो अब तक करीब 11 लाख लोगों को और वैक्सीन लग सकती थी
इन राज्यों में वैक्सीन वेस्टेज नहीं
Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi
देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीन वेस्टेज नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और लक्षद्वीप पर वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई है. देश में बीती 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हो गया था. देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya
Kamjore Pad Rahi Corona Ki Doosri Laher , Jaaniye Desh Me Ab Kya Hai Coronavirus Ki Sthiti
British PM Boris Johnson Ne Ki Shaadi , Wife Carrie Symonds Johnson Se 23 Saal Hain Chhoti
Navy Ke Helicopter Me ICU , Emergency Padne Par Ventilator Aur Oxygen Support Ki Bhai Sahayta
Balrampur Me Dil Dahlane Wala Mamla, Parijano Ne Corona Patient Ki Laash Nadi Me Pheki
Uttar Pradesh Me Unlock Shuru , Jaaniye Kya Khulega Aur Kya Rahega Band